शुभेन्दु अधिकारी के जिला पूर्व मेदिनीपुर के हल्दिया की CPM MLA तापसी मण्डल ने CPI-M से नाता तोड़ने की घोषणा की है. वह शनिवार को मेदिनीपुर में केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah की सभा में BJP में शामिल होंगी.
कोलकत्ता / नयी दिल्ली :
पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी के टीएमसी से नाता तोड़ने के बाद टीएमसी में भगदड़ मची हुई है. एमएलए जितेंद्र तिवारी (Jitendra Tiwari), एमएलए शीलभद्र दत्ता (Shilbhadra Dutta)सहित पार्टी के कई नेता टीएमसी से नाता तोड़ चुके हैं. गुरुवार को हेस्टिंग्स स्थित बीजेपी कार्यालय में बड़ी संख्या में अन्य पार्टियों के नेता शामिल हुए. अब बीजेपी ने लेफ्ट में भी घुसपैठ किया है. शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के जिला पूर्व मेदिनीपुर के हल्दिया की सीपीएम एमएलए तापसी मंडल (CPM MLA Tapasi Mondol) ने माकपा (CPI-M) से नाता तोड़ने की घोषणा की है. बता दें कि तापसी मंडल के पति अर्जुन मंडल पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. वह शनिवार को मेदिनीपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा में बीजेपी में शामिल होंगी. बता दें कि पश्चिम बंगाल में भी अगले साल की शुरुआत में ही चुनाव होने हैं. 2016 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी सबसे ज्यादा 211 सीटें जीतने में सफल रही थी. वहीं, कांग्रेस ने 44 और वामपंथी दलों ने 26 सीटें जीती थीं जबकि बीजेपी को महज तीन सीटों पर ही जीत मिल सकी थी. वहीं, अन्य दलों ने दस सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि आरंभ में टीएमसी में बड़ी संख्या में अन्य पार्टियों के नेता शामिल हो रहे थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद स्थिति बदल गई है. अब लोग टीएमसी की जगह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
वामपंथियों ने ममता के बजाय भाजपा को चुना
स्वाधीन रूप से काम नहीं कर पा रही हूंः तापसी
हल्दिया की एमएलए तापसी मंडल ने कहा, “मैं स्वाधीन रूप से आम लोगों का काम नहीं कर पा रही हूं. इस कारण मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है.” उनके पति के बीजेपी में शामिल होने पर तापसी मंडल ने कहा, “मेरा विश्वास है कि एक ही घर में रह कर दो पार्टियों की राजनीति नहीं की जा सकती है. यह सही नहीं है कि मैं और मेरे पति अलग-अलग पार्टी में राजनीति करूं. इससे लोगों का विश्वास समाप्त होता है.”
अमित शाह की जनसभा में शामिल होंगे दर्जनों नेता
बता दें विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी में टूट मची हुई है. राज्य के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी के पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिए जाने के बाद कई विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं. जितेंद्र तिवारी और विधायक शीलभद्र दत्त ने इस्तीफा दे दिया है. छोटे स्तर पर नगर पालिका अध्यक्ष और पार्टी के जिला अध्यक्षों ने पहले से ही इस्तीफे की पेशकश की है. अब माकपा नेता की टूट से यह संख्या और भी बढ़ सकती है. दावा किया जा रहा है कि शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर में अमित शाह (Amit Shah) की जनसभा के दौरान शुभेंदु अधिकारी के साथ दर्जनों नेता शामिल हो सकते हैं.