पुलिस फाइलें, पंचकुला – 02 जनवरी

02.01.2020

पचंकूला पुलिस ने एक गुमशुदा लडकी को बरामद करके किया वारसान के हवालें ।

                       पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि कल दिनाकं 01.01.2021 को पुलिस चौकी मढावाला की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए दिनाक 29.12.2020 को गुम ही गुमशुदा लडकी को ढुँढ कर वारसान के हवाले किया गया ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 29.12.2020 को वारसान नें पुलिस चौकी मढावाला में एक शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी लडकी जिसकी उर्म लगभग 14-15 साल है जो कि घर से लापता हो गई है जिसको काफी तलाश किया पर अभी तक नही नही मिली । जो पुलिस चौकी मढावाला में प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना पिन्जौर में  अभियोग दर्ज करके आगामी तफतीश कार्यवाही पुलिस चौकी मढावाल के द्वारा करते हुए अभियोग में मेहनत से कार्य करते हुए कल दिनाक 01.01.2021 को लडकी को बरामद करके उसके वारसान के हवाले किया गया ।

सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग मचानें वाले तीन आरोपियो को किया काबू

                    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि कल दिनाकं 01.01.2021 को पचंकूला पुलिस नें हुडदगं मजाने वाले व शराब पीकर गाली गलौच करने वालो पर कडी सख्ताई के तहत नाके व गस्त पडताल करते हुए कल  दिनांक 01.01.2020 को  पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला की टीम ने गस्त पडताल करते हुए तीन आरोपियो को सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान  तरुश पुत्र ओंमप्रकाश वासी ढकौली, अक्षय पुत्र अशोक वासी मौहाली तथा अभिमन्यु पुत्र धीरज वासी सैक्टर 06 पचंकूला के रुप में हुई ।

             जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 01.01.2021 को शिकायतकर्ता धनन्जय गांव रैली सैक्टर-12ए पंचकुला ने शिकायत दर्ज करवाई कि  जब वह अपनी डयुटी पर था तभी एक कार  इनोवा तीन लडके 24X7 के बाहर आये जिन्होने शराब पी रखी थी । जो कार से उतरते ही जोर-जोर से आपस मे गालिया देने लगे और हुलडबाजी करने लगे और तीनो आपस मे लडाई कर रहे थे इन तोनी लडको को हमने बहुत समझाया परन्तु ये हमारे साथ भी बहस बाजी करने लगे जो इन लडको ने 24X7 के सामने मार्किट सैक्टर-20 पंचकूला मे शराब पीकर आपस मे गाली गलौच करके करके हुलड बाजी उपद्रव करके आमजन वा आस-पास के लोगो की शान्ति भंग हो रही थी जिस पर पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला की टीम ने सूचना प्राप्ती पर मौका पर जाकर आरोपियो को गिरप्तार किया गया  व आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला में धारा 160 भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया जाकर कार्यवाई की गई ।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो पर कडी सख्ताई करते हुए अलग अलग जगह से जुआ खेलने वाले तीन आऱोपियो को किया गिरप्तार

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि कल दिनाकं 01.01.2021 को पचंकूला पुलिस नें हुडदगं मजाने वाले व शराब पीकर गाली गलौच करने वालो तथा जुआ खिलाने वाले आरोपियो पर कडी सख्ताई करते हुए कल दिनाक 01.01.2021 को तीन आरोपियो को जुआ खेलने वाले तीन आरोपियो को अलग अलग जगह से गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से जुआ मे प्रयोग होने वाली जुआ राशी 3520 रुपये भी बरामद किये गये । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान बिट्टु पुत्र जोगिन्दिर वासी नरवाना जीन्द हाल सैक्टर 17 पचंकूला , मनोज कुमार उर्फ मन्नु पुत्र जगदीश वासी राजीव कालौनी तथा मलखान पुत्र ज्योती राम वासी धालुवाल पिन्जौर के रुप में हुई ।

आरोपी बिट्टु पुत्र जोगिन्दिर वासी नरवाना जीन्द हाल सैक्टर 17 पचंकूला के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में धारा  13ए-03-1967 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो आरोपी से 1000 रुपये जुआ की राशि भी बरामद की गई ।

आरोपी मनोज कुमार उर्फ मन्नु पुत्र जगदीश वासी राजीव कालौनी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा  13ए-03-1967 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो आरोपी से 1450 रुपये जुआ की राशि भी बरामद की गई । जो आरोपी को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकला की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के मामलें में गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी मलखान पुत्र ज्योती राम वासी धालुवाल पिन्जौर के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर पचंकूला में धारा  13ए-03-1967 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो आरोपी से 1070 रुपये जुआ की राशि भी बरामद की गई । जो आरोपी को थाना पिन्जौर की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो को गिरप्तार किया गया ।

क्राईम ब्रांच की टीम ने 4.42 ग्राम हिरोईन सहित आरोपी को किया काबू

                       पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि कल दिनाकं 01.01.2021 को पचंकूला पुलिस नें नये साल पर हुडदगं बाजी करने के वालो के खिलाफ कडी सख्ताई की जा रही था । जो कल दिनाक 01.01.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में आरोपी को गिरप्तार किया गया । जो गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान आफताब हुशैन पुत्र मौ.मिराज हुसैन वासी शिव नगर पीर मुच्छला मौहाली के रुप में हुई ।

                      जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 01.01.2021 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नये साल पर गस्त पडताल नाकाबन्दी करते हुए गस्त पडताल सैक्टर 20 व सैक्टर 21  डिवाडिग रोड पर मौजूद थे । तभी अचानक सैक्टर 21 पचंकूला की तरफ से एक युवक सै0 21 PKL की तरफ जाने लगा जिस पर नजायज असला होने के शक पुलिस की टीम ने दौडकर काबू किया । जिस व्यक्ति से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम आफताब हुसैन S/O मो0 मिराज हुसैन R/O गांव झडवा थाना तारिया जिला खुशीनगर हाल किराएदार 45 शिवनगर पीर मुच्छला बतलाया तभी व्यकित ने अपनी पहनी रहे रगं की पैन्ट की एक मोमी पन्नी ट्रासपरेट निकाल कर फेकने की कोशिश जिसको काबू करके चैक किया तो इस मोमी से सुघकर वा अनुभव के आधार पर नशीला पदार्थ हैरोईन शिनाख्त किया । जिस वजन करने पर कुल वजन 4.42 ग्राम हुआ । उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 21,29-61-85 NDPS ACT के तहत पुलिस थाना सैक्ट 05 पचंकूला में अभियोग दर्ज किया जाकर आगामी कार्यवाही की गई ।

एल.सी.डी.,माईक्रोवेव,गैस सिलेंडर चोरी करने के आरोपी को डिटेकटिव स्टाफ ने किया काबू ।

                       पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि कल दिनाकं 01.01.2021 को पचंकूला पुलिस डिटेकटीव स्टाफ ने एल.सी.डी.,माईक्रोवेव,गैस सिलैन्डर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान साहिद अली पुत्र भुरा खान वासी गांव बिजोली थाना बिलासपुर यमुनानगर के रुप मे हुई ।

                   पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया, कि दिनांक 21.08.2020 को पुलिस चौकी रामगढ थाना चण्डीमन्दिर मे शिकायतकर्ता अनुपमा पत्नी मन्दीप गौर निवासी सैक्टर-11पंचकुला ने बताया की मेरे पिता जी श्री हरीकृष्ण शर्मा पुत्र श्री जगन्ननाथ शास्त्री सैक्टर-28 पचकुला मे अकेले रहते थे जो मेरे पिता जी मेरी बहन पुनम शर्मा पत्नी श्री विशाल शर्मा अपने पास नालागड हिमाचल प्रदेश मे 7जुन2020 को लेकर गये थे उस दिन के बाद मेरे पिता जी का मकान बन्द था आज दिनाक 21.08.2020 को 2.00PM पर मेरे पिता जी के पडोसी सुखदेव कुमार सैक्टर-28 पंचकुला का हमारे पास फोन आया कि आपके मकान का दरवाजा खुला हुआ है आप अपना मकान संभाल लो जिस पर शिकायतकर्ता मकान पर आई तो देखा की मकान के अन्दर मेन गेट व कमरे का लोक टुटा हुआ है, जो अन्दर का सारा समान बिखरा हुआ है जब शिकायतकर्ता ने चैक किया तो पाया की चार गैस सिलडंर एल.सी.डी, माईक्रो वैव ओवेन,हिटर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है । जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी रामगढ थाना चण्डीमन्दिर मे धारा 457/380/411 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज किया गया था । दर्ज शिकायत पर डिटेकटीव स्टाफ पंचकुला की टीम ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफतार किया ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply