Saturday, February 1

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

इस कडाके की ठण्ड में जहाँ कई सामाजिक संस्थाये सडको पर ठिठुर रहे गरीबों को कम्बल तथा गर्म कपड़े वितरित कर पुण्य का काम करने में लगे है,वही जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा ने भी कल देर रात्रि तक सहारनपुर का भ्रमण कर सडको पर सो रहे गरीब-बेसहाराओ को कम्बल वितरित कर एक सराहनीय योग्य कार्य किया।कम्बल वितरण के दोरान इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अन्य अधिकारी भी मोजूद रहे।आपको बता दे,कि देर रात तक शहर में भ्रमण के दोरान जो सराहनीय कार्य इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है,शायद ही किसी अन्य जनपद में किया जा रहा हो।जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा का कहना है,कि ऐसे वक्त में गरीब-बेसहाराओ की मदद जरूर होनी चाहिये।कल देर रात दोनों वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा फुटपाथ पर सोये गरीब-बेसहाराओ को, जो जाग रहे उन्हें कम्बल वितरित किये ओर जो सो रहे थे,उन्हें अपने हाथों से कम्बल ओढाये।

जिलाधिकारी एवम एस,एस,पी,के इस सराहनीय कार्य की चारों ओर प्रशंसा की जा रही है।हम आपको यह भी बता देते हे,कि ओर जनपदो के मुकाबले सहारनपुर ही शायद ऐसा पहला जनपद होगा जहाँ पर जिलाधिकारी एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आधी रात को सर्दी से ठिठुर रहे गरीब-बेसहाराओ को अपने हाथों से कम्बल ओढाये गये हो।आपको बता दे,कि जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर एवं अन्य जनपदीय अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से जनपद में भ्रमण कर कड़ी सर्दी को दृष्टिगत रखते हुए गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए।इस अच्छे कार्य में इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को अन्य अधीनस्थ का भी पूरा सहयोग रहा।