सेक्टर-1 कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
पंचकूला, दिसंबर 28,2020 :
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वूमेन स्टडीज एंड डेवलमेंट सेल द्वारा ‘सामाजिक मूल्यों का विघटन: महिलाओं की दशा’ पर दो दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया।
प्राचार्या, डॉ अर्चना मिश्रा ने सत्र की अध्यक्षता की और विशेष व्याख्याता एवं वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार बच्चन का परिचय दिया।
प्रतिभागियों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए अवधेश बच्चन ने सामाजिक मूल्यों के विघटन के परिणामस्वरूप बिगड़ती सामाजिक परिस्थितियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने समकालीन परिदृश्य में महिलाओं के आड़े आने वाली चुनौतियों की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने युवाओं में मूल्यों के विकास, युवाओं के संवेदीकरण और पतनशील प्रवृत्ति के मूल्यों को तोड़ने की आवश्यकता को रेखांकित किया ।व प्रो तरुणा ने वेबीबर का समन्वय किया।को-ऑर्डिनेटर प्रो विनीता गुप्ता ने सत्र को कुशलतापूर्वक संचालित करने के लिए सभी तकनीकी आवश्यकताओं की निगरानी और प्रबंधन किया।
महिला प्रकोष्ठ और आईक्यूएसी की सदस्य श प्रो सरिता बिश्नोई, डॉ तराना, श् प्रो ज्योत्सना कौशिक और प्रो सीमा ने कार्यक्रम के आयोजन में मदद की। प्रो मनीषा आंनद और वंदना द्वारा तकनीकी सहायता प्रदान की गई।
एक सौ छह छात्रों ने वेबिनार में ऑनलाइन भाग लिया। बी ए द्वितीय वर्ष से कोमल शर्मा और एम ए द्वितीय वर्ष की छात्रा राखी ने प्रासंगिक सवाल उठाए और अपने विचारों को भी साझा किया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!