“भारत सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंजर स्कीम” में निगम देश के 12 शहरों में नागरिक सुरक्षा टोल फ्री नं. संचालित करने में प्रथम स्थान पर रहा – आयुक्त आर.के. सिंह
पंचकूला, 24 दिसम्बर : –
नगर निगम पंचकूला के आयुक्त, आर.के.सिंह की अध्यक्षता में भारत सरकार की सफाई-मित्र सुरक्षा चैंलेजर स्कीम के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे निष्ठा-लगन के साथ इस स्कीम को संचालित करें। उन्होंने नागरिक टोल-फ्री नं0 संचालित करने पर ए0पी0ओ0 सचिन को अहम भूमिका निभाने पर विशेष तौर पर बधाई दी | भारत सरकार के आवास और शहरी मामलो के मंत्रालय की ओर से भी बधाई पत्र निगम को दिया गया है |
सिंह ने “भारत सफाई मित्र सुरक्षा चैंलेजर स्कीम” के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह स्कीम 19 न0 से लागू की गई थी और आगामी 15 अगस्त को इस स्कीम के परिणाम आयेंगे । उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत सिवरेज की साफ-सफाई आधुनिक मशीनों के द्वारा की जायेगी और सफाई मित्रों को सभी सफाई औज़ार उपलब्ध करवाये जायेगे । उन्होंने बताया कि नागरिक हेल्प लाईन टोल फ्री नं0 तथा सफाई मित्रों को प्रषिक्षण देने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा । उन्होने यह भी बताया इस स्कीम के संचालन का कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकूला को सौंपा गया है उनके साथ जन स्वास्थ्य विभाग को भी शामिल किया गया है। इस स्कीम के तहत जनसंख्या के आधार पर प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार भी सरकार की ओर से क्रमश 10 करोड, 5 करोड़ व 2.50 करोड़ दिया जायेगा |
इस मौके पर बैठक में निगम के संयुक्त आयुक्त श्री संयम गर्ग, उप-निगम आयुक्त श्री दीपक सूरा, अधीक्षक अभियंता श्री विजय गोयल, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह कार्यकारी अभियंता, अंकित लोहान संजीव गुप्ता, एन0 के0 पायल निगम अभियन्ता, राम कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहे |
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!