आज 4 जनवरी को हिंदू पंचांग के अनुसार सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. सोमवार यानी भगवान शिव का दिन और सोम यानी चंद्रमा का दिन. तो इस दिन सुबह उठकर आप भगवान शिव के दर्शन कर शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ कर सकते हैं. इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी समस्याएं अपने आप हल होती जाती हैं.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः पौष,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः षष्ठी प्रातः 05.47 तक है
वारः सोमवार,
नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी सांय 07.17 तक है,
योगः आयुष्मान प्रातः 08.00 तक,
करणः गर,
सूर्य राशिः धनु,
चंद्र राशिः सिंह,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 07.19,
सूर्यास्तः 05.33 बजे।
नोटः आज बुध मकर राशि में।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।