पुलिस फाइलें, पंचकूला – 26 दिसंबर
26.12.2020
धुंध के चलते ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों पर लगाई रिफलैक्टर टेप । दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया ट्रैफिक पुलिस पचंकूला के द्वारा धुंध को मौसम को देखते हुए आज शनिवार 26.12.2020 को पुलिस की गाडी व बैरिगेटो पर तथा सडको पर आने जाने वाले वाहनों के आगे-पीछे रिफलैक्टर टेप लगायें गये । ताकि सडक दुर्घटनाओं पर अकुंश लगाया जा सके । ट्रैफिक इन्चार्ज निरिक्षक सुखदेव सिह ने बतलाया कि शहर पचंकूला के अलग अलग अन्य मार्गो पर जाकर थ्री व्हीलर, ट्रक,कार अन्य छोटे-बड़े वाहन पर रिफ्लेक्टर लगाएं गए लाल रिफलैक्टर टैप लगाई गयी है ।
ट्रैफिक पुलिस पचंकूला के इन्चार्ज निरिक्षक सुखदेव सिह ने कहा कि जैसे सर्दी के साथ-साथ जैसे-जैसे कोहरा बढ़ रहा है वैसे-वैसे सड़क पर वाहन चलाने में परेशानी भी बढ़ने लगी है । ऐसे में सावधानी में ही सुरक्षा है। इसलिए लोग अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके । सावधानी में ही सुरक्षा है, इसलिए उनकी अपील है कि सभी लोग अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं, ताकि अनचाही दुर्घटनाओं से बचा जा सके । वाहनों पर रिफलेक्टर लगाएं, वहीं वाहन चालको को समझाया कि अपने वाहनो पर नियमानुसार रिफ्लेक्टर लगाएं। जिससे कोहरे में वाहन की उपस्थिति का पता लग सके और किसी भी प्रकार का कोई हादसा न हो। दोपहिया और बड़ी गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाए । कोहरे के दौरान वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत है। धुंध के कारण शहर में होने वाली घटनाओं से बचने के लिए हेवी व्हीकल से लेकर रिक्शा, ऑटो रिक्शा और साइकिल आदि सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं, ताकि धुंध में रिफ्लेक्टर के चलते आगे चलने वाला वाहन दिखाई दे और कोई दुर्घटना ना होने पाए । इस दौरान सैकड़ों वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाएं और वाहन चालको से अपील की कि वह गाड़ी की स्पीड पर नियंत्रण रखते हुए गाड़ी ध्यान से चलाएं । लोगों से अपील कि हमेशा सुरक्षित चले ।
नगर निगम चुनाव के दौरान शराब की तशकरी करने वाले के खिलाफ की जायेगी कडी कार्यवाही ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला पुलिस ने शराब की तशकरी करने वाले पर विशेष निगरानी करने बारे सभी पुलिस थाना प्रबधकों को सभी पुलिस चौकी इन्चार्जो को आदेश दिये गये है कि अपने अधिकार क्षेत्र में नगर निगम चुनाव के दिन 27.12.2020 तथा मतगणना के दिन 30.12.2020 को शराब की बिक्री पर पूर्ण रुप से प्रतिबन्ध बारे निर्देश दिये गये है । कि अपने अपने अधिकार क्षेत्र में शराब की बिक्री पर विशेष निगरानी की जायेगी । यदि इस दौरान शराब की दुकानें, होटल, रैस्तरा, क्लब और अन्य प्रतिष्ठान तथा चुनाव अधिकार क्षेत्र में शराब की बिक्री ना हो । यदि उपरोक्त स्थानो पर मालिको द्वारा शराब की बिक्री की जाती है या किसी पार्टी के कार्यक्रताओ द्वारा शराबी का वितरण किया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये । इसके अतिरिक्त भण्डारण की शराब पर विशेष निगरानी रखेंगें ।
नगर निगम चुनाव के लिये मतदान केन्द्रो पर कडे इन्तजाम के साथ 275 बूथो पर पुलिस हुई तैनात
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि होने वाले नगर निगम पचंकूला में चुनाव को लेकर पुलिस ने नाकाबन्दी चैकिगं शुरु कर दी गई है । इस दौरान कोई भी असामाजिक गतिविधि पाई जाने पर सख्त से कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । चुनाव के दौरान कोई लडाई-झगडा व किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि पाई जाने पर कार्यवाही की जायेगी ।
पचंकूला पुलिस नें अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ की तशकरी करने वालों पर विशेष तौर पर नजर रखी जा रही है ।
पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा0द0स0 ने मतदान केंद्रों पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को भी ड्यूटी से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव में गंभीरता व निष्पक्षता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें । मत डाल कर निकलने वाले मतदाताओं को मतदान केंद्र के आस-पास जमा न होने दें । उन्होंने कहा कि भय मुक्त चुनाव की जिम्मेवारी आप पर है और आपको इस कर्तव्य पर खरा उतरना है ।
लोगो से अपील भी कि है कि आप कोरोना महामारी से खुद भी बचें व दुसरो को भी बचायें । आप लोगो से अपील है कि इस महामारी के दौरान मास्क का ढगं से उपयोग करें व सोशल डिस्टैन्सिगं की पालना करें ।
अत: आज दिनाक 26.12.2020 को राजकीय महिला महाविधालय सैक्टर 14 पचंकूला से 275 बूथों पर मतदान के लिये मतदान केन्द्रो पर बूथ पार्टीज व कानून व्यवस्था के सम्बन्ध पुलिस को रवाना किया गया । जो पुलिस बल व बूथ पार्टीज पुहँची मतदान केन्द्रो पर ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!