Thursday, January 16

CBSE Board Exam 2021 Date: लाखों छात्रों का लंबे समय से बोर्ड परीक्षा की तारीखों का इंतजार अब खत्‍म हो चुका है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आज यानी 31 दिसंबर को CBSE बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान कर द‍िया है. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई 2021 से शुरू होंगी. शिक्षा मंत्री ‘निशंक’ ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था क‍ि मुझे विश्वास है कि सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रविष्ट होने वाले हमारे विद्यार्थी पूर्ण लगन एवं मेहनत से बेहतर तैयारी कर रहे होंगे. आपके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हम आज इन परीक्षाओं की तिथियां सांय 6:00 बजे घोषित करेंगें.

नयी दिल्ली:

केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी की. उन्होंने कहा कि परीक्षाएं लिखित ही होंगी. इसके अलावा इस बार सीबीएसई ने सिलेबस में भी कटौती की है, जिससे स्टूडेंट्स को लाभ होगा. अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने सरकार द्वारा किए गए तमाम प्रयासों के बारे में बताया साथ ही यह भी बताया कि कैसे टीचर्स और छात्रों के सहयोग की वजह से पढ़ाई को जारी रखा जा सका उन्होने जेईई और नीट परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया.
जल्द जारी होगी डेटशीट

कोरोना काल के बीच सीबीएसई (CBSE) के लाखों छात्रों का इंतजार खत्‍म हो चुका है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बोर्ड परीक्षाओं की डेट का ऐलान कर द‍िया है. इसके अनुसार कक्षा 10वीं 12वी की परीक्षाएंं 4 मई से 10 जून तक होंगी. वहीं र‍िजल्‍ट 15 जुलाई तक घोष‍ित क‍िए जाएंगे. केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा की पूरी डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी. निशंक ने सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी और कहा कि वह पूरी ताकत व आत्मबल के साथ परीक्षा की तैयारियां करें, उनके पास परीक्षा की तैयारियों के लिए काफी समय है.

बिना संकोच दें परीक्षा
केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्टूडेंट्स से अपील की कि वह बिना किसी संकोच के परीक्षा दें, उनके साथ पूरा तंत्र जुटा है और सीबीएसई ने 30 फीसदी सिलेबस भी कम कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि हम आगामी सत्र की तैयारी में जुटे हैं. निशंक ने ऑनलाइन पढाई का जिक्र करते हुए कहा कि ऑनलाइन क्लास और टीवी चैनलों से सभी बच्चों तक शिक्षा पहुंचाई जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के समय छात्रों ने पूरे मनोबल के साथ परीक्षाएं दीं और हम सबने मिलकर साल बर्बाद होने से बचाया. ऐसे चुनौती के समय स्टूडेंट्स और टीचर्स डटे हुए हैं.

इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को कहा था कि वह गुरूवार को सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा तारीखों का ऐलान कर सकते हैं.

बता दें सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान नहीं होने से अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई थी हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के संबंध में अभिभावकों और स्टूडेंट्स से बातचीत की थी जिसके बाद यह तय किया गया था कि 31 दिसंबर को बोर्ड परीक्षा की तिथियों की घोषणा होगी.