ब्राह्मण चेतना परिषद ने मनाई पंडित मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती।
राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती ब्राह्मण चेतना परिषद द्वारा कोर्ट रोड स्थित एक सभागार में मनाई गई उपस्थित लोगों ने दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने श्रद्धासुमन भेंट किए।
सभा को संबोधित करते हुए योग गुरु पदम श्री भारत भूषण जी ने कहा कि आज ऐसे दो महान विभूतियों का जन्म दिवस है जो एक हिंदू धर्म का ध्वजवाहक था तो दूसरे में नेतृत्व क्षमता अद्वितय थी,सही मायनों में दोनों अजातशत्रु थे जिनका कोई विरोध नहीं था अगर कोई था भी तो दोनों के समक्ष आते ही नतमस्तक हो जाता था दोनों महान विभूतियां भारत रतन है लेकिन असलियत में इन दोनों विभूतियों ने भारत रतन का सम्मान बढ़ाया है।
पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों महान विभूतियां सदाचार और गुणों का भंडार थी इन दोनों से प्रेरणा लेकर हम अपने जीवन चरित्र में उनके आदर्शों को गृहण करें, हम समाज का भला तभी कर सकते हैं जब हम अपने चरित्र को सुधारें क्योंकि हम वही दे सकते हैं जो हमारे पास है। सभा को संबोधित करते हुए सहानपुर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अरविंद शर्मा व सुरेंद्र दीक्षित ने दोनों महान विभूतियों से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय जी के व्यक्तित्व के सामने तो हैदराबाद के निजाम को भी झुकना पड़ा था पूर्व शासकीय अधिवक्ता गोकरण दत्त शर्मा व सुनील शांडिल्य ने कहा दोनों महान विभूतियों के जीवन चरित्र को अध्ययन कर आने वाली पीढ़ी को उनके आदेशों से अवगत कराएं।
ब्राह्मण चेतना परिषद के जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा एडवोकेट ने नई कार्यकारिणी का परिचय कराते हुए समाज को एकजुट होकर समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया।सभा का संचालन पूर्व सभासद विवेक शर्मा व नितिन शर्मा एडवोकेट ने किया। सभा में अनुज शर्मा ,सूर्य प्रकाश शर्मा, विशाल जयवाल, बृजेश कपिल, प्रभात अग्निहोत्री ,गौरव त्यागी, पुष्कर शर्मा, सुमित रामपाल, पूव छात्र संघ अध्यक्ष अर्जुन पंडित, अनुज शर्मा, आशु शर्मा, धर्मपाल जोशी, मुकेश शर्मा ,राजकुमार भारद्वाज ,विपिन कौशिक ,निशांत त्यागी, मयंक शर्मा, विपिन कांत ,भानु प्रकाश शर्मा, राजीव शर्मा, सुरेंद्र शर्मा ,विनोद कपिल, बृजेश कपिल, गौरव दिक्षित ,राजीव शर्मा, अजय कौशिक, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!