सरकारी कार्यों में अनियमितता एव भ्रष्टाचार के लिए दो धारी तलवार का कार्य कर रहा है मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल- इरशाद खान मुंडन।
राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
वरिष्ठ भाजपा नेता इरशाद खान मुंडन नें मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल की तारीफ करते हुए कहा है कि यह पोर्टल सरकारी कार्यों में अनियमितता बरतने वाले भ्रष्टाचारियों के लिए दो धारी तलवार का कार्य कर रहा है, उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए बताया कि चिल्काना रोड पर विकास प्राधिकरण सहारनपुर को राजस्व का नुकसान पहुंचा कर एक मार्किट का निर्माण किया गया, जिस पर संविधान के अनुच्छेद (51क) के अनुसार अपने मूल कर्तव्य का पालन करते हुए मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर उक्त निर्माण के कारण सरकार को पहुंच रहे राजस्व के नुकसान की जांच की मांग करते हुए शिकायत की गई जिस पर पहली बार तो कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा कई बार शिकायत करने पर उक्त अवैध निर्माण से विकास प्राधिकरण को ₹2 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है।
इरशाद खान मुंडन ने यह भी बताया कि शहर के कई स्थानों पर ऐसी भी फैक्ट्रियां है जिन पर अवैध निर्माण के चलते फाइलों में तो सील लगी हुई है लेकिन वास्तव में उन फैक्ट्रियों में लगी सील को क्षतिग्रस्त करने का अपराध कर कारोबारी गतिविधियां बिना किसी रोक-टोक के जारी है इसका खुलासा भी मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करने के बाद ही हुआ है, एक अन्य मामले में नगर निगम द्वारा बनवाए जा रहे नाले में ठेकेदार द्वारा उपयोग की जा रही घटिया निर्माण सामग्री की शिकायत भी मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की गई जिसके परिणाम स्वरूप उक्त ठेकेदार को नोटिस भेज दिया गया है, मुंडन ने कहा है कि सभी आम नागरिक अपने संविधान के अनुच्छेद (51क) के कर्तव्य को समझते हुए जहां पर भी कोई सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने का कार्य हो रहा हो उसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से करें,क्योंकि जनसुनवाई पोर्टल पर की जा रही शिकायत का संज्ञान माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा स्वयं लिया जा रहा है और अधूरी कार्रवाई करने पर दोबारा से जांच कराई जा रही है, इससे हम सब नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है कि अपनी जिम्मेदारी को पहचाने और भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल को अपना हथियार बनाएं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!