भारत विकास परिषद् व हिन्दू पर्व महासभा के सामूहिक प्रयास से चंडीगढ़ में रुद्राक्ष के पोधो का विधि विधान से रोपण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 7-12 -20 को माता भनभोरी देवी मंदिर पीपली वाला टाउन मनिमाजरा में रुद्राक्ष का और बेल पत्र का रोपण सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद् से अजय सिंगला प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ ज़ोन, श्रीमती गीता टंडन प्रांतीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद्, जे आर टंडन पैटर्न, हरीश चंद्र कुमार प्रांतीय उपाध्यक्ष ( सेवा ) व अध्यक्ष ईस्ट ज़ोन उपस्थित रहे ।
हिन्दू पर्व महासभा से कमलेश सूरी महासचिव, सुभाष गोयल जी महासचिव, अजय कौशिक लीगल एडवाइजर, अनूप सरीन जी सजसेवी व अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
माता मानभोरी मंदिर से सुभाष बंसल अध्यक्ष, संदीप कटोच सचिव, तरसेम सिंह उपाध्यक्ष, प्रवीण बंसल संयुक्त सचिव, संजीव शर्मा संयुक्त कोषाध्यक्ष, शिव कुमार प्रेस सचिव व अन्य मुख्य सदस्य उपस्थित रहे ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/12/7-12.jpg1280960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-12-07 08:52:532020-12-07 08:53:137-12 -20 को माता भनभोरी देवी मंदिर पीपली वाला टाउन मनिमाजरा में रुद्राक्ष का और बेल पत्र का रोपण सम्पन्न हुआ
आआपा से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने देश के हालिया माहौल (किसान आंदोलन) को लेकर अपनी बात रखी व् किसानों का पक्ष लेते हुए हरियाणा सरकार व् केंद्र सरकार की खूब निंदा की….
उन्होंने कहा उन्होंने न केवल केंद्रीय शासन के बारे में बात की बल्कि हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यत के बारे में भी कहा की वह अपने आपको धरातल से अलग हो गए हैं किसान का मसीहा देवी लाल के पोते किसान से ही दग़ा कर रहे हैं और खट्टर सरकार के विषय में उन्होंने कहा की बाकियों ने तो केवल दग़ा की परंतु इन्होंने तो उन्हें शारीरिक पीड़ा दी…. ठीक है किसान को आंदोलन करने से रोकना था लेकिन इतनी भारी सर्दी में किसी के शरीर पर ठन्डे पानी की मार ही मारी यह काम घोर निंदनीय था उनको ऐसे बिलकुल भी नही करना चाहिए था।
उन्होंने यह भी कहा की किसानों से समझौता किया जायेगा तो दूसरी तरफ मन की बात में यह कह देते हैं की तीनो क़ानून बिलकुल ठीक है इस प्रकार से काम करते हुए सरकार खुद को दो गला साबित क्र रही है और इन क़ानून को ठीक और किसानों द्वारा किये जाने वाले आंदोलन को बेबुनियाद बताने के लिए उन्हें भीड़ में कभी खालिस्तानी दिखाई पड़ते हैं तो कभी विपक्ष की भड़काऊ चाल सब दीखता है बस एक किसानों की समस्या ही नही।
सुशील गुप्ता ने व्यंग्य करते हुए कहा की जो कोई भी भाजपा की विचारधारा से सहमत नही वह राष्टीविरोधी करार दिया जाता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG-20201206-WA0249.jpg6741280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-12-06 16:38:302020-12-07 06:00:31दुष्यंत अपने धरातल से अलग हो चुके हैं : सुशील गुप्ता
पुरनूर, पंचकुला: नगर निगम वार्ड नंबर 6 से समाजसेवी नरेंद्र चावरिया ने अपनी दावेदारी ठोंक दी है, ओर लोगों ने अपने वार्ड की भलाई के लिए समाजसेवी नरेंद्र चावरिया को नगर निगम चुनाव में उतारने का पूरा मन बना लिया है। एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए राजीव कॉलोनी निवासी भाजपा एससी […]
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG-20201206-WA0203.jpg7211280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-12-06 16:21:042020-12-07 06:08:14वार्ड नंबर 6 की हर समस्या को हल करना मेरी जिम्मेदारी: नरेंद्र छाबरिया
2020 मानव भौतिक साधन के पीछे भागने की बजाय, मानवीय मूल्यों को अपनाने की ओर ध्यान केन्द्रित करेगा तो जीवन स्वयं ही सुदंर बन जायेगा।
ये उद्गार सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज ने तीन दिवसीय 73वें वर्चुअल वार्षिक निरंकारी संत समागम के अवसर पर दिनांक 5 दिसंबर को मानवता के नाम प्रेषित अपने संदेश में व्यक्त किए यह जानकारी चंडीगढ़ ब्रांच के संयोजक ने दी उन्होंने बताया कि वर्चुअल रूप में आयोजित इस संत समागम का आनंद विश्व भर में फैले निरंकारी परिवार के लाखों श्रद्धालु भक्त एवं प्रभु प्रेमीजनों ने मिशन की वेबसाईट एवं संस्कार टी. वी. के माध्यम से प्राप्त किया।
माता जी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के विषय में बताते हुए कहा कि इस नकारात्मक वातावरण में संसार ने यह जाना कि जिस माया के पीछे वह भाग रहे हैं, सही अर्थ में तो वह तो तुच्छ भौतिक साधन मात्र हैं और इनका साधन के रूप में ही उपयोग किया जाना चाहिए। मानव अपने दैनिक कार्याे में इतना व्यस्त हो जाता है कि अपने परिवार के लिए भी समय नहीं दे पाता। इन सभी भौतिक वस्तुओं के पीछे मनुष्य अपना सुख चैन तक खो देता है। इस विकट परिस्थिति में सभी ने यह देखा कि लोग किस प्रकार से स्वार्थ से परमार्थ की दिशा की ओर बढ़ रहे हैं जिसे भी जिस रूप में ज़रूरत हुई, चाहे वह व्यक्तिगत रूप हो या किसी संस्था के माध्यम द्वारा, उसे उसी रूप में सहायता दी गई।
इस अभियान में संत निरंकारी मिशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सीमित दायरे में केवल स्वयं के लिए न सोचकर, समस्त संसार को अपना माना। विश्वबंधुत्व एवं दीवार रहित संसार का उदारचरित भाव मन में रखकर हर ज़रूरतमंद को अपने सामथ्र्यनुसार सहायता की। स्वयं की पीड़ा को भूलकर दूसरों की पीड़ा का निवारण करने का प्रयास किया। इन विषम परिस्थितियों में मानवीय मूल्य ही काम आये। लोगों की मदद करके सच्चे अर्थो में मानव, मानव कहलाया और यह साबित किया कि मानवता की सेवा ही परम् धर्म है।
सद्गुरू माता सुदीक्षा जी ने कहा कि संसार को निरंकार द्वारा सर्वोत्तम उपहार ‘मानवता’ के रूप में प्राप्त हुआ है। प्राचीन काल से ही संतों ने यही समझाया है कि इस भौतिक माया को इतना महत्व न दें कि जीवन में इसके अतिरिक्त और कुछ नहीं है। भौतिक साधनों को महत्व न देकर मानवीय मूल्यों को महत्व देना चाहिए जैसे प्रीत, प्रेम, सेवा, नम्रता और इन्हें अपने जीवन में ढालना चाहिए। तभी जीवन परिपूर्ण हो सकता है। परमार्थ को ही अपना परम लक्ष्य मानकर स्वयं का जीवन उज्जवल कर सकते हैं। इसी से ही जीवन में एकत्व के भाव का आगमन होता है और हमारे आचरण एवं व्यवहार में स्थिरता आ जाती है। जब परमात्मा की अनुभूति होती है तब स्थिर से मन का नाता जुड़ जाता है और जीवन सहज व सरल बन जाता है। फिर माया रूपी भौतिक वस्तुओं को केवल एक जरूरत समझते हुए उस ओर अपना ध्यान आकर्षित नहीं करते। केवल परमार्थ, अर्थात् सेवा, परोपकार ही जीवन का एकमात्र लक्ष्य बन जाता है।
अंत में माता जी ने श्रद्धालु भक्तों को प्रेरित किया कि परमात्मा के साथ एकत्व का भाव गहरा करते जायें जिससे जीवन में स्थिरता प्राप्त हो। जिससें दिलों में प्रेम बढ़ता जायेगा और उसी प्रेम के आधार पर हम संसार के साथ एकत्व का भाव स्थापित कर पायेंगे। सद्गुरू माता जी ने कहा कि हमें किसी स्वार्थ या मजबूरी के कारण नहीं, बल्कि इसलिए प्रेम का मार्ग अपनाना चाहिए क्योंकि केवल वही एक उत्तम मार्ग है। स्वार्थ भाव से मुक्त होकर साधनों को साधन मात्र ही समझकर इस सच्चाई की ओर आगे बढ़ते चले जायें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/12/Satguru-Mata-Sudiksha-Ji-Maharaj.jpeg423498Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-12-05 13:43:322020-12-05 13:50:1873वें निरंकारी समागम पर सद्गुरू माता सुदीक्षा जी का मानवता को संदेश
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि गुमशुदा व्यकित सलीम पुत्र नेकी राम, वासी हनुमान मन्दिर, भादु-कालौनी आदमपुर हिसार, उम्र करीब 33 वर्ष जो कि सरकारी अस्पताल सैक्टर -06 पचंकूला में क्लर्क के पद पर कार्यक्रत था । जिसकी तलाश करने पर नही पाया गया । जो कि दिमागी परेशानी के कारण कही चला गया है जिसको काफी तलाश आस पास या रिशतेदारो में की गई जो अभी तक उस बारे कुछ भी नही पता चला जो अगस्त 2019 से घर से बिना किसी को बतलाये नामपता नामालूम स्थान पर कहीं चली गई है । जो अब तक घर वापिस नही आया । जिसका अब तक कोई सुराग नही पता चला है । जिसका हुलिया इस प्रकार से है ।
हुलिया गुमशुदा व्यक्त :- रंग गौरा, सामान्य शरीर, पैन्ट कमीज पहने हुए है ,पैरो में जुते तथा बाएं कंदे पर तिल का निशान है ,कद 5 फुट 2 इन्च, उम्र करीब 33 साल, जिसने सफेद रंग की सलवार-कमीज, पैरो मे लेडीज चप्पल पहने हुए है । जिस किसी व्यक्ति को भी इस व्यकित के बारे कुछ जानकारी मिले तो कृप्या निम्नलिखित पते व फोन नम्बर पर सूचित करे ।
सिर पर डण्डे वार करने वाले आरोपी को पचंकूला पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 30.11.2020 को पुलिस चौकी बरवाला में डण्डे से वार करने वाले व धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान सतबीर सिह उर्फ गोनी वासी छोटा खेडा चौक बरवाला पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के अनुसार दिनाक 30.11.2020 को नीटू पुत्र सोहन लाल वासी गांव बरवाला नें पुलिस चौकी बरवाला पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह अपने घर के गेट पर खडा था । तभी उसके पडौसी सतबीर उर्फ गोनी पुत्र चन्दन सिह वासी गांव बरवाला ने एक अपने हाथ मे लिया बछडा पकडा हमारे घर के पास छोड दिया मैने उसे सतबीर उर्फ गोनी को मना किया तो उसने अपने हाथ मे लिया डन्डा मेरे सिर पर मारा और वहा फिर चिल्लाते हुय़े । अपने बाडा की तरफ चला गया और कहने लगा जो करना है कर लो मेरे माता पिता से भी बहस करते हुये कहता हुये गया की जो करना है कर लो मारने की धमकी देकर गया मेरे सिर से खून आने के कारण मे PHC बरवाला मे इलाज के लिए गया तो वहा पर डाक्टर साहब ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सरकारी हस्पताल रायपुररानी एम्बुलेस मे भेज दिया । जहा पर डाक्टर साहब ने मेरे प्राथमिक उपचार करने के बाद मेरे को छुट्टी कर दी । जो शिकायतकर्ता ने पुलिस चौकी बरवाला में प्राप्त शिकायत पर अभियोग दर्ज करके कार्यवाही करते धारा 323,506 भा0द0स0 का पाया जाने पर अभियोग अकिंत करके कल दिनाक 04.12.2020 को पुलिस चौकी बरवाला की टीम नें आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
लडाई-झगडा मारपिटाई करने के आरोप में आरोपी को किया गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 26.11.2020 को बरवाला में लडाई-झगडा करने के आरोप में सलिप्त आरोपी को पचंकूला पुलिस ने आरोपी को गिरप्तार कर लिया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रवीन्द्र उर्फ पन्छी पुत्र मोहन सिह वासी रायपुररानी पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के अनुसार दिनाक 29.11.2020 को शिकायतकर्ता साहिल पुत्र राजेश ने लडाई-झगडा मार पिटाई करने बारे पुलिस चौकी बरवाला में शिकायत दर्ज करवाई थी । जिस शिकायत पर पुलिस चौकी बरवाला ने ततपर्ता से कार्यावाही करते हुए आरोपीयो के खिलाफ अभियोग अकिंत करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
शिकायत का सार :- शिकायतकर्ता साहिल पुत्र राजेश कुमार बरवाला जो एक बरवाला में दुकान चलाते है दिनाक 26.11.2020 को जब शिकायकर्ता बन्द कर रहा वह अपने दोस्त रमन पुत्र राम कुमार वासी बरवाला दोनो ने शादी में जाने के लिए तैयार हुए थे । जब शिकायतकर्ता का दोस्त रमन अपना कुछ समान लेने के लिए साथ मे ही करियाना की दुकान पर चला गया औऱ तभी 10-15 कदम की दुरी पर बस स्टैण्ड की तरफ सडक पर खडा था तो तभी अमीर खान पुत्र यामीन खान, सोयब उर्फ सोभी वासीयान जलौली वा उसके साथ तीन लडके और थे जो इन सभी के हाथ मे लकडी के बिन्डे थे जो इन्होने एक दम से ललकारा मार कर अपने हाथ मे लिये डण्डो का वार मेरे सिर वा मुंह पर किया जो मैने बचाओ-बचाओ का शोर किया तो तभी मेरा दोस्त रमन मौका पर आ गया जो मै ज्यादा चोट लगने के कारण सडक पर गिर गया था । जो घायल व्यक्ति का इलाज पी.जी,आई चण्डीगढ से चल रहा है जिस प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,506 भा0द0स0 का पाया जाने पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमंदिर में अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।
क्राईम ब्रांच पचंकूला ने जुआ खेलने के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 04.12.2020 को गस्त पडताल करते हुए क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान ब्रहम प्रकाश पुत्र कबूल सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 14 पचंकूला में मौजूद थी जो मुखबर खास ने सूचना दी की उपरोक्त आरोपी सैक्टर 17 पचंकूला में सट्टा खाईवाला का काम करता है जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 की टीम ने प्राप्त सूचना पर मौका पर जाकर रेड की गई जो उपरोक्त आरोपी को सरेआम सट्टा खाई वाला करते हुए आरोपी को गिरप्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी से सट्टा खाई वाला में खेलने में 1950 रुपये सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरप्तार किये गये आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो पचंकूला पुलिस ने सार्वजनकि स्थान पर जुआ खेलना तथा सार्वजनिक स्थान पर शराबी पीने वालो व हगामां करने वालो के खिलाफ शिकंजा कसा हुआ है ताकि आमजन की शान्ति भंग ना हो व इस प्रकार के जुर्म करने वाले आरोपीयो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/01/panchkula-police-1.jpg250300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-12-05 13:34:172020-12-05 13:37:08पुलिस फाइलें, पंचकुला – 05 दिसंबर
पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित अंकुर स्कूल की एंट्री लेवल नर्सरी की ई डब्ल्यू एस की तीस व 90 जनरल सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म 16 दिसम्बर तक सुबह 9.30 से 3.30 तक स्कूल से लिये जा सकते हैं या फिर वेबसाइट से डाऊनलोड किए जा सकते हैं, जानकारी दी प्रिंसिपल परमिंदर दुग्गल ने । दुग्गल ने बताया कि नर्सरी की कुल 120 सीटों मे से नियमानुसार 30 ई डब्ल्यू एस , 10 सीट्स अंकुर के स्टाफ,मैनेजमेंट , 48 सीट्स यूनिवर्सिटी एम्प्लाइज व 32 सीट्स ओपन कैटेगरी की है। ड्रा 23 जनवरी को निकाला जाएगा
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/12/Ankur-Nursery.jpg183276Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-12-05 13:27:162020-12-05 13:30:22*पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित अंकुर स्कूल की एंट्री लेवल नर्सरी की ई डब्ल्यू एस की तीस व 90 जनरल सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन 16 दिसम्बर तक*
Chandigarh Police arrested Ajay R/o # 97, Phase-1, BDC, Sector-26, Chandigarh and recovered 12 bottles of country made liquor from his possession near Flats, Sector-26, BDC, Chandigarh on 04.12.2020. A case FIR No. 180, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Cheating
A case FIR No. 90, U/S 420 IPC & 24 Immigration Act has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of Amrit Pal Singh R/o Village Palasaur, Distt. Tarantaran, Amritsar, against Vikram R/o # 1182, Sector-38W, DMC, Chandigarh, who is running Green leaf immigration Pvt. Ltd, Sector 20/C Chandigarh in year 2018 and cheated Rs. 4 lakh from complainant for providing work visa for Canada. Investigation of the case is in progress.
One arrested for theft
Ashish Tandon R/o # 1059, Sector-18-c, Chandigarh reported that Ashish Kumar R/o # 1545, Sector 18, Chandigarh (aged 28 years) who stealing petrol from complainant bike No. CH04A-4844, while parked near his residence on 04.12.2020 and caught red handed. A case FIR No. 91, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Accident
Harinder Kumar R/o # ES 612, Gali no. 3, Avadpura, Jallandhar, PB reported that Gauravdeep Singh R/o # 1546, Sector-38, Chandigarh driver of Baleno car No. CH01BR2206, hit to complainant’s Ambulance vehicle No. PB04M-9698 at Sector 36/37 light point on dated 02.12.2020. Ambulance driver alongwith 2 passengers and baleno car driver got injured and got admitted in PGI, Chandigarh. A case FIR No. 222, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
MV theft
Harpreet Singh R/o # 1257/B, Sector 43-B, Chandigarh reported that unknown person stole away his Innova car No.PB31K0023 near his residence on the night intervening 03/04.12.2020.A case FIR No. 222, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Theft
A lady resident of Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s bicycle from Japani garden, sector-31, Chandigarh.A case FIR No. 225, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-12-05 13:14:082020-12-05 13:14:10Police Files, Chandigarh – 05 December
निगम की जमीन कब्जाने वाले भूमाफिया भी कराये जायेंगे सूचीबद्ध
शहर को कूड़ा मुक्त करने और निगम की आय बढ़ाने पर भी हुआ विचार
मेयर संजीव वालिया ने नगरायुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
सहारनपुरमेयर संजीव वालिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि निगम की जिन जमीनों को कब्जा मुक्त कराया गया है,यदि उन पर कोई दोबारा कब्जा करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं और उसे भूमाफिया घोषित कराने के लिए शासन-प्रशासन के स्तर पर कार्रवाई की जाएं। उन्होंने नगर निगम की सभी जमीनों का कम्पयूटराइज्ड डाटा बैंक बनाने और उसे लगातार अपडेट करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में आयोजित निगम बोर्ड की बैठक में विकास संबंधी अनेक प्रस्ताव लाये जायेंगे और यदि बोर्ड इन्हें हरी झंडी दे देता है तो सहारनपुर में विकास का रथ और तेज़ दौड़ता नज़र आयेगा।
मेयर वालिया यहां निगम में नगरायुक्त व अन्य सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ एक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। सहारनपुर के विकास कार्यो को गति देते हुए नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने तथा शहर के सौंदर्यकरण और नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए विभागाध्यक्षों से सुझाव मांगे गए। इसी के तहत कब्जा मुक्त करायी गयी तथा पहले से खाली पड़ी निगम की जमीनों का उपयोग किस प्रकार किया जाए कि निगम की आय में वृद्धि हो और नगर निगम आत्म निर्भर बन सके, इस पर चर्चा हुयी । उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी भी शिकायतें मिली है कि निगम द्वारा कब्जामुक्त करायी गयी जमीनों पर फिर से लोग कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने संपत्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज कराये जाएं और उन्हें भूमाफिया के रुप में सूचीबद्ध कराएं।
मेयर वालिया ने कान्हा उपवन गौशाला के विस्तार पर भी सुझाव मांगे और संपत्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि वे निगम की ऐसी भूमि तलाश करे जहां दूसरी गौशाला का निर्माण कराया जा सके। उन्होंने गांधी पार्क परिसर में बनने वाले शाॅपिंग काम्पलेक्स तथा गैराज के निकट प्रस्तावित हेल्थ सेंटर, गौवंश संस्कार स्थल तथा शहर के शमशान घाटों में गैस व इलेक्ट्रिक उपकरण लगाये जाने के संबंध में भी चर्चा की और सुझाव मांगे।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि सहारनपुर को नंबर वन पर लाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ ही कुछ ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के साथ हमें महानगर के अपने दस एमआरएफ सेंटरों को पूरी क्षमता से गतिशील करना होगा। उन्होंने नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ. ए के त्रिपाठी को निर्देश दिए कि महानगर में कम से कम एक एमआरएफ सेंटर को इस तरह विकसित किया जाए कि सबका निस्तारण एक छत के नीचे हम दिखा सके। उन्होंने कहा कि ये आदर्श एमआरएफ सेंटर ऐसा हो जहां गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग छांटने के अलावा कंपोस्ट खाद भी वहां बनायी जाए और उपयोग के बाद फेंके गए मास्क का निस्तारण भी वहां किया जाए।
नगरायुक्त ने नगर स्वास्थय अधिकारी को दस कर्मचारियों का एक नदी गैंग बनाने के निर्देश दिए जो हर दिन केवल नदी की सफाई का कार्य करें तथा पचास कर्मचारियों का नाला गैंग बनाने के भी निर्देश दिए ताकि शहर के नालों की लगातार सफाई की जा सके। नगर स्वास्थय अधिकारी ने बताया कि शहर को कूड़ा मुक्त करने और पांवधोई नदी को प्रदूषण से बचाने की दिशा में नदी किनारें चार अंडर ग्राउंड कूड़ाघर बनाने की कार्ययोजना लगभग तैयार है, यदि निगम बोर्ड इसे हरी झंडी दे देता है तो इन पर कार्य शुरु करा दिया जायेगा।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने विद्युत प्रभारी को निर्देश दिए कि नगर निगम को पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित करने के लिए कार्य योजना बनाएं, साथ ही उन्होंने पूरे शहर को सौर ऊर्जा से चलाने के लिए भी सुझाव मांगे। बैठक में मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के अलावा नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ. ए के त्रिपाठी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चैधरी, उपनगरायुक्त दिनेश यादव, लेखाधिकारी राजीव कुशवाह, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, एमएनएलपी बालेन्दु मिश्रा, विद्युत प्रभारी एस बी अग्रहरि, संपत्ति अधिकारी विनय शर्मा, मीडिया प्रभारी डाॅ. वीरेन्द्र आज़म, आईटी अधिकारी मोहित तलवार व पार्षद प्रतिनिधि सुरेन्द्र धवन आदि मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG-20201204-WA0023.jpg7121280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-12-05 12:24:352020-12-05 12:25:00मेयर वालिया यहां निगम में नगरायुक्त व अन्य सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ एक समीक्षा बैठक की
सहारनपुर जहाँ एक ओर जनपद पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों का कड़ाई से पालन कर,अपनी डियूटी को बखूबी अंजाम दे रही है,वही थाना सदर बाजार के अन्तर्गत पड़ने वाली खलासी लाइन चौकी इंचार्ज अशोक यादव भी रात-दिन अपने क्षेत्र में गश्त कर तथा वाहनों की चैकिंग कर अपनी डियूटी को ब-खूबी अंजाम देने में लगे है।
हम आपको बता दे, कि कल रात्रि जब हमारी पत्रकारों की एक टीम खलासी लाइन क्षेत्र से गुजर रही थी, हमारी नजर क्षेत्र में अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त कर दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की चैकिग कर रहे खलासी लाइन चौकी इंचार्ज अशोक यादव पर पड़ी तो हमारी गाड़ी का पहिया वही पर रूक गया,तो हम उनसे पुछ बेठे इतनी रात को वाहन चैकिंग अभियान,तो उनका यही कहना था, कि कप्तान साहब के आदेश है।क्षेत्र में कोई अपराधिक घटना घटित ना हो,इसलिए उनके द्वारा कप्तान साहब के आदेशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।
उन्होंने साथ ही यह भी कहा,कि अपने क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिये ही वह वाहनों की चैकिंग के साथ-साथ रात दिन क्षेत्र में गश्त पर ही रहते है।हम आपको यह भी बता देते है,कि सर्दीया शुरू है, आजकल चोरी की घटनाये घटित होने का भी एक बड़ा खतरा बना रहता है, ऐसे में पुलिस ही इन चोरी की घटनाओं को रोकने में जनता की नजरों में कारगर साबित होती है।वैसे तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा के निर्देशों का जनपद के सभी थाना प्रभारियो एवम चौकी इंचार्जो द्वारा कड़ाई से पालन कर बडे-बड़े कुख्यात अपराधियों को जेल का रास्ता दिखाया जा रहा है।यही वजह हे,जो आज की तारिख में जनपद से अपराध लगभग खात्मे की ओर ही है। जबकि उक्त खलासी लाइन चौकी इंचार्ज अशोक यादव भी हमें यही बता रहे थे, कि उनका सर्वप्रथम कर्तव्य क्षेत्र मे संदिग्ध लोगों पर नजर रख अपराधो पर नियंत्रण रखना,तथा कप्तान साहब के आदेशों का कड़ाई से पालन करना है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG-20201205-WA0001.jpg5321152Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-12-05 12:16:362020-12-05 12:17:29एस.एस.पी.के निर्देशो का कड़ाई से पालन कर रहे है,खलासी लाइन चौकी इंचार्ज अशोक यादव
05 दिसम्बर 2020: ध्यान और आत्म-चिन्तन लाभदायक सिद्ध होगा। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ बिताना दिलचस्प तो रहेगा ही, साथ ही छुट्टी साथ बिताने की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकेगी। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं। आज आपके पैसों में इजाफा होने के आसार हैं। इसका कारण अतीत में किया कोई निवेश हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 दिसम्बर 2020:दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ते को मज़बूत बनाएगा। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। यात्रा पर किसी हसीन अजनबी से मुलाकात आपको अच्छे अनुभव करा सकती है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 दिसम्बर 2020: आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है। जिन्दगी का स्वाद तो स्वादिष्ट भोजन को करने में ही है। यह बात आज आपके जुबान पर आ सकती है क्योंकि आप के घर में आज स्वादिष्ट भोजन बन सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 दिसम्बर 2020: आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं उन्हें आज धन हानि होने की संभावना है इसलिए आज के दिन सोच समझकर चलें। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा। आपकी बातें आज आपके करीबियों को समझ नहीं आएंगी जिसकी वजह से आप परेशानी महसूस करेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 दिसम्बर 2020: आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है। इंटरनेट सर्फ़िंग करना आपकी अंगुलियों की अच्छी वर्जिश करने के साथ-साथ आपके ज्ञान को भी बढ़ा सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 दिसम्बर 2020: ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है। अगर बहुत ज़्यादा न हो, तो आज देर रात स्मार्टफ़ोन पर गप्पें मारने में भी कोई बुराई नहीं है। हालाँकि किसी भी चीज़ की अति नुक़सानदेह है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 दिसम्बर 2020: माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है। अच्छा समय बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं रहता है। इंसान के कर्म ध्वनि की तरंगों की तरह हैं। साथ मिलकर ये संगीत बनाते हैं और आपस में टकराकर खड़खड़ाहट। हम जो बोते हैं, वही पाते हैं। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। अपने जीवनसाथी की ख़ूबियों के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो सकते हैं। पिता या बड़ा भाई आज आपकी किसी गलती पर आपको डांट सकता है। उनकी बातों को समझने की कोशिश करें। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 दिसम्बर 2020: आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं। आज छुट्टी के दिन किसी मल्टीप्लेक्स में जाकर कोई अच्छी फ़िल्म देखने से बढ़िया और क्या हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 दिसम्बर 2020: सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा। आपके दिन की शुरुआत शानदार रहेगी और इसलिए आज पूरे दिन आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 दिसम्बर 2020: अपने विचार और ऊर्जा को उन कामों में लगाएँ, जिनसे आपके सपने हक़ीक़त का रूप ले सकते हैं। सिर्फ़ ख़याली पुलाव पकाने से कुछ नहीं होता है। अभी तक आपके साथ समस्या यह है कि आप कोशिश करने की बजाय केवल इच्छा करते हैं। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा। लोगों से दूरी बनाना कई बार जरुरी होता है लेकिन उन लोगों से दूरी न बनाएं जो आपके शुभचिंतक हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 दिसम्बर 2020: भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। ऐसे दोस्तों के पास जाएँ, जिन्हें आपकी ज़रूरत है। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है। अपनों का ख्याल रखना अच्छी बात है लेकिन उनका ख्याल रखते-रखते अपनी सेहत न बिगाड़ लें। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
05 दिसम्बर 2020: शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। अगर आप सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, तो आप नए दोस्त बना सकते हैं। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे। शराब या सिगरेट का बहुत ज्यादा सेवन करना आज आपके स्वास्थ्य की स्थिति को खराब कर सकता है।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/07/unnamed.jpg256512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-12-05 03:48:472020-12-05 03:49:50रशीफाल, 05 दिसंबर
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.