आपदा के समय कोरोना काल में देश के किसानों ने अर्थव्यवस्था को दिया सहारा आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • आपदा के समय कोरोना काल में देश के किसानों ने अर्थव्यवस्था को दिया सहारा आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी
  • किसान सम्मान दिवस पर 87 किसान सम्मानित

बुधवार को प्रदेश के आयुष एवं खाद सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ धर्म सिंह सैनी ने कहा कि किसान सबसे शरीफ पवित्र और इमानदार होता है क्योंकि वह अपनी फसल में किसी भी प्रकार की कोई मिलावट नहीं करता। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को देश के किसानों ने सहारा दिया। उन्होंने कहा कि इन अन्नदाताओं के कारण आपदा के समय कोरोना काल में कोई भी भूखे पेट नहीं सोया जिस समय सब कुछ बंद था और सब अपने घरों में थे उस समय भी किसान देश की अर्थव्यवस्था को बनाए रखने और अन्न पैदा करने के लिए किसान खेतों में मेहनत कर रहा था। डॉ धर्म सिंह सैनी आईटीसी परिसर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा स्वं चौ. चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर  किसान गोष्टी को संबोधित कर रहे थे। सैनी ने कहा चौधरी चरण सिंह साहब को किसानों के मसीहा के रूप में सदा याद किया जाएगा वह हमेशा किसानों के हितेषी रहे हैं। उन्होंने कहा सरकार किसान की आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है।सैनी ने कहा कृषि विधेयकों को लेकर विपक्ष राजनीति खेल रहा है हालांकि यह कानून किसानों के लिए पूरी तरह हित में है।इस अवसर पर आयुष मंत्री सैनी ने मंडी कृषक उपहार योजना के अंतर्गत लाभान्वित 5 किसानों हरपाल, संदीप,नईम अहमद, कालाराम, अय्यूब को ट्रैक्टर की प्रतिकारात्मक चाबी सौंपी। कृषक गोष्ठी में आए अन्य 87 किसानों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में गंगोह विधायक किरत सिंह एवं जिला अधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी डॉ एस चनप्पा, मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा महेंद्र सिंह सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, व मंत्री प्रतिनिधि चरण सिंह सैनी, संयुक्त कृषि निदेशक डॉ बीएस राजपूत, उप कृषि निदेशक रामजतन मिश्र, जिला गन्ना अधिकारी केएमएम त्रिपाठी के अतिरिक्त भारी तादाद में किसान व अधिकारी गण उपस्थित रहे।Attachments area

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply