यूनियन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की माँग करते हुए कहा कि राजनीतिक कारणों से अर्णब गोस्वामी को प्रताड़ित किया जा रहा है। साथ ही इसे सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन भी करार दिया। मेजर जनरल (रिटायर्ड) जीडी बख्शी ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। पत्रकारों ने कहा कि ये सब उसी महाराष्ट्र में हो रहा है, जहाँ बालासाहब ठाकरे कार्टून्स के जरिए अपनी बात रखते थे।
चंडीगढ़/ दिल्ली(ब्यूरो):
मुंबई पुलिस जिस तरह से ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ के संस्थापक अर्णब गोस्वामी के घर में घुस कर उठा कर ले गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया, उसे लेकर पूरे भारत में आक्रोश है। दिल्ली के प्रेस क्लब में भी कई पत्रकारों व अन्य लोगों ने पहुँच कर अर्णब गोस्वामी के लिए समर्थन जताया और मुंबई पुलिस व महाराष्ट्र सरकार की निंदा की। ऑपइंडिया सहित कई मीडिया संस्थानों के पत्रकार इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।
नीचे संलग्न किए गए तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे दिल्ली के प्रेस क्लब के बाहर आकर लोग अर्णब गोस्वामी के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अपने साथ ‘संविधान से गद्दारी है, महाराष्ट्र सरकार मीडिया की हत्यारी है’ और ‘उद्धव-सोनिया होश में आओ, मीडिया पर हमले बंद करो’ लिखे बैनर ले रखा था। साथ ही वो ‘अगर आज चुप रहे तो कल आप पर हमला होगा’ लिखे पोस्टर-बैनर भी ले रखे थे।
साथ ही नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) ने भी महाराष्ट्र सरकार की निंदा करते हुए कहा कि अर्णब गोस्वामी को बिना किसी पूर्व-सूचना के जबरन उनके घर में घुस कर गिरफ्तार किया गया। यूनियन ने कहा कि ये पुलिस बल का दुरूपयोग है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को वश में करने का प्रयास है। यूनियन ने इसे अमानवीय, हृदयहीन और गैर-कानूनी बताया। यूनियन ने ध्यान दिलाया कि कैसे अर्णब को उनके वकीलों की सलाह भी नहीं लेने दी गई।
यूनियन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की माँग करते हुए कहा कि राजनीतिक कारणों से अर्णब गोस्वामी को प्रताड़ित किया जा रहा है। साथ ही इसे सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन भी करार दिया। मेजर जनरल (रिटायर्ड) जीडी बख्शी ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। पत्रकारों ने कहा कि ये सब उसी महाराष्ट्र में हो रहा है, जहाँ बालासाहब ठाकरे कार्टून्स के जरिए अपनी बात रखते थे।
ज्ञात हो कि ‘इंडियन डिजिटल मीडिया असोसिएशन (IDMA)’ ने ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ के मुख्य संपादक अर्णब गोस्वामी की गिरफ़्तारी और मुंबई पुलिस की ‘मनमानी’ पर हैरानी जताई है। ‘रिपब्लिक टीवी’ के अनुसार, अर्णब गोस्वामी के साथ दुर्व्यवहार किया गया, उन्हें जबरन पुलिस थाने ले जाते समय कई गाड़ियों का बदल-बदल कर इस्तेमाल किया गया। चैनल ने ये भी बताया है कि अर्णब गोस्वामी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस न तो कोई वारंट और न ही कोई अदालती आदेश लेकर आई थी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/Press-Club-4-2.jpg522696Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-04 14:54:352020-11-04 14:55:12दिल्ली के पत्रकार संगठन अर्णब गोस्वामी के साथ
पचंकूला पुलिस ने कम्पनी के मालिक को लापरवाही बरतने के आरोप में आग लगने के कारण पास की कम्पनी के सामान का नुकसान पहुँचाने के मामले मे आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने सभी थाना प्रबंधक व सभी पुलिस चौकी इन्चार्ज व सभी क्राईम ब्राचं को अपराधो की रोकथाम लगाने हेतु तथा अपराधियो की धरपकड करते हुए कल दिनाक 03.11.2020 को पुलिस चौकी सैक्टर 19 पचंकूला ने इन्डस्ट्रीयल एरिया फेस -2 पचंकूला में कैमिकल की कम्पनी में आग लगने के कारण पास की फर्नीचर के कम्पनी में नुकसान होने का मामलें में आरोपी को गिरप्तार किया गया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अशवनी जिन्दल पुत्र मदन लाल वासी सैक्टर 15 पचंकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तरुणदीप सिह पुत्र स्व0 श्री जसवन्त सिह वासी एस.ए.एस नगर मौहाली ने पुलिस चौकी सैक्टर 19 पंचकुला में शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता बतौर मैनेजर कार्यरत V.N.LUXURY HOUSE L.L.P. के नाम से फैक्टरी है जिस फैक्टरी मे फर्नीचर का काम होता है । जो दिनाक 11.08.2020 को समय करीब 8.00 पी0एम0 को हम अपना फैक्टरी को बन्द करके घर चले गये थे जो हमारे फैक्टरी का चौकीदार विनय शर्मा है जिसने रात करीब 11.30 पी0एम0 पर फैक्टरी के मालिक को फोन करके बतलाया कि पास के प्लाट न0 IND AREA PH-2 PKL में आग लगी गई है व धुआ भी उठ रहा है तभी शिकायतर्का फैक्टरी पर पहुचा मेरा मालिक शोरूम पर पहुचा हुआ था जो हमने देखा कि हमारे फैक्टरी के साथ लगते प्लाट न0 में काफी आग लगी हुई थी और आग की उच्ची उच्ची लपटे साथ लगते हमारे फैक्टरी की तरफ आ रही थी और हमारे फैक्टरी मे भी आग लग गई थी इतने मे फायर ब्रिग्रेड की गाडियो ने आकर आग पर काबु किया जो हमारे फैक्टरी के शीशे कांच,लाईट पोल व अन्य काफी समान जलकर राख हो गया । जो पास के प्लाट न0 IND AREA PH-2 PKL काफी मात्रा मे फैक्टरी के अन्दर CHEMICAL के DRUMS रखे हुए थे और CHEMICAL के DRUMS मे आग लग गई तथा आग लगने से इतने भयंकर विस्फोट हुआ कि आस पास के परिवार अपने घरो से निकलकर जान बचाने के लिए घर छोडकर सडक पर बाहर आ गये जो प्लाट न0 IND AREA PH-2 PKL के मालिक ने CHEMICAL के DRUMS को रखने मे लाहपरवाही ना बरतता तो ऐसा विस्फोट ना होता जिस प्राप्त शिकायत पर थाना सैक्टर 20 पचंकूला में कम्पनी के मालिक के खिलाफ धारा 285,336,427 भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो अनुसंधान में अनुसधानकर्ता के द्वारा गहनता से जांच करते हुए कल दिनाक 03.11.2020 को आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही ही गई ।
क्राईम ब्रांच पचंकूला ने अवैध असला सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने सभी थाना प्रबंधक व सभी पुलिस चौकी इन्चार्ज व सभी क्राईम ब्राचं को अपराधो की रोकथाम लगाने हेतु गस्त पडताल करने हेतु निर्देश दिये गये है ताकि पचंकूला क्षेत्र में कोई असामाजिक गतिविधि पैदा उत्पन्न ना हो । अधिकारियो के द्वारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए क्राईम ब्राचं पचंकूला सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें कल दिनांक 03 नवम्बर 2020 को अवैध असला सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अनिल कुंमार पुत्र बिल्लू वासी खडक मन्गौली पचंकूला के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 नवम्बर 2020 को क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 19 पचंकूला व सैक्टर 20 पचंकूला से माजरी चौकं से घग्गर पुल पर मौजूद थे । तभी अचानक माजरी चौंक की तरफ से एक लडका आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमों से चलने लगा तभी क्राईम ब्रांच की टीम ने लडके पर शक होने पर साथी मुलाजमान की सहायता से काबू करके पुछताछ की गई जिन्होने अपना नाम उपरोक्त बतलाया । जिस पर शक पर होने तलाशी ली गई । जिस से तालाशी लेने पर एक 315 देस्सी कट्टा व एक जिन्दा रोंद बरामद किया गया । जिसके पास से लाईसैन्स बारे पुछा गया जो कोई सन्तुष्ट जवाब पेश ना कर सका । जिसके खिलाप अवैध असला रखने के जुर्म में उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचंकूला में 25-54-59 आर्मस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो आरोपी को माननीय पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
दिनांक 04, नवम्बर 2020.
पुलिस कर्मचारियो पर हमला करने वाले 13 आरोपियो को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनाक 03.11.2020 को गाँव रत्तेवाली पचंकूला में माईनिंग के सम्बन्ध में शरारती तत्व लोगो ने रोड पर जाम किया गया था जो सिविल व पुलिस प्रशासन अधिकारियो द्वारा धरना प्रर्दशन के दौरान बैठे लोगो के धरना पर बैठने से और रोड जाम करने से रोकने के लिए समझाने बारे गये थे तो शरारती तत्वो ने पुलिस कर्मचारियो पर जान लेवा हमला कर दिया था जिसमें 16 पुलिस कर्मी घायल हुए । जो पचंकला पुलिस ने 114, 147, 148, 149, 186, 188, 283, 307, 332,341,353,379- B, 384, 427,270,271,120-बी ,भा0द0स0 वा 25-54-59 आर्म्स एक्ट वा 3,4,5 PDP ACT इन धाराओ के तहत अभियोग दर्ज करके 13 लोगो को गिरफ्तार किया गया है जो गिरप्तार किये हुए लोगो को माननीय पेश अदालत किया गया जिनमे से 09 लोगो को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जिनमें से 04 लोगो को 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि इस प्रकार की शरारत करने वाले अन्य सलिप्त आरोपियो को भी गिरफ्तार किया जायेगा । जो गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान महेन्द्र सिह, सुभाष चन्द्र, करनैल सिह, सन्जीव ,जय सिह, सर्वण सिह, बालक राम, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार , रामपाल, शेर सिह ,राकेशसुनीता, कमलेश, के रुप में हुई ।
पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने गाँव रत्तेवाली में पुलिस पर हुए पत्थराव के मामले मे गाँव का दौरा किया ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कल दिनाकं 03.11.2020 को गाँव रत्तेवाली माईंनिग के मामलें में शरारती तत्वो ने पुलिस पर हमला किया गया था जिसकी वजह से 16 पुलिस कर्मी घायल हुऐ थे । जिसको मध्य नजर रखते हुए आज दिनाक 04.11.2020 को पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने गाँव रत्तेवाली का दौरा किया व तैनात पुलिस बल का निरिक्षण भी किया ताकि गाँव रत्तेवाली में शान्ति व्यवस्था बनी रहें व दौबारा इस प्रकार की को स्थिति पैदा ना हो ।
जो इस मामले को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है तथा यहा पर भारी सख्या में पुलिस कर्मचारियो को तैनात कर दिया गया । ताकि दौबारा इस प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि ना हो । इस दौरान श्री मुकेश कुमार ह.पु.से सहायक पुलिस आयुक्त कालका ,श्री सतीश कुमार ह.पु.से सहायक पुलिस आयुक्त पचंकुला ,श्री दीपक कुमार निरिक्षक प्रबन्धक थाना चण्डीमन्दिर व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-04 12:53:082020-11-04 12:56:57पुलिस फाइलें, पंचकुला – 04 नवंबर
Chandigarh Police arrested (1) Aslam,(2) Vikram Singh, (3) Manoj Kumar 4) Krishan Kumar, 5) Raj Kumar, and 6) Vijay Kumar all resident of Chandigarh, while they were gambling near SCF No. 10, first floor, Sector-22, Chandigarh on 03.11.2020 and cash Rs. 52, 800/-/- was recovered from their possession. A case FIR No. 185, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-17, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.
Chandigarh Police arrested Sanjay r/o # 6509, Sector-56, Chandigarh, while playing satta near his residence on 03.11.2020 and cash Rs. 1420/- was recovered from his possession. A case FIR No. 344, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Arms act
Operation Cell of Chandigarh Police arrested Bir Bhan R/o VPO Machhali Kaln, Tehsil Kharar, Distt. Mohali (PB), Age 30 years and recovered one revolver (Marked N.P FG11164 revolver .32 MK 11 field Gun Kanpur-in 2007) along with 06 live cartridges from his possession, near slip road Hotel J.W. Merriot, Sector-35, Chandigarh on 03.11.2020. A case FIR No. 206, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Theft
Nitin Sehgal R/o # 2713, Sector-38-C, Chandigarh reported that unknown person who stole away complainant bicycle from his residence on the night intervening 02/03-11-2020. A case FIR No. 345, U/S 380 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Trespassing
A case FIR No. 212, U/S 452 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of S.R. Goyal R/o # 285, Phase-2, Ind. Area, Chandigarh against Shiv Kumar R/o # 285, Phase-2, Ind. Area, Chandigarh, who has taken complainant’s Shed No. 1043/A, Phase-2, Ind. Area, Chandigarh (Ground Floor) on rent, but he has trespassed into the first floor of portion of the shed illegally and without the consent of the complainant. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-04 10:37:252020-11-04 10:37:29Police Files, Chandigarh – 04 November
04 नवम्बर 2020: अपना धैर्य न खोएँ, ख़ास तौर पर मुश्किल हालात में। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है। अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 नवम्बर 2020: सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 नवम्बर 2020: व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। करिअर में तरक़्क़ी के लिए नयी क्षमताएँ विकसित करना और नयी तकनीकें सीखना महत्वपूर्ण रहेगा। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 नवम्बर 2020: आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे- लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 नवम्बर 2020: आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर अध्ययन एवं अध्यापन के क्षेत्रों में वांछित फलों को देने वाला होगा। जिससे आप प्रतियोगी एवं क्रीड़ा के संबंधित क्षेत्रों में बढ़त बनाने में सक्षम होगे। हालांकि पत्नी एवं बच्चों के सहयोग से आज घर एवं परिवार के कामों को पूरा में सफल होगे। किन्तु किसी रिश्तेदार को लेकर चिंता में होगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 नवम्बर 2020: आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 नवम्बर 2020: आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों में तनाव दूर करने के लिए अच्छा दिन है। रिश्ते की इस नाज़ुक डोर से जुड़े दोनों ही लोगों को इसके लिए समर्पित होना चाहिए और एक-दूसरे के लिए दिल में यक़ीन और प्यार होना चाहिए। हालात ठीक करने की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर लें और सकारात्मक तौर पर पहल करें। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 नवम्बर 2020: सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 नवम्बर 2020: सोचने से पहले दो बार सोचें। अनजाने ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। अपना नज़रिया दोस्तों और रिश्तेदारों पर थोपने की कोशिश न करें। क्योंकि न सिर्फ़ यह आपके लिए कुछ ख़ास फ़ायदेमंद साबित नहीं होगा, बल्कि ऐसा करना उन्हें नाराज़ भी कर सकता है। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 नवम्बर 2020: जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमन्द साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 नवम्बर 2020: आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। अपने दिन की योजना सावधानी से तय करें। ऐसे लोगों से बात करें, जो आपकी मदद कर सकते हैं। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
04 नवम्बर 2020: गाड़ी चलाते समय सावधान रहें, ख़ास तौर पर मोड़ पर। नहीं तो किसी और की ग़लती का ख़ामियाज़ा आपको भुगतना पड़ सकता है। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। अगर आपके मन में तनाव है तो किसी नज़दीकी रिश्तेदार या दोस्त से बात करें, इससे आपके दिल का बोझ हल्का हो जाएगा। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/DANIK-Rashifal-TODAY-HOROSCOPE.jpg369368Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-04 02:12:042020-11-04 02:12:56राशिफल,04 नवम्बर 2020
आज 4 नवंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार बुधवार है. बुधवार का दिन भगवान श्रीगणेश को समर्पित है. गणेशजी सभी देवता में प्रिय देता है. अत: बुधवार के दिन गणेशजी का पूजन-अर्चन करने से अनंत सुख और अपार धन-वैभव की प्राप्ति होती है. इस दिन बुध ग्रह का पूजन करना भी बहुत ही लाभदायी माना गया है.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः कार्तिक मास,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः चतुर्थी प्रातः 05.15 तक है,
वारः बुधवार,
नक्षत्रः मृगशिरा रात्रि 04.51 तक,
योगः शिव (की वृद्धि है जो कि गुरूवार को प्रातः 06.55 तक है,)
करणः बालव,
सूर्य राशिः तुला,
चंद्र राशिः वृष,
राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,
सूर्योदयः 06.39,
सूर्यास्तः 05.32 बजे।
नोटः आज करवा चैथ व्रत (करक चतुर्थी व्रत है)
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-2-5.jpg7761200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-04 01:45:092020-11-04 01:45:33पंचांग 04 नवम्बर 2020
सहारनपुर में आज भारतीय किसान यूनियन किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया धरना, किसानों की मांग जल्द किया जाए गन्ने का भुगतान, किसान आज जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर डटे, किसानों की मांग पेराई सत्र से पहले बढ़ाई जाए गन्ने के दाम,
सहारनपुर में आज भारतीय किसान यूनियन के किसान जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं, किसानों की मांग है कि जनपद सहारनपुर के सभी चीनी मिलों पर उनका लगभग 337 करोड रुपए बकाया है जिस को जल्द से जल्द भुकतान कराया जाए और जब तक उनके गन्ने का भुगतान यहां का प्रशासन नहीं कराता तब तक किसान यहां से उठने वाले नहीं हैं, जिसमें उन्होंने आज अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है साथ ही किसानों की मांग है कि पेराई सत्र से पहले गन्ना मूल्य बढ़ाया जाए, किसानों ने मांग की है कि लंबे समय से गन्ना भुगतान नहीं दे रही चीनी मिलों के मालिकों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेजा जाए, आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के किसान जिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डटे हैं और उनकी मांग है कि गन्ना भुगतान जब तक नहीं होगा यहां से उठने वाले नहीं है, साथ ही उन्होंने ब्याज सहित गन्ना भुगतान की मांग की है किसान लगातार प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना गन्ना भुगतान की मांग कर रहे हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/ganna-kissan-morcha-1.jpg6431207Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-03 11:29:372020-11-03 11:33:59किसानों ने गन्ना भुगतान को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर किया अनिश्चित कालीन धरने का एलान
03 नवम्बर 2020: किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 नवम्बर 2020: आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। घर में साफ़-सफ़ाई की ज़रूरत तुरंत है। हमेशा की तरह इस काम को अगली बार के लिए न टालें और कमर कस कर जुट जाएँ। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 नवम्बर 2020: किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। कार्यक्षेत्र में लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा को इसी ओर लगाएँ। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 नवम्बर 2020: बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 नवम्बर 2020: ख़ुशनुमा ज़िन्दगी के लिए अपना ज़िद्दी और अड़ियल रवैया दरकिनार करें, क्योंकि इससे सिर्फ़ समय की बर्बादी ही होती है। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 नवम्बर 2020: आपका तल्ख़ बर्ताव जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में तनाव डाल सकता है। कोई भी ऐसा काम करने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोच लें। अगर मुमकिन हो तो अपना मूड बदलने के लिए कहीं और जाएँ। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 नवम्बर 2020: आज का दिन आपके लिए ऊर्जा से भरा दिन नहीं है और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाएंगे। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। परिवार के सदस्यों की मदद करने के लिए अपने खाली समय का सदुपयोग करें। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। तनख़्वाह में बढ़ोतरी आपको उत्साह से भर सकती है। यह वक़्त अपनी सभी निराशाओं और परेशानियों को मिटाने का है। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 नवम्बर 2020: अपने डर का इलाज का वक़्त आ चुका है। आपको समझना चाहिए कि न सिर्फ़ यह शारीरिक ऊर्जा को चूस लेता है, बल्कि ज़िंदगी को भी कम करता है। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मज़ेदार रहेगा। लेकिन ज़्यादा पैसे ख़र्च न करें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर पहुँचेंगे। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है; आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 नवम्बर 2020: आपमें से जो दफ़्तर में ओवरटाइम कर रहे थे और ऊर्जा की कमी से जूझ रहे थे, आज उन्हें फिर वैसी ही समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। अगर आज आप किसी को सलाह देते हैं, तो ख़ुद लेने के लिए भी तैयार रहें। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 नवम्बर 2020: किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। जीवनसाथी से झगड़ा मानसिक तनाव की ओर ले जा सकता है। बेकार का तनाव लेने की ज़रूरत नहीं है। ज़िंदगी का एक बड़ा सबक़ इस बात को मान लेना है कि बहुत-सी चीज़ों को बदलना नामुमकिन है। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 नवम्बर 2020: माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है। अच्छा समय बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं रहता है। इंसान के कर्म ध्वनि की तरंगों की तरह हैं। साथ मिलकर ये संगीत बनाते हैं और आपस में टकराकर खड़खड़ाहट। हम जो बोते हैं, वही पाते हैं। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
03 नवम्बर 2020: आउटडोर गतिविधियां काफ़ी थकावटी और तनाव देने वाली साबित होंगी। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें। यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। आपका जीवनसाथी किसी ख़ूबसूरत सरप्राइज़ से आपका दिन बना सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/unnamed.jpg256512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-03 02:35:402020-11-03 02:36:26राशिफल, 03 नवंबर
आज 3 नवंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार मंगलवार है. मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित होता है. हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जिनकी पूजा में सावधानी बहुत जरूरी है. मंगलवार को अगर सुबह बड़ के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर गंगा जल से धो कर हनुमान जी को अर्पित करें तो धन की आवक बढ़ती है. आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः कार्तिक मास,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः तृतीया रात्रि 03.25 तक है,
वारः मंगलवार,
नक्षत्रः रोहिणी रात्रि 02.30 तक,
योगः परिघ प्रातः 06.37 तक,
करणः वणिज,
सूर्य राशिः तुला,
चंद्र राशिः वृष,
राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,
सूर्योदयः 06.38,
सूर्यास्तः 05.33 बजे।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/10/aaj_ka_panchang-1200_0-sixteen_nine.jpg6751200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-03 02:07:222020-11-03 02:08:08पंचांग 03 नवम्बर 2020
पचंकूला पुलिस क्राईम ब्राचं की टीम ने नशीला पदार्थ 8.90 ग्राम हिरोईन सहित आरोपी को किया काबू ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा ने सभी थाना प्रबंधक ,सभी चौकी इन्चार्ज तथा क्राईम ब्रांच शाखाओ को नशे की रोकथाम हेतु तथा नशे की तशकरी करने वाले आरोपियो को पकडनें हेतु चलाये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने आदेशो की पालना करते हुए कल दिनाकं 01 नवम्बर 2020 को क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 17 पचकूला के क्षेत्र में मौजूद थे । जो टीम गस्त पडताल करते हुए कम्युनिटी सैक्टर 12 –ए पचंकूला के पास मौजूद हुए तभी अचानक वहा एक नौजवान लडका मोटर साईकिल पर आया और तभी वहा से अपनी मोटर साईकिल को वापिस मोडनें लगा तभी अचानक ब्रैक लगाकर वही पर गिर गया । तभी क्राईम ब्रांच की टीम ने भागकर उस लडके को उठाया तभी मोटर साईकिल सवार लडके ने अपनी पैन्ट की जेब से एक मोमी निकालकर फैकनें की कोशिश करने लगा तभी साथी मुलाजमान ने उस मोमी को लेकर चैक किया गया जिसमें से भुरे रगं का पदार्थ नजर आया जिसको सुघँकर व अनुभव के तौर पर नशीला पदार्थ हिरोईन बरामद हुआ । जिस पदार्थ का वजन कांटा करने पर 8.90 ग्राम हुआ जो आरोपी के खिलाफ धारा 21-61-85 नशा अधिनियम के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला मे अभियोग दर्ज किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पवन उर्फ पम्मा पुत्र राजेन्द्र सिंह वासी आरा जिला गोरखपुर उतर प्रदेश हाल सैक्टर 19 पचंकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को माननीय पेश अदालत करके 04 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
पचंकूला पुलिस ने नशे के तशकरो पर कडी लगाम लगाते हुए माह अक्तूबर में नशीला पदार्थ की तशकरी करने के मामलो में 06 आरोपीयो को कर चुकी है गिरफ्तार ।
पचंकूला पुलिस ने मोस्ट वान्टेड अपराधी को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने सभी थाना प्रबंधक व सभी पुलिस चौकी इन्चार्ज व सभी क्राईम ब्राचं को नशे के तशकरो पर लगांम लगाने हेतु निर्देश दिये गये है जिन निर्देशो की पालना करते हुए क्रांईम ब्रांच पचंकूला की सैक्टर 26 की टीम ने आदेशो की पालना करते हुए दिनाक 31अक्तूबर को सैक्टर 20 पचंकूला की मार्किट की वारदात को अन्जाम देने वाले मोस्ट वान्टेड अपराधी को गिरफ्तार किया । रजो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहित उर्फ पप्पू पुत्र सुरेन्द्र सिह वासी गाँव इसलामपुर , गुरुग्राम के रुप में हुई ।
प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 2019 में सैक्टर 20 मार्किट पचंकूला में 8-10 लडको ने गोली चलाकर मोबाईल फोन व सोने की पैसे ,मोबाईल ,अगुँठी लूट कर ले जाने के मामले में थाना सैक्टर 20 में अभियोग दर्ज किया गया था जो अभियोग आगामी तफतीश हेतु क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पचंकूला में भेजा गया । जिस अभियोग में क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने गहनता से जांच करते हुए आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया । जो कल दिनाकं 31.10.2020 को क्राईंम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने इस वारदात को अन्जाम देने वाले सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहित उर्फ पप्पू पुत्र सुरेन्द्र सिह वासी गाँव इसलामपुर , गुरुग्राम । जो आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत दो दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-02 17:05:132020-11-02 17:18:20पुलिस फाइलें, पंचकुला – 02 अक्तूबर
भारत विकास परिषद् व हिन्दू पर्व महासभा के सामूहिक प्रयास से चंडीगढ़ में रुद्राक्ष के पोधो का विधि विधान से रोपण किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में 02-11 -20 को श्री गौड़ा माड़ी मंदिर सेक्टर 32 , श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 32 में रुद्राक्ष का रोपण सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद् से अजय सिंगला प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन , अनिल सूद सचिव साउथ जोन, हरजिंदर जी सचिव साउथ 3, डॉक्टर मीणा चड्डा संपर्क सचिव साउथ 8, श्रीमती सोनम वर्मा ऑर्गेनाइजिंग सचिव साउथ 8 उपस्थित रहे ।
हिन्दू पर्व महासभा से अध्यक्ष बी पी अरोड़ा, उपाध्यक्ष श्री जे एल गुप्ता जी , उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, लीगल एडवाइजर अजय कौशिक व अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
श्री गौगा माड़ी मंदिर से श्री राजेंद्र शारदा जी व मंदिर से अन्य सदस्य , श्री सनातन धर्म मंदिर से बी के गर्ग व अन्य मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/11/2f564f1d-3373-4b70-a275-5e2a5d9d2159.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-11-02 11:33:052020-11-02 11:33:2302- नवंबर को श्री गौड़ा माड़ी मंदिर सेक्टर 32 , श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 32 में रुद्राक्ष का रोपण सम्पन्न हुआ
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.