गैंगस्टर सुक्खा काहलों पर बनी फ़िल्म शूटर को बैन करवाने के लिए शिव सेना हिन्द ने 60 शहरों में सौपें मांग पत्र

फ़िल्म शूटर रिलीज हुई तो शिव सेना हिन्द के हज़ारो शिव सैनिक सिनेमाघरों में करेंगे जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

30 जनवरी (राज राणा) पंचकूला :  शिव सेना हिन्द के . प्रदेश अध्यक्ष. बलवान ठाकुर की अध्यक्षता में  शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निशांत शर्मा के दिशानिर्देशनुसार पर शिव सेना हिन्द के जिला प्रधान चतर सिंह पहलवान  ने माननीय एसएसपी पुलिस कमिश्नर डिप्टी कमिश्नर को  मानयोग सीएम व डीजीपी के नाम का मांग पत्र सौप कर मांग की कि गैंगस्टर सुक्खा काहलों पर बनाई गई फिल्म फ़िल्म शूटर को तुरंत बैन किया जाए।

इस मौके पर जिला प्रधान चतर सिंह पहलवान दर्शन लाल जी दशरथ कश्यप कपिल दत्ता बहादुर पहलवान जसवीर सिंह ईश्वर दत्त शर्मा लेखराज ओमप्रकाश जसवीर सिंह ने कहा कि शार्प शूटर के नाम से मशहूर गैंगस्टर सुक्खा काहलों पर बनाई जाने वाली फिल्म को किसी भी कीमत पर नही लगने दिया जाना चाहिए।उन्होंने बताया कि शिव सेना हिन्द ने आज समेत उत्तर भारत के 60 शहरों में ज्ञापन सौपें है। उन्होनें कहा कि शर्मनाक व घिनोनी हरकत यह है कि गैंगस्टर सुक्खा काहलों ने जीवन भर निर्दोषों का लहू बहाया है लोगों को हथियारों के बल पर लुटा है। जीवन भर गुंडागर्दी के दम पर कईयों के घरों के चिराग बुझाए है। कईयों को लहूलुहान किया है। औऱ ड्रग्स माफियो के साथ मिलकर कई युवाओं को नशेड़ी बनाया है। ऐसे किरदार पर बनी फ़िल्म देखकर युवाओं को हिंसा फैलाने गुंडागर्दी करने व खुद को एक नामी गैंगस्टर की तरफ स्थापित करने की प्रेरणा मिलेगी। शूटर फ़िल्म देख कर युवाओ के भीतर भी गैंगस्टर बनने के संस्कार पनपेंगे।उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री व डीजीपी साहीब से मांग करते है कि जल्द से जल्द इस फ़िल्म को बैन कर नोजवान पीढ़ी को पथभ्रष्ट होने से बचाया जाए। उन्होंने कहा कि शिव सेना हिन्द पंजाब की कानून व्यवस्था का पालन करने वाला और अमन शांति व अहिंसक तरीके से कार्य करने में विश्वास रखती है। मगर देश धर्म समाज के हित के लिए अगर शिव सेना हिन्द को पंजाब के सभी सिनेमाघरों के बाहर जोरदार प्रदर्शन करना पड़ा तो हज़ारों शिव सैनिक तैयार है। उन्होंने कहा कि हमारा सरकार व पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि 21 फरवरी को फ़िल्म शूटर को रिलीज न होने दिया जाए । अगर यह फ़िल्म रिलीज हुई तो समाज हित को देखते हुए  शिव सैनिको को मजबूरन जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा । 

उन्होंने कहा कि फ़िल्म बनानी है तो किसी ऐसे व्यक्ति के जीवन चरित्र पर बनाई जानी चाहिए जिस ने भारत के लिए कोई बड़ा सराहनीय कार्य किया हो जिस ने देश विदेश में भारत का नाम रोशन किया हो । जिस पर पूरे भारत को गर्व हो। जिसे देख कर नोजवान पीढ़ी के भीतर देश भक्ति की भावना बढ़ें ।

पानी की सप्लाई से परेशान आशियाना कालोनी वाले

पंचकूला :30 जनवरी (राज राणा):

पांच आशियाना जैसे कि पंचकूला फेस -1 आशियाना सेक्टर -२० आशियाना ,सेक्टर -26 आशियाना ,सेक्टर -28 इन सभी आशियानों में लगभग 2072 मकान है। पानी की सप्लाई और मोहल्लों की कमी के कारण हर रोज हजारों लीटर टन पानी की टंकी में वाल लीक होने के कारण पानी की बर्बादी होती है और साथ में ही तीसरी व् चौथी मंजिल पर रह रहे लोग छतों पर पानी को खुला छोड़ने के कारण घरों में सीलन  व् बदबू आ जाती है। जिससे भयानक बीमारी लगने का भय बना रहता है। अगर ऐसा चलता रहा तो यह छत गिरने का ख़तरा है। और भी बड़े बड़े खतरे हो सकते है। जब से यह मकान अलॉट हुए है तब से लेकर अब तक छत और बहार की रिपेरिंग नहीं हुई है कारण यह है कि लोग झोपड़ी और झुग्गी से उठकर आये हुए है। इनमे ज्यादातर मजदूर है। ये कारण है कि ये लोग बाहर व् छतों की रिपेयरिंग नहीं करा सकते है।   आप से गुजारिश है कि प्रशासन व् शासन द्वारा इन की रिपेयरिंग करा दे। 

आज का राशिफल

Aries

30 जनवरी 2020: दिन फायदेमंद रहेगा. जहां तक हो सके, अपने काम और जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. आपकी महत्वाकांक्षाएं भी चरम पर हो सकती है. व्यावहारिक ढंग से आप आगे बढ़ने की कोशिश करें. आज आप दूसरों की मदद करने के लिए हर समय पूरी तरह तैयार रहेंगे. अचानक फायदा होने के योग हैं. आज आप किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो कह दें. राजनीति से जुड़े लोगों को फायदा हो सकता है. कोई बड़ी सफलता मिलने के योग हैं. कला-संगीत में भी रुचि बढ़ने के योग हैं.

Taurus

30 जनवरी 2020: आप में ऊर्जा का स्तर भी सामान्य रहेगा. दूसरों के साथ व्यवहार में आप दिमाग से काम लेंगे. साथ काम करने वाले लोग आज आपके लिए मददगार हो सकते हैं. किसी नई योजना के बारे में आप विचार कर सकते हैं. थोड़े धैर्य से काम लें और टकराव की स्थितियों से बचकर चलें. आप शांत लहजे में बात करेंगे, तो लोग आपकी तारीफ करेंगे.

Gemini

30 जनवरी 2020: बिजनेस या कार्यक्षेत्र में कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं. नई प्लानिंग भी शुरू करने का मन है या प्लानिंग बना रहे हैं तो आपके लिए दिन शुभ है. कोई बड़ा सपना भी पूरा हो सकता है. आमदनी बढ़ाने का अच्छा मौका मिल सकता है. कोशिश जरूर करें. नौकरीपेशा लोगों के दिमाग में नए आइडिया आ सकते हैं, लेकिन आप आज कुछ संवेदनशील भी हो सकते हैं. आज आपको कुछ चीजों की नए सिरे से शुरुआत भी करनी पड़ सकती है.

Cancer

30 जनवरी 2020: करियर में जो कदम उठाएंगे, उनका असर लंबे समय तक आप पर रहेगा. आप सामाजिक दायरे में सक्रिय रहेंगे. सभी से मिलकर बातें करेंगे. दोस्त, पड़ोसी और रिश्तेदार किसी खास मामले में आपकी पूरी तरह मदद करेंगे. प्रेम संबंध भी शुरू हो सकता है. कुछ काम आप दूसरों पर छोड़ दें. बाहर घूमने का भी मन बनेगा. नया वाहन खरीदने की इच्छा होगी. आप खर्चे पर कंट्रोल करने की पूरी कोशिश करेंगे.

Leo

30 जनवरी 2020: आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. पैसों से जुड़े किसी मामले को सुलझाने का काम टालते आ रहे हैं, तो उस पर नई शुरुआत करने के लिहाज से दिन अच्छा है. आपकी आर्थिक स्थिति में जल्दी ही बड़े सुधार हो सकते हैं. बिजनेस भी अच्छा चलेगा. सामाजिक क्षेत्र में आप बहुत हद तक सफल रहेंगे. आपकी इनकम भी अच्छी होगी. बिजनेस और नौकरी में प्रगति के योग हैं. कार्यक्षेत्र में उन्नति हो सकती है. लाइफ पार्टनर से भी मदद मिल सकती है.

Virgo

30 जनवरी 2020: बहुत से मामलों में दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. आप अनुशासन और खुद के सम्मान को लेकर बहुत सावधान रहेंगे. प्रेम और रोमांस के लिहाज से भी दिन ठीक है. आप धैर्यपूर्वक आसपास के लोगों की हरकतों को सहन कर सकते हैं. समय आने पर आप अपनी बात भी कहेंगे. तब तक धैर्य रखें. इनकम सामान्य रहेगी.

Libra

30 जनवरी 2020: धन लाभ के योग बन रहे हैं. हर काम दिल खोलकर करने से फायदा हो सकता है. कोई व्यक्ति आपसे अपनी बात कहना चाहे, तो उसकी बात ध्यान से सुनें. आप काल्पनिकता से दूर और व्यावहारिक रहें. आज आप अपने काम पर ध्यान देने की पूरी कोशिश करेंगे. आपके मन में कई तरह की बातें चलती रहेंगी. मौका मिले, तो अकेले बैठकर थोड़ा विचार करें.

Scorpio

30 जनवरी 2020: दिनभर आप बिजी रहेंगे. जल्दी ही आपके सामने अच्छे मौके आ सकते हैं. बिजनेस या शिक्षा के कारणों से यात्रा का कार्यक्रम भी जल्दी बन सकता है. सहयोग और दोस्ती से ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं. ऊंचा पद पाने की इच्छा तेज हो सकती है. सिर्फ अपनी उपलब्धियों को अपने बॉस की जानकारी में रख दें. कामकाज के हिसाब से दिन अच्छा रहेगा. सेहत पहले से बेहतर हो जाएगी.

Sagittarius

30 जनवरी 2020: आपके पास काम बहुत रहेगा. समय रहते ही पूरा कर लें. कुछ रचनात्मक या नया करने की कोशिश करेंगे और उसमें सफल हो सकते हैं. कामकाज पर पूरा ध्यान दें. आपको इससे फायदा हो सकता है. आपकी इमेज अच्छी होगी. सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. बहुत से लोग आपकी बात का समर्थन कर सकते हैं. पुराने दोस्तों से मुलाकात होने के योग बन रहे हैं. प्रेम संबंध मजबूत हो सकते हैं. सेहत भी अच्छी रहेगी.

Capricorn

30 जनवरी 2020: दूर स्थान पर रहने वाले किसी योग्य-विद्वान और अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है या बातचीत होगी. दोस्तों और रिश्तेदारों की मदद से कोई जरूरी काम पूरा हो सकता है. कुछ नया अनुभव मिलने के भी योग बन रहे हैं. ऑफिस में बड़े अधिकारियों से आपकी अच्छी बात होगी. परिवार के साथ समय बीतेगा. पढ़ाई लिखाई में भी मन लगेगा. संतान की तरफ ध्यान रहेगा.

Aquarius

30 जनवरी 2020: धन लाभ होने की गुंजाइश है. सैलेरी बढ़ने के भी योग हैं. पैसों के मामले में अगर आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है, तो आज मिल जाएगी. नजदीकी संबंधों में सुधार होने के योग हैं. कोई नया काम करने का मन बन सकता है. रोजमर्रा के कुछ काम आसानी से और किस्मत की मदद से पूरे हो जाएंगे. कहीं से भी आपको फायदा मिले तो उसे स्वीकार कर लें. बिजनेस अच्छा रहेगा. स्टूडेंट्स के लिए भी दिन ठीक है.

Pisces

30 जनवरी 2020: लोग आपको मदद के साथ सलाह भी देंगे. सारी परिस्थिति आप अपने दम पर संभाल लेंगे. जिस काम पर आप पिछले कुछ समय से मेहनत करते आ रहे हैं, आपको उसका फायदा भी होगा. आपको जो काम दिया गया है, उसके बारे में साथ के लोगों से साफ-साफ बात करें. दूसरों की मदद करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं. इस राशि के अविवाहित लोगों का रिश्ता भी तय हो सकता है. नए लोगों से मिलने के भी योग बन रहे हैं.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः माघ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी दोपहर 01.20 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद अपराहन् 03.12 तक, 

योगः सिद्धि अरूणोदयकाल 05.13 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः दोपहर दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.15, 

सूर्यास्तः 05.52 बजे।

नोटः आज वसन्त पंचमी, श्रीपंचमी, सरस्वती पूजन है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

कत्ल के मामले में 6 दोषियों को सुनाई उम्र कैद और 10 हजार जुर्माना

कपिल नागपाल, पंचकुला

पंचकूला कोर्ट में आज मर्डर मामले में 6 दोषियों को सुनाई उम्र कैद और 10 हजार जुर्माना की सज़ा। 2013 का है मामला। जब सज़ा सुनाई तो कोर्ट को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया। और दोषियों को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट से कैदी बस में बैठाया गया।

आश्रम में रेपकांड, बाबा ने दो लड़कियों को बनाया हवस का शिकार

Demokratic Front(प्रिंस) – 29 जनवरी 2020
शर्मसार हुई इंसानियत

रायपुरानी इलाके में स्थित छोटा त्रिलोकपुर आश्रम में रहने वाला एक बाबा दो लड़कियों के साथ रेप कर फरार हो गया है|पीड़ित लड़कियों ने पुलिस के पास जाकर रेप की शिकायत लिखवाई है|लड़कियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बाबा को ढूढ़ना शुरू कर दिया है|पुलिस आरोपी बाबा को जल्द से जल्द से गिरफ्तार करने की बात कह रही है|

हिमाचल के बद्दी की हैं दोनों लड़कियां

पुलिस ने बताया कि, दोनों पीड़ित लड़कियां हिमाचल के बद्दी की रहने वाली हैं और हाल ही में छोटा त्रिलोकपुर आश्रम में बाबा की सेवा के उद्देश्य से आई थीं|उन्हें नहीं मालूम था कि बाबा क्या मंसा रखता था|बाबा दुष्कर्मी निकला और उसने दोनों लड़कियों के साथ तीन दिनों तक दुष्कर्म किया।

राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) का पंचकुला मे जल्द होगा विस्तार

Demokraticfront (प्रिंस) , पंचकुला – 30 जनबरी 2020

राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) के जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा जी ने कहा समस्त भारतवर्ष के हर राज्य हर स्टेट हर गांव में अनेकों ब्राह्मण सभाएं हैं और अगर ब्राह्मण समाज को अपना अस्तित्व देश दुनिया और संसार में बरकरार रखना है तो ब्राह्मण समाज को एक मंच पर एकत्रित होना पड़ेगा और राष्ट्रहित के लिए अपना कदम उठाना पड़ेगा

आज से नहीं ब्राह्मणों ने सदियों से राष्ट्र हित के लिए अपना कदम उठाया है और  हर आम इंसान की आवाज बुलंद करनी है  और हर जाति बिरादरी हर  धर्म को अपने साथ लेकर चलना हमारा दायित्व है और सुन लो तुम जो

ब्राम्हण को पाखंडी बोलोगे तो,

मै भी ब्राम्हण हूँ

तुम क्षत्रिय को अत्याचारी बोलोगे तो*

मै भी क्षत्रिय हूँ

तुम वैश्य को अवसरवादी बोलोगे तो*

मै भी वैश्य हूँ

और तुम शुद्र को लालची बोलोगे तो*

मै भी शुद्र हूँ

एक नजर इतिहास हमारा पढ़ लेना, हमने रक्त से शब्द सजाए हैं

शब्द रूपी सेना का निर्माण हमने तब भी किया था आज भी करेंगे क्योंकि हम ब्राह्मण हैं अपनी कलम की स्याही से हम समस्त जगत को एक धागे में पिरो कर रख भी सकते हैं और बिखेर भी सकते हैं

राजकीय महाविद्यालय कालका में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

कालका , ( चन्दरकान्त शर्मा ) :

राजकीय महाविद्यालय कालका में कॉलेज प्राचार्या कुसुम आध्या की अध्यक्षता में 71 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । प्रस्तुत कार्यक्रम में संगीत विभाग की प्रो . नीना शर्मा और प्रो . सुशील कुमार के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से परिपूर्ण गीत सुनाए । पूरा महाविद्यालय देशभक्ति के गीतों से गंज उठा । एनसीसी विंग के इंचार्ज प्रो . यशवीर और प्रो . डॉ . गुरप्रीत के निर्देशन में बहुत सुंदर परेड दिखायी । कॉलेज प्राचार्या कुसुम आध्या ने सबको गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है । इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था जिसका निर्माण बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने किया था । कॉलेज प्राचार्या कुसुम आध्या ने कहा दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है । कॉलेज प्राचार्या कुसुम आध्या ने महाविद्यालय में कार्यरत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के 11 सदस्यों को सम्मानित किया जिनके नाम इस प्रकार है ।

प्रो . डॉ . बिंदु , प्रो . डॉ . रामचंद , प्रो . जसपाल , प्रो . सुरेश कुमार , प्रो . डॉ . बिंदु रानी , प्रो . पुनीत , प्रो . अजय रतन , प्रो . शीतल ग्रोवर , प्रो . कोमल । नॉन – टीचिंग स्टाफ के सदस्यों दौलतराम और मीनाक्षी को भी सम्मानित किया गया । इन सदस्यों को सम्मान अपने कार्य क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान गया है । प्रस्तुत कार्यक्रम में महाविद्यालय में काम करने वाले सफाई कर्मचारी राकेश कुमार को उनकी ईमानदारी के लिए सम्मानित व पुरस्कृत भी किया गया ।

कैंब्रिज मोंटसरी प्रीस्कूल में गणतंत्र दिवस मनाया गया

कालका , ( चन्दरकान्त शर्मा ) :

कालका के बसंत विहार स्थित कैंब्रिज मोंटेसरी प्रीस्कूल में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के नन्हे – मुन्ने बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और देशभक्ति गीतों पर डांस किया। स्कूल टीचर्स ने बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व समझाया। बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। गणतंत्र दिवस का बच्चों में काफी उत्साह था। गणतंत्र दिवस हमारे देश का गौरव है।

अध्यापिका मिन्नी कालड़ा व सुविधा शर्मा को बेस्ट टीचर के अवार्ड से सम्मानित

कालका , ( चन्दरकान्त शर्मा) :

कालका अनाज मंडी में 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया । इस शुभ अवसर पर तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । सोफिया कान्वेंट स्कूल कालका के छात्र – छात्राओं ने देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किये । तहसीलदार ने इस अवसर पर सोफिया कान्वेंट स्कूल की अध्यापिका मिन्नी कालड़ा व सुविधा शर्मा को बेस्ट टीचर के अवार्ड से सम्मानित किया। सोफिया कान्वेंट स्कूल की छात्रा ऋद्धि बत्रा व छात्र अमित कुलश्रेष्ठ को सामाजिक विज्ञान में तथा आदिती राणा को गणित में सीबीएसई की 10वीं कक्षा 2019 में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया । अभिनव बातिश कक्षा दसवीं के छात्र को राष्ट्रीय स्तर पर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया ।