Chandigarh Police arrested Ram Kumar Thapa Chattri R/o # Manhari, Nepal and recovered 3 KG Charas from his possession near slip road, Lake, Sector-42, Chandigarh on 27.01.2020. A case FIR No. 14, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Theft
Rajesh Kumar R/o # 1011/A, Sector 35, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s bag/ purse containing Mangalsutra, 2 gold chain, 4 pairs of gold ear ring, 4 gold finger rings, silver anklets and cash RS. 3.50 lac to 4 lacs from his residence on 27.01.2020 by breaking the lock. A case FIR No. 13, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-01-28 09:41:362020-01-28 09:41:39Police Files, Chandigarh
28 जनवरी 2020: आप आसानी से हर उस चीज़ को प्राप्त करने में सक्षम होने जा रहे हैं जिसे आप चाहते हैं. हालांकि, इस क्षमता का गलत तरीके से उपयोग न करें बल्कि अपना रास्ता पाने के लिए इसका उपयोग करें.
28 जनवरी 2020: आपको आज खुद को प्रेरित करना चाहिए. पिछले कुछ दिन आपके पक्ष में रहे हैं और अब आपको वह सब कुछ प्राप्त होने की आदत है जो आप छूते हैं. हालांकि, आज आप जो चाहते हैं उसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. सुनिश्चित करें कि आप दिन के लिए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपने कार्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित हैं.
28 जनवरी 2020: आज आपके लिए सही निर्णय लेना आसान होगा. आप सीधे सोच रहे हैं और आप बहुत स्पष्ट स्थिति में हैं. यदि कोई बड़ा निर्णय लेना है, तो आज उसे करने का एक अच्छा समय है. यदि कोई ऐसा व्यक्ति है जो जानता है कि दुविधा में हो सकता है, तो आप उनकी मदद कर सकते हैं.
28 जनवरी 2020: आप अपने जीवन को अपने हाथों में लेना पसंद करेंगे और यह एक अच्छी बात है. अपनी सारी ऊर्जा लगाएं और उसे प्राप्त करें जो आप किसी को पता लगाए बिना करने की कोशिश कर रहे हैं. अपने आप से उद्यमी करें और आप महसूस करें कि आप कितना कुछ कर सकते हैं, और आपको वास्तव में किसी की ज़रूरत नहीं है.
28 जनवरी 2020: आपके दिमाग में बहुत कुछ है लेकिन आज चिंतना करने की बिलकुल जरूरत नहीं है. आप सोच सकते हैं कि चीजें आपके लिए काम नहीं कर रही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्हें बस जगह गिरने में समय लग रहा है जितना आप सोचते हैं, उतनी ही जल्दी सब कुछ घटने वाला है. कोशिश करें कि आज ज्यादा तनाव न लें.
28 जनवरी 2020: आज किसी भी जानकारी को वापस न रखें. यदि आपको कुछ ऐसा पता चलता है जो आपको लगता है कि आपके आसपास के अन्य लोगों को पता होना चाहिए, तो इसे साझा करें. यह आपके और आपके आसपास के लोगों के लिए फायदेमंद होगा. आज स्वयं निर्णय लेने के बजाय निर्णय लेते समय मदद मांगना सबसे अच्छा है.
28 जनवरी 2020: यात्रा आज आपके कार्ड में है. वहां कोई है जिसे आपने कुछ समय में नहीं देखा है और आप उन्हें देखने के लिए जाने की सोच रहे हैं. सोचना बंद करो और जाओ इसे करो. स्थान बदलने से आपके तनाव से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी और आप एक पुराने दोस्त को भी देख पाएंगे. यह आपके लिए अच्छा है क्योंकि यह आपके दिमाग को साफ कर देगा और आप अपने लक्ष्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे
28 जनवरी 2020: आप अपने से छोटे किसी से सलाह लेना चाह सकते हैं. मानो या न मानो, वे इन दिनों बहुत कुछ जानते हैं. आपको किसी ऐसी चीज़ का सामना करना पड़ेगा जिसमें आपको किसी ऐसे व्यक्ति की मदद की ज़रूरत है जो हर नई चीज़ पर पेट होता है. जितना आप नई दुनिया के साथ बने रहने का प्रयास करते हैं, आप अभी भी एक पुरानी आत्मा हैं.
28 जनवरी 2020: आज जोखिम न लें. पेशावर बनें और पारंपरिक मार्ग को हर चीज की ओर ले जाएं. नई चीजों की कोशिश करने और जोखिम उठाने के लिए यह एक अच्छा दिन नहीं है. जो आप जानते हैं उससे चिपके रहें और यह आपके लिए एक अच्छा दिन होगा. आपको किसी अनपेक्षित रूप से किसी का समर्थन प्राप्त होगा. चौंकिए तम.
28 जनवरी 2020: आपकी संचार शक्तियाँ आज मजबूत हैं. लोगों को आमतौर पर आपको समझने में कठिन समय लगता है, लेकिन आज वह बिल्कुल भी समस्या नहीं है. आप आज खुले और खुश लग रहे हैं कप. चीजें आपके रास्ते पर चलेंगी और लोग चीजों के प्रति आपके सनकी दृष्टिकोण को समझेंगे.
28 जनवरी 2020: आज आप अपने शत्रुों से सावधान रहें. ऐसे लोग हैं जो आपके सामाजिक जीवन में आपकी जगह लेने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि चिंतना तम करो, आपके असली दोस्त कभी भी आपके साथ ऐसा कुछ नहीं होने देंगे. आप प्यार करते हैं और लोग आपके बारे में परवाह करते हैं, इसलिए बहुत ज्यादा तनाव न करें क्योंकि यह सिर्फ एक गुजरता हुआ चरण है.
28 जनवरी 2020: आपको ऐसा लगता है कि आप अपने आसपास की चीज़ों से बचे हुए हैं, और यह सच हो सकता है. जानकारी प्राप्त करने के नए तरीके खोजें जो आप नहीं जानते. हो सकता है कि लोग आपको लूं से बाहर रख रहे हों, क्योंकि वे आपकी रक्षा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें याद दिलाएं कि आप खुद को चीजों को संभालने के लिए काफी मजबूत हैं, इसलिए अगर सच को आपके सामने रखा जाए तो बेहतर है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.png00Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-01-28 02:55:542020-01-28 02:56:36आज का राशिफल
शाहीन बाग में चल रहे धरने को ले कर दिल्ली के उप मुख्य मंत्री मनीष सीसोदिया के ब्यान कि वह शाहीन बाग के लोगों के साथ खड़े हैं के बाद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह(भाजपा) शाहीन बाग के लोगों को नहीं उठा रही। यही बात डॉ विश्वास को दोहरा चरित्र लगी और उन्होने केजरीवाल के ट्वीट पर तंज़ कसा।
नई दिल्ली:
कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर शाहीन बाग के मुद्दे को लेकर निशाना साधा है. दरअसल केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए कहा था, ‘शाहीन बाग में बंद रास्ते की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. भाजपा नहीं चाहती कि रास्ते खुलें. भाजपा गंदी राजनीति कर रही है. भाजपा के नेताओं को तुरंत शाहीन बाग जाकर बात करनी चाहिए और रास्ता खुलवाना चाहिए.’
केजरीवाल के इस बयान पर कुमार विश्वास ने तंज कसा है. कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अपने अमानती गुंडे को भेजकर बिठाओ तुम और उठाएं दूसरे? तुम्हारा निर्वीर्य नायब शाहीन बाग के साथ खड़ा हूं, तुम कह रहे हो हटाओ. अपनी हर ग़ैर-मुनासिब सी जहालत के लिए, बारहा तू जो ये बातों के सिफ़र तानता है, छल-फरेबों में ढके सच के मसीहा मेरे, हमसे बेहतर तो तुझे, तू भी नहीं जानता है’
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/01/kejarikumar.jpg347618Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-01-28 01:39:092020-01-28 01:41:03केजरीवाल के ट्वीट पर डॉ कुमार विश्वास का तंज़
तिथिः तृतीया (की वृद्धि है जो कि मंगलवार को प्रातः 08.22 तक है),
वारः मंगलवार,
नक्षत्रः शतभिषा (की वृद्धि है जो मंगलवार को प्रातः 09.23 तक है),
योगः परिघ रात्रि 03.32 तक,
करणः गर,
सूर्य राशिः मकर,
चंद्र राशिः कुम्भ,
राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,
सूर्योदयः 07.16,
सूर्यास्तः 05.52 बजे।
नोटः आज गौरी तृतीया (गोंतरी व्रत) श्रीगणेश तिल चतुर्थी एवं वरद् कुन्द चतुर्थी व्रत है।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Hindu-Panchang-1.jpg388997Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-01-28 01:10:062020-01-28 01:10:43आज का पंचांग
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामगढ़ में 71वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रामगढ़ गांव की सबसे अधिक पढ़ी लिखी लड़की जसविंदर कौर ने ध्वजारोहण किया। एमएससी आईटी , एमसीए जसविंदर ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी व कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है, जिसे हर एक को एकत्रित करना चाहिए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सविता ने विद्यार्थियों को अपने सम्बोधन में कहा कि अगर हम अपने हर कार्य को तन्मयता से करते हैं, तो वो ही सच्ची देशसेवा है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/01/1333cdc2-fe4d-4544-8a19-0a50609d9584.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-01-28 01:05:082020-01-28 01:07:09राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामगढ़ में 71वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया
शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने के मामले में पंचकूला महिला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम साजिद अली है, जोकि पंजाब में पड़ते जीरकपुर के पीर मुछल्ला का रहने वाला है।
महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान ने बताया कि आरोपी साजिद अली के खिलाफ साल 2019 के अक्टूबर में एफआईआर दर्ज हुई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़िता पिछले काफी लंबे समय से एक दूसरे के संपर्क में थे और आरोपी साजिद अली युवती को शादी का झांसा देकर संबंध बना रहा था।
पुलिस ने बताया कि काफी लंबे समय तक संबंध बनाने के बाद आरोपी ने युवती से शादी करने को मना कर दिया था जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी थी और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।
वही आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में उसका मेडिकल करवाया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/01/sajid.jpg304472Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-01-28 00:57:502020-01-28 00:58:58शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा दुष्कर्म, अब पुलिस के चढ़ा हत्थे
गरीब बच्चों की शिक्षा एवं नशामुक्ति के लिए कार्य करने वाली प्रमुख सामाजिक संस्था ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन व मानव मिलन संस्था के तत्वावधान में आज प्रताप नगर में झुग्गियों में रहकर जीवन जी रही महिलाओं को कम्बल एवं ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के निःशुल्क शिक्षाकेंद्र में अध्यनरत उनके बच्चों को स्टेशनरी एवं फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें २५ महिलाओं को कम्बल एवं ३५ गरीब बच्चों को स्टेशनरी, नोटबुक , बिस्कुट व फलों को वितरण किया गया जिन्हें पाकर बच्चे एवं उनकी माताएँ बहुत प्रसन्न हुए.
ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के फाउंडर एवं सामाजिक कार्यकर्ता हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि गरीब परिवारों की मदद के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मानव मिलन संस्था के अध्यक्ष प्रमोद चौरड़िया ने बच्चों एवं उनके अविभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि कडकडाती ठण्ड से बचने के लिए आज का हमारा यह कम्बल कार्यक्रम राष्ट्र निर्माण में एक छोटी सी मदद है . विकसित राष्ट्र के निर्माण में अशिक्षा, गरीबी, भुखमरी आज भी बहुत बड़ी बाधा बनकर खड़े हुए हैं. हमको यदि भगवान ने थोडा सा अधिक दिया है तो हमारा मानवीय कर्त्तव्य है कि जरूरतमंदों के साथ उसमें से कुछ शेयर करें. माताओं को प्रेरित करते हुए चौरड़िया ने कहा कि यह हमारी छोटी से भेंट है . पर इन नन्हे मुन्हे बच्चों को जो हमारे देश का भविष्य है उनको पढाये बिना वास्तव में समाज का कल्याण होना मुस्किल है क्योंकि शिक्षा ही गरीबी से लड़ने का सबसे ताकतवर हथियार है . इस युग में जो पढ़ेगा अब केवल वही आगे बढ पायेगा.
ह्यूमन लाइफ के फाउंडर हेमराज चतुर्वेदी ने सही को संवोधित करते हुए कहा कि बड़ा से बड़ा सकारात्मक परिवर्तन केवल शिक्षा के बल पर ही संभव है और इसीलिए समृद्ध लोगों को अशिक्षा एवं गरीबी मिटने के लिए बच्चों की मदद करना सबसे बड़ा देशहित एवं राष्ट्र निर्माण का कार्य है और जो माताएँ बच्चों को स्कूल भेजने की बजाय धंधा, मजदूरी, नौकरी आदि करवाते हैं वे सच में उनके हितैषी नहीं हैं बल्कि उनकी जिन्दगी को गर्त में डालने वाले हैं, उन्होंने बाल मजदूरी को पाप कर्म बताया. हेमराज चतुर्वेदी ने कहा कि ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन भुखमरी एवं कुपोषण की हालत में पल बढ़ रहे बच्चों को पहचान कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के मिशन में जुटी हुई है. अच्छे लोगों को भी इस सेवाकार्य में जुड़ना चाहिए. किसी का जीवन सँवारने से अधिक पुण्यदायी कोई अन्य कार्य नहीं हो सकता.
इस अवसर पर मानव मिलन के कोषाध्यक्ष पूनम चंद जैन, डॉ सूर्यशेखर डागा, कुशल मेहता ,प्रदीप पुरोहित , रेखाश्री श्रीमाल, मधु डागा, सुशीला मेहता आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जिनके कारण कार्यक्रम सफल रहा . अंत में हेमराज चतुर्वेदी ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/01/44ce1008-ce10-46ff-b733-55c1b0c4d102.jpg6221280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-01-27 13:06:472020-01-27 13:07:38ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के गरीब बच्चों को स्टेशनरी एवं उनकी माताओं को कम्बल वितरित
On the call of United Forum of Bank Unions (UFBU), more than 10 lac Officers/Employees will go on strike on 31st January 2020 and 01st February 2020 (two days) all over India to protest against the non seriousness of IBA regarding the ongoing negotiations between IBA and UFBU on the Charter of Demands for Wage Revision which is due from 01/11/2017 and other issues. Earlier also Bank employees hold massive demonstration on 20th and 24th January to press for their demands.
All the members of Chandigarh affiliated with
UFBU observed lunch time 2nd demonstration on 24/01/2020 (today)
before the strike call to press for an early wage revision and other demands.
During the 2nd phase of
today’s agitation leaders from affiliates of UFBU condemned the attitude of the
IBA and raised slogans for an early resolution of their demands. The loud slogans raised by the members were
an expression of strong resentment against the lackluster attitude of the IBA towards
the genuine demands of the Employees/Officers.
Speaking on the occasion, Com. Sanjay Sharma,
Convener of UFBU Chandigarh unit said that wages and services conditions in the
banking sector are governed by the Industry level bipartite settlement signed
between the Indian Banks Association (IBA) and the workmen unions and officers’
associations operating in the Banking Industry.
UFBU representing five workmen unions and four officers associations is
currently negotiating with IBA for revision of wages to Bank workmen/officers.
He further said that the public sector banks have always played a pivotal role
in the growth of this country and in the last 6 decades the public sector banks
have transformed class banking to mass banking particularly the neglected
segment of the economy. More than 21 rounds of discussions in the last two
years have taken place with IBA but till date a respectable wage revision for
the banking fraternity seems to be a mirage.
The Government of India should instruct the IBA not only for an
early/immediate wage settlement,
implementation of 5 day week including genuine but most deserving other
demands of the bankers.
He further said that we sincerely regret the
inconvenience to the esteemed customers/general public on account of strike by
Bank employees/officers and appealed to them for their moral support.
ISSUES
AND DEMANDS
Wage revision settlement at 20% hike on Pay slip
components with adequate loading
thereof.
5 day banking.
Merger of special Allowance with Basic Pay,
Scrapping of New Pension scheme (NPS).
Updation of Pension.
Improvement in Family Pension.
Allocation to Staff Welfare Fund based on Operating
Profits.
Exemption from Income Tax on retiral benefits without
ceiling.
Uniform definition on Business hours, Lunch hours etc in
branches.
Introduction of leave Bank.
Defined working hours for Officers.
Equal wage for equal work for contract employees/Business
correspondents.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/01/e315a52c-1e6d-4a66-baea-148efe6ed31b.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-01-27 12:37:382020-01-27 12:37:42TWO DAYS COUNTRYWIDE STRIKE BY UNITED FORUM OF BANK UNIONS
Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-26, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 25.01.2020. Later they were released on bail.
Two arrested under NDPS Act
Chandigarh Police arrested a lady Sector 40, Chandigarh and recovered 10 injections of Buprenorphine and Pheniramine drugs from her possession near Chowk Sector 37/38/40/41, towards slip road Sector 40B, Chandigarh on 25.01.2020. A case FIR No. 26, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Chandigarh Police arrested Krishna Solanki @ Ashu R/o # 5483, Maloya, Chandigarh and recovered 220 gram charas from his possession near Mandir, Maloya, Chandigarh on 25.01.2020. A case FIR No. 15, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Om Parkash R/o # 512, Janta Colony, Naya Gaon, SAS Nagar, Mohali (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Jupiter Scooter No. CH01BF9915 from parking of Lake Club on 25-01-2020. A case FIR No. 07, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of case is in progress.
Accident
A case FIR No. 12, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Sukhwinder Singh R/o # 3189/3, Sector-44-D, Chandigarh who alleged that driver of Fortuner car No. CH01BK7879 which hit to complainant’s Alto K-10 car No. PB52A2662 at light point Sector 43/44 on 20.01.2020. Complainant’s wife namely Sarabjit Kaur got injured and admitted to GH-16, Chandigarh and later referred to PGI, Chandigarh. Later on alleged person namely Ashok Kumar R/o # 3346, Cooperative Society, Sector -51, Chandigarh arrested and later bailed out. Investigation of case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-01-27 12:31:092020-01-27 12:31:14Police Files, Chandigarh
ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन स्कूल में गरीब बच्चों ने ७१ वां गणतंत्र दिवस मनाया। कार्यक्रम में सुभाष अग्रवाल (अग्रवाल सेनीटरी जगतपुरा) एवं उनकी धर्पमत्नि मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचें।
फाऊण्डर हेमराज चतुर्वेदी ने मुख्यअतिथि एवं प्रो अवधेश कुमार भार्गव के साथ ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर श्री सुभाष अग्रवाल की ओर से सभी बच्चों को लड्डू, ड्राईंगबुक, कलर, बिस्किट, तिरंगे झंडे, आदि के उपहार दिये, बच्चों को संबोधित किया और बच्चों को ईनाम बांटे और सफल बनाया।
श्रीमति चंदा पांडेय व प्रो. भार्गव साहब ने भी बच्चों को प्रेरित किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/01/1708698d-79f0-491c-8c6a-4a786a638084.jpg12801280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-01-27 02:33:432020-01-27 02:38:51ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन स्कूल में गरीब बच्चों ने ७१ वां गणतंत्र दिवस मनाया
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.