कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे – सीडीओ
राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
सहारनपुर जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव ने कहा कि ड्राई राशन के वितरण में तेजी लाई जाये। उन्होने कहा कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे।जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कन्वर्जेन्स समिति/जिला पोषण समिति की ड्राई राशन वितरण व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें।जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 303884 लाभार्थियों को ड्राईराशन (चावल, गेहूँ तथा दाल) दिये जाने का लक्ष्य था। जनपद में 91 प्रतिशत लाभार्थियों को चावल दाल तथा गेहूँ का वितरण किया जा चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से तथा नगरीय परिक्षेत्रों में आंगनबाडी कार्यकत्री के माध्यम से राशन का वितरण कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि 13 आंगनबाडी भवनों का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। वर्तमान समय में अभी कोई भवन पूर्ण नही है। मिशन शक्ति कार्यक्रम में विभाग के समस्त कार्यकर्मियों तथा लाभार्थ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!