कल से शुरु हो जायेगी कुर्की व संपत्ति सील की कार्रवाई
राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
- कल से शुरु हो जायेगी कुर्की व संपत्ति सील की कार्रवाई।
- कुर्की व सील के बाद देना होगा 10 प्रतिशत अतिरिक्त बकायादारों के पास बस आज का दिन बाकि।
सहारनपुर जिन बकायादारों की ओर निगम का टैक्स बकाया है उनके लिए केवल आज का दिन शेष है, कल यानि एक जनवरी से नगर निगम बकायादारों की संपत्ति सील करने और कुर्की की कार्रवाई शुरु कर देगा। उधर बकायादारों की सुविधा के लिए निगम द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में वसूली कैंप लगाकर टैक्स वसूली की जा रही है। गत तीन दिनों में ही निगम द्वारा करीब 55 लाख रुपया टैक्स वसूला गया है। नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम के अधिकारियों ने कुर्की व संपत्ति सील की कार्रवाई के लिए बकायादारों, विशेषकर बडे़ बकायादारों की सूची को अंतिम रुप दे दिया है। कर अधीक्षक विनय शर्मा ने बताया कि ऐसे बकायादारों के पास टैक्स जमा कराने के लिए केवल आज का दिन शेष है जिन्होंने पिछले कई वर्ष से टैक्स जमा नहीं कराया है या जो बड़े बकायादार है। उन्होंने बताया कि ऐसे बकायादारों की संपति सील करने व कुर्की की कार्रवाई एक जनवरी से शुरु कर दी जायेगी, जबकि सामान्य बकायादारों के लिए महानगर मंे टैक्स वसूली के लिए वसूली कैंप लगाकर टैक्स वसूलने का सिलसिला जारी रहेगा।
कर अधीक्षक विनय शर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर तक निगम की खिड़की या वसूली कैंप में नकद टैक्स जमा कराने पर चालू वर्ष की डिमांड पर 5 प्रतिशत तथा आॅन लाईन जमा कराने पर 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। लेकिन एक जनवरी से कोई छूट बकायादारों को नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि कुर्की या संपत्ति सील की कार्रवाई के बाद बकायादार द्वारा टैक्स जमा कराने पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त पेनाॅल्टी देनी पडे़गी। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में निगम की खिड़की के अलावा बकायादारों द्वारा वसूली कैंपों में टैक्स जमा कराया गया है। गत तीन दिनों में लगभग 55 लाख रुपये टैक्स के रुप में वसूले गए है। आज चैक फव्वारा, मानकमऊ व नूर बस्ती में वसूली कैंप लगाकर वसूली की गयी है। इसके अलावा बेरीबाग, दराकोटतला, ज्वालानगर, लेबर काॅलोनी, नवीन नगर, मल्हीपुर रोड, पर वसूली कैंप लगाये गए हैं।