Saturday, February 1

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:


जिला पूर्ति विभाग के व्हाइटसप ग्रुप में मुख्यमंत्री जी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला डिपो होल्डर हुआ  गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल

सहारनपुर जिला पूर्ति विभाग के व्हाइटसप ग्रुप में माननीय मुख्यमंत्री जी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने वाले एक डिपो होल्डर कमाल खान को कोतवाली प्रभारी ने बेहट बस स्टेण्ड से किया गिरफ्तार,भेजा जेल।

आपको बता दे, कि नखासा बाजार में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाने वाले कमाल खान पुत्र स्व, अब्दुल जब्बार निवासी गली सरबतीया, मौहल्ला हजीरा सराय जिला पूर्ति विभाग के व्हाटसप ग्रुप से जुड़ा था,उसी व्हाइटसप ग्रुप में अभी दो दिन पूर्व कमाल खान द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्य जी के बारे अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानजनक टिप्पणी की थी,जिस टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री योग चुघ ने कमाल खान की गिरफ्तारी को लेकर एक तहरीर नगर कोतवाली पुलिस में देकर कमाल खान की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की थी।इस मामले को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा द्वारा अपने संज्ञान में लेते ही उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के कोतवाली पुलिस को सख्त आदेश दिये। बस फिर क्या था कोतवाली पुलिस ने हरकत में आते ही उक्त अभियुक्त की तलाश में अपनी छापेमारी शुरू कर दी।ओर आज नगर कोतवाल राकेश कुमार सिह द्वारा अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक विपिन त्यागी सहित कॉन्स्टेबल मंजीत, साजिद, राजन के साथ, इस अभद्र टिप्पणी कर्ता डिपो होल्डर कमाल खान को बेहट बस स्टेण्ड से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब कमाल खान शहर छोड़कर भागने की फिराक में था। पुलिस द्वारा कमाल खान के पास से वह सेमसंग मोबाइल भी बरामद कर लिया,जिससे इसने मुख्यमंत्री जी के बारे अभद्र टिप्पणी का प्रयोग किया था। कमाल खान को जेल भेज दिया गया है।