एसएसपी सहारनपुर अचानक पहुंचे थाना नकुड तथा सरसावाखंगाले अपराध रजिस्टर, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.एस चन्नप्पा के अचानक थाना नकुड मे निरीक्षण के दोरान यहां उपस्थित लगभग सभी थाना स्टाफ अलर्ट हो गया तथा कप्तान साहब को सलामी दी। एसएसपी डा.एस चन्नपा द्वारा सबसे पहले उप-निरीक्षको का अर्दली रूम चेक किया,उसके बाद थाना प्रभारी किरणपाल सिह सहित समस्त उप-निरीक्षको को लम्बित पड़ी समस्त विवेचनाओ के शिघ्र निस्तारण के निर्देश देते हुए वांछित अभियुक्तों की भी अति शिघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिये तथा यह भी कहा,कि विवेचनाओ में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।अपराध रजिस्टर खंगालते हुए कप्तान साहब ने थाना प्रभारी किरण पाल सिह को भी आदेशित करते हुए कहा,कि अपराधियों की गिरफ्तारी में जरा भी लापरवाही ना करे,ओर अपराधियों पर अपना शिकंजा कसे।इसके बाद वे मेस में भी गये,जहाँ की साफ-सफाई को देखते हुए वे थाना परिसर का निरीक्षण करने लगे वहां पर भी उन्हें सफाई व्यवस्था चाक चौबन्द मिली।लगभग दो घण्टे थाना नकुड के निरीक्षण के बाद वे कल देर शाम थाना सरसावा पहुंचे वहां पर भी कप्तान साहब ने अर्दली रूम किया तथा थाना प्रभारी सहित समस्त उप-निरीक्षको को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।उन्होंने लम्बित पड़े मामलों के शीघ्र निस्तारण की बात कही ओर मेस तथा थाना परिसर के निरीक्षण के बाद वे वहां से चले गये।आपको हम यह भी बता दे,कि उन्होंने कोविड-19 का सख्ती से पालन करने की भी बात कही।
आपको बता दे,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा थाना नकुड एवं सरसावा का मासिक निरीक्षण/अर्दली रूम किया गया। इस दौरान वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी, लंबित विवेचनाओं/मालो का निस्तारण करने के निर्देश समस्त उपनिरीक्षको को दिये गये। तथा थाने के अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया गया एवं कोविड-19 हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर बैरक, मेस एवं थाना परिसर की साफ सफाई का जायजा लिया गया तथा संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके पश्चात थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया गया।कल देर शाम कप्तान साहब कस्बा नकुड एवम सरसावा के बाजारों में पेदल मार्च करते रहे तथा बिना मास्क के बेठे दुकानदारों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!