Saturday, February 1

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

ठंड से किसी भी गरीब को जूझना नहीं पड़ेगा और न ही ठंड से किसी गरीब की मौत होने पाएगी, यह बातें एसडीएम सदर अनिल कुमार ने गरीबों को कंबल वितरण के दौरान कही, उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब व्यक्ति को कोई अकारण परेशान नहीं करेगा, गरीबों की सेवा करने में पुण्य की प्राप्ति होती है, समाज के सभी लोगों को चाहिए कि वह गरीबों की सेवा करें, क्षेत्र में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास बिछाने के लिए बिस्तर और ओढ़ने के लिए रजाई नहीं है, ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर कंबल वितरित किया जाएगा, उन्होंने आज ब्लॉक पूवारका पहुचकर गरीबों को कंबल वितरित किया, क्षेत्र के सभी गरीब लोगों को कंबल वितरित किया गया, सरकारी कम्बल पाकर लोग खुश नजर आए.

इस मौके पर मुख्य रुप से महानगर अध्यक्ष भाजपा राकेश जैन, महानगर महामंत्री शीतल विश्वनोई, ठाट सिह मण्डल अध्यक्ष, ग्राम प्रधान पूवारका प्रतिनिधि राजकुमार, नीतिश चौधरी आदि उपस्थित रहे।