भाकियू (तोमर) ने हाईवे जाम कर ताली व थाली बजाकर काले कानून का किया विरोध

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

भारतीय किसान यूनियन तोमर ने  हाईवे जाम कर मोदी सरकार के द्वारा तीन काले कानूनों के विरोध में संगठन ने ताली व थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि आज लगभग एक महीना दिल्ली धरना प्रदर्शन को हो गया है। किसानों की समस्याओं का सरकार समाधान नही कर रही है। आज  प्रधानमंत्री मोदी  ने मन की बात की  लेकिन 31 दिनों में 35 किसान शहीद हो गए है।लेकिन उनके बीच प्रधानमंत्री जाने को तैयार नही है।आज उसका भाकियू तोमर ने कडा विरोध कर प्रदेश भर में थाली ताली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। संजीव तोमर का कहना है कि ताली व थाली बजाकर कोरोना को भगा सकतै है तो किसानों ने भी काले कानूनों को भगाने का प्रयास किया। भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने  कडे शब्दों में कहा कि कानूंन किसान हित में नही है। जब तक वापस नही होगे भाकियू तोमर विरोध करती रहेगी।

प्रदर्शन करने वालो में पवन त्यागी, सुमित पचेंडा, प्रमोद शर्मा, सन्नी चौधरी, तरुण पचेडा, मंयक शुभम, शमशाद, फरकंद अली,अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

नववर्ष में सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी – अखिलेश सिंह

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के नववर्ष के कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे, जिलाधिकारी
  • नववर्ष में सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी -अखिलेश सिंह
  • शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस शिकंजा कसेंगी

सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों में कोविड-19 की गाईडलाईन का सख्ती से पालन कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि नववर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए सक्षम अधिकारी की अनुमति लिया जाना आवश्यक होगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि नववर्ष के दौरान रात्रि में वाहनों की जांच में तेजी लाई जाए। जांच के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाही की जाए।

अखिलेश सिंह ने इस आश्य के आदेश जारी करते हुए सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किये है। उन्होंने कहा कि नववर्ष पर पूर्व अनुमति के बिना कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। कार्यक्रम की अनुमति के समय आयोजक का नाम, पता, मोबाइल नम्बर प्राप्त कर कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अनुमानित संख्या के उपरांत ही सक्षम अधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान की जायेंगी। उन्होंने कहा कि आयोजित कार्यक्रम में कोविड-19 की गाइडलाईन का अक्षरशः पालन किया जाना जरूरी होगा। किसी भी विषम परिस्थिति में आयोजक ही उत्तरदायी होगा। उन्होंने कहा कि किसी हाल या कमरे में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की क्षमता का 50 फीसदी ही एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों को तथा खुले स्थान अथवा मैदान में कार्यक्रम होने की स्थिति में 40 फीसदी कम क्षमता तक माॅस्क, सोशल डिसटेंसिंग, सैनेटाइजर, थर्मल स्कैनिंग तथा हैण्डवाश की उपलब्धता की अनिवार्यता के बाद ही अनुमति प्रदान की जायेंगी। उन्होंने कहा कि आयोजक को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों के लिए निर्धारित संख्या में मास्क, सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियमों की अनदेखी के लिए आयोजक अथवा अनुमति प्राप्तकर्ता ही उत्तरदायी होगा।

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी आम जनता का आह्वान किया है कि नववर्ष के कार्यक्रम को अपने घरो के भीतर ही मनायें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कार्यक्रम स्थलों, होटल, रेस्टोरेंट, कैंटीन आदि स्थानों पर समुचित पुलिस व्यवस्था की जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सड़कों पर पेट्रोलिंग व्यवस्था में तेजी लाई जाए। हर घटना को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाही की जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थलों पर ड्रोन कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी रखी जाए। कार्यक्रम स्थल पर माॅस्क न लगाने वाले व्यक्तियों पर मौके पर ही अर्थदण्ड़ लगाया जाए।

अखिलेश सिंह ने यह भी निर्देश दिए है कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाए। भड़काऊ और विद्वेष फैलाने वाली भ्रामक अफवाहों पर निगरानी रखते हुए त्वरित कार्रवाही की जाए। सूचन तंत्र को सक्रिय करते हुए, मदिरा की दुकानों तथा बार आदि पर समुचित पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों पर सर्तक तथा कड़ी निगरानी रखी जाए। आबकारी विभग के अधिकारी अवैध शराब के सम्बन्ध में नियमित रूप से भ्रमण एवं निरीक्षण पर रहें। किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि होटल, रेस्टोरेंट, शाॅपिंग माॅल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मुख्य मार्गों, बाजारों तथा चैराहों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नववर्ष की रात्रि में वाहनों की जांच के लिए विशेष चैकिंग व्यवस्था की जाए। शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाही की  जाए तथा शालीनता के साथ यातायात कि नियामों के प्रति जागरूक किया जाए।

rashifal

राशिफल, 28 दिसंबर

aries
aries

28 दिसम्बर 2020:  अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus
Taurus

28 दिसम्बर 2020:  अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Gemini
Gemini

28 दिसम्बर 2020:  आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसके चलते आप सफलता की ओर तेज़ी-से बढ़ेंगे। ऐसी हर चीज़ से परहेज़ करें, जिससे आपकी शक्ति नष्ट न हो। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ रोमानी दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer
Cancer

28 दिसम्बर 2020:  हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है। अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

28 दिसम्बर 2020:  आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शाम के आयोजन में शिरकत करें। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo
Virgo

28 दिसम्बर 2020:  शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

28 दिसम्बर 2020:  आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio
Scorpio

28 दिसम्बर 2020:  आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Sagittarius
Sagittarius

28 दिसम्बर 2020:  जीवन-साथी की सेहत को ठीक तरह से ध्यान दिए जाने और देखभाल की ज़रूरत है। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capricorn
Capricorn

28 दिसम्बर 2020:  मनोवैज्ञानिक डर आपको बेचैन कर सकता है। सकारात्मक सोच और हालात के उजले पहलू को देखना आपको इससे बचा सकता है। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुज़रेगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Aquarius
Aquarius

28 दिसम्बर 2020:  दोस्तों के साथ शाम अच्छी रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने से बचें क्योंकि यह आपकी अगली सुबह ख़राब कर सकती है। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces

28 दिसम्बर 2020:  हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। यह करिअर के मोर्चे पर उन बदलावों को करने का सही वक़्त है, जिनके बारे में आप लम्बे समय से सोच रहे हैं। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 28 दिसम्बर 2020

आज 28 दिसंबर, सोमवार का दिन है. हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना गया है. उनकी पूजा करने से दुखों का नाश होता है और मानसिक शांति मिलती है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी (तिथि की वृद्धि है जो मंगलवार को प्रातः 07.55 तक है), 

वारः सोमवार,

क्षत्रः रोहिणी अपराहन् 03.40 तक है, 

योगः शुभ सांय 04.17 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.17, 

सूर्यास्तः 05.29 बजे।

नोटः आज सूर्य पूर्वाषाढ़ा में एवं पिशाच मोचन श्राद्ध है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

मध्य प्रदेश में ‘धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020’ को कैबिनेट की मंजूरी

शिवराज सरकार ने लव जिहाद कानून के मसौदे को मंजूरी दे दी है. आज हुई बैठक में मंत्रियों से चर्चा के बाद सर्वसम्मति से मसौदे पर कैबिनेट की मुहर लग गई. अब इस विधेयक को 28 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के सत्र में पेश किया जाएगा. विधानसभा में पारित होने के बाद धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 1968 को खत्म माना जाएगा. इसकी जगह नया कानून ले लेगा. मसौदे की एक खास बात ये है कि स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करने वाले व्यक्ति और उसका धर्म परिवर्तन कराने वाले धार्मिक व्यक्ति को जिला कलेक्टर को 60 दिन पहले सूचना देना जरूरी होगी. लव जिहाद कानून के तहत अब कोई भी व्यक्ति दुर्भावना, प्रलोभन धमकी, बल प्रयोग, उत्पीड़न या अन्य कपट पूर्ण तरीके से धर्म परिवर्तन या धर्म परिवर्तन के लिए दबाव नहीं डाल सकेगा. इस तरह से करने वाले व्यक्ति के दबाव को षड्यंत्र माना जाएगा.

भोपाल/नयी दिल्ली(ब्यूरो):

मध्य प्रदेश में लव जिहाद विरोधी विधेयक ‘धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020’ को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. नए कानून में कुल 19 प्रावधान हैं, जिसके तहत अगर धर्म परिवर्तन के मामले में पीड़ित पक्ष के परिजन शिकायत करते हैं तो पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. अगर किसी शख्स पर नाबालिग, अनुसूचित जाति/जनजाति की बेटियों को बहला फुसला कर शादी करने का दोष सिद्ध होता है तो उसे दो साल से 10 साल तक कि सजा दी जाएगी. अगर कोई शख्स धन और संपत्ति के लालच में धर्म छिपाकर शादी करता हो तो उसकी शादी शून्य मानी जाएगी.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि प्रदेश में बलपूर्वक धर्म परिवर्तन कराने की अनुमति नहीं दी जाएगी. लोभ, लालच, प्रलोभन, धोखा देकर किसी प्रकार का धर्म परिवर्तन मध्य प्रदेश में नहीं होगा. यदि ऐसा किया गया तो प्रस्तावित कानून में 10 साल की सजा और ₹50 हजार रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है. किसी को दबाकर, प्रलोभन देकर, अंधेरे में रखकर धर्मांतरण करवाना मध्य प्रदेश में नहीं चलेगा. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब नाबालिगों का धर्म परिवर्तन और विवाह कराने के मामले सामने आ चुके हैं.  

मध्य प्रदेश में सबसे कठोर कानून

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमने अपने प्रदेश में देश का सबसे कठोर कानून बनाया है. अब इस विधेयक को विधानसभा में लाया जाएगा. 28 दिसंबर से मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र प्रस्तावित है. यूपी से इस कानून की तुलना पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम किसी से इसकी तुलना नहीं कर रहे हैं लेकिन ये देश का सबसे कड़ा कानून है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस तरह की शादी टूटने के बाद संतान को भी संपत्ति का हक मिलेगा. मां भी गुजारा भत्ते की हकदार होगी.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 में जुर्माने की रकम 50 हजार रखे जाने से जुड़े सवाल पर कहा कि जुर्माने की रकम इतनी अधिक इसलिए रखी गई है कि डर पैदा हो.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर कोई पंडित या मौलवी किसी मामले में जबरदस्ती शादी करवाने का आरोपी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. मध्य प्रदेश सरकार का दावा है कि लव जिहाद को रोकने के लिए यह सबसे सख्त कानून बनाया गया है. 

यूपी कैबिनेट ने नवंबर महीने में ही पास हुआ लव जिहाद पर अध्यादेश

उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने नवंबर महीने में ही लव जिहाद पर अध्यादेश पास कर दिया था. अध्यादेश के मुताबिक, धोखे से धर्म बदलवाने पर 10 साल तक की सजा होगी. इसके अलावा धर्म परिवर्तन के लिए जिलाधिकारी को दो महीने पहले सूचना देनी होगी. 

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐलान किया था कि हम लव जिहाद पर नया कानून बनाएंगे. ताकि लालच, दबाव, धमकी या झांसा देकर शादी की घटनाओं को रोका जा सके.

यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अध्यादेश में धर्म परिवर्तन के लिए 15,000 रुपये के जुर्माने के साथ 1-5 साल की जेल की सजा का प्रावधान है. अगर SC-ST समुदाय की नाबालिगों और महिलाओं के साथ ऐसा होता है तो 25,000 रुपये के जुर्माने के साथ 3-10 साल की जेल होगी.

उन्होंने कहा कि यूपी कैबिनेट उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 लेकर आई है, जो उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सामान्य रखने के लिए और महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों में 100 से ज्यादा घटनाएं सामने आई थीं, जिनमें जबरन धर्म परिवर्तित किया जा रहा है. इसके अंदर छल-कपट, बल से धर्म परिवर्तित किया जा रहा है.

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 26 दिसंबर

26.12.2020

धुंध के चलते ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों पर लगाई रिफलैक्टर टेप । दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश

                          पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया ट्रैफिक पुलिस पचंकूला के द्वारा धुंध को मौसम को देखते हुए आज शनिवार 26.12.2020 को पुलिस की गाडी व बैरिगेटो पर तथा सडको पर आने जाने वाले वाहनों के आगे-पीछे रिफलैक्टर टेप लगायें गये । ताकि सडक दुर्घटनाओं पर अकुंश लगाया जा सके । ट्रैफिक इन्चार्ज निरिक्षक सुखदेव सिह ने बतलाया कि शहर पचंकूला के अलग अलग अन्य मार्गो पर जाकर थ्री व्हीलर, ट्रक,कार अन्य छोटे-बड़े वाहन पर रिफ्लेक्टर लगाएं गए लाल रिफलैक्टर टैप लगाई गयी है ।

   ट्रैफिक पुलिस पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक सुखदेव सिह ने कहा कि जैसे सर्दी के साथ-साथ जैसे-जैसे कोहरा बढ़ रहा है वैसे-वैसे सड़क पर वाहन चलाने में परेशानी भी बढ़ने लगी है । ऐसे में सावधानी में ही सुरक्षा है। इसलिए लोग अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके ।  सावधानी में ही सुरक्षा है, इसलिए उनकी अपील है कि सभी लोग अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं, ताकि अनचाही दुर्घटनाओं से बचा जा सके । वाहनों पर रिफलेक्टर लगाएं, वहीं वाहन चालको को समझाया कि अपने वाहनो पर नियमानुसार रिफ्लेक्टर लगाएं। जिससे कोहरे में वाहन की उपस्थिति का पता लग सके और किसी भी प्रकार का कोई हादसा न हो। दोपहिया और बड़ी गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाए । कोहरे के दौरान वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत है। धुंध के कारण शहर में होने वाली घटनाओं से बचने के लिए हेवी व्हीकल से लेकर रिक्शा, ऑटो रिक्शा और साइकिल आदि सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं, ताकि धुंध में रिफ्लेक्टर के चलते आगे चलने वाला वाहन दिखाई दे और कोई दुर्घटना ना होने पाए । इस दौरान सैकड़ों वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाएं और वाहन चालको से अपील की कि वह गाड़ी की स्पीड पर नियंत्रण रखते हुए गाड़ी ध्यान से चलाएं । लोगों से अपील कि हमेशा सुरक्षित चले ।

नगर निगम चुनाव के दौरान  शराब की तशकरी करने वाले के खिलाफ की जायेगी कडी कार्यवाही ।

                          पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला पुलिस ने शराब की तशकरी करने वाले पर विशेष निगरानी करने बारे सभी पुलिस थाना प्रबधकों को सभी पुलिस चौकी इन्चार्जो को आदेश दिये गये है कि अपने अधिकार क्षेत्र में नगर निगम चुनाव के दिन 27.12.2020 तथा मतगणना के दिन 30.12.2020 को शराब की बिक्री पर पूर्ण रुप से प्रतिबन्ध बारे निर्देश दिये गये है । कि अपने अपने अधिकार क्षेत्र में शराब की बिक्री पर विशेष निगरानी की जायेगी । यदि इस दौरान शराब की दुकानें, होटल, रैस्तरा, क्लब और अन्य प्रतिष्ठान तथा चुनाव अधिकार क्षेत्र में शराब की बिक्री ना हो । यदि उपरोक्त स्थानो पर मालिको द्वारा शराब की बिक्री की जाती है या किसी पार्टी के कार्यक्रताओ द्वारा शराबी का वितरण किया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये । इसके अतिरिक्त भण्डारण की शराब पर विशेष निगरानी रखेंगें ।

नगर निगम चुनाव के लिये मतदान केन्द्रो पर कडे इन्तजाम के साथ 275 बूथो पर पुलिस हुई तैनात

                         पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि होने वाले नगर निगम पचंकूला में चुनाव को लेकर पुलिस ने नाकाबन्दी चैकिगं शुरु कर दी गई है । इस दौरान कोई भी असामाजिक गतिविधि पाई जाने पर सख्त से कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । चुनाव के दौरान कोई लडाई-झगडा व किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि पाई जाने पर कार्यवाही की जायेगी ।

पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ की तशकरी करने वालों पर विशेष तौर पर नजर रखी जा रही है ।

पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0द0स0 ने मतदान केंद्रों पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को भी ड्यूटी से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव में गंभीरता व निष्पक्षता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें । मत डाल कर निकलने वाले मतदाताओं को मतदान केंद्र के आस-पास जमा न होने दें । उन्होंने कहा कि भय मुक्त चुनाव की जिम्मेवारी आप पर है और आपको इस कर्तव्य पर खरा उतरना है ।

लोगो से अपील भी कि है कि आप कोरोना महामारी से खुद भी बचें व दुसरो को भी बचायें । आप लोगो से अपील है कि इस महामारी के दौरान मास्क का ढगं से उपयोग करें व सोशल डिस्टैन्सिगं की पालना करें ।

अत: आज दिनाक 26.12.2020 को राजकीय महिला महाविधालय सैक्टर 14 पचंकूला से 275 बूथों पर मतदान के लिये मतदान केन्द्रो पर बूथ पार्टीज व कानून व्यवस्था के सम्बन्ध पुलिस को रवाना किया गया । जो पुलिस बल व बूथ पार्टीज पुहँची मतदान केन्द्रो पर ।

Police Files, Chandigarh – 26 December

‘Purnoor’ orel, CHANDIGARH – 26.12.2020

Action against obstruction in public way

A case FIR No. 207, U/S 283 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Amit Kumar R/o # 117, Block-1, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh (age 30 years) while he was obstructing public way with rehri/fari at footpath in front of Gulati Textiles, Market, Sector 22D, Chandigarh on 25.12.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Attempt to Theft

Patrolling party of Chandigarh Police apprehended Rahul R/o # 540, DMC, Sector 38, Chandigarh (age 26 years) while he was trying to commit theft by breaking the ATM machine of SBI Bank at Booth no 241, Market, Sector 38C/D, Chandigarh on night intervening 24/25.12.2020. A case FIR No. 400, U/S 380, 457, 427, 511 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Sector 33, Chandigarh harassed the complainant to bring more dowry. A case FIR No. 95, U/S 498A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

          Karnail Singh R/o # 174, Sector-23/A, Chandigarh reported that unknown person committed theft at his house and stole away gold jewelry by breaking locks between 22-12-2020 to 25-12-2020. A case FIR No. 208, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

प्रभारी मंत्री ने किया स्मार्ट क्लास परियोजना का उद्घाटन

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • प्रभारी मंत्री ने किया स्मार्ट क्लास परियोजना का उद्घाटन।
  • स्मार्ट सिटी के तहत 20 काॅलेजों में बनायी जा रही 22 स्मार्ट क्लास।

सहारनपुर जनपद के प्रभारी और प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने शुक्रवार को जे वी जैन इंटर काॅलेज में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्मार्ट क्लासेज़ परियोजना का फीता काटकर व शिलापट का अनावरण कर उद्घाटन किया। परियोजना के अंतर्गत जैन इंटर कालेज सहित महानगर के 20 प्राईमरी व इंटर काॅलेजों में 22 स्मार्ट क्लासेज़ बनायी जायेंगी। जिन पर करीब तीन करोड़ दो लाख रुपये का व्यय आयेगा।

उद्घाटन समारोह की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पाजंलि और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। प्रभारी मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता महामना मदन मोहन मालवीय की जन्म जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा कि देश के नारे ‘जय जवान-जय किसान’ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ‘जय विज्ञान’ जोड़ा था, प्रधानमंत्री मोदी ने उसमें ‘जय अनुसंधान’ और जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि देश को स्मार्ट बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने देश के 100 शहरों को चुना है, उनमें उप्र के 10 शहरों में सहारनपुर भी शामिल है।

शाही ने कहा कि इक्कीसवी सदी में हमारी भावी पीढ़ी आगे कैसे बढे़, इस दृष्टि और अनुसंधान की दृष्टि से यह स्मार्ट क्लासेज़ महत्वपूर्ण साबित होंगे। सहारनपुर के बच्चे भी इतिहास से लेकर वैज्ञानिक खोजों तक देश-दुनिया के साथ जुड़कर शिक्षा ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि सहारनपुर के 20 स्कूल-कालेजों में बनने जा रहे 22 स्मार्ट क्लासेज़ प्रधानमंत्री मोदी जी के उस संकल्प का परिणाम है जो उन्होंने तकनीक की दृष्टि से देश को डिजीटल बनाने के लिए लिया है। स्मार्ट क्लासेज़ में कक्षों के प्लास्टर, रंगाई-पुताई और पेंटिंग से लेकर कंपयूटर, प्रिंटर व स्मार्ट स्क्रीन आदि जिन चीजों की भी स्मार्ट क्लास में आवश्यकता होती है वे सब सुविधाएं यहां उपलब्ध करायी जायेगी।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के निर्देशन और प्रयासों से सहारनपुर में करीब एक हज़ार करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। सड़कों और नालों का निर्माण, पार्को का सौंदर्यीकरण, सुरक्षा के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में एक हजार कैमरे, सड़कों का चैड़ीकरण आदि अनेक कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत साढे़ तीन साल में शिक्षा के क्षेत्र में उ.प्र में अपेक्षा से अधिक सुधार हुआ है। शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी हमारे स्कूल इतने उन्नत हुए है कि वे किसी भी तरह दिल्ली से कम नहीं हैं।

इस अवसर पर जे वी जैन काॅलेज प्रबंध समिति की ओर से प्रधानाचार्य अतुल जैन व दीपक गर्ग ने प्रभारी मंत्री शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह का माल्यार्पण व शाॅल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय पार्षद भूरा सिंह प्रजापति, पार्षद मानसिंह जैन व पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी के अलावा उन सभी स्कूल-काॅलेजों के प्रधानाचार्य भी मौजूद थे जिन स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज़ बनाये जा रहे है। समारोह का संचालन डाॅ. वीरेन्द्र आज़म ने किया।

इन स्कूलों में बनेगी स्मार्ट क्लास

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जिन स्कूलो में स्मार्ट क्लासेज़ बनायी जायेंगी उनमें  प्रा. स्कूल कमेला काॅलोनी, प्रा. स्कूल मातागढ़, प्रा. स्कूल बेरीबाग, हायर प्रा. स्कूल मनोहरपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, इस्लामिया इंटर काॅलेज ब्वायज़, जे बी एस हिन्दू कन्या इंटर काॅलेज,एस ए एम इंटर काॅलेज गोविंद नगर, गवर्नमेंट इंटर काॅलेज कमेला काॅलानी, एस डी इंटर काॅलेज बेहट रोड, गवर्नमेंट इंटर काॅलेज नेहरु मार्किट, गवर्नमेंट गल्र्स इंटर काॅलेज जोगियान पुल, गुरुनानक ब्वायज़ इंटर काॅलेज अंबाला रोड, गुरुनानक गल्र्स इंटर काॅलेज गुरुद्वारा रोड, आर्य कन्या इंटर काॅलेज मटिया महल, दिगंबर जैन कन्या इंटर काॅलेज, केसीसीपी आर्य कन्या इंटर काॅलेज, मुस्लिम गल्र्स इंटर काॅलेज व हिन्दू कन्या इंटर कालेज शामिल हैं।

ब्राह्मण चेतना परिषद ने मनाई पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी  व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती ब्राह्मण चेतना परिषद द्वारा कोर्ट रोड स्थित एक सभागार में मनाई गई उपस्थित लोगों ने दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धासुमन भेंट किए।

सभा को संबोधित करते हुए योग गुरु पदम श्री भारत भूषण जी ने कहा कि आज ऐसे दो महान विभूतियों का जन्म दिवस है जो एक हिंदू धर्म का ध्वजवाहक था तो दूसरे में नेतृत्व क्षमता  अद्वितय थी,सही मायनों में दोनों अजातशत्रु थे जिनका कोई विरोध नहीं था अगर कोई था भी तो दोनों के समक्ष आते ही नतमस्तक हो जाता था दोनों महान विभूतियां भारत रतन है लेकिन असलियत में इन दोनों  विभूतियों ने भारत रतन का सम्मान बढ़ाया है।

पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों महान विभूतियां सदाचार और गुणों का भंडार थी इन दोनों से प्रेरणा लेकर हम अपने जीवन चरित्र में उनके आदर्शों को गृहण करें, हम समाज का भला तभी  कर सकते हैं जब हम अपने चरित्र को सुधारें क्योंकि हम वही दे सकते हैं जो हमारे पास है। सभा को संबोधित करते हुए सहानपुर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अरविंद शर्मा व सुरेंद्र दीक्षित ने दोनों महान विभूतियों से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय जी के व्यक्तित्व के सामने तो हैदराबाद के निजाम को भी झुकना पड़ा था पूर्व शासकीय अधिवक्ता  गोकरण दत्त शर्मा व सुनील शांडिल्य ने कहा दोनों महान विभूतियों के जीवन चरित्र को अध्ययन कर आने वाली पीढ़ी को उनके आदेशों से अवगत कराएं।

ब्राह्मण चेतना परिषद के जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा एडवोकेट ने नई कार्यकारिणी का परिचय कराते हुए समाज को एकजुट होकर समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया।सभा का संचालन पूर्व सभासद विवेक शर्मा व नितिन शर्मा एडवोकेट ने किया। सभा में अनुज शर्मा ,सूर्य प्रकाश शर्मा, विशाल जयवाल, बृजेश कपिल, प्रभात अग्निहोत्री ,गौरव त्यागी, पुष्कर शर्मा, सुमित रामपाल, पूव छात्र संघ अध्यक्ष अर्जुन पंडित, अनुज शर्मा, आशु शर्मा, धर्मपाल जोशी, मुकेश शर्मा ,राजकुमार भारद्वाज ,विपिन कौशिक ,निशांत त्यागी, मयंक शर्मा, विपिन कांत ,भानु प्रकाश शर्मा, राजीव शर्मा, सुरेंद्र शर्मा ,विनोद कपिल, बृजेश कपिल, गौरव दिक्षित ,राजीव शर्मा, अजय कौशिक, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 25 दिसंबर

25 दिसम्बर 2020

नगर निगम चुनाव के सम्बन्ध में दिनांक 26-12-2020 के लिये पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाईजरी

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि नगर निगम पचंकूला चुनाव को लेकर कल दिनांक 26-12-2020 को राजकीय महिला महाविधालय सैक्टर 4 में EVM मशीनें को वितरण तथा बूथ पार्टीज व पुलिस बल की नियुक्ति समायोजन व रवानगी होगी ।

अत: दिनाक 26/12/2020 को सुबह 9 बजे से लेकर सांय 6 बजे तक रैली चौक से सैक्टर 12-A, तथा Women PG College सैक्टर 14 को जाने वाली सडक आमजन के आवागन के लिए दोनों साईडस से बन्द की जायेगी ।

अत : आमजन से अपील है कि वे इस मार्ग के अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करे ।

बोलरो गाडी चोरी करने के मामलें ने पुलिस ने आरोपीयों को किया काबू

पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला के प्रबंधक निरिक्षक महावीर सिह वा उसकी टीम ने बोलरो गाडी चोरी करने के मामलें में आरोपियो को गिरप्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान दीपक शर्मा पुत्र होशियार चन्द वासी रैली सैक्टर 12 पचंकूला व अनमोल अरोडा पुत्र राजेश कुमार वासी ढकौली पजांब के रुप में हुई ।

मुताबिक जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राजु राय पुत्र पदम राय वासी किशनपुर जीरकपुर ने शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 20.09.2020 को जब वह करीब 8.30 पी.एम पर अपने घर पर जा रहा था । जब वह ढकौली पहुँचा तो उसने अपनी  गाडी बैलरो को पार्क खाली जगह में पार्क कर दी थी । जब कुछ देर बाद आकर देखा तो वह पर गाडी नही मिली जिसको कोई अन्जान व्यकित चोरी करके ले गया । जो प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला में प्राप्त करने पर अन्जान व्यकित के द्वारा गाडी चोरी करने के मामलें में धारा 379 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला की टीम ने गहनता से कार्यवाही करते हुए तथा तकनीकी सहायता से उपरोक्त मामलें गाडी चोरी करने वाले आरोपियो को गिरप्तार किया गया । जो उपरोक्त आरोपियो को गिरप्तार करके माननीय पेश अदालत किया गया ।

नगर निगम पचंकूला चुनाव के लिये पुलिस नें किये सुरक्षा के प्रबन्ध

नगर निगम पचंकूला के चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पचंकूला पुलिस ने कमर कस ली है । दिनांक 27.12.2020 को पचंकूला क्षेत्र में नगर निगम चुनाव के लिये 275 मतदान केन्द्रो तथा 98 अतिसवेंदनशील एवं 30 सवेंदनशील व अन्य 147 केन्द्रो पर पुलिस बल की तैनाती की गई है । इसके अतिरिक्त चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में गस्त पडताल हेतु पुलिस की अन्य अतिरिक्त टीमो को गठन किया गया । जो चुनाव के दौरान गस्त पडताल तथा नाकाबन्दी व मतदान केन्दो पर पुलिस अपना कर्तव्य निभायेगी । ताकि नगर निगम पचंकूला के चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से बिना किसी असामाजिक गतिविधि के सम्पन्न से करवायें जा सके ।

  • नगर निगंम चुनाव के लिये 1400 पुलिस कर्मियो की तैनाती ।

नगर निगम चुनाव के लिए 1400 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है । जो कि एक हजार पुलिस कर्मीयो को बूथो पर तैनात किया गया । इसके अलावा चुनाव के दौरान 23 पेट्रोलिगं टीमो को तैयार किया गया है तथा ई.वी.एम. मशीन के लिये थ्री लेयर सिक्युरिटी डयुटी लगाई गई । पचंकूला पुलिस चुनाव के दौरान कडी निगरानी करने के लिए 20 नांके लगाये गये है ।

  • नगर निगम चुनाव के लिये 20 पुलिस नाकों पर पुलिस मुस्तैद ।

नगर निगम पचंकूला के चुनाव को शान्तिपूर्ण से ढंग से निभाने के लिए पुलिस ने 20 नाके लगाये गये । जो पचंकूला क्षेत्र में असामाजिक तत्वो की गतिविधियो पर प्रभावी ढंग से नियत्रंण के लिए उचित स्थानों पर नाकाबन्दी की जायेगी । जिन नाकों से आने जाने वाले पर कडी चैकिंग की जायेगी । इस चुनाव के दौरान असामाजिक गतिविधि व कानून की उल्लंघना पाई जाने पर कडी कार्यवाही की जायेगी ।

  • नगर निगम चुनाव के लिये 23 पेट्रोलिंग पार्टीया करेंगी मतदान केन्द्रो की निगरानी ।

नगर निगम चुनाव पचंकूला के लिये 23 पेट्रोलिंग पार्टीया तैयार कि गई है । जो अपने अपने अधिकार क्षेत्र में मतदान केन्द्रो तथा मतदान बूथो पर कडी निगरानी करेंगी । इसके अतिरिक्त क्षेत्र में पडने वाले पोलिंग बूथो का लगातार दौरा करेंगी । वह की हर स्थिति का जायाजा लेगीं । तथा मतदान केन्द्रो पर आवशयक जरुरतो को पुरा करेगीं । ताकि नगर निगम पचंकूला के चुनाव को शान्ति पूर्ण ढंग से कराया जा सके ।

  •     चुनाव की घोषणा होते हुए हथियार रखने के सम्बन्ध में प्रतिबन्ध लगाते हुए धारा 144 सी.आर.पी.सी. की लागू की जा चुकी है इसकी अवेहलना करने वाले के खिलाफ धारा 188 भा.द.स. के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।
  •       पोलिंग बूथो पर अफवाह फैलाने वालो, लडाई-झगडा व दंगा करने वाले के साथ सख्ती से निपटा जायेगा । किसी भी प्रकार की गडबडी करने वाले के विरुध कार्यावाही की जायेगी ।
  •       मतदान करने के लिये मतदाताओ को लालच देकर या डरा-धमका कर मतदान करने वालो के विरुद तुरन्त कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी ।
  •       नगर निगम चुनाव के दौरान सवेंदनशील तथा अति सवेंदनशीला मतदान बूथो पर हथियार के पुलिस फोर्स तैनात रहेगी । पोलिंग बूथ के 100 मीटर के दायरे के अन्दर किसी भी व्यकित को खडा होने नही दिया जायेगा ।
  •       निजी वाहनो जिनका चुनाव से कोई सम्बन्ध न हो , वह मतदान केन्द्र से 200 मीटर तक की दुरी तक प्रयोग किया जा सकेगा ।
  •       प्रत्येक मतदाता पर कडी कार्य निगरानी रखी जायेगी । सदिंग्ध व्यक्तियों की पुरी छानबीन  की जायें ।
  •       चुनाव के सम्बन्ध में शराबी की बिक्री,आपूर्ति तथा सेवन पर करने वाले पर कडी से कडी कार्यवाही की जायेगी ।

प्रबधक पुलिस थाना रायपुररानी ने गाँव रायपुर में रक्तदान शिविर  का किया शुभांरभ

पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बतलाया कि आज पुलिस थाना रायपुररानी के प्रबंधक इन्सपैक्टर श्री यशदीप सिहं  ने अपनी टीम के साथ गाँव रायपुर में पहुँचकर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया तथा इस शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगायें गयें । इसके अतिरिक्त उन्होंने युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि खून की मांग को खून दान करके ही पूरी कर सकते हैं । इसलिए युवाओं को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए । उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्तदान कर हम किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं। वहीं रक्तदान से नए रक्त का निर्माण होता है ।

इस मौके पर गाँव रायपुर के लोगो ने थाना प्रबंधक श्री यशदीप व उसकी टीम को फुलो की मालाओं से भव्य स्वागत किया ।

इस रक्तदान शिविर के दौरान गाँव रायपुर व अन्य साथी मौजूद रहे ।

नगर निगम पचंकूला के चुनाव के सम्बन्ध में डी.सी व डी.सी. पी पचंकूला ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

                   नगर निगम पचंकूला के चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला के उपायुक्त पंचकूला (D.C), मुकेश कुमार अहुजा, आई0ए0एस0 एवं पुलिस उपायुक्त पचंकूला (D.C.P), मोहित हांडा, भा0द0स0 नें आज 25.12.2020 शुक्रवार को दिनाक 27.12.2020 रविवार को होने वाले नगर निगम के चुनाव को लेकर स्कूलो में स्थापित किये गये मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । ब्लू बर्ड स्कूल पंचकूला सैक्टर 16, संत माईकल स्कूल सैक्टर 16, गवर्नमेंट हाई स्कूल सैक्टर 17 पचंकूला, गवर्नमेंट स्कूल सकेतडी, गवर्नमेंट सिनियर सैकण्डरी स्कूल रामगढ तथा गवर्नमेंट स्कूल मान्कया व अन्य स्कूलों में जाकर मतदान  केंन्द्रों का निरिक्षण किया गया । ताकि मतदान करने वालो को मतदान केन्द्रो में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो । इस बारे सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गयें ।  इस निरिक्षण के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला राजकुमार ह0पु0से0, सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला विजय कुमार नेहरा ह॰पु॰से॰ व अन्य सम्बन्धित कर्मचारी भी मौजूद रहे ।

  • मतदान केंद्रों के आस-पास जमा न होने दे भीड़

पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा भा॰द॰स॰ ने मतदान केंद्रों पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को भी ड्यूटी से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव में गंभीरता व निष्पक्षता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें । मत डाल कर निकलने वाले मतदाताओं को मतदान केंद्र के आस-पास जमा न होने दें । उन्होंने कहा कि भय मुक्त चुनाव की जिम्मेवारी आप पर है और आपको इस कर्तव्य पर खरा उतरना है ।