किसान जन जागरण यात्रा के परिपेक्ष में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक संजय गर्ग को पुलिस प्रशासन ने किया घर में नज़रबंद

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

सहारनपुर में किसान बिल के विरोध में किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर आज से पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है किसान जन जागरण यात्रा पर पुलिस द्वारा सपा विधायक संजय गर्ग को सुबह ८ बजे से ही उनके आवास पर ही नजरबंद कर लिया गया।

देशभर में जहां किसान (कृषि बिल) को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है और लगातार बिल में संशोधन करने की मांग पर अड़ा है, किसानों पर लाठीचार्ज व पानी की बौछार की जा रही है जिसको देखते हुए अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा किसान जन जागरण यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है जिसका आज पहला दिन था। किसानो से डरी योगी सरकार के डी आई॰ जी०, एस० एस०पी० और एस० पी० सिटी के द्वारा समाजवादी पार्टी के नगर विधायक संजय गर्ग को घर में ही नजरबंद कर दिया गया। जिसकी सूचना मिलते ही नगर के चारों कोनो से समाजवादी पार्टी के नेतागण एवं कार्यकर्ता उनके घर पहुँचे और नारे लगाकर रोष प्रकट किया।

उनके नारे ‘ किसान की आय बढ़ाओ, खेती किसानी बचाओ। जय जवान जय किसान। कृषि काला क़ानून – वापिस लो।किसानो की आय दोगुनी करो। एम० एस० पी० की गारण्टी दो। गन्ना किसानो का हज़ारों करोड़ के बकाया का तुरंत भुगतान करो।’ 

समाजवादी पार्टी के नगर विधायक संजय गर्ग ने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने रा० अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर किसान जन जागरण यात्रा द्वारा एक हफ्ते तक किसानों को घर-घर ,खेत- खलियान जाकर जागरूक करने का काम करेगी ,साथ ही उन्होंने प्रदेश के व्यापारियों से अपील की ,कि किसान और व्यापारी का दामन चोली का साथ है, यदि किसान आर्थिक रूप से कमजोर होगा तो व्यापारी का व्यापार भी चौपट हो जाएगा। अतः कल सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बन्द करके भारत बन्द में अपना सहयोग करें।

rashifal

राशिफल, 08 दिसम्बर

Aries
Aries

08दिसम्बर 2020: डर आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह आपके अपने ख़यालों और कल्पनाओं से पैदा हुआ है। डर सहजता को ख़त्म कर देता है। इसलिए इसे शुरुआत में ही कुचल दें, ताकि यह आपको कायर न बना सके। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। नयी चीज़ों पर ध्यान लगाएँ और अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद लें। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus
Taurus

08दिसम्बर 2020: दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. अपने बर्ताव में उदार बनें और परिवार के साथ प्यार भरे लम्हे गुज़ारें। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

gemini
gemini

08दिसम्बर 2020:आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer
Cancer

08दिसम्बर 2020: आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। आपके जीवनसाथी की सेहत आपको चिंता में डाल सकती है। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

08दिसम्बर 2020: अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। अगर आपके मन में तनाव है तो किसी नज़दीकी रिश्तेदार या दोस्त से बात करें, इससे आपके दिल का बोझ हल्का हो जाएगा। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।

Virgo
Virgo

08दिसम्बर 2020: अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

08दिसम्बर 2020: दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio
Scorpio

08दिसम्बर 2020: शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आपके माता पिता आपकी फिजूलखर्ची को देखकर आज चिंतित हो सकते हैं और इसलिए आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

sagittarius
sagittarius

08दिसम्बर 2020: दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capri
Capri

08दिसम्बर 2020: बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएँ। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। आज जितना हो सके लोगों से दूर रहें। लोगों को वक्त देने से बेहतर है अपने आपको वक्त दें। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

aquarious
aquarious

08दिसम्बर 2020: आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces
Pisces

08दिसम्बर 2020: तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 08 दिसम्बर 2020

आज 8 दिसंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार मंगलवार है. मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित होता है. हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जिनकी पूजा में सावधानी बहुत जरूरी है. मंगलवार को अगर सुबह बड़ के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर गंगा जल से धो कर हनुमान जी को अर्पित करें तो धन की आवक बढ़ती है. आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः मार्गशीर्ष, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अष्टमी सांय 05.18 तक है

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी दोपहर 01.48 तक है, 

योगः प्रीति रात्रि 01.42 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः वृश्चिक, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.05, 

सूर्यास्तः 05.20 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

किसान आंदोलन की आड़ में दिल्ली दहलाने की साजिश, पाँच गिरफ्तार

किसान आंदोलन और आठ  दिसंबर को बुलाये गये भारत बंद से पहले दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. खबर है कि पुलिस ने लक्ष्मीनगर के शकरपुर इलाके से पांच आतंकियों को धर दबोचा है.  दिल्ली पुलिस के अनुसार, नारको टेररिज्म से जुड़े पांचों संदिग्धों का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई इस्तेमाल कर रही थी.

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

भारत में ISI अब खालिस्तानी कट्टरपंथियों और जम्मू-कश्मीर के इस्लामी आतंकियों का गठजोड़ बनाकर भारत को अस्थिर करने की साजिश पर काम कर रहा है। दिल्ली पुलिस ने शकरपुर से 5 खालिस्तानी-कश्मीरी आतंकियों की गिरफ़्तारी के बाद ये खुलासा किया है। आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में खतरनाक हथियार और ड्रग्स बरामद किए गए हैं।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डिप्टी कमिश्नर (DCP) प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि गुप्त सूचनाओं के आधार पर इन 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 2 खालिस्तानी और 3 कश्मीरी हैं। इनके पास से 3 पिस्टल, 2 किलो हेरोइन और 1 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। कुशवाहा ने बताया कि ISI अब खालिस्तानी अभियान को कश्मीरी जिहाद से जोड़ रहा है, ये स्पष्ट हो गया है। ये भारत को अस्थिर करने की साजिश है।

जिन 2 पंजाबी आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, वो शौर्य चक्र अवॉर्ड विजेता बलविंदर सिंह की हत्या में शामिल थे। उनके आका का नाम सुख बिहारीवाल है, जो गल्फ मुल्कों में रहता है और वहीं से भारत के खालिस्तानी आतंकियों को निर्देशित करता है। बलविंदर सिंह आतंक के खिलाफ एक प्रमुख आवाज़ थे। उन पर न जाने कितने ही हमले किए गए थे। अक्टूबर 2020 में पंजाब के तरनतारन जिले में उनकी हत्या कर दी गई थी।

बलविंदर सिंह ने कई दशकों तक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि गुरजीत सिंह और सुखदीप सिंह इससे पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने बताया है कि पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे कई गैंगस्टर्स के साथ उनके सम्बन्ध हैं। शब्बी अहमद, अयूब पठान और रियाज़ का आतंकी संगठन हिज़्बुल मुजाहिद्दीन से स्पष्ट जुड़ाव सामने आया है।

ये तीनों हिज्बुल मुजाहिद्दीन के ‘ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW)’ हैं, जिसका पूरा सेटअप पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में है। यानी, पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले के दो कंपोनेंट्स हैं- पंजाबी गैंगस्टर्स और कश्मीरी आतंकी। पंजाबी गैंगस्टर कॉम्पोनेन्ट को टारगेट को मारने में और कश्मीरी कॉम्पोनेन्ट को आतंकी फंडिंग और ड्रग्स के नेटवर्क में इस्तेमाल किया जाता है। इन दोनों के बीच सेतु का काम कर रही है पाकिस्तान की ISI।

पंजाब पुलिस बलविंदर सिंह की हत्या की जाँच कर रही है। उसने इस बात की पुष्टि की है कि आज दिल्ली पुलिस द्वारा जब्त किए गए हथियारों का इस्तेमाल ही उस हत्याकांड में किया गया था। हालाँकि, इस प्वाइंट पर अभी और जाँच होगी। पुलिस ने बताया कि इस गठजोड़ के दो उद्देश्य थे – पहला, समाज में सांप्रदायिक अशांति पैदा करना और दूसरा, आतंकवाद के खिलाफ खड़े होने वाले लोगों को हतोत्साहित करना।

दिल्ली में ‘किसान आंदोलन’ चल रहा है और इसकी आड़ में खालिस्तानी ताकतें फिर से सिर उठा रही हैं। इन 5 आतंकियों को गिरफ्तार किए जाने से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ इनकी मुठभेड़ भी हुई। दोनों तरफ से गोलीबारी के बाद इन्हें धर-दबोचा गया। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन और इसके इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) की नई साजिश है कि अब जम्मू कश्मीर के साथ-साथ पंजाब के रास्ते चीन के ड्रोन्स के माध्यम से खतरनाक हथियार व अन्य दहशत का साजो-सामान भेजा जाए।

भाजपा और जजपा गठबंधन पंचकूला नगर निगम चुनाव तीन चौथाई बहुमत से जीतेगा: ज्ञान चंद गुप्ता

  • नगर निगम चुनाव भारतीय जनता पार्टी अपनी सहयोगी जननायक जनता पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी: ज्ञान चंद गुप्ता
  • विकास किया है-विकास करेंगे, काम किया है-काम करेंगे के मुद्दे पर लड़ा जाएगा चुनाव: ज्ञान चंद गुप्ता

पुरनूर’ कोरल, पंचकुला 07 दिसंबर:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा प्रदेश में होने वाले नगर निगम चुनाव भाजपा अपनी सहयोगी जननायक जनता पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी। प्रदेश में भाजपा जजपा के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार चला रही हैं। नगर निगम का यह चुनाव विकास किया है – विकास करेंगे, काम किया है- काम करेंगे के मुद्दे पर लड़ा जाएगा।चुनाव में भाजपा और जजपा गठबंधन जीत दर्ज करेगा।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी का जो गठबंधन है वह मिलकर निगम चुनाव लड़ेंगे।इसके साथ जो मेयर होगा वह भाजपा का होगा तथा पार्षद के लिए सीटों के बंटवारे पर हम मिल बैठकर के विचार करेंगे। उन्होंने कहा यह चुनाव भाजपा और गठबंधन सरकार के द्वारा किए गए विकास के कार्य व विकास के मुद्दों पर लड़ा जाएगा। हमारे पास मेयर पद के लिए 16 व पार्षद के लिए 140 कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था।कल गुरुग्राम में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में हमने यह सभी नाम माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, संगठन महामंत्री रविंद्र राजू एवं प्रदेश अध्यक्ष ओम् प्रकाश धनकड़ को दे दिए है।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा चुनाव के लिए हमने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रत्येक वार्ड में कार्यकर्ताओं से प्रत्याशियों के लिए वार्ड प्रभारी द्वारा रायशुमारी की जा चुकी हैं। आने वाले दिनों में प्रत्येक वार्ड में बड़े कार्यकर्ता सम्मेलन सम्मेलन कराए जाएंगे। जिसमें जिन प्रत्याशियों ने आवेदन किया है वह और उनके साथ सभी वार्ड कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस प्रकार के 20 बड़े कार्यकर्ता सम्मेलन 7,8 और 9 दिसंबर को होंगे। जिसमें मेरे ( ज्ञान चंद गुप्ता) साथ चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु, चुनाव सह प्रभारी एवं यमुनानगर से मेयर मदन चौहान केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया के साथ जिला अध्यक्ष अजय शर्मा व पूर्व ज़िलाध्यक्ष दीपक शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा जिस प्रकार का उत्साह आज हमें देखने को मिल रहा है और हमारे पास जो आवेदन आए हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन पंचकूला नगर निगम चुनाव तीन चौथाई बहुमत से जीतेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा चुनाव की दृष्टि से भाजपा ने अलग-अलग समितियों का गठन कर दिया है। जिसमें चुनाव संचालन समिति,प्रचार प्रसार समिति, मीडिया समिति, जनसंपर्क समिति व कार्यक्रम आयोजन समिति बनाई गई है।

पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व पार्षद कांता देवी ने अपने पति प्रेम मलिक व अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा। जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने कांता देवी व प्रेम मालिक को पुष्पगुछ देकर एवं पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया।उन्होंने कहा कांता देवी एवं प्रेम मालिक के अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने पर मैं इन सभी का स्वागत करता हूं हिना के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

किसानों के सेवादार ने अपने घर के बाहर बैठे पार्षदों को किया नज़रअंदाज़

दिल्ली को किसान आंदोलनकारियों ने घेर रखा है, किसान आंदोलन की आड़ में अनेक राजनैतिक दल अपनी अपनी रोटियाँ सेंकने में लगे हैं। अरविंद केजरीवाल भी उन्हीं में से एक हैं। अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 23 नवंबर 2020 को नए कानून को नोटिफाई करके दिल्ली में लागू कर दिया है था। लेकिन इसान आंदोलन में भी राजनैतिक बढ़त लेने पहुँच गए। अरविंद केयरीवाल के घर के बाहर नगर निगम के पार्षद अपने निगमों की बकाया राशि 13000 करोड़ रुपये मांगने के लिए धरना दिये बैठे हैं, ऐसे में केयरीवाल उनसे मुंह मोड़ कर किसान प्रदर्शनकारियों के पास जा पहुंचे। केजरीवाल के दोहरे मापदण्डों के कारण उनहे दिल्ली की जनता कोस रही है।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली को घेरे बैठे ‘किसानों’ के समर्थन और सेवा में आम आदमी पार्टी (AAP) कोई कसर नहीं छोड़ रही है। खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पूरी कैबिनेट के साथ सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मिलने पहुँचे थे। दिलचस्प बात यह है दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर के बाहर दिल्ली नगर निगम के पार्षद धरने पर बैठे हैं।

इनकी माँग है कि नगर निगमों के 13000 करोड़ रुपए की बकाया राशि चुकाई जाए। लेकिन, मुख्यमंत्री इनसे मुँह फेर कर किसान आंदोलन में पहुँच गए। अब पार्षदों व धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि जब तक उनकी सुनवाई नहीं होगी, वे कहीं नहीं जाएँगे।

भाजपा दिल्ली के ट्विटर अकाउंट पर धरने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है, “नगर निगम दिल्ली के 13,000 करोड़ रुपए की बकाया राशि न देने पर, आज, मुख्यमंत्री निवास स्थान पर केजरीवाल सरकार के ख़िलाफ़ तीनों निगम के पार्षदों द्वारा धरना प्रदर्शन जारी है।”

अगले ट्वीट में लिखा गया, “अपनी नाकामियों का ठीकरा दिल्ली सरकार दूसरे राज्यों पर फोड़ती आई है और अब नगर निगम, जो दिल्लीवासियों के लिए वास्तव में काम करती है, उसे भी पंगु बनाने में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री जी शर्म करो, निगम का बकाया पैसा जारी करो।”

इसी क्रम में अगले ट्वीट में कहा गया, “केजरीवाल सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर दिल्ली के विकास और जन सेवा के लिए निगमों का बकाया 13000 करोड़ रुपए तत्काल प्रभाव से दे। निगमों को पंगु बनाना बंद करे केजरीवाल सरकार।”

शेयर किए गए वीडियो में प्रदर्शनकारियों को कहते सुना जा सकता है कि केजरीवाल सरकार ने उनसे वादा किया था कि सारा बकाया चुकाया जाएगा और उनसे यह भी कहा गया था कि वह लोग उनसे आकर कभी भी मिल सकते हैं। प्रदर्शनकारी कहते हैं कि आज सुबह जब वे मुख्यमंत्री से मिलने आए तो कहा गया कि वह उनसे मिलेंगे, लेकिन थोड़ी देर बाद सीएम बिन कुछ कहे और बिना उनसे मिले चले गए।

अब मुख्यमंत्री का रवैया देखकर प्रदर्शन पर बैठे लोगों का कहना है कि वह उनके आवास पर बैठे हैं और जब सीएम वापस आएँगे तब वह पहले उनसे बात करेंगे और तभी उनको अंदर जाने दिया जाएगा। प्रदर्शनकारी कहते हैं, “उन्होंने अगर हमारा पैसा क्लियर किया तो हम यहाँ से जाएँगे, वरना सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर जाने को तैयार हैं। यदि दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर आई तो उसके जिम्मेदार भी मुख्यमंत्री ही होंगे।”

प्रदर्शनकारी बताते हैं, “ये पैसा कोई हमारा नहीं है। ये राज्य वित्त आयोग जिसका गठन राज्य सरकार ने किया है, उसकी सिफारिश के अनुसार तीनों नगर निगम का पैसा 13,500 करोड़ रुपया नगर निगम को दिल्ली सरकार से लेना है।”

उल्लेखनीय है कि अपने आवास पर निगम पार्षदों की सुनवाई करने की बजाय दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल ने थोड़ी देर पहले अपने ट्विटर पर किसान प्रदर्शन की वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि किसानों की माँग बिलकुल जायज है और उनकी पार्टी शुरू से इस संघर्ष में साथ हैं।

वह कहते हैं कि शुरू-शुरू में जब किसान बॉर्डर पर आए तो केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस ने उनसे 9 स्टेडियम माँगे। बहुत दबाव बनाया गया ताकि किसान दिल्ली आए और उन्हें पकड़कर स्टेडियम में डाल दिया जाए, लेकिन उनकी सरकार ने परमिशन नहीं दी और इससे आंदोलन को बढ़ने में मदद मिली। इसके बाद से उनकी पार्टी से जुड़े सभी लोग सेवादार की तरह किसानों की सेवा करने में लगे हैं। वह कहते हैं कि वह आज भी प्रोटेस्ट में बतौर सेवादार ही पहुँचे हैं।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 07 दिसंबर

पंचकुला, 07 दिसम्बर

घर का ताला तोडकर घर से स्मार्ट मोबाइल चोरी करने के मामलें में आरोपी को किया काबू

               प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कालका पचंकूला की टीम नें मार्च 2019 को भैरो की सैर कालका से घऱ से स्मार्ट फोन चोरी करने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान चिराग कौशल उर्फ चारु पुत्र अजय कौशल वासी आँचल विहार लौहगढ पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई।

                 दिनाक 20.03.2020 को शिकायतकर्ता विशन चन्द शर्मा उर्फ विक्की पुत्र श्री रणजीत सिह शर्मा वासी नजदीक शनि देव कालोनी भैरों की सैर कालका ने शिकायत दर्ज करवाई कि 20.03.2020 को वह अपने परिवार सहित अपने चाचा के पास दिल्ली गया था जो आज दिनांक 23.03.2019 को जब मै अपने परिवार सहित दिल्ली से अपने घर वापिस आया तो मैने देखा की मेरे घर का सामान बिखरा पडा था जब मैने इस बारे अपने किरायदारो से पुछा तो उन्होने बतलाया की कल हम दवाई लेने के लिए PGI चण्डीगढ चले गए थे जब हम शाम को वापिस अपने घर आए तो आकर देखा तो उपर मोन्टी का दरवाजा खुला पडा था जो मैने घर को चैक किया तो घर के बैडरुम का दरवाजे का ताला टुटा पडा था जो मेरे घर पर एक मोबाईल फोन LTV कम्पनी चोरी हुआ है जिस बारे पुलिस थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस पर पुलिस थाना कालका ने 454,380 IPC के तहत अभियोग अकितं करके तफतीश करते हुए पुलिस थाना कालका की टीम नें 06.12.2020 आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत चोरी किये गये सामान की बरामदगी करवाकर न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के मामलें में आरोपी को 4570 रुपये सहित आरोपी को किया काबू ।

                प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच पचंकूला सैक्टर 26 की टीम ने गस्त पडताल के दौरान अवैध सट्टा खाईवाला जुआ खेलने के मामलें में आरोपी को गिरप्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपी  की पहचान सन्दीप कुमार पुत्र जयपाल वासी नानकपुर खेडा पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

                दिनाक 06.12.2020 क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए पिन्जौर बद्दी रोड मौजूद थी जो मुखबर खास ने सूचना दी कि उपरोक्त आरोपी सदींप कुमार वासी गाँव नानकपुर खेडा गाँव जौलूवाल के सामने लाईट की रोशनी में सट्टा खाईवाली कर रहा है और ऊंची-2 आवाज में कह रहा है कि आओ सट्टा लगाओ सट्टा किस्मत का खेल है जिस पर क्राईम ब्राचं की टीम बोगस ग्राहक तैयार करके मौका पर जाकर रेड की गई । जो मौका पर उपरोक्त आरोपी को सरेआम जुआ खेलने के मामलें में आरोपी संदीप उपरोक्त ने जगह सरेआम पर सट्टा खाईवाली करते हुए गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी से जुआ से 4570 रुपये बरामद किये गये । तथा गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ 13A-3-67 जुआ अधिनियम के अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । पचंकूला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ के खिलाफ कडी सख्ताई की जा रही है जो पचंकूला पुलिस ने कडी सख्ताई करते हुए गस्त पडताल के दौरान अवैधता पाई जाने पर कार्यवाही की जायेगी ।

अवैध नशीला पदार्थ व शराब की तस्करी करने के मामलें में पचंकूला पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार करके लिया रिमाण्ड पर

                प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच पचंकूला सैक्टर 19 पचंकूला की टीम व सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला की टीम ने कल दिनाक 06.12.2020 को अवैध नशीला पदार्थ 56 ग्राम हिरोईन व अवैध शराब 48 देस्सी बोतल सहित आरोपी को तशकरी करने के मामलें में गिरफ्तार किया गया । जो गिरप्तार किये गये आरोपीयों की पहचान दे । आरोपियो की पहचान देवेन्द्र सिह पुत्र राम सिह वासी मानकपुर पिन्जौर तथा गुरजीत सिह पुत्र उदम सिह वासी पिन्जौर के रुप में हुई । जो दिनाकं आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

                  दिनाक 06.12.2020 को क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 पचंकूला की टीम तथा सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला की टीम ने अवैध शराब व नशीला पदार्थ की तस्करी के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । कल दिनाक 06.12.2020 को मुखबर खास ने सूचना ए0सी0पी0 पंचकूला को सूचना दी कि कि देवेन्द्र सिंह वासी मानकपुर नानकचंद वा गुरजीत सिंह वासी सुरजपुर जो हुडडा सैक्टर 27/28 पिन्जौर वा गाव मानकपुर नानकचंद के साथ झाडियो मे अवैध शराब बेचने का कारोबार करते है । जो सैक्टर के घरो के साथ लगती झाडियो वा पराली के नीचे शराब छुपाकर रखते है। जो इन दोनो को लोकल पुलिस वा वहीकल की पहचान होने के कारण पकडे नही जाते अगर आप फोरी तौर पर रेड करे तो देवेन्द्र सिंह वा गुरजीत सिंह को अवैध शराब सहित गांव नानकपुर नानकचंद से काबू कर सकते है ए0सी0पी0 पचंकूला नें पुलिस की टीम तैयार करके  मुखबरखास के द्वारा बतलायी गई जगह पर जहा पर तस्करी करते है वहा पर रेड की गई जो देखा कि उपरोक्त आरोपी घर के बाहर खाली जगह मे देवेन्द्र सिंह वा गुरजीत सिंह अवैध तौर से शराब बेच रहे है । जिनको पुलिस की टीम ने साथी मुलाजमान की सहायता से आरोपियो को काबू करके पुछताछ की गई । जिन्होने ने अपना नाम देवेन्द्र सिंह पुत्र राम सिंह वासी गांव मानकपुर नानकचंद थाना पिन्जौर जिला पंचकूला वा दसरे लडके ने अपना नाम गुरजीत सिंह पुत्र उदम सिंह वासी मकान न0 198 नजदीक एच0एम0टी0 पावर हाउस थाना पिन्जौर जिला पंचकूला बतलाया ।  जैसे ही पुलिस की टीम आरोपियो से पुछताछ कर रही थी दौराने पुछताछ आरोपी देवेन्द्र सिंह ने अपनी पहनी पेन्ट की दाहनी जेब से कुछ सामान फैकने की कौशिश की जिसको काबू करके चैक किया एक मोमी पन्नी पारदर्शी जिसके अन्दर हलके भूरे रंग का पदार्थ मिला जो मोमी पन्नी को खोलकर चैक करने पर भूरे रंग का पदार्थ जिसको सूघने वा अनुभव के आधार पर नशीला पदार्थ हेरोईन मालूम हुआ । जिसका इलैक्ट्रानिक कांटा से वजन करने पर कुल वजन 30 ग्राम हुआ वा आरोपी गुरजीत सिंह से बरामदा हैरोईन का मोमी पन्नी सहित इलैक्ट्रानिक कांटा से वजन करने पर कुल वजन 26 ग्राम हुआ वा आरोपी देवेन्द्र सिंह की तलाशी लेने पर पहनी पेन्ट की दाहनी जेब से एक छोटा इलैक्ट्रानिक कांटा वा बाई जेब से राशि 40,100 रू0 भारतीय कंरसी बरामद हुई तथा आरोपी गुरजीत सिंह की तलाशी लेने पर बाई जेब से एक छोटा इलैकट्रानिक कांटा बरामद हुआ वा घर के आंगन मे से चार पेटी देसी शराब मार्का संतरा कुल 48 बोतल बरामद हुई । जिन आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 21-61-85 NDPS ACT वा 61-04-2020 (Haryana Amendment Act.) का पाया जाने पर अभियोग दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार माननीय पेश अदालत तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि मामलें में अन्य सलिप्त तशकरो बारे पुछताछ की जा सके

Positive Mental Health discussed at PU

Chandigarh December 7, 2020

To spread  awareness about the need for positive mental health in times of Covid-19 pandemic, Panjab University  has launched  a series of lectures by eminent psychologists, according to Prof Seema Vinayak, Chairperson of Psychology Department and in-charge mental health under National Flagship Programme.

As part of this initiative, Professor Indranee Phookan Borooah of Gauhati University addressed a national webinar on impact of adverse childhood experiences on mental health in which she emphasized on  its long-term effects that  can range from physical, emotional, or sexual abuse, to divorce of parents, or captivity of caregiver. “It can affect the biomedical health of the individual, illicit drug use, stability of relationships, performance at work” she added. A trauma-informed school system  and caretaker’s training can help children to overcome their problems and achieve certain milestones.

भाकियू तोमर के महानगर मिडिया प्रभारी सैय्यद ज़ायर हुसैन ने श्याम सिंह राणा को ज़िला अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

भाकियू तोमर के महानगर मिडिया प्रभारी सैय्यद ज़ायर हुसैन ने श्याम सिंह राणा को ज़िला अध्यक्ष बनने पर दी  बधाई और कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी सूरत मै बर्दाश्त नहीं होगा आंदोलन भी करना पड़े  करेंगे

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

भारतीय किसान यूनियन तोमर के श्याम सिंह राणा ज़िलाध्यक्ष  बनने पर हार्दिक शुभकामनायें दी, और  ईश्वर से प्राथना की श्याम सिंह राणा  सदैव ऐसे ही कामयाबी हासिल करें और बुलंदियों पर जाये।

भारतीय किसान यूनियन तोमर के महानगर मिडिया प्रभारी सैय्यद ज़ायर हुसैन ने किसानों पर हो रहे ज़ुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए कहा भाजपा सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही हैँ! किसानों के बिजली के बिल से लेकर फ़र्ज़ी मुक़दमे तक भाजपा सरकार हर तरह किसानों का उत्पीड़न कर रही हैँ, काले क़ानून के खिलाफ हरियाणा, पंजाब, दिल्ली तक के किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी हैँ। भारतीय किसान यूनियन तोमर  किसानों के साथ खड़ी हैँ और इसके लिए अगर हमें दिल्ली जाकर आंदोलन करना पड़ा करेंगे जब तक सरकार क़ानून वापस नहीं ले लेती तब तक  करेंगे लेकिन हर क़ीमत पर काले क़ानून को वापिस कराकर ही दम लेंगे।

महानगर अध्यक्ष शाहनवाज़ खान व महानगर उपाध्यक्ष शाहनवाज़ चाँद ने कहा पहली बार किसानों पर इस सरकार मै बहुत ज़ुल्म हो रहा हैँ कभी बिजली के बिल को लेकर कभी बकाया गन्ना भुकतान को लेकर हर तरह किसानों का उत्पीड़न हो रहा हैँ। अब काले क़ानून को लेकर भारत मै जगह किसान प्रदर्शन कर रहे हैँ अपना हक़ व अधिकार के लिए लड़ रहे हैँ और सिर्फ किसानों के लिए ही नहीं पुरे भारत के लिए हैँ और इस देश की जनता के लिए हैँ उनका भी हक़ व अधिकार हैँ जिसके लिए हम किसान आंदोलन कर रहे हैँ।

भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी महानगर अध्यक्ष शाहनवाज़ खान, महानगर उपाध्यक्ष शाहनवाज़ चाँद, आरिफ मलिक ज़िला मिडिया प्रभारी , शाबान मलिक, उस्मान मालिक अनिल राणा की तरफ से हार्दिक शुभकामनायें दी और आशा करते हैँ इसी तरह भारतीय किसान यूनियन को हमेशा ऊँची बुलंदी और मज़बूती देने का कार्य करेंगे।

Police Files, Chandigarh – 07 December

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH07.12.2020

One arrested under Arms act

Chandigarh Police arrested Gagandeep Singh R/o # 192, Gilco Valley, Ropar, Punjab (age 24 years) and recovered 1 country made pistol with two live cartridges  from his possession near Bridge Road, near Poison Club, Sector 17, Chandigarh on 06.12.2020. A case FIR No. 197, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Atul rana R/o # 89, Sector-38A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet M/Cycle No. HR-78B-7017 from outside of his house on 05.12.2020. A case FIR No. 379, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A lady resident of Chandigarh reported that her son age about 13 years has been missing/abducted from Park, Sector 47, Chandigarh since 05-12-2020. A case FIR No. 226, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.