लड़की को अगुवा करने के आरोप में दूल्हे के चाचा समेत दुल्हा भी हिरासत में
(कपिल नागपाल) पंचकूला ब्रेकिंग ……..
पंचकूला के सेक्टर 5 थाने ने दूल्हे समेत कई बारातियों को लिया हिरासत में आरोप की लड़के के चाचा ने लड़की को किया अगवा।
(कपिल नागपाल) पंचकूला ब्रेकिंग ……..
पंचकूला के सेक्टर 5 थाने ने दूल्हे समेत कई बारातियों को लिया हिरासत में आरोप की लड़के के चाचा ने लड़की को किया अगवा।
पंचकूला, 20 जनवरी, 2020 (कपिल नागपाल):
चंडीगढ़ से सटे हरियाणा के पंचकूला में एक महिला से दो लुटेरे सोना लूटकर ले गए|दरअसल, मामला सेक्टर 14 का है। यहां पर ये लुटेरे सोने के गहने चमका लो, चांदी के गहने चमका लो ऐसा कहते घूम रहे थे|यह सुन एक यहां एक महिला ने इन्हे अपने पास बुलाया और गहने चमकाने के मामले में बातचीत की। बातचीत की बाद महिला चांदी के दो कंगन लूटरों के पास ले आई और साफ़ करने को कहा|लुटेरे बड़े शातिर थे उन्होंने यह सोचकर कि ये तो चांदी के गहने हैं इन्हे लूटकर क्या मिलेगा दोनों कंगन अच्छी तरीके से साफ कर दिए|महिला कंगन की सफाई देखकर बड़ी खुशी हुई। यहां आपको बतादें कि दोनों लुटेरे महिला को विश्वास में ले चुके थे।
चांदी के कंगन साफ़ करने के बाद लुटेरें ने महिला से कहा कि ले आइये सोने के गहने भी ले आइये उन्हें भी बढ़िया चमका दे देते हैं। महिला भी लुटेरों की बातों में आ गई और गहने ले आई। महिला सोने के दो टोप्स और दो रिंग लेकर आई। लुटेरों ने इन्हे भी चमकाने का काम शुरु किया लेकिन इन्हे कुछ दूसरी तरीके से लुटेरों ने चमकाना शुरू किया|लुटेरों ने गोल्ड की चमक बढाने के नाम पर महिला से एक गिलास गर्म पानी और हल्दी मंगवाई।वहीं उस गिलास में हल्दी का घोल तैयार कर, उस पर कपडा लपेट दिया। लुटेरों ने महिला की आखों में धुल झोकते हुए कहा कि इसमें आपके सोने के टोप्स और रिंग हैं|इसे कपडे को गिलास से एक घंटे बाद हटाना और फिर देखना अपने सोने के गहनों की चमक|महिला ने विश्वास कर लिया। लुटेरे इतना कहकर वहां से चले गए।
वहीँ, महिला ने एक घंटे बाद जब गिलास के ऊपर से कपडा हटाया और उसमे अपने गहने चेक किये तो उसमें सिर्फ पानी था। गहने गायब हो चुके थे। महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। लेकिन …अब पछताए होत का चिड़ियाँ चुग गई खेत….लुटेरे गहने लेकर फरार हो चुके थे।
फ़िलहाल महिला के पति राकेश ने मामले की शिकायत सेक्टर 14 पुलिस थाने में दी है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी में लुटेरे कैद हो गए हैं…लुटेरों की तलाश जारी है।
Korel, CHANDIGARH – 20.01.2020
Action against Gambling
Chandigarh Police arrested Raj Chaudhary R/o # 460, New Indira Colony, Mani Majra, Chandigarh while he was playing satta near Shiv Mandir, New Indira Colony, Mani Majra, Chandigarh on 19.01.2020. Total cash Rs. 1450/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 12, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.
Dowry
A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Ambala City (HR) harassed her to bring more dowry. A case FIR No. 09, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
A lady resident of Distt. Mohali (PB) alleged that her husband & others resident of Raipur Khurd, Chandigarh harassed her to bring more dowry. A case FIR No. 10, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of Sector 38, Chandigarh harassed her to bring more dowry. A case FIR No. 11, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of BDC, Sector 26, Chandigarh harassed/beaten complainant to bring more dowry. A case FIR No. 12, U/S 323, 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
MV Theft
Parmod Sharma R/o # 4484, Sector-46D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Honda Activa Scooter No. HR-72A-5956 parked near Gate No. 6, Elante Mall, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 16-01-2020. A case FIR No. 20, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
Jai Parkash R/o # 1838, Saini Mohala, Burail, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Suzuki Access Scooter No. CH-01AC-8878 parked near his residence on intervening night 18/19-01-2020. A case FIR No. 11, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
Theft
Anil Wadwa R/o # 2754, Sector-37/C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s bicycle from near his residence on night intervening 18/19.01.2020. A case FIR No. 18, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
Snatching
A girl resident of Sector-32A, Chandigarh reported that two unknown persons on M/Cycle sped away after snatching complainant’s mobile phone and purse containing cash Rs. 4,000/-, Aadhar Card, ATM Card near Water Works Station, ITBP Quarters, Sector-32, Chandigarh on 19-01-2020. A case FIR No. 12, U/S 356, 379-A IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
Accident
A case FIR No. 08, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Bhupinder Kaur Sachdeva R/o # 3245, Sector-35/D, Chandigarh who alleged that drivers of Innova Car No. PB-01-0007 namely Rajdeep Singh R/o Nangal Kalan, Distt. Mansa (PB) and I-20 car No. CH-01BB-7451 namely Piyush Kumar R/o # 1321, Sector-22/B, Chandigarh rashly and negligently driven their vehicles and collided with each other near # 3585, Sec-35D, Chandigarh on 03-01-2020. Resultantly, complainant (pedestrian) got injured and was admitted to Max Hospital, Mohali (PB). Investigation of case is in progress.
A case FIR No. 21, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the statement of Pardeep Verma R/o # 221, Pipli Wala Town, Mani Majra, Chandigarh alleged that driver of CTU bus No. CH-01GA-7027 namely Mahender Singh R/o # 2253/2, Pipli Wala Town, Mani Majra, Chandigarh rashly and negligently hit to one unknown pedestrian person at Garcha Turn, dividing road, Ind. Area, Chandigarh on 19-01-2020. Unknown pedestrian person got injured and was admitted to PGI, Chandigarh, where he expired during treatment. Bus driver arrested and later bailed out. Investigation of case is in progress.
चंडीगढ़:
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के पिता व कांग्रेस के कद्दावर नेता शमशेर सिंह सुरजेवाला का निधन हो गया है|शमशेर सिंह सुरजेवाला 88 साल के थे|बतादें कि, शमशेर सिंह सुरजेवाला ने काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था लेकिन यहां जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें हाल ही में दिल्ली के एम्स अस्पताल लाया गया था|यहां उनका उपचार किया ही जा रहा था कि आज सोमवार सुबह वह इस दुनिया को छोड़ चले|शमशेर सिंह सुरजेवाला के निधन से उनके परिवार के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी में दुःख का आलम है|शमशेर सिंह सूरजेवाला का 3 बजे नरवाना में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शमशेर सिंह सुरजेवाला का सफर…..
बतादें कि, शमशेर सिंह सुरजेवाला पूर्व में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके थे|इसके साथ ही वे अखिल भारतीय किसान खेत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे थे|वह पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे।इसके अलावा कैथल के विधायक(2005 से 2009) भी रहे|शमशेर सिंह सुरजेवाला के हाथ कुल पांच बार विधायकी आई थी|शमशेर सिंह ने पांच बार 1967, 1977, 1982, 1991 और 2005 विधानसभा चुनाव जीता।शमशेर सिंह सूरजेवाला नरवाना से कुल 4 बार विधायक रह थे|शमशेर सिंह सुरजेवाला विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे।इसके अलावा शमशेर सिंह सुरजेवाला ने दो बार 1992 और 1998 में लोकसभा चुनाव जीता।वह चार बार राज्य सरकार में मंत्री भी रहे।वह राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके थे।
एक अच्छा स्वाभाव रखते थे शमशेर सिंह सुरजेवाला…..
कहते हैं कि, शमशेर सिंह सुरजेवाला का स्वाभाव बड़ा ही अच्छा था|वह एक सुलझे हुए नेता थे|शमशेर सुरजेवाला बेबाक व स्पष्ट बात करने के धनी थी। जो कहते थे वे करके दिखाते थे।
बेटे की सक्रियता के चलते राजनीति से दूरी…..
शमशेर सिंह सुरजेवाला के बेटे रणदीप सुरजेवाला जो कि इन दिनों कांग्रेस के दिग्गज नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं जब वह राजनीति में आये तो शमशेर सिंह सुरजेवाला ने उन्हें आगे बढ़ाया|शमशेर सिंह सुरजेवाला ने जिन्होने 2005 में कैथल विधानसभा सीट अपने नाम की थी उन्होने 2009 में अपने बेटे रणदीप सिंह सुरजेवाला के लिए कैथल विधानसभा सीट छोड़ दी थी।2009 के विधानसभा चुनाव में यहां से रणदीप सिंह सुरजेवाला विधायक बने थे।
पंचकुला (धर्मपाल वर्मा)
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है l अब नामांकन पत्र दाखिल करने और उम्मीदवारों के नाम तय करने का काम बाकी है lलोग अभी सभी दलों की तिकड़म बाजी और रणनीतियों के अलावा नेताओं के दिमाग की जंग भी देखेंगे l
बेशक बहुत लोग यह मानकर चल रहे हैं कि दिल्ली में मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अर्थात आम आदमी पार्टी का पलड़ा पहले दिन से ही भारी है और वे एक बार फिर अर्थात लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं l
उन्हें 70 मै से 50 से अधिक सीटें मिलने वाली हैं परंतु दिल्ली को किसी भी सूरत में जीतने को आमादा नजर आ रहे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं विशेषकर गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिमाग में कोई न कोई कैलकुलेटिव योजना ऐसी जरूर है जिस पर आम आदमी अभी अधिक गौर नहीं कर रहा l
मसलन यह विचारणीय विषय है कि भाजपा ने आप पार्टी के सभी 70 उम्मीदवारों की सूची का अध्ययन कर बहुत सोच समझकर कई चीजों को सामने रखकर उम्मीदवार तय किए हैं l अभी उनकी एक योजना और फलीभूत होनी है l यह गौर करने का विषय है कि दिल्ली में जो 50 दल एक होकर पूर्व डीजीपी पृथ्वीराज के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं उसे भाजपा की एक नियोजित मैनिपुलेशन माना जा रहा है l इन के चुनाव में आने का लाभ भी भाजपा को ही मिल सकता है l भाजपा का दिल्ली में वोट शेयर 32 33% है l वह एक और अपने वोट शेयर को थोड़ा बढ़ाने की कोशिश करेंगे वही आप पार्टी में डेंट करने के प्रयास में रहेंगे lयदि कई दलों के भानुमति के कुनबे के उम्मीदवार आप पार्टी के उम्मीदवारों की वोट काटने में सफल हो गए तो हैरान करने वाले नतीजे सामने आ सकते हैं l
पिछले चुनाव में बेशक भारतीय जनता पार्टी के 3 विधायक जीते थे परंतु आप पार्टी से आम मुकाबले भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों से ही थे और उनकी जीत का अंतर बहुत अधिक नहीं था l
जहां तक पृथ्वीराज का सवाल है वे खुद एक पार्टी के मुखिया हैं lयमुनानगर हरियाणा के निवासी हैं l उन्होंने पिछला लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी की टिकट पर अंबाला सुरक्षित सीट से लड़ा था lअब वह दिल्ली में जोर आजमाइश कर रहे हैं l आप मानकर चलें कि भाजपा वाले पेशेवर लोगों पर नजर रखते हैं और उनसे लाभ उठाना जानते हैं lइसलिए अब दिल्ली का चुनाव रोचक होने जा रहा है l
जहां तक साधनों का सवाल है, इस मामले में आप अर्थात अरविंद केजरीवाल का पक्ष भाजपा से कमजोर है lभाजपा को लेकर आम आदमी यह महसूस करके चल रहा है कि उसके नेता दिल्ली चुनाव में पैसा पानी की तरह बहाएंगे l लोग अभी से कहने लगे हैं कि अरविंद केजरीवाल जिन ऑटो चालकों को अपनी ताकत मानकर चल रहे है. हो सकता है भाजपा वाले उन्हें ही लालच देकर इस बात का ठेका देते देखे जाए कि पैसा लो और वोट डलवाओ lगरीब आदमी कई बार अपनी जरूरतों को देखते हुए लालच भी करने लग जाता है lभाजपा इस फंडे पर भी काम करती रहती है l
रही बात मीडिया की, यह कहने की जरूरत नहीं है lहमारा मीडिया कब क्या करने लग जाए यह कहा नहीं जा सकता l चुनाव शुरू बाद में होगा, इनके उल्टे सीधे सर्वे पहले आने शुरू हो जाएंगे l
वैसे लोग कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल भी कम समझदार नहीं है l वह भी अपनी पूरी समझ को दाव पर लगाएगा और भाजपा को काउंटर करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगा परंतु दिल्ली का चुनाव तीनों प्रमुख प्रमुख दलों भाजपा कांग्रेस आम आदमी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव है lइसका देश की राजनीति पर सीधा असर जाएगा lइसे जीत कर भारतीय जनता पार्टी नागरिक संशोधन अधिनियम के जनमत संग्रह के रूप में भी पेश करना चाहेगी l
पंचकुला – धर्मपाल वर्मा :
पंचकूला जिले में बतोड़ ग्राम पंचायत की 384 एकड़ जमीन पर गांव के ही लगभग दो दर्जन दबंग किस्म के किसानों ने अवैध कब्जा कर रखा है l सब देख रहे हैं कि गांव के यह दबंग किसान लोग प्रशासन पंचायत और विभाग को ठेंगा दिखाकर अनाधिकार चेष्टा से ग्राम पंचायत की जमीन पर फसलें बोने काटने का काम आठ नो साल से करते आ रहे हैं l
पिछले सीजन में इस जमीन पर बोई गई गेहूं की फसल कटवा कर इसकी सारी आमद पंचायत को देने के मकसद से एक पूर्व महिला बी डीपीओ ने इस समस्या इस समस्या का समाधान करने की योजना बनाई थी व्हिच आती थी कि यह फसल कटवा कर इसे मंडी में बिकवा गए और जो हम धनी हो उसे ग्राम पंचायत के खाते में डलवा दिया जाए इसके लिए उन्होंने पुलिस से 1000 कांस्टेबल मांगे थे परंतु पुलिस ने कथित तौर पर बहाना बनाया और पुलिस सहायता देने से इंकार तो किया ही, कुछ रसूखदार तथा राजनीतिक लोगों ने उनका बरवाला से ट्रांसफर भी करा दिया l अब आप सहज ही अनुमान लगा सकते हैं कि जब इस तरह का हस्तक्षेप होगा तो कौन अधिकारी ग्राम पंचायत की मदद करने को आगे आएगा आपको बता दें कि महिला बीडीपीओ को स्थानांतरित करने का संबंधित लोगों ने एक नायाब तरीका निकाला ऊपर के दबाव से सरपंचों को कहा गया कि वे उक्त अधिकारी के खिलाफ काम ना करने तंग करने के आरोप लगाए ताकि इसी आधार पर उन्हें यहां से कहीं और स्थानांतरित करवाया जा सके और वे अपने मकसद में कामयाब हो गए परंतु उस झूठी शिकायत पर सरपंच ने हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था l
सरपंच लक्ष्मण दास ने बताया कि अब पंचायत ने डी आर ओ के यहां केस दायर कर कब्जे हटवाने की मांग की हैl अब देखते हैं डी आर ओ इस मामले को कब तक निपटा पाएंगे l
The replies show that not only the AAP government has done nothing on many on their poll promises, they even lied to citizens.
Replies to several applications seeking information under the Right to Information (RTI) to know achievement of the Delhi government in the last five years have revealed the AAP government has failed to deliver of several key promises made before the 2015 assembly elections. The RTI applications were filed by activist Tejpal Singh over the year 2019, and their replies have been made available just before the 2020 Delhi Assembly Elections. A private accessed the replies, and the findings expose several inconvenient facts about the Arvind Kejriwal led government in Delhi. The replies show that not only the AAP government has done nothing on many on their poll promises, they even lied to citizens.
Teacher Vacancies & School Construction
An RTI reply revealed that there are 6,004 teachers less in Delhi’s government schools as of 30th September 2019 than April 1, 2015. Moreover, there were 15,702 vacant posts on September 30, 2019, whereas 9,598 teacher posts were lying vacant on February 1, 2015.
Arvind Kejriwal had promised to construct 500 new schools. RTI reply revealed that only one school had been approved for construction in the past four years.
DTDC Buses
The number of DTDC buses that plied on the Delhi roads fell from 4,705 buses to 3,796 buses between 2015-2019. The RTI reply was signed by a Delhi Transport Corporation (DTC) official. This is in contrast to the Delhi government’s promise to buy 5,000 new buses.
Hospitals & Healthcare
Another RTI reply by the Directorate of Health Services, Government of Delhi, revealed that no new hospital was built between April 1, 2015, and March 31, 2019. The AAP government is also far from achieving 30,000 new beds to Delhi hospitals.
Fake Surveys
In 2015, Arvind Kejriwal had vowed to sanction the building of homes to JJ (jhuggi jhopri) residents after carrying out a survey. RTI has revealed that the AAP government did not construct any house between February 1, 2015, and September 30, 2019. No step has been taken to resettle 3 lac JJ residents. They were, however, awarded survey completion certificates. Interestingly, another RTI reply by the Delhi Urban Shelter Improvement Board (DUSIB) has made it clear that no such survey had been carried out in any JJ cluster in the past four years.
These RTI replies show that the Arvind Kejriwal has not fulfilled even 1% of several promises made before the last assembly elections in Delhi.
जवाब बताते हैं कि न केवल AAP सरकार ने अपने चुनावी वादों पर कई काम किए हैं, बल्कि उन्होंने नागरिकों से झूठ भी बोला है।
पिछले पांच वर्षों में दिल्ली सरकार की उपलब्धि जानने के लिए सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत सूचना मांगने वाले कई आवेदनों के जवाब से पता चला है कि AAP सरकार 2015 के विधानसभा चुनावों से पहले किए गए कई प्रमुख वादों को पूरा करने में विफल रही है। कार्यकर्ता तेजपाल सिंह द्वारा वर्ष 2019 में आरटीआई आवेदन दायर किए गए थे, और उनके उत्तर 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उपलब्ध कराए गए हैं। जब उत्तरों को एक्सेस किया, और निष्कर्षों ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार के बारे में कई असुविधाजनक तथ्यों को उजागर किया। जवाब बताते हैं कि न केवल AAP सरकार ने अपने चुनावी वादों पर कई काम किए हैं, बल्कि उन्होंने नागरिकों से झूठ भी बोला है।
शिक्षक रिक्तियों और स्कूल निर्माण
एक आरटीआई जवाब से पता चला कि 1 अप्रैल 2015 की तुलना में 30 सितंबर 2019 तक दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 6,004 शिक्षक कम हैं। इसके अलावा, 30 सितंबर, 2019 को 15,702 खाली पद थे, जबकि 1 फरवरी 2015 को 9,598 शिक्षक पद खाली थे।
अरविंद केजरीवाल ने 500 नए स्कूल बनाने का वादा किया था। आरटीआई के जवाब से पता चला कि पिछले चार वर्षों में केवल एक स्कूल को निर्माण के लिए मंजूरी दी गई थी।
डीटीडीसी बसें
2015-2019 के बीच दिल्ली की सड़कों पर उतरने वाली DTDC बसों की संख्या 4,705 बसों से घटकर 3,796 रह गई। RTI के उत्तर पर दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे। यह 5,000 नई बसें खरीदने के दिल्ली सरकार के वादे के विपरीत है।
अस्पताल और स्वास्थ्य सेवा
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के एक अन्य आरटीआई जवाब से पता चला है कि 1 अप्रैल, 2015 और 31 मार्च, 2019 के बीच कोई नया अस्पताल नहीं बनाया गया था। AAP सरकार दिल्ली के अस्पतालों में 30,000 नए बेड हासिल करने से भी दूर है।
नकली सर्वेक्षण
2015 में, अरविंद केजरीवाल ने सर्वेक्षण करने के बाद जेजे (झुग्गी झोपरी) निवासियों को घरों के निर्माण को मंजूरी देने की कसम खाई थी। आरटीआई से पता चला है कि AAP सरकार ने 1 फरवरी, 2015 और 30 सितंबर, 2019 के बीच किसी भी घर का निर्माण नहीं किया था। 3 लाख जेजे निवासियों को फिर से बसाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। हालांकि, उन्हें सर्वेक्षण पूरा होने के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। दिलचस्प बात यह है कि दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के एक और आरटीआई जवाब ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पिछले चार वर्षों में किसी भी जेजे क्लस्टर में ऐसा कोई सर्वेक्षण नहीं किया गया था।
ये आरटीआई जवाब बताते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव से पहले किए गए कई वादों में से 1% भी पूरा नहीं किया है।
20 जनवरी 2020: आप कोई भी बात बहुत सोच-समझ कर ही कहें. लोगों से कोई उम्मीद न रखें. अपनी तरफ से पूरी विनम्रता से पेश आएं. आज होने वाली कोई खास बातचीत आपके भविष्य को भी प्रभावित कर सकती है. आज आप व्यावहारिकता भी रखें. अपने मन की बात पर पूरा भरोसा करें.कोई बड़ा सरप्राइज आप तक आ सकता है. आज बड़े लोगों के साथ रहने का अवसर भी आपको मिल सकता है. इसका फायदा आपको आने वाले दिनों में मिलेगा.
20 जनवरी 2020: शांति से दिन बिताएं और आने वाले समय की प्लानिंग करें. अपना काम मन लगाकर करें. समय आने पर उसका फायदा भी आपको हो सकता है. आपके द्वारा रखी गई योजना पूरी हो सकती है. बदलावों को अपनाने का दिन है. आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आवास संबंधी समस्या भी आज सुलझ सकती है. बिजनेस के काम से बाहर जा सकते हैं. संतान की प्रगति होगी. बहुत से काम पूरे हो जाएंगे.
20 जनवरी 2020: अपनी जिम्मेदारियों से ज्यादा काम खुद पर न डालें. आपके लिए खुद पर नियंत्रण और अनुशासन रखना जरूरी है. हर भावनात्मक स्थिति में खुद को संयम में रखें. पैसों के मामले में धीरे-धीरे आगे बढ़ें. बड़े और अनुभवी लोगों से अच्छी सलाह भी आपको मिल सकती है. कला, संगीत, भाषा, लेखन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को करियर संबंधित अच्छे मौके भी मिल सकते हैं. बिजनेस में कर्मचारियों पर ज्यादा ध्यान दें.
20 जनवरी 2020: अचानक फायदा होने के योग बन रहे हैं. रुका हुआ पैसा मिल सकता है. रोजमर्रा के कामकाज बिना रुकावट के पूरे होंगे. किसी बड़ी बात को लेकर टेंशन खत्म हो सकती है. आप बहुत उत्साह में रहेंगे. दोस्तों और संबंधियों के बारे में विचार करेंगे. मन में सकारात्मक ऊर्जा भी रहेंगी. किसी तनावपूर्ण स्थिति को संभालने और शांत करने की कोशिश करें. विकास की योजनाएं बन सकती हैं.
20 जनवरी 2020: नौकरीपेशा और बिजनेस वाले लोग टारगेट बना कर काम करें. आप जल्दी सफल हो सकते हैं. आपके जीवन के कुछ क्षेत्रों में बदलाव हो सकता है. उसका अहसास भी आपको पहले से होगा. आप छोटे-मोटे विषयों पर भी काफी गहराई से विचार करेंगे. धैर्य रखें और पूरी बात समझकर ही कोई फैसला करें. अचानक कोई बात आप पर असर छोड़ सकती है. आपका बिजनेस भी सामान्य रहेगा. दोस्तों से भी मदद मिलती रहेगी.
20 जनवरी 2020: लगभग बहुत सी रुकावटें खत्म हो सकती हैं. काम समय पर कर लें. नौकरी और पैसों के लिहाज से दिन अच्छा हो सकता है. आप काफी महत्वाकांक्षी और उदार भी हो सकते हैं. आपको सफलता मिले या न मिले, अपनी कोशिशें न छोड़ें. आज आपको कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. परिवार या मकान संबंधित अधूरे काम पूरे होने की संभावना बन रही है. धैर्य से काम करेंगे तो सफलता मिलने के योग हैं. बिजनेस अच्छा चलेगा. काम के विस्तार की योजनाएं बन सकती है. रुका हुआ पैसा मिल सकता है.
20 जनवरी 2020: मीठा बोलकर आप अपने काम करवा लेंगे. करियर और निजी जीवन आपके लिए बड़ा मुद्दा बन सकता है. नई नौकरी के लिए कोशिश करनी होगी. करियर को लेकर आपके दिमाग में कोई ऐसा आइडिया आ सकता है जो आपके लिए कारगर रहेगा. आप कुछ खास फैसले भी ले सकते हैं. इस सिलसिले में काफी मंथन और बातचीत होगी. बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल सकता है. परिवार में खुशी का मौका मिल सकता है.
20 जनवरी 2020: आज आप किसी खास नतीजे पर पहुंच सकते हैं. पिछले कुछ दिनों से दिमाग में जो उथल-पुथल चल रही है, वो खत्म होने हो सकती है. आपके लिए दिन ठीक है. धन लाभ के योग हैं. मूल्यवान धातुओं से फायदा हो सकता है. प्रतिष्ठित लोगों से मेल-जोल बढ़ सकता है. खान-पान पर संयम रखें. आर्थिक कामकाज में प्रगति हो सकती है
20 जनवरी 2020: आगे बढ़ने के कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. आज आप जहां तक हो सके, शांत रहें, समझौते का मन बनाकर चलें. परिवार के साथ अच्छा तालमेल रहेगा. खरीददारी हो सकती है. नई वस्तु या कार खरीदने का विचार हो सकता है. पारिवारिक सुख और संतोष रहेगा. अपनीवस्तुएं संभालकर रखें.
20 जनवरी 2020: आज जाने-अनजाने में आपसे ऐसा कोई काम हो सकता है जिससे आपकी इज्जत के दो सितारे बढ़ जाएंगे. कम मेहनत में भी फायदा हो सकता है. कामकाज में सफलता के योग बन रहे हैं. भाइयों और दोस्तों की मदद से आपको फायदा हो सकता है. आप जो नया काम करना चाहते हैं, वह शुरू हो सकता है. जमीन-मकान की खरीददारी भी होने के योग हैं. दिनभर बिजनेस के बारे में प्लानिंग हो सकती है. परेशानियों का समाधान आपके सामने आ सकता है.
20 जनवरी 2020: धन लाभ के मौके मिल सकते हैं. एकाग्र होने की कोशिश करें. साथ काम करने वाले कुछ लोग आप से अपनी खास बातें भी शेयर कर सकते हैं. प्रेम संबंधों में गहराई बढ़ सकती है. सितारे आपके काम पूरे करवा सकते हैं. बिजनेस में परेशानियां खत्म होने के योग हैं. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. आपकी पहचान का दायरा बढ़ सकता है और आप हिम्मत से काम कर सकेंगे.
20 जनवरी 2020: आज आप में जरूरत से ज्यादा काम करने की ऊर्जा रहेगी. आप अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने की कोशिश करें. आपकी सफलता पूरी तरह आपकी तैयारियों पर हैं. महत्वपूर्ण लोगों से अचानक और सही समय पर मुलाकात हो सकती है. बिजनेस के सौदे सफल हो सकते हैं. पैसों की स्थिति सकारात्मक हो सकती है. दिन सकारात्मक तरीके से बिताएं. मौके पर ही फौरन कोई फैसला करने के पहले ठीक से विचार कर लें.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उन छात्रों का चयन किया है जो पांच विषयों पर उनके द्वारा प्रस्तुत निबंधों के आधार पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछेंगे। अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम सुबह करीब 11 बजे शुरू होगा और यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ करने जा रहे हैं. इसमें छात्र, शिक्षक, अभिभावक हिस्सा लेंगे. परीक्षा पे चर्चा सुबह 11 बजे तालकटोरा स्टेडियम में होगी. इस कार्यक्रम में इस बार खासतौर पर दिव्यांग छात्रों को प्रधानमंत्री से अपने मन की बात कहने व प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा. परीक्षा पे चर्चा का यह तीसरा संस्करण है. इस कार्यक्रम में छात्रों के पास यह सुविधा होती है कि वे अपना सवाल सीधे प्रधानमंत्री को भेज सकते हैं. यह कार्यक्रम इस उद्देश्य से शुरू किया गया है कि छात्र तनावमुक्त होकर परीक्षा दे सकें.
इस बार प्रधानमंत्री यहां दिव्यांग छात्रों से विशेष तौर पर चर्चा करेंगे. उन्हें यहां लाने और उनके बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के अनुसार, दिव्यांग छात्रों ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से ज्यादा रुचि ली है. निशंक ने बताया कि दिव्यांग छात्र सीधे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं और ये छात्र प्रधानमंत्री के साथ सीधा संवाद करेंगे. निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि छात्रों की परीक्षाएं तनावमुक्त हों, ताकि सभी विद्यार्थी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.
अपने वीडियो संदेश में निशंक ने कहा, “मैं देशभर के सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों से 20 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा-2020 कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान करता हूं.” मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के मद्देनजर ओडिशा, असम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल जाकर छात्रों के साथ विशेष मुलाकात की है. उन्होंने स्कूल में छात्रों के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत की.
धोत्रे ने छात्रों से कहा कि वे किसी भी परीक्षा का दबाव न लें और 20 जनवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम देखें, जिसमें प्रधानमंत्री देशभर के स्कूली छात्रों के साथ परीक्षा से संबंधित मुद्दों पर बातचीत करेंगे. छात्रों के बीच प्रधानमंत्री की यह चर्चा लोकप्रिय रही है, और यही कारण है कि पिछले वर्ष के मुकाबले 250 अधिक छात्रों ने इस बार परीक्षा पर चर्चा के लिए अपना पंजीकरण करवाया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में इस बार भारतीय छात्रों के अलावा बड़ी संख्या में दुनिया के अलग-अलग देशों में रह रहे छात्र भी जुड़ने जा रहे हैं. परीक्षा पे चर्चा का पहला संस्करण 16 फरवरी, 2018 को आयोजित हुआ था और इसका दूसरा संस्करण 29 जनवरी, 2019 को हुआ था.
This site uses cookies. By continuing to browse the site, you are agreeing to our use of cookies.
OKLearn moreWe may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.
PRIVACY POLICY