भाजपा नवनियुक्त मंडलअध्यक्ष ने संभाला अपना कार्यभार

संगठन द्वारा दिए गए दायित्व को पूरी निष्ठा और लगन से निभाऊंगा: राकेश अग्रवाल

पंचकूला 13 मार्च:

भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला के नवनियुक्त नाडा मंडल के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने संभाला अपना कार्यभार। भाजपा कार्यालय में हुए कार्यक्रम में पंचकूला विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता तथा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा की उपस्थिति में नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष ने अपना कार्यभार संभाला। नाडा मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र नोनीवाल ने नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश अग्रवाल को कार्यभार सौंपा तथा भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने इस मौक़े पर पूर्व मंडल अध्यक्ष का धन्यवाद किया तथा नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आप सभी कर्मठ एवं जुझारू कार्यकर्ताओं से मुझे पूर्ण उम्मीद है कि आप अपने दायित्व का निर्वाह पूरी निष्ठा एवं लगन से करेंगे। आप सभी पुराने एवं नए कार्यकर्ताओं को साथ लेकर उनके सहयोग से संगठन को और ज्यादा मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जो सबका साथ सबका विकास का मूल मंत्र है उसी मूल मंत्र के साथ पार्टी को और ज्यादा मजबूत करने के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा पार्टी सबके सहयोग एवं समर्पण से ही आगे बढ़ती है भाजपा का हर कार्यकर्ता पार्टी का एक सच्चा सिपाही है और उसी कार्यकर्ता की बदौलत आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है। संगठन द्वारा जो भी आपको कार्य दिया जाएगा उसे आप बखूबी पूरा करेंगे यह मुझे पूर्ण विश्वास है।

राकेश अग्रवाल ने पदभार संभालने के पश्चात कहा कि संगठन द्वारा दिए गए इस दायित्व को पूरी निष्ठा और लगन से निभाऊंगा तथा पूर्व अध्यक्ष द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाते हुए संगठन की मजबूती के लिए कार्य करूंगा।

Police Files, Chandigarh

Korel,CHANDIGARH – 13.03.2020

One arrested for consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh against a person who was arrested while consuming liquor at public place on 12.03.2020. Later he was released on bail.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Bijnour (UP) harassed complainant to bring dowry. A case FIR No. 30, U/S 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

A girl resident of Mauli Jagran Complex, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH01-BZ-5673 parked near PGGC, Sector-11, Chandigarh on 05-03-2020. A case FIR No. 44, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 43, U/S 279, 337, 304-A has been registered in PS-17, Chandigarh on the statement of Ashwani Kumar R/o # 1201, Chaman Colony, Dhanas, Chandigarh against driver of unknown car who sped away after hitting to Activa Scooter No. CH01-BF-2803 driven by complainant’s brother namely Subhash R/o Dhanas, Chandigarh near light point, Sector 22/23, Chandigarh on 11.03.2020. He got injured and declared brought dead at GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abducted

A case FIR No. 45, U/S 363 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of a person resident of Colony No. 4, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh who reported that his son age about 16 years old has been missing from residence since 01.03.2020. Investigation of the case is in progress.

Theft

Gulab Singh, Committee Member of Mata Shri Shakumbari Devi Mandir, Sector-43A, Chandigarh reported that unknown person stole away silvers crowns, Chattar & other jewelry items from Mandir premises on the intervening night 11/12-03-2020. A case FIR No. 51, U/S 380 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Protection of Children Act

A case FIR No. 52, U/s 374 IPC & 79 Juvenile Justice Act 2015 has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Ramphal Kataria, Labour Inspector, Chandigarh against Shiv Kumar who labored a child age 13 years at his tea stall, Sector 35, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

13 मार्च 2020: कई दिनों से रुके काम भी पूरे हो सकते हैं. पारिवारिक संबंध मधुर रहेंगे. अपनी इमेज सुधारने का मौका भी आपको मिल सकता है. सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. आपके लिए दिन उत्साहवर्धक है और मनोरंजन भी होता रहेगा. परिवार से जुड़े मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. कुछ घरेलू उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं. शादीशुदा लोगों को सुख मिल सकता है. प्रेम बढ़ेगा. पुरानी बीमारियों में थोड़ा आराम मिल सकता है.

Taurus

13 मार्च 2020: कारोबार में व्यस्तता रहेगी. कार्यक्षेत्र में सम्मान मिल सकता है. मेहनत से धन कमा लेंगे. जो काम पिछले कई दिनों से अधूरे पड़े थे, वे निपट सकते हैं. नए एग्रीमेंट या नए संबंध बनने की संभावना है, आपके लिए समय अच्छा है. कई क्षेत्रों में आप एक साथ सक्रिय भी रहेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको अपने जीवन में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं. अविवाहित लोगों को रोमांस के अवसर मिल सकते हैं. यात्रा के भी योग हैं.

Gemini

13 मार्च 2020: जल्दबाजी में कोई काम न करें. पैसों की स्थिति की चिंता करनी होगी. आपका फालतू खर्चा हो सकता है. नौकरी और बिजनेस में किसी बात को लेकर उलझनें बढ़ सकती हैं. पैसों के मामलों में सावधानी रखनी होगी. सेहत को लेकर लापरवाही न करें. ऑफिस या वर्क प्लेस पर तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. आज आप दोस्तों और परिवार की जरूरतों में फंस सकते हैं. पेट संबंधित रोग होने के योग बन रहे हैं.

Cancer

13 मार्च 2020: नौकरी में परेशानी हो सकती है. रूटीन कामों में कुछ जोखिम हो सकता है. जिद करेंगे तो किसी से विवाद होने की संभावना है. ज्यादा सोच-विचार में समय न गंवाए. अचानक आपकी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं. कामकाज में रुकावटें आने से आपका मूड खराब हो सकता है. दौड़-भाग रहेगी. कुछ मामलों में लोगों की मदद नहीं मिल पाएगी. सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. नींद की कमी रहेगी. सिरदर्द और आंखों में जलन हो सकती है.

Leo

13 मार्च 2020: परिवार में सुख-शांति बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में नए एग्रीमेंट और समझौते होने की संभावना है. सामाजिक कामकाज में सम्मान मिल सकता है. किसी अच्छे दोस्त से मुलाकात के योग बन रहे हैं. आपका ध्यान किसी दूर स्थान पर ज्यादा रहेगा. ऑफिस में कोई व्यक्ति गुप्त रूप से आपकी मदद कर सकता है. रोमांस के अच्छे अवसर मिलने के योग हैं. पार्टनर आपको आर्थिक मदद कर सकता है. आज आप साथ काम करने वाले की तरफ आकर्षित हो सकते हैं.

Virgo

13 मार्च 2020: कारोबार बढ़ेगा. अपने से निचले स्तर के कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा. आपकी मुलाकात खास लोगों से हो सकती है. आपको नियमित कामकाज से कुछ समय के लिए छुटकारा मिल सकता है. आपकी ज्यादातर परेशानियां खत्म होने के योग हैं. जिस काम को आप अधूरा समझ रहे हैं वह पूरा हो जाएगा. बड़े लोगों से सहयोग मिल सकता है. आपको फायदा भी हो सकता है. दिन थकान भरा रहेगा. आराम करें नहीं तो परेशानी हो सकती है.

Libra

13 मार्च 2020:  नौकरी और बिजनेस में लाभ की संभावना बन रही है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. विशेष लाभ व उन्नति के लिए आज आपको कुछ ज्यादा ही कोशिशें करनी पड़ सकती हैं लेकिन आप सफल भी हो सकते हैं. आपके किए गए काम किस्मत की मदद से पूरे हो सकते हैं. अपने फायदे की चिंता जरूर करें. दूसरों को नाराज किए बिना चतुराई से काम करें. लव पार्टनर पर खर्चा ज्यादा हो सकता है. लवर या जीवनसाथी पर गुस्सा न करें. किसी पर अपनी भावनाएं जबरदस्ती न थोपें.

Scorpio

13 मार्च 2020: बिजनेस में फायदा कम ही होगा. ट्रांसफर के योग बन रहे हैं. कोई नया काम शुरू न करें. आपके लिए दिन थोड़ा टफ हो सकता है. कार्यक्षेत्र की स्थितियां आपका ध्यान भटका सकती हैं. आज आपका मन फालतू कामों में ज्यादा रहेगा. सोचे हुए काम पूरे नहीं होने से आपका मूड भी खराब हो सकता है. अविवाहित लोगों के प्रेम संबंधों में तनाव हो सकता है. पार्टनर का मूड ठीक नहीं रहेगा.

Sagittarius

13 मार्च 2020: रोजमर्रा के काम पूरे होने के योग हैं. आपके काम बनते चले जाएंगे. सोच-समझकर फैसले लेने से ही फायदा हो सकता है. पैसों की स्थिति में अच्छे खासे बदलाव के मौके मिल सकते हैं. परिवार, समाज में आपका महत्व बढ़ेगा. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध और गहरे हो सकते हैं. पार्टनर के साथ आज अच्छा समय बीतेगा. सेहत में उतार-चढ़ाव आने की संभावना है. भोजन में मसालेदार चीजों का उपयोग न करें.

Capricorn

13 मार्च 2020: नए सौदे आज न करें तो ही अच्छा है, पैसा रुक सकता है. दिन की शुरुआत ठीक नहीं रहेगी. न चाहते हुए भी पैसा खर्चा हो सकता है. परिवार के लोग आपको किसी कठिन स्थिति में डाल सकते हैं. आज आप अपनी प्लानिंग गुप्त रखें, किसी से शेयर नहीं करें. रिश्तों के क्षेत्र में भी कुछ कठिन स्थितियां बन सकती हैं. वाद-विवाद में उलझ सकते हैं. कामकाज में सुस्ती का माहौल रहेगा. सिर और पेट दर्द हो सकता है. भोजन में सावधानी रखें.

Aquarius

13 मार्च 2020: आर्थिक तंगी खत्म होगी. इनकम और खर्चा बराबर रहेगा. ऑफिस में अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आप पूरी ताकत से काम निपटा लेंगे. आर्थिक तंगी खत्म हो सकती है. अचानक धन लाभ हो सकता है. अच्छे लोगों के साथ से फायदा हो सकता है. संतान से कोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं. कोशिशों से समस्याएं सुलझा लेंगे. आज आप किसी खास नतीजे के इंतजार में धैर्य रखेंगे तो खुश होंगे.

Pisces

13 मार्च 2020: बिजनेस न बढ़ाएं तो ही अच्छा है. जो जैसा चल रहा है चलने दें. महंगी चीजों की खरीददारी हो सकती है. आज आप कोई नया और बड़ा डिसीजन न लें तो ही अच्छा रहेगा. सावधानी रखें. पैसा खर्च करने में आप बहुत चतुराई से काम लेंगे. लव लाइफ के मामले में आपके लिए दिन अच्छा है. थकान और नींद की कमी से परेशानी हो सकती है.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः चैत्र, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी प्रातः 08.51 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः स्वाती दोपहर 02.00 तक, 

योगः व्यातिपात रात्रि 08.35 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.37, 

सूर्यास्तः 06.24 बजे।

नोटः पंचमी तिथि का क्षय है। आज ही श्रीरंग-पंचमी और मेला नवचण्डी।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

Political Vendetta: कमलनाथ सरकार ने सिंधिया पर कसा शिकंजा, जमीन खरीद मामले में दर्ज हो सकती है FIR

कॉंग्रेस पार्टी राजनैतिक बदले लेने के लिए कुख्यात है। कल सिंधिया द्वारा इस्तीफ़ा दिये जाने के पश्चात भाजपा मे शामिल होने से तिलमिलायी कॉंग्रेस ने अपना अगला कदम उठा लिया है। ग्वालियर में ज़मीन की ख़रीद-फरोख्त के मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ 10 हजार करोड़ के घोटाले का है आरोप. ग्वालियर के एक वकील के शिकायती आवेदन पर EOW ने जांच शुरू कर दी है। ग्वालियर में SP – EOW बादल दिया गया है और राजनैतिक विद्वेष की नयी पारी शुरू हो गयी है। सिंधिया पर यह आरोप नए नहीं हैं। लेकिन वह अब भाजपा में नहीं हैं। राजस्थान में सोनिया के दामाद वाड्रा पर भी आरोप हैं और वह आरोप अब लगभग 10 साल पुराने हैं, उन आरोपों की जाँच ठप्प पड़ी है, क्योंकि वहाँ सोनिया गांधी का मोहरा मुख्यमंत्री है। वैसे कमलनाथ यह बहुत पहले ही कर दिये होते लेकिन तब काँग्रेस की साख का सवाल था।

भोपाल. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) के कांग्रेस छोड़ते ही उनकी चारों तरफ से घेराबंदी शुरू कर दी गई है. उनके खिलाफ EOW ने जांच शुरू कर दी है. मामला जमीन की खरीद फरोख्त का है, जिसमें 10 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप है. इन मामलों में FIR भी हो सकती है. इस बीच ग्वालियर में पदस्थ EOW के एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह अमित सिंह एसपी होंगे.

मध्‍यप्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के खिलाफ आर्थिक अपराध प्रकोष्‍ठ यानी EOW ने एक पुराने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. ग्वालियर के वकील सुरेंद्र श्रीवास्‍तव ने एक आवेदन लगाकर कार्रवाई की मांग की है. इसी शिकायती आवेदन पर EOW ने जांच शुरू कर दी है.

ये है शिकायत

26 मार्च 2014 को EOW में एक शिकायती आवेदन दिया गया था. आरोप थे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके परिवार ने 2009 में महलगांव, ग्वालियर की जमीन (सर्वेक्रमांक 916) खरीदकर रजिस्ट्री में काट-छांटकर आवेदक की 6000 वर्ग फीट जमीन कम कर दी. साथ ही सिंधिया देवस्थान के चेयरमैन और ट्रस्टियों ने महलगांव, जिला ग्वालियर स्थित शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 1217 बेचने के लिए प्रशासन के सहयोग से फर्जी दस्तावेज तैयार किए. इस संबंध में एक शिकायती आवेदन 23 अगस्त 2014 को EOW में दिया गया था. दोनों शिकायतों को जांच के बाद नस्तीबद्ध किया गया था. इसी,से असंतुष्ट होकर श्रीवास्तव ने फिर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है.

EOW ने शुरू की जांच

सुरेंद्र श्रीवास्‍तव के आवेदन पत्र पर EOW की ओर से सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है. EOW ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस बीच मध्य प्रदेश शासन ने ग्वालियर में पदस्थ EOW के एसपी का भी तबादला कर दिया है. कमलनाथ सरकार ने EOW के मौजूदा SP देवेंद्र सिंह राजपूत को हटाकर उनकी जगह अमित सिंह को नया एसपी बना दिया है. आपको बता दें कि बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया के औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल होते ही उनके प्रभाव वाले इलाकों के डीएम भी बदल दिए गए थे. इसके बाद अब EOW के एसपी के तबादले से सिंधिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

राज्यसभा जाना है तो अध्यक्ष पद छोड़ें शैलजा: हुड्डा

धर्म पाल वर्मा, चंडीगढ़:

भारतीय जनता पार्टी में हरियाणा से राज्यसभा चुनाव के लिए दोनों सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं यद्यपि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि घोषणा मात्र बाकी है l

दुष्यंत कुमार गौतम

जैसा कि हमने कल बताया था कि पार्टी ने दलित चेहरे दुष्यंत कुमार गौतम को हरियाणा से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने का फैसला कर लिया है इसकी औपचारिक घोषणा होनी अभी बाकी है lआज और अभी खबर आई है कि पार्टी ने दूसरी सीट के लिए भी उम्मीदवार तय कर दिया है और यह और कोई नहीं राज्य में पिछड़े वर्ग के नेता रामचंद्र जांगड़ा हैं जो गोहाना से 2014 में भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं l2019 में उन्हें टिकट से महरूम कर दिया गया था। जांगड़ा का नाम पिछले राज्यसभा चुनाव के समय भी चला था परंतु उस समय डीपी वत्स को उम्मीदवार बनाया गया था l

रामचंद्र जांगड़ा

अब भाजपा ने एक पिछड़े और एक दलित को राज्यसभा में भेजने का प्रबंध कर इस बात के संकेत दे दिए हैं की हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष जाट और वह भी सुभाष बराला भी रह सकते हैं परंतु पार्टी के अंदरूनी सूत्र सैनी के नाम की ओर संकेत कर रहे हैं l
राज्य सभा के लिए तीसरी सीट के लिए उपचुनाव बाद में होना है जिसमें भाजपा बिना किसी दिक्कत के उम्मीदवार को जीता कर ले जाएगी l मौजूदा चुनाव में दूसरी सीट के लिए पार्टी ने पूरा गेम प्लान तैयार कर लिया है इससे कांग्रेस को बड़ा झटका दिया जा सकता है l
सूत्र बता रहे हैं कि कांग्रेस के हालात बहुत खराब है बताया जा रहा है कि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी पहचान के अनुरूप कुछ ऐसे शस्त्र दाग दिए हैं जो उनके प्रतिद्वंद्वियों विरोधियों पर भारी पड़ने वाले हैंl सूत्र बताते हैं कि नई प्रगति में रणदीप सिंह सुरजेवाला को राज्यसभा में जाने से रोक दिया है lयह एक नेगेटिव अप्रोच इस तरह से हुई है कि आलाकमान को भी हाथ खड़े करने पड़ गए हैं l

बात यहीं समाप्त नहीं होती हमारे सूत्र बता रहे हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि कुमारी शैलजा अध्यक्ष रहते राज्यसभा की उम्मीदवार बनाई गई तो उनके विधायक उनके पक्ष में वोट नहीं डालेंगे। सूत्र बता रहे हैं कि हाईकमान से यह सवाल किया गया है कि एक ही व्यक्ति अध्यक्ष और सांसद क्यों हो। और नेता कहां जाएंगे। यद्यपि इस संदर्भ में उपरोक्त संबंध नेताओं से बात नहीं हो पाई है प्रयास किए जा रहे हैं l

बताते हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम आगे कर दिया है इस शर्त के साथ कि यदि कुमारी शैलजा राज्यसभा के उम्मीदवार होती है तो फिर उन्हें अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ेगाl। अब स्थिति यह है कि दीपेंद्र हुड्डा को उम्मीदवार बनाया जाता है तो क्या कुमारी शैलजा के संपर्क के विधायक उन्हें वोट देंगे क्या इस फूट का लाभ भारतीय जनता पार्टी उठा ले जाएगी वैसे अभी यह पता नहीं चल पाया है कि रामचंद्र जांगड़ा को उपचुनाव  के लिए उम्मीदवार बनाया जाएगा या  दूसरी सीट के लिए।

उधर कांग्रेस के ही विधायक कुलदीप बिश्नोई जो भाषा बोल रहे हैं उससे भी कांग्रेस की चिंता बढ़ी हुई है कोई नहीं जानता कि कुलदीप के दिल में क्या है और वह किस किस के संपर्क में है उनके ट्वीट को अलग अलग तरीके से समझा और समझाया जा रहा है कांग्रेस के नेता अब यह जानने की कोशिश में लगे हुए हैं कि उनका किसी अन्य पार्टी नेता से कोई तालमेल तो नहीं है कांग्रेस के बड़े नेताओं की समझ में एक बात जरूर आ गई है कि केवल मात्र भूपेंद्र सिंह हुड्डा ऐसे नेता है जो इन परिस्थितियों में कांग्रेस का सांसद बना कर ला सकते हैं और यदि वे ऐसा नहीं कर पाए तो फिर कांग्रेस के लिए यह सीट जीतना आकाश सुमन बनकर रह जाएगी lबात की भी गारंटी नहीं है कि कुलदीप दीपेंद्र के उम्मीदवार होने की स्थिति में उनका समर्थन करेंगे भी या नहीं l

यदि संख्या की बात करें तो कांग्रेस के सामने एक दिक्कत और है उनका एक विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा बहुत बीमार है उनकी हालत नाशाद है फिर कांग्रेस में यह सवाल भी उठाया जा रहा है कि निर्दलीय बलराज कुंडू किस का समर्थन करेंगे गोपाल कांडा किधर जाएंगे अभय सिंह चौटाला क्या करेंगे।

जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दे दिया है उसे देखकर पक्के तौर पर यह कहा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी की तैयारी सब तरह की हैं l

स्याही प्रकरण  जैसी अनियमितता की गुंजाइश नहीं 

चुनाव आयोग ने राज्यसभा के चुनाव के लिए इस बार  आईएएस अधिकारी अजीत बालाजी जोशी को रिटर्निंग अफसर नियुक्त किया गया है उनकी ओर से कहा गया है कि प्रत्येक विधायक को अलग बैलट पेपर अलग बैलट बॉक्स दिया जाएगा पेन देने के लिए अलग से व्यवस्था होगी  i

डीएफ़ ब्रेकिंग : दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार

धर्मपाल वर्मा, नई दिल्ली

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौके पर मास्टर सट्रोक लगाते हुए यह साबित कर दिया है कि वे राजनीति के मास्टरमाइंड और मौके पर सही फैसला लेने वाले दूरदर्शी नेता है।

कांग्रेस ने हुड्डा के पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा को राज्यसभा के लिए हरियाणा से उम्मीदवार बना दिया है पार्टी ने अभी-अभी एक सूची जारी की है। आज सुबह से यह कयास लगाए जा रहे थे की कुमारी शैलजा को एक विकल्प तय करने की छूट दी गई है कि या तो राज्यसभा में जाए या अध्यक्ष रहे अंत में उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से उनके घर जाकर मुलाकात की इसके बाद हुई बैठक में दीपेंद्र के नाम को हरी झंडी दे दी गई।

कुमारी शैलजा राज्यसभा के लिए प्रबल उम्मीदवार मानी जा रही थी लेकिन बहुत समय पहले से यह चर्चा आम थी कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मर्जी के बिना कुमारी शैलजा का राज्यसभा में जाना संभव नहीं हो पाएगा एक बात और रणदीप सिंह सुरजेवाला को पार्टी राजस्थान से उम्मीदवार बनाना चाहती थी परंतु पार्टी पर ऐसा दबाव बना कि उसे यह फैसला वापिस लेना पड़ाl

राज्यसभा : भाजपा ने दुष्यंत गौतम व रामचंद्र जांगड़ा को बनाया उम्मीदवार

चंडीगढ़:

तमाम अटकलों व सम्भावनाओं के बीच भाजपा ने जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए एक टिकट पिछड़ा वर्ग से भाजपा नेता रामचन्द्र जांगड़ा को दिया है तो दूसरा टिकट दलित नेता व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम को थमा दिया है। पिछले चुनाव में रामचन्द्र जांगड़ा का नाम काफी चला था लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दी थी।

चर्चा में नहीं था नाम, फिर भी सफल रहे टिकट लेने में

इस बार इन दोनों नेताओं का नाम कहीं भी चर्चा में नहीं था, लेकिन पार्टी ने उनकी निष्ठा को व जातिगत समीकरणों के चलतेे उन्हें उम्मीदवार बना दिया है। विधानसभा में दलगत समीकरणों के चलते भाजपा उम्मीदवारों की जीत तय है।

हुड्डा के गढ़ गोहाना से हैं जांगड़ा

रामचंद्र जांगड़ा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले गोहाना से हैं। वह इस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। जांगड़ा मूल रूप से रोहतक जिले के महम के रहने वाले हैैं। भाजपा सरकार ने उन्हें हरियाणा पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण बोर्ड का चेयरमैन बनाया हुआ है। रामचंद्र जांगड़ा की सियासी पृष्ठभूमि पर नजर डालें तो भाजपा ने ऐसे शख्स पर दांव खेला है, जो चुनावी दंगल में काफी मंझा हुआ है। हालांकि उन्हें चुनावी रण में अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिल पाई।

कई बार चुनाव लड़ चुके हैं जांगड़ा

उनकी शुरुआत लोकदल (बहुगुणा) के साथ हुई थी। वह 1987 में सफीदों से उम्मीदवार बनाए गए लेकिन हार गए। हरियाणा विकास पार्टी के टिकट पर वर्ष 1991 में महम और फिर करनाल से वर्ष 2004 में विधानसभा चुनाव में उतारे गए। फिर उन्होंने भाजपा का दामन थामा। भाजपा में उन्हें तीन बार प्रदेश उपाध्यक्ष और दो बार ओबीसी मोर्चे का उपाध्यक्ष बनाया गया। वह पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं गौतम

पूर्वी दिल्ली के कोंडली विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रहे दुष्यंत कुमार गौतम का जन्म 29 सिंतबर 1957 को दिल्ली के पदम सिंह गौतम के घर हुआ। जिस समय दुष्यंत ने राजनीति में कदम रखा, उस समय देश में आपातकाल लगी हुई थी। अपनी पढा़ई खत्म कर वे एवीबीपी के मंडल अध्यक्ष बने। इस दौरान उन्होंने दलित मुद्दों को बखुबी उठाकर लोगों के सामने रखा जिसके बाद उन्हें अनुसूचित मोर्चे का उपाध्यक्ष बना दिया गया। वे तीन बार भाजपा अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष बने। 1997 में दुष्यंत पहली बार जिला पार्षद का चुनाव लडा़ जिसमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। वह फिलहाल भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं।

श्रुति खरबन्दा संगीत की दुनिया का उभरता सितारा

संगीत केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि आध्यात्मिक और आत्मिक प्रसंता प्राप्त करने का साधन है कहना है लुधियाने दी कुड़ी श्रुति खरबंदा का पिछले दिनों चंडीगढ़ में महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम करने के बाद श्रुति ने डेमोक्रेटिक फ्रंट डॉट कॉम से बात करते हुए बताया की सीखना और गाना उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है

श्रुति खरबंदा कला की जीवंत प्रतिमा जिन के स्वर में सरस्वती निवास करती है का कहना अतिशयोक्ति ना होगा। सुगम संगीत गीत गजल के साथ-साथ शास्त्रीय संगीत का भी नित प्रति रियाज़ करते हैं, संगीत के विभिन्न शैलियों की कोशिश में और अपना सदैव तत्पर रहने वाली श्रुति स्वभाव से थोड़ी नटखट है और मानती हैं की हम सब में बाल मन होता है जोकि हमें खुशी प्रदान करता है।

श्रुति करीब ढाई साल की उम्र से ही गाना गाने लगी थी शुरुआत उन्होंने अपनी मां भावना खरबंदा के साथ भजन गाने से की। उनकी प्रतिभा का आभास होते ही भावना खरबंदा ने उन्हें संगीत की कक्षाओं मैं भेजना शुरू किया जिससे कि बच्चे के अंदर की प्रतिभा उभर कर सामने आने लगी।

स्कूल कॉलेज स्तर पर बहुत सी प्रतियोगिताओं और और विभिन्न समारोहों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया । इंडियन आइडल और अन्य शो के लिए ऑडिशन उत्तीर्ण किया नौकरी से संबंधित प्रतिबद्धता के कारण वे प्रतियोगिताओं में भाग न ले सकीं संगीत को अपना जीवन बना चुकी श्रुति सभी प्रतिभावान संगीतज्ञों को प्रोत्साहित करते हुए बस साधन को साध्य करने को कहतीं हैं।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 12.03.2020

One arrested for consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against a person who was arrested while consuming liquor at public place on 11.03.2020. Later he was released on bail.

Attempt to murder and Arms act

          A case FIR No. 34, U/S 307 IPC & 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Const. Pardeep R/o # 410, Tribune colony, Village Kansal, (PB) who alleged that Constable Raj Karan R/o # 157/8, Govind Nagar, Naya Gaon, Mohali, (PB) fired on complainant with pistol near MLA Hostel, Sector-03, on 09.03.2020. Investigation of case is in progress.

Accident

A case FIR No. 43, U/S 279, 341 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of lady resident of Mohali (PB) who alleged that driver of car No. PB65M-9419 namely Farman Khan R/o Village Sohana, Distt. Mohali, (PB) had wrongly parked his car and blocked the path of complainant’s car near Patel Market, Sector-15, Chandigarh. He also drove and moved his vehicle while she tried to stop and prevent him by sitting on bonnet of the car. Accused arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 34, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh on the complaint of Sahil R/o # 4177, Mouli complex, Chandigarh reported that unknown driver of unknown car sped away after hitting to his mother (Pedestrian) namely Rekha Devi near Prachin Shiv Mandir, Railway Road, Mouli complex, Chandigarh on 10.03.2020. She got injured and admitted in GMCH-32 and later referred to PGI.  Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 39, U/S 279, 304-A has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of ASI Ram Dhan against driver of Indigo car No. CH01AS-9339 who sped away after hitting to a cyclist near Snehalya Maloya, Chandigarh on 10.03.2020. Cyclist namely Sham Lal R/o # 4511, Maloya Colony (Age 63 years) got injured and admitted in GH-16, Chandigarh, where he was declared brought dead. Later car driver namely Tarvez Alam R/o Village Ahujapur, Distt. Bijnour, (UP) arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Negligent conduct with respect to animal

A case FIR No. 43, U/S 289 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector-30, Chandigarh alleged that pet dog of Prem Chand R/o # 132/B, Sector-30B, Chandigarh bitten to complainant’s niece near her house on 10.03.2020. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of case is in progress.

Trespass

A case FIR No. 44, U/S 448, 511, 34 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of a lady tenant at # 1022/1, Gas Colony, Dariya, Chandigarh reported that landlord namely Govind Mishra and her daughter resident of Village Dariya trespassed in complainant’s residence by breaking the locks on 11.03.2020. Accused arrested in this case. Investigation of case is in progress.

Snatching

Navjeet Sharma R/o # 314, Ground Floor, Sector-51A, Chandigarh reported that two unknown person on motorcycle snatched away complainant’s mobile phone near # 1, Sector-51A, Chandigarh on 11.03.2020. A case FIR No. 23, U/S 379A IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.