पुलिस फाइलें, पंचकूला – 22 दिसंबर
22.12 2020
प्रैस नोट 22.12 2020 पचंकूला पुलिस ने दो उदघोषित अपराधियो को किया काबू
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला पुलिस नगर निगम चुनाव को लेकर काफी सक्रीय हो गई है जिसके पुलिस ने पचंकूला क्षेत्र में नाकाबन्दी तथा गस्त पडताल की जा रही है । जिसके तहत पचंकूला पुलिस की पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम तथा पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम ने सक्रीयता से कार्य करते हुए दो उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है जो गिरप्तार किये गये आरोपियो की पहचान गिरधारी पुत्र नन्द लाल वासी बलटाना जीरकपुर तथा गुरप्रीत पुत्र बहादुर सिह वासी राजपुरा जिला पटियाला के रुप में हुई । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ धारा 174-ए भा.द.स के तहत पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में कार्यवाही की गई ।
1. आरोपी गिरधारी पुत्र नन्द लाल वासी बलटाना जीरकपुर के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अदालत के आदेश अदालत Sh. Kanwal Kumar Judicial Magistrate Ist Class, Panchkula के आदेश पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में धारा 174-ए भा.द.स. के तहत 16.12.2020 को अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो पुलिस पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
2. आरोपी गुरप्रीत पुत्र बहादुर सिह वासी राजपुरा जिला पटियाला के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में आदेश अदालत Sh. Viren Kadyan JMIC/Panchkula. के आदेश पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में धारा 174-ए भा.द.स. के तहत 25.12.2019 को धारा 174-ए भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला की टीम नें कल दिनांक 21.12.2020 को आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
हादसे रोकने हेतु ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने लगाये रिफलैक्टर
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0पु0से0 के नेतृत्व में ठंड के मौसम में धुंध के मद्देनजर रखते हुए वाहन चालकों को सड़क हादसों से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस पचंकूला के द्वारा पुलिस की गाडियो तथा आटो चालक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने दोपहिया वाहन, ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अन्य बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने आज दिनाक 22.12.2020 को को अलग-अलग मार्गों पर दोपहिया व चार पहिया वाहनों को रोककर उन पर रेडियम लगाकर यातायात के नियमों की समझाइश दी ।
ट्रैफिक इन्चार्ज निरिक्षक श्री सुखदेव सिह से अपील करते हुए कहा कि प्रातःकाल और शाम के समय धुंध के दौरान अपने वाहन कम रफ्तार से चलाएं और वाहनों की आगे व पीछे वाली लाइटें जलाकर रखें ।
यातायात के नियमों को सही ढंग से अपनाकर वाहन चालक खुद को सुरक्षित महसूस करने के साथ आने वाली दुर्घटनाओं से बच सकते हैं । बाइक पर चलते समय हेलमेट और गाड़ियों में चलते समय सीट बेल्ट बांधकर चलने वाले लोग हमेशा सुरक्षित रहते हैं । यह बात ट्रैफिक प्रभारी सुखदेव सिहं ने शहर में वाहनों में यातायात के नियमों को सही ढंग से अपनाकर वाहन चालक खुद को सुरक्षित महसूस करने के साथ आने वाली दुर्घटनाओं से बच सकते हैं । बाइक पर चलते समय हेलमेट और गाड़ियों में चलते समय सीट बैल्ट बाँधकर चलने वाले लोग हमेशा सुरक्षित रहते हैं । यह बात ट्रैफिक प्रभारी सुखदेव सिहं ने शहर के चौराहे पर वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाते समय चालकों से कही । रिफ्लेक्टर से रात में सफर सुरक्षित रहता है आने जाने वाले वाहनो का दूर से देखा जा सकता है । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने आज दिनाक 22.12.2020 को को अलग-अलग मार्गों पर दोपहिया व चार पहिया वाहनों को रोककर उन पर रेडियम लगाकर यातायात के नियमों की समझाइश दी । ट्रैफिक प्रभारी सुखदेव सिह ने बताया वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगे होंगे तो सामने वाले वाहन की हेडलाइट से अंधेरे में भी सामने से आने वाले वाहन को दूर से देखा जा सकता है । इसलिए सड़क पर चलते समय हर वाहन के आगे-पीछे रेडियम टेप लगाई जानी चाहिये । इसके अलावा लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं । ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने दोपहिया वाहन, ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अन्य बड़े वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने ट्रॉली निर्माताओं के लिए बने नियम शासन को ट्रॉली निर्माताओं के लिए नियम बनाकर ट्रक, बसों की तरह ट्रॉलियों के पीछे बैक लाइट रेडियम पट्टी लगाने बारे बताया ,
पचंकूला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले चार आरोपियो को किया गिरफ्तार ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर पचंकूला पुलिस ने सभी थाना क्षेत्र में गस्त पडताल व नाकबन्दी शुरु कर दी गई । ताकि इस चुनाव के दौरान कोई असामजिक गतिविधि ना हो । क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 व पुलिस थाना पिन्जौर की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान सोनू पुत्र भोलू वासी रामपुर शियुडी पिन्जौर, शैदपुर रैहमान पुत्र बदरुदुजा वासी बुधवारा वासी बददी हिमाचल प्रदेश,वरुण उर्फ टीन्कु तथा करण उर्प विक्की वासी खडक मन्गौली पचंकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाप सम्बन्धित पुलिस थाना क्षेत्र में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । तथा गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से 3220 रुपये बरामद किये गये ।
जानकारी के मुताबिक पचंकूला पुलिस ने सभी थाना क्षेत्र अपराधो पर रोकथाम लगाने हेतु टीम तैयार करके नाकाबन्धी व गस्त पडताल पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है ताकि पचंकूला क्षेत्र किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि पर जल्द से जल्द काबू किया जा सके । पचंकूला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जआ खेलने वाले के खिलाफ कार्यवाही हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत पचंकूला पुलिस ने माह दिस्मबर में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले पर कडी कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत पचंकुला पुलिस नें सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले 21 आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई तथा गिरफ्तार किये गये आरोपीयो से 37830 रुपये भी बरामद करके कार्यवाही की गई । गिरप्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई है । इसके अलावा पचंकूला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले के खिलाफ भी कार्यवाही करने के लिए अभियान चलाया हुआ है । ताकि पचंकूला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई असामजिक गतिविधि ना हो ।
महिला के घर में घुसकर मारपिटाई के मामलें आरोपी को किया गिरप्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराधियो की धरपकड करते हुए पुलिस चौकी अमरावती की टीम नें कल दिनाक 21.12.2020 को घर में घुसकर महिला के साथ मार पिटाई करने वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान तारा चन्द पुत्र मोहन लाल वासी रामपुर सियुडी पिन्जौर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 27.10.2020 को शिकायतकर्ता मुन्नी देवी वासी अमरावती ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 19.10.2020 को उपरोक्त आरोपी सहित अन्य 9 व्यक्तियों को साथ लेकर आया जिनके हाथों मे डन्डा व कुलहाडी थी जो तारा ने आते ही मेरे बांई आंख पर वार किया जो इस झगडे के दौरान मेरी आख पर टांके आये है। और काजल व गुडडो मेरे को CH. सै.6 पंचकुला ले गये और तारा जाते-2 मेरे भाई को यह बोल कर गया की आज तो तु बच गई आईंदा जान से मार दुंगा । जो प्राप्त शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो सहित आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में भा.द.स की धाराओ के तहत 148/149/323/452/506 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग की तफतीश की जांच हेतु पुलिस चौकी अमरावती में भेजी गई । जिस अभियोग में आगामी तफतीश हेतु कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 21.12.2020 को उपरोक्त आरोपी को गिरप्तार करके कार्यावाही की गई ।
गस्त पडताल के दौरान पुलिस ने 570 ग्राम गांजा सहित आरोपी को किया काबू
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर पचंकूला पुलिस ने सभी थाना क्षेत्र में गस्त पडताल व नाकबन्दी शुरु कर दी गई । ताकि इस चुनाव के दौरान कोई असामजिक गतिविधि ना हो । जिसके तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 14 की टीम ने नशीला पदार्थ गान्जा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मौहम्मद युसुफ पुत्र मौहम्मद रासिद वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई
जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 21.12.2020 को कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में नगर निगम चुनाव को लेकर गस्त पडताल हेतु राजीव कालोनी, इन्दिरा कालोनी व सैक्टर 16 व 17 पचंकुला से नाका नाका सैक्टर 17 व 18 से मौजूद थे । तभी विजिलैंस नाका से थोडा आगे टी-पाउण्ट पर एक व्यक्ति सैक्टर 17 पचंकुला रिहायशी क्षेत्र से सडक पर आ रहा था जिसने नीले रंग की जाकेट डाले हुए था । जो व्यकित पुलिस की गाडी को देखकर वापिस तेज कदमों से चलने लगा । जिस पर शक की बुनाह पर पुलिस की टीम ने व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई । जिसने अपना नाम मो0 युसफ पुत्र मो0 रसीद वासी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पचकूला बतलाया । जिसकी तालाशी लेने पर उस व्यकित से जाकेट के अन्दर से एक मोमी थैला बा रंग हल्का हरा में सुखा पतीनुमा पदार्थ बरामद हुआ जिसको सुंघकर, अनुभव के अधार पर नशीला पदार्थ गाजां के रुप में शिनाख्त हुआ जिसका इलैक्ट्रोनिक काटां से वजन करने पर कुल वजन पन्नी सहित 570 ग्राम हुआ । जो उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में नशा अधिनियम की धारा 20.61.85 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।