Saturday, January 4

पंचकुला, 04 जनवरी:

पचकुलां नगर निगम चुनाव में नवनिर्वाचित पार्षद वार्ड न: 10 से गुरमेल कौर ने पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन से उनके पचकुलां के सेक्टर 8 स्थित उनके निवास पर मुलाक़ात की चन्द्रमोहन जी ने नवनिर्वाचित पार्षद को जीत के साथ नववर्ष की बधाई देते हुए निगम के विकास में नई पारी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएँ दी और साथ ही ने पार्षद से पुरी विनम्रता के साथ सहानुभूतिपूर्वक निगम के विकास के लिए कार्य करने को कहा ताकी निगम को ऐक मॉडल के रुप विकसित किया जा सके और नागरिकों को और ज़्यादा बेहतर सुविधाएँ मिल सके इस दौरान चन्द्रमोहन ने अपने राजनीतिक सफ़र के खट्टे मीठे अनुभव भी पार्षदों के साथ साझां किये गुरमेल कौर ने आश्वस्त किया कि वे पचकुलां निगम के विकास मै कोई कसर नहीं छोड़ेंगी.

इस अवसर पर कांग्रेस नेता विजय धिर, करतार सिंह अलावादी, सुरेंद्र सिंह, हरिंदर सिंह, सोनु गोयत, सुरेंद्र वर्मा, बिटु रैली, भी उपस्थित रहे.