गैंगस्टर सुक्खा काहलों पर बनी फ़िल्म शूटर को बैन करवाने के लिए शिव सेना हिन्द ने 60 शहरों में सौपें मांग पत्र
फ़िल्म शूटर रिलीज हुई तो शिव सेना हिन्द के हज़ारो शिव सैनिक सिनेमाघरों में करेंगे जबरदस्त विरोध प्रदर्शन
30 जनवरी (राज राणा) पंचकूला : शिव सेना हिन्द के . प्रदेश अध्यक्ष. बलवान ठाकुर की अध्यक्षता में शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निशांत शर्मा के दिशानिर्देशनुसार पर शिव सेना हिन्द के जिला प्रधान चतर सिंह पहलवान ने माननीय एसएसपी पुलिस कमिश्नर डिप्टी कमिश्नर को मानयोग सीएम व डीजीपी के नाम का मांग पत्र सौप कर मांग की कि गैंगस्टर सुक्खा काहलों पर बनाई गई फिल्म फ़िल्म शूटर को तुरंत बैन किया जाए।
इस मौके पर जिला प्रधान चतर सिंह पहलवान दर्शन लाल जी दशरथ कश्यप कपिल दत्ता बहादुर पहलवान जसवीर सिंह ईश्वर दत्त शर्मा लेखराज ओमप्रकाश जसवीर सिंह ने कहा कि शार्प शूटर के नाम से मशहूर गैंगस्टर सुक्खा काहलों पर बनाई जाने वाली फिल्म को किसी भी कीमत पर नही लगने दिया जाना चाहिए।उन्होंने बताया कि शिव सेना हिन्द ने आज समेत उत्तर भारत के 60 शहरों में ज्ञापन सौपें है। उन्होनें कहा कि शर्मनाक व घिनोनी हरकत यह है कि गैंगस्टर सुक्खा काहलों ने जीवन भर निर्दोषों का लहू बहाया है लोगों को हथियारों के बल पर लुटा है। जीवन भर गुंडागर्दी के दम पर कईयों के घरों के चिराग बुझाए है। कईयों को लहूलुहान किया है। औऱ ड्रग्स माफियो के साथ मिलकर कई युवाओं को नशेड़ी बनाया है। ऐसे किरदार पर बनी फ़िल्म देखकर युवाओं को हिंसा फैलाने गुंडागर्दी करने व खुद को एक नामी गैंगस्टर की तरफ स्थापित करने की प्रेरणा मिलेगी। शूटर फ़िल्म देख कर युवाओ के भीतर भी गैंगस्टर बनने के संस्कार पनपेंगे।उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री व डीजीपी साहीब से मांग करते है कि जल्द से जल्द इस फ़िल्म को बैन कर नोजवान पीढ़ी को पथभ्रष्ट होने से बचाया जाए। उन्होंने कहा कि शिव सेना हिन्द पंजाब की कानून व्यवस्था का पालन करने वाला और अमन शांति व अहिंसक तरीके से कार्य करने में विश्वास रखती है। मगर देश धर्म समाज के हित के लिए अगर शिव सेना हिन्द को पंजाब के सभी सिनेमाघरों के बाहर जोरदार प्रदर्शन करना पड़ा तो हज़ारों शिव सैनिक तैयार है। उन्होंने कहा कि हमारा सरकार व पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि 21 फरवरी को फ़िल्म शूटर को रिलीज न होने दिया जाए । अगर यह फ़िल्म रिलीज हुई तो समाज हित को देखते हुए शिव सैनिको को मजबूरन जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा ।
उन्होंने कहा कि फ़िल्म बनानी है तो किसी ऐसे व्यक्ति के जीवन चरित्र पर बनाई जानी चाहिए जिस ने भारत के लिए कोई बड़ा सराहनीय कार्य किया हो जिस ने देश विदेश में भारत का नाम रोशन किया हो । जिस पर पूरे भारत को गर्व हो। जिसे देख कर नोजवान पीढ़ी के भीतर देश भक्ति की भावना बढ़ें ।