पुलिस फाइलें, पंचकुला – 21 दिसंबर
21.12.2020
वाहन चलाते समय यातायात के नियमो की करें पालना अन्यथा आप पर होगी कार्यवाही ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला क्षेत्र में ट्रैफिक के नियमों की पालना ना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने लोगो को ट्रैफिक के नियमो बारे जागरुक भी कर रही है । ट्रैफिक पुलिस पचकूला नें चौराहो व सार्वजनिक उचित स्थानो पर यातायात के नियमों की पालना करने हेतु ट्रैफिक के नियमो बारे साईन बोर्ड, ट्रैफिक पुलिस पचंकूला बीट बोक्श लगाये गयें है ताकि आने जाने वाले वाहन चालको को ट्रैफिक से सम्बन्धित कोई समस्या ना हो । इसके अलावा ट्रैफिक के किसी भी प्रकार के नियमो की उल्लघना करने वालो को बक्शा नही जायेगा । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला नें बोर्ड Tow-Away-Zone, No Vehicle Zone, क्षेत्र में बोर्ड लगाये गये है ।
सशोधिंत किये गये यातायात के नियमों की राशि बारे भी अवगत करवाने के लिए बोर्ड भी लगाये गयें है ।
ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने शहरी क्षेत्र में लगें लगभग 400 सी0सी0टी0वी0 कैमरो से पचंकूला क्षेत्र में निगरानी की जा रही है ताकि पचंकूला क्षेत्र में होने वाली किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पर काबू किया जा सकें । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया । इसके तहत पुलिस ने अलग-अलग सेक्टरों में नाकाबन्दी करके वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी गई है । जो चैकिंग के दौरान ट्रैफिक के नियमो की पालना ना करने वालो के खिलाप चालान किये जा रहे है । ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक के नियमों की पालना ना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही हेतु पचंकूला क्षेत्र में चौराहो पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगांये गये है । जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस इन सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा भी नजर रखी जा रही है ट्रैफिक के नियमो की पालना ना करने वाले की फोटो कैमरा में आते ही चालान सीधा घर पर पहुँचेगा । जैसे की दो पहिया वाहन हैलमेट का प्रयोग ना करना व चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट का प्रयोग ना करना तथा ड्राईविंग करते वक्त मोबाईल फोन का प्रयोग करना, ट्रीपल राईडिंग व गल्त रास्ते का प्रयोग करना इत्यादि ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!