पंचकूला, 21 दिसंबर:
उपायुक्त एवं नवोदय विद्यालय के चेयरमेन मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि नवोदय विद्यालय में छठी व नौंवी कक्षा में प्रवेश एवं चयन परीक्षा के लिये आवेदन आॅन लाईन आवेदन मांगे जा रहे है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 दिसम्बर कर दी गई है। इसलिए जिला के युवाओं के लिए बेहतर शिक्षा के लिए आवेदन करने का यह सुनहरा अवसर है।
उन्होंने बताया कि क्लास छटी में दाखिला लेने के लिए आॅनलाईन आवेदन भरने की तिथि 29 दिसम्बर तथा नवमी कक्षा में प्रवेश लेने के लिये 31.12.20 निर्धारित की गई है। इच्छुक विद्यार्थी विभाग की वेबसाईट navodaya.gov.in vFkoknavodaya.gov.in/nvs/en/admission-jnvst/jnvt-class पर आवेदन कर सकते है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिये स्कूल के दूरभाष नंबर 01734-258450 पर संपर्क किया जा सकता है।
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रंसीपल संजु जोशी ने बताया कि जिला के मौली गांव में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन यह एक स्वायत्त संगठन हैं। इसमंे अब तक जिला के लगभग 3750 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। विद्यालय में अनुभवी व योग्य अध्यापक है। लड़के एवं लड़कियों के लिये अलग अलग छात्रावास की व्यवस्था है। कक्षा दसवीं एवं बाहरवीं का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम आता है। विद्यार्थियों के सर्वांगाीण विकास के लिये खेल कूद, व्यायाम, नेशनल कैडिट काॅट, स्काउट एंड गाईड, योग, जिम एवं सहशैक्षिणक गतिविधियों की सामूहिक व्यवस्था है। नई शिक्षा नीति के तहत त्रिमासीय अध्ययन, इंटनेट एवं बा्रॅडबैंड की सुविधा, विद्यालय पूरी तरह रेजिडेंसियल है। इसमें भारत सरकार द्वारा बच्चों के लिये शिक्षा, सभी विद्यार्थियों के लिये वर्दियां और किताबें, भोजन, आवास निशुल्क दी जाती है। विद्यालय में 75 प्रतिशत सीटें गा्रमीण आंचल के विद्यार्थियों के लिये रिजर्व है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग हेतू भारत सरकार के नियमानुसार 13 स्थान आरक्षित है।