पुलिस फाइलें, पंचकूला – 22 दिसंबर

22.12 2020

प्रैस नोट 22.12 2020 पचंकूला पुलिस ने दो उदघोषित अपराधियो को किया काबू

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला पुलिस नगर निगम चुनाव को लेकर काफी सक्रीय हो गई है जिसके पुलिस ने पचंकूला क्षेत्र में नाकाबन्दी तथा गस्त पडताल की जा रही है । जिसके तहत पचंकूला पुलिस की पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम तथा पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम ने सक्रीयता से कार्य करते हुए दो उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है जो गिरप्तार किये गये आरोपियो की पहचान गिरधारी पुत्र नन्द लाल वासी बलटाना जीरकपुर तथा गुरप्रीत पुत्र बहादुर सिह वासी राजपुरा जिला पटियाला के रुप में हुई । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ धारा 174-ए भा.द.स के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में कार्यवाही की गई ।

1.     आरोपी गिरधारी पुत्र नन्द लाल वासी बलटाना जीरकपुर के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अदालत के आदेश अदालत Sh. Kanwal Kumar Judicial Magistrate Ist Class, Panchkula के आदेश  पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में धारा 174-ए भा.द.स. के तहत 16.12.2020 को अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो पुलिस पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

2.     आरोपी गुरप्रीत पुत्र बहादुर सिह वासी राजपुरा जिला पटियाला  के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में आदेश अदालत Sh. Viren Kadyan JMIC/Panchkula. के आदेश पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में धारा 174-ए भा.द.स. के तहत 25.12.2019 को धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम नें कल दिनांक 21.12.2020 को आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

हादसे रोकने हेतु ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने लगाये रिफलैक्टर

              पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के नेतृत्व में ठंड के मौसम में धुंध के मद्देनजर रखते हुए वाहन चालकों को सड़क हादसों से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस पचंकूला के द्वारा पुलिस की गाडियो तथा आटो चालक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने दोपहिया वाहन, ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अन्य बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने आज दिनाक 22.12.2020 को को अलग-अलग मार्गों पर दोपहिया व चार पहिया वाहनों को रोककर उन पर रेडियम लगाकर यातायात के नियमों की समझाइश दी ।

              ट्रैफिक इन्चार्ज निरिक्षक श्री सुखदेव सिह से अपील करते हुए कहा कि प्रातःकाल और शाम के समय धुंध के दौरान अपने वाहन कम रफ्तार से चलाएं और वाहनों की आगे व पीछे वाली लाइटें जलाकर रखें ।

              यातायात के नियमों को सही ढंग से अपनाकर वाहन चालक खुद को सुरक्षित महसूस करने के साथ आने वाली दुर्घटनाओं से बच सकते हैं । बाइक पर चलते समय हेलमेट और गाड़ियों में चलते समय सीट बेल्ट बांधकर चलने वाले लोग हमेशा सुरक्षित रहते हैं । यह बात ट्रैफिक प्रभारी सुखदेव सिहं ने शहर में वाहनों में यातायात के नियमों को सही ढंग से अपनाकर वाहन चालक खुद को सुरक्षित महसूस करने के साथ आने वाली दुर्घटनाओं से बच सकते हैं । बाइक पर चलते समय हेलमेट और गाड़ियों में चलते समय सीट बैल्ट बाँधकर चलने वाले लोग हमेशा सुरक्षित रहते हैं । यह बात ट्रैफिक प्रभारी सुखदेव सिहं ने शहर के चौराहे पर वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाते समय चालकों से कही । रिफ्लेक्टर से रात में सफर सुरक्षित रहता है आने जाने वाले वाहनो का दूर से देखा जा सकता है ।               ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने आज दिनाक 22.12.2020 को को अलग-अलग मार्गों पर दोपहिया व चार पहिया वाहनों को रोककर उन पर रेडियम लगाकर यातायात के नियमों की समझाइश दी । ट्रैफिक प्रभारी सुखदेव सिह ने बताया वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगे होंगे तो सामने वाले वाहन की हेडलाइट से अंधेरे में भी सामने से आने वाले वाहन को दूर से देखा जा सकता है । इसलिए सड़क पर चलते समय हर वाहन के आगे-पीछे रेडियम टेप लगाई जानी चाहिये । इसके अलावा लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं । ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने दोपहिया वाहन, ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अन्य बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने ट्रॉली निर्माताओं के लिए बने नियम शासन को ट्रॉली निर्माताओं के लिए नियम बनाकर ट्रक, बसों की तरह ट्रॉलियों के पीछे बैक लाइट रेडियम पट्टी लगाने बारे बताया ,

पचंकूला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले चार आरोपियो को किया गिरफ्तार  ।

                    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर पचंकूला पुलिस ने सभी थाना क्षेत्र में गस्त पडताल व नाकबन्दी शुरु कर दी गई । ताकि इस चुनाव के दौरान कोई असामजिक गतिविधि ना हो । क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 व पुलिस थाना पिन्जौर की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सोनू पुत्र भोलू वासी रामपुर शियुडी पिन्जौर, शैदपुर रैहमान पुत्र बदरुदुजा वासी बुधवारा वासी बददी हिमाचल प्रदेश,वरुण उर्फ टीन्कु तथा करण उर्प विक्की वासी खडक मन्गौली पचंकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाप सम्बन्धित पुलिस थाना क्षेत्र में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । तथा गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से 3220 रुपये बरामद किये गये ।  

                   जानकारी के मुताबिक पचंकूला पुलिस ने सभी थाना क्षेत्र अपराधो पर रोकथाम लगाने हेतु टीम तैयार करके नाकाबन्धी व गस्त पडताल पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है ताकि पचंकूला क्षेत्र किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि पर जल्द से जल्द काबू किया जा सके । पचंकूला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जआ खेलने वाले के खिलाफ कार्यवाही हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत पचंकूला पुलिस ने माह दिस्मबर में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले पर कडी कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत पचंकुला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले 21 आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई  तथा गिरफ्तार किये गये आरोपीयो से 37830 रुपये भी बरामद करके कार्यवाही की गई । गिरप्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई है । इसके अलावा पचंकूला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले के खिलाफ भी कार्यवाही करने के लिए अभियान चलाया हुआ है । ताकि पचंकूला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई असामजिक गतिविधि ना हो ।

महिला के घर में घुसकर मारपिटाई के मामलें आरोपी को किया गिरप्तार

                    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराधियो की धरपकड करते हुए पुलिस चौकी अमरावती की टीम नें कल दिनाक 21.12.2020 को घर में घुसकर महिला के साथ मार पिटाई करने वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये  आरोपी की पहचान तारा चन्द पुत्र मोहन लाल वासी रामपुर सियुडी पिन्जौर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनाक 27.10.2020 को शिकायतकर्ता मुन्नी देवी वासी अमरावती ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 19.10.2020 को उपरोक्त आरोपी सहित अन्य 9 व्यक्तियों को साथ लेकर आया जिनके हाथों मे डन्डा व कुलहाडी थी जो तारा ने आते ही मेरे बांई आंख पर वार किया जो इस झगडे के दौरान मेरी आख पर टांके आये है। और काजल व गुडडो मेरे को CH. सै.6 पंचकुला ले गये और तारा जाते-2 मेरे भाई को यह बोल कर गया की आज तो तु बच गई आईंदा जान से मार दुंगा । जो प्राप्त शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो सहित आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में भा.द.स की धाराओ के तहत 148/149/323/452/506 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग की तफतीश की जांच हेतु पुलिस चौकी अमरावती में भेजी गई । जिस अभियोग में आगामी तफतीश हेतु कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 21.12.2020 को उपरोक्त आरोपी को गिरप्तार करके कार्यावाही की गई । 

गस्त पडताल के दौरान पुलिस ने 570 ग्राम गांजा सहित आरोपी को किया काबू

                    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर पचंकूला पुलिस ने सभी थाना क्षेत्र में गस्त पडताल व नाकबन्दी शुरु कर दी गई । ताकि इस चुनाव के दौरान कोई असामजिक गतिविधि ना हो । जिसके तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 14 की टीम ने नशीला पदार्थ गान्जा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मौहम्मद युसुफ पुत्र मौहम्मद रासिद वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 21.12.2020 को कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में नगर निगम चुनाव को लेकर गस्त पडताल हेतु राजीव कालोनी, इन्दिरा कालोनी व सैक्टर 16 व 17 पचंकुला से नाका नाका सैक्टर 17 व 18 से मौजूद थे । तभी विजिलैंस नाका से थोडा आगे टी-पाउण्ट पर एक व्यक्ति सैक्टर 17 पचंकुला रिहायशी क्षेत्र से सडक पर आ रहा था जिसने नीले रंग की जाकेट डाले हुए था । जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर वापिस तेज कदमों से चलने लगा । जिस पर शक की बुनाह पर पुलिस की टीम ने व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई । जिसने अपना नाम मो0 युसफ पुत्र मो0 रसीद वासी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पचकूला बतलाया । जिसकी तालाशी लेने पर उस व्यकित से जाकेट के अन्दर से एक मोमी थैला बा रंग हल्का हरा में सुखा पतीनुमा पदार्थ बरामद हुआ जिसको सुंघकर, अनुभव के अधार पर नशीला पदार्थ गाजां के रुप में शिनाख्त हुआ जिसका इलैक्ट्रोनिक काटां से वजन करने पर कुल वजन पन्नी सहित 570 ग्राम हुआ । जो उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में नशा अधिनियम की धारा 20.61.85 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

राशिफल, 22 दिसंबर

aries
aries

22 दिसम्बर 2020:  दोस्तों के साथ शाम अच्छी रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने से बचें क्योंकि यह आपकी अगली सुबह ख़राब कर सकती है। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus
Taurus

22 दिसम्बर 2020:  अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। परिवार के लिए किसी अच्छे और ऊँचे लक्ष्य को हासिल करने के नज़रिए से समझ-बूझकर थोड़ा ख़तरा उठाया जा सकता है। चूके मौक़ों की वजह से डरें नहीं। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini
Gemini

22 दिसम्बर 2020:  आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। कोई नया रिश्ता न सिर्फ़ लंबे वक़्त तक क़ायम रहेगा, बल्कि फ़ायदेमंद भी साबित होगा। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer
Cancer

22 दिसम्बर 2020:  थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

22 दिसम्बर 2020:  लंबे समय से चली आ रही अपनी बीमारी का इलाज अपनी मुस्कान से करें, क्योंकि यह सभी परेशानियों की सबसे कारगर दवा है। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। घर में साफ़-सफ़ाई की ज़रूरत तुरंत है। हमेशा की तरह इस काम को अगली बार के लिए न टालें और कमर कस कर जुट जाएँ। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo
Virgo

22 दिसम्बर 2020:  अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

22 दिसम्बर 2020:  आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आपके माता पिता आपकी फिजूलखर्ची को देखकर आज चिंतित हो सकते हैं और इसलिए आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। लंबे अरसे के बाद जीवनसाथी के साथ काफ़ी वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिल सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio
Scorpio

22 दिसम्बर 2020:  यह हँसी की चमक से उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius
Sagittarius

22 दिसम्बर 2020:  आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। दोस्त आपको तारीफ़ से सराबोर कर देंगे, क्योंकि आप बहुत कठिन काम पूरा करने में क़ामयाब रहेंगे। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn
Capricorn

22 दिसम्बर 2020:  आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. बहन का स्नेह आपको प्रोत्साहन देगा। लेकिन छोटी-मोटी बातों पर आपा खोने से बचें, क्योंकि इससे आपके हितों को नुक़सान पहुँचेगा। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius
Aquarius

22 दिसम्बर 2020:  दूसरों के लिए ख़राब नीयत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है। इस तरह के विचारों से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी करते हैं और आपकी क्षमताओं को ख़त्म करते हैं। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces
Pisces

22 दिसम्बर 2020:  एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। होशियारी से निवेश करें। आज आप जिस सामाजिक कार्यक्रम में जाएंगे, वहाँ आप सबके ध्यान का केन्द्र होंगे। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है – वही छेड़छाड़, आगे-पीछे घूमना और इज़हार गर्माहट पैदा करेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग 22 दिसम्बर 2020

आज 22 दिसंबर है. आज मंगलवार है. हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित माना गया है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, कलियुग में हनुमान जी ही स्थायी भगवान हैं. हनुमानजी की निरंतर भक्ति करने से भूत-पिशाच, शनि और ग्रह बाधा, रोग और शोक, कोर्ट-कचहरी-जेल बंधन से मुक्ति, मारण-सम्मोहन-उच्चाटन, घटना-दुर्घटना से बचना, मंगल दोष, कर्ज से मुक्ति, बेरोजगार और तनाव या चिंता से मुक्ति मिल जाती है. कहते हैं कि हनुमान जी की कृपा जिस पर बरसरना शुरू होती है उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः अष्टमी सांय 06.15 तक है 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद रात्रि 01.37 तक है, 

योगः व्यातिपात दोपहर 12.09 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.14, 

सूर्यास्तः 05.25 बजे।

नोटः आज शक पौष प्रारम्भ, श्री दुर्गाष्टमी, गण्डमूल रात्रि 01.37 के बाद एवं सर्वार्थ सिद्धि योग है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 21 दिसंबर

21.12.2020

वाहन चलाते समय यातायात के नियमो की करें पालना अन्यथा आप पर होगी कार्यवाही ।

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला क्षेत्र में ट्रैफिक के नियमों की पालना ना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने लोगो को ट्रैफिक के नियमो बारे जागरुक भी कर रही है । ट्रैफिक पुलिस पचकूला नें चौराहो व सार्वजनिक उचित स्थानो पर यातायात के नियमों की पालना करने हेतु ट्रैफिक के नियमो बारे साईन बोर्ड, ट्रैफिक पुलिस पचंकूला बीट बोक्श लगाये गयें है ताकि आने जाने वाले वाहन चालको को ट्रैफिक से सम्बन्धित कोई समस्या ना हो । इसके अलावा ट्रैफिक के किसी भी प्रकार के नियमो की उल्लघना करने वालो को बक्शा नही जायेगा । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें बोर्ड Tow-Away-Zone, No Vehicle Zone, क्षेत्र में बोर्ड लगाये गये है ।

 सशोधिंत किये गये यातायात के नियमों की राशि बारे भी अवगत करवाने के लिए बोर्ड भी लगाये गयें है । 

                ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने शहरी क्षेत्र में लगें लगभग 400 सी0सी0टी0वी0 कैमरो से पचंकूला क्षेत्र में निगरानी की जा रही है ताकि पचंकूला क्षेत्र में होने वाली किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पर काबू किया जा सकें । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया । इसके तहत पुलिस ने अलग-अलग सेक्टरों में नाकाबन्दी करके वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी गई है । जो चैकिंग के दौरान ट्रैफिक के नियमो की पालना ना करने वालो के खिलाप चालान किये जा रहे है । ट्रैफिक पुलिस  ने ट्रैफिक के नियमों की पालना ना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही हेतु पचंकूला क्षेत्र में चौराहो पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगांये गये है । जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस इन सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा भी नजर रखी जा रही है ट्रैफिक के नियमो की पालना ना करने वाले की फोटो कैमरा में आते ही चालान सीधा घर पर पहुँचेगा । जैसे की दो पहिया वाहन हैलमेट का प्रयोग ना करना व चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट का प्रयोग ना करना तथा ड्राईविंग करते वक्त मोबाईल फोन का प्रयोग करना, ट्रीपल राईडिंग  व गल्त रास्ते का प्रयोग करना इत्यादि ।

गायों पर दोहरा चरित्र दिखाती प्रियंका की योगी को शिकायती चिट्ठी

केरल के पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रिजिल मक्कुट्टी को एक बछड़े को सडक पर काट कर पकाने के लिए कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था और 2017 में इसे पूरी तरह से सार्वजनिक रूप से देखने के बाद लोकसभा चुनावों के लिए केरल में पार्टी के लिए आक्रामक प्रचार करते हुए देखा गया। रिजिल मक्कुट्टी ने केरल में बछड़े को सरेआम काट कर पकाने के बाद काँग्रेस कार्यकर्ताओं में बांटने के साथ खुद भी खाया था। उस समय प्रियंका गांधी की ट्वीट्टर पर उँगलियाँ नहीं चलीं थीं।

नयी दिल्ली/ लखनऊ:

प्रियंका वाड्रा ने नया कीर्तिमान रचा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। लेकिन अफ़सोस! जिस मुद्दे पर रोष जताते हुए पत्र लिखा गया है, उससे जुड़ी जानकारी की तस्दीक नहीं की गई। पत्र में प्रियंका गाँधी ने लिखा है कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गाय की लाशों की तस्वीर देख कर काफी निराश हैं। 

पत्र में उन्होंने बताया कि मृत गायों की यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के ललितपुर की है। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि गायों की मृत्यु कैसे हुई। फिर भी वह इस निष्कर्ष पर पहुँच गईं कि संभावित रूप से उनकी मृत्यु भुखमरी की वजह से हुई है। 

कुछ समय बाद पता चला कि ख़बर फ़र्ज़ी (फ़ेक) है और ऐसा कुछ हुआ ही नहीं। इसके बाद उत्तर प्रदेश के आधिकारिक फैक्ट चेकिंग हैंडल आईपीआरडी (IPRD) ने ट्वीट करते हुए कहा कि ललितपुर गोशाला के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (Chief Veterinary Officer) के मुताबिक़ गोशाला के भीतर, बाहर या आस-पास के क्षेत्र में गाय की कोई लाश नहीं मिली है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को बहुत समय नहीं बचा है इसलिए कॉन्ग्रेस का गाय के प्रति स्नेह और समर्पण तत्काल प्रभाव से बढ़ गया है। प्रियंका गाँधी को कॉन्ग्रेस पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट किया जाता है। पर गऊ प्रेम दिखाने के लिए व्याकुल प्रियंका फ़ेक न्यूज़ के फेर में उलझ कर रह गईं।    

ठीक इसी तरह प्रियंका गाँधी के यशस्वी भ्राता राहुल गाँधी भी देश के बड़े चुनावों के दौरान मंदिर-मंदिर भागने का अभ्यास करते हुए नज़र आते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने बिना देर किए गोरक्षा के मसले पर कॉन्ग्रेस का मूल चरित्र और पाखण्ड सार्वजनिक कर दिया। 

शलभमणि त्रिपाठी ने उस घटना का उल्लेख किया जब केरल में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर आम जनता के सामने गाय के बछड़े की हत्या की और उसे पका कर खाया भी। यह निकृष्ट घटना साल 2017 में हुई थी। इसे अंजाम देते हुए पर्याप्त बर्बरता की गई थी इसलिए मुद्दे पर देशव्यापी विरोध हुआ था। घटना के लगभग 3 साल बाद उसी कॉन्ग्रेस को गाय की चिंता सता रही है। आखिरकार 2022 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव जो हैं।    

नवोदय विद्यालय में छठी व नौंवी कक्षा में प्रवेश एवं चयन परीक्षा के लिये आवेदन आॅन लाईन उपलब्द्ध

पंचकूला, 21 दिसंबर:

उपायुक्त एवं नवोदय विद्यालय के चेयरमेन मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि  नवोदय विद्यालय में छठी व नौंवी कक्षा में प्रवेश एवं चयन परीक्षा के लिये आवेदन आॅन लाईन आवेदन मांगे जा रहे है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 दिसम्बर कर दी गई है। इसलिए जिला के युवाओं के लिए बेहतर शिक्षा के लिए आवेदन करने का यह सुनहरा अवसर है।

उन्होंने बताया कि क्लास छटी में दाखिला लेने के लिए आॅनलाईन आवेदन भरने की तिथि 29 दिसम्बर तथा नवमी कक्षा में प्रवेश लेने के लिये  31.12.20 निर्धारित की गई है। इच्छुक विद्यार्थी विभाग की वेबसाईट navodaya.gov.in   vFkoknavodaya.gov.in/nvs/en/admission-jnvst/jnvt-class  पर आवेदन कर सकते है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिये स्कूल के दूरभाष नंबर 01734-258450 पर संपर्क किया जा सकता है।  

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रंसीपल संजु जोशी ने बताया कि जिला के मौली गांव में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन यह एक स्वायत्त संगठन हैं। इसमंे अब तक जिला के लगभग 3750 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।  विद्यालय में अनुभवी व योग्य अध्यापक है। लड़के एवं लड़कियों के लिये अलग अलग छात्रावास की व्यवस्था है। कक्षा दसवीं एवं बाहरवीं का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम आता है। विद्यार्थियों के सर्वांगाीण विकास के लिये खेल कूद, व्यायाम, नेशनल कैडिट काॅट, स्काउट एंड गाईड, योग, जिम एवं सहशैक्षिणक गतिविधियों की सामूहिक व्यवस्था है। नई शिक्षा नीति के तहत त्रिमासीय अध्ययन, इंटनेट एवं बा्रॅडबैंड की सुविधा,  विद्यालय पूरी तरह रेजिडेंसियल है। इसमें भारत सरकार द्वारा बच्चों के लिये शिक्षा, सभी विद्यार्थियों के लिये वर्दियां और किताबें, भोजन, आवास  निशुल्क दी जाती है। विद्यालय में 75 प्रतिशत सीटें गा्रमीण आंचल के विद्यार्थियों के लिये रिजर्व है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग हेतू भारत सरकार के नियमानुसार 13 स्थान आरक्षित है।

Dr Kashmir Singh has been granted a project on genome editing of potato by ICAR-NASF

Chandigarh December 21, 2020

Dr Kashmir Singh, Associate Professor, Biotechnology Department, Panjab University Chandigarh has been granted a project on genome editing of potato by ICAR-NASF New Delhi. The total cost of project is 1.65 crore and it will be run in collaboration with CPRI, Shimla and IISER, Trivandrum. Dr Singh will work on designing CRISPR-CAS mediated gene editing methods to convert the process of meiosis into mitosis for the generation of true potato seeds. This work will ensure low heterozygosity in potato seeds and will help farmers to grow true hybrid crop along with low pathogen infections.

पिछले ढाई साल से पंचकूला में विकास नदारद है, काम किया है काम करेंगे : उपिन्द्र आहलूवालिया

पंचकूला 21 दिसंबर :

अपने पिछले कार्यकाल में हमने पंचकूला में कई विकास कार्यों को अंजाम दिया था और अगर आपका आशीर्वाद हमें फिर से मिला तो हम हमारे पिछले कार्यकाल के दौरान अधूरी रह गए कार्यों को शुरू करने के साथ-साथ शहर के विकास और बेहतरी के लिए नए विचारों और योजनाओं को भी लागू करेंगे। हम जनता से सुझाव और विचार भी मांगेंगे ताकि हम उचित जवाबदेह और पारदर्शी तरीके से एकजुट होकर पंचकूला के विकास के लिए काम कर सकें।

सोमवार को कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी उपिन्द्र आहलूवालिया ने सेक्टर 10 में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कि मेरा परिवार पिछले 40 साल से सक्रिय रूप से समाज सेवा और राजनीति में शामिल है और मैं पिछले 25 साल से लोगों की सेवा कर रही हूँ। हम शहर और लोगों की हर समस्या से अच्छी तरह वाकिफ  हैं।

पंचकुला एमसी मेयर के रूप में मेरे 5 साल के कार्यकाल के दौरान, हमने शहर के सर्वांगीण विकास के लिए कई प्रस्ताव पारित किए हैं। लेकिन जब से हमारा कार्यकाल 2018 में समाप्त हुआ है, पंचकुला का विकास बैक गियर में चला गया है। बीजेपी केंद्र और राज्य में सत्ता में होने के बावजूद पंचकुला का कोई कल्याण करने में विफल रही है। पिछले ढाई साल से पंचकूला में विकास नदारद है।

गायों को जो हम सभी के लिए पवित्र हैं,  उचित गौशाला न होने से सडक़ पर भटकने के लिए छोड़ दिया गया है। 2017 के अंत में, हमने सुदर्शनपुरा में एक आवारा पशु शेड पर काम का उद्घघाटन किया था, लेकिन अब तक इस पर काम रुका पड़ा है। इसके निर्माण धन कहां गया, उपिन्द्र आहलूवालिया ने कहा। आवारा कुत्ते और अन्य मवेशी शहर की सडक़ पर खुलेआम घूमते हैं और अपने व दूसरों के जीवन को खतरे में डालते हैं। अतीत में कुछ घातक दुर्घटनाएँ हो भी चुकी है।

कांग्रेस 36 बिरादरी की पार्टी है जो समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। हम कार्यालयों में बैठकर राजनीति नहीं करते हैं। हम जमीनी स्तर पर काम करते हैं और आम आदमी की समस्याओं और आवश्यकताओं से अच्छी तरह वाकिफ  हैं। हम केवल वोट मांगने के लिए जनता के बीच नहीं जाते हैं, जनता के साथ मिलकर काम करना ही कांग्रेस की एक विचारधारा का एक अहम हिस्सा है, जिसे बीजेपी बदनाम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन बुरी तरह से विफल रही है।

Police Files, Chandigarh – 21 December

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 21.12.2020

Three arrested for consuming liquor

Chandigarh Police arrested Sahib lal R/o # 2153, sector 35C, Chandigarh, while consuming liquor at fish market ground, Sector 43, Chandigarh on 20-12-2020. A case FIR No. 237, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Triloki R/o Ahiraura, Jahgirwa, Gonda, Olonganj, UP, while consuming liquor at a public place back side of SCO No. 221, Sector 36, Chandigarh on 20-12-2020. A case FIR No. 238, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Ankit Kumar R/o Village Matour, Sector 70, Mohali while consuming liquor at a public place near parking area, Sector-61, Chandigarh on 20-12-2020. A case FIR No. 239, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 192, U/S 188, 34 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Jatin R/o # K.R house, Meerut road Karnal,Haryana, Owner of Graffo Club,  Akash Nagpal R/o #470,  sector 2 PKL Haryana, Vikas R/o # 24, Maloya Chandigarh, Sandeep kumar R/o #2351/2, Madi wala town, MM, Chandigarh who served hukka to customers at Graffo Club, Sector 7, Chandigarh and violated the orders of District Magistrate, UT, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Arrest in Theft

Vikas kumar R/o # 225, BDC, Sector 26, Chandigarh, reported that Kannu Soni R/o Vill Maghli Nayain, Nandpara, Distt. Behrai, UP who stole away complainant’s purse containing Cash Rs. 35000/- on 20.12.2020 at grain market Sector 26, Chandigarh. Accused caught on the spot. A case FIR No. 191, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Jaswinder Kaur R/o # 1041, Sector-41B, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa scooter No.CH-01BX-4075 from near her house on 19.12.2020. A case FIR No. 395, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Akhil Sharma R/o # 3002, Sector-41D, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Maruti car No.CH-01BH-1876 from near his residence on the night intervening 19/20-12-2020. A case FIR No. 396, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Gurwinder singh R/o # 2315/E, Block no 28, Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet M/Cycle No. CH-2020(T)7173 from parking near his house on night intervening 19/20-12-2020. A case FIR No. 82, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Manohar Paswan R/o # 61/5, Pipli wala town ,Mani Majra, Chandigarh, reported that unknown person stole away complainant’s E-Rikshaw No.CH-01TE-3745 from back side parking of his house during night intervening 15-12-2020. A case FIR No. 187, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 236, U/S 279, 337, 304A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Rakesh Kumar R/o Vill Togan, Dist. Mohali who alleged that driver of unknown vehicle sped away after hit to activa No. CH-01BP-4774 near water works sector 52 Chandigarh on 19-12-2020.  Driver of activa namely Kailash R/o 591, Sector 41, Chandigarh got injured and admitted in GH-16, Chandigarh where Kailash was passed away on 20.12.2020. Investigation of the case is in progress.

कॉंग्रेस के दिग्गज नेता मोती लाल वोहरा नहीं रहे, वह 93 वर्ष के थे

साल 2020 जाते जाते कॉंग्रेस पार्टी विशेषकर गांधी परिवार को व्यतिगत क्षति देता हुआ जा रहा है। 24 नवंबर को पार्टी और गांधी परिवार के संकटमोचन माने जाने वाले अहमद पटेल का निधन हुआ था, ओर आज महीना भी नहीं बीता था कि आज मोतीलाल वोहरा के निधन का दु:खद समाचार मिला रहल गांधी ने दु:ख प्रगत करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का 93 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया. खराब सेहत की वजह से मोतीलाल वोरा का दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. बता दें कि कल ही उनका जन्मदिन भी था.

बताया जा रहा है कि मोतीलाल वोरा को दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले वो कोविड-19 से भी संक्रमित हुए थे. उस वक्त उनका इलाज एम्स, दिल्ली में किया गया था. इलाज के बाद वो ठीक हो गए थे और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके थे.

उनके निधन पर कांग्रेस के तमाम नेताओं ने अपना दुख प्रकट किया है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “वोरा जी एक सच्चे कांग्रेसी और अद्भुत इंसान थे. हम उन्हें बहुत मिस करेंगे. उनके परिवार और दोस्तों को मेरा प्यार

मोतीलाल वोरा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं. मोतीलाल वोरा गांधी परिवार के बेहद करीबी थे. मोतीलाल वोरा लंबे समय तक कांग्रेस में कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते रहे थे. लेकिन साल 2018 में बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने मोतीलाल वोरा से कोषाध्याक्ष की जिम्मेदारी लेकर अहमद पटेल को दे दी थी. हालांकि अब उनका भी निधन हो चुका है.

आपको बता दें कि राजनीति में आने से पहले मोतीलाल वोरा एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे थे. मोतीलाल वोरा ने लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी के संगठन में काम किया. वह गांधी परिवार के वफादार माने जाते थे. 1993 में मोतीलाल वोरा ने उत्तर प्रदेश के गवर्नर के तौर पर जिम्मेदारी संभाली थी और 3 साल तक वह यूपी के राज्यपाल थे. इसके अलावा वोरा केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी संभाल चुके हैं.

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद जब पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया था तो उसके बाद मोतीलाल वोरा के भी अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने की काफी चर्चा हुई थी. हालांकि अंत में उस पद की जिम्मेदारी सोनिया गांधी को दी गई.