पुलिस फाइलें, पंचकुला – 31 दिसंबर

पंचकुला – 31.12.2020

लडाई-झगडा करनें के मामलें में आरोपीयों को किया गिरफ्तार

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें लडाई-झगडा करनें के मामलें में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों  की पहचान सुनील कुमार पुत्र मेहर चन्द, सन्जीव कुमार पुत्र धर्मपाल, रवि कुमार पुत्र सुखदेव तथा गुरचरण सिह पुत्र हरिचन्द वासी केदारपुर पिन्जौर में पचंकूला के रुप में हुई ।

                   जानकारी के मुताबिक  दिनांक 14.10.2020 को शिकायतकर्ता व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 14.10.2020 को जब शिकायतकर्ता घर पर ही आराम कर रहे थे,  चार पाँच लडकों शिकायतकर्ता व उसकी पत्नि के साथ लडाई-झगडा किया था । जिस लडाई-झगडे के दौरान शिकायतकर्ता व उसकी पत्नि को गम्भीर छोटें आई थी । जिस पुलिस ने प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना पिन्जौर में अभियोग दर्ज करके आगामी कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 30.12.2020 को आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत किया गया ।

पचंकूला पुलिस नें महिला के साथ शादी के झांसे से शारीरिक शोषण व गर्भपात के मामलें आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया महिला थाना पचंकूला की टीम नें शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व गर्भपात करनें तथा जान से मारने  की धमकी देने वालें आरोपी को गिरप्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मुश्ताक अहमद वासी उत्तरप्रदेश हाल  कालका, पंचकुला के रुप में हुई ।

                    जानकारी के मुताबिक दिनांक 04.12.2020 को महिला शिकायतकर्ता नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आऱोपी सहित अन्य आरोपी के द्वारा शादी का  झांसा देकर शिकायतकर्ता के साथ शारीरिक शोषण दुष्कर्म करनें उपरान्त गर्भवती हो जाने पर जबरदस्ती गर्भपात करवा दिया गया । जब महिला ने शादी के बारे बात करती तो वह बात को टाल देते जो आरोपियो नें झुठा वादा करेक फरार हो गये । उपरोक्त आऱोपियो के खिलाफ पुलिस थाना पचंकूला में शिकायत प्राप्त करने पर उपरोक्त आऱोपी के खिलाफ पुलिस थाना पचंकूला में महिला के विरुद अपराध पर जल्द से कार्यवाही करते हुए आऱोपियों के खिलाफ धारा 313, 376, 506 IPC के तहत अभियोग दर्ज करके अभियोग अकिंत करके कल दिनाक 30.12.2020 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply