- पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन
- मेयर प्रत्याशी उपेंद्र आहलूवालिया,विजय बंसल,शशि शर्मा,संजीव भारद्वाज समेत कांग्रेस नेता रहे प्रमुख रूप से मौजूद
पंचकूला:
नगर निगम पंचकूला के चुनावों के लिए वार्ड नं 13 से कांग्रेस प्रत्याशी नवीन बंसल ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।सेक्टर 21 मार्किट में पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन द्वारा बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के साथ मेयर प्रत्याशी उपेंद्र आहलूवालिया,पूर्व चेयरमैन विजय बंसल,शशि शर्मा,संजीव भारद्वाज समेत कांग्रेस नेताओ की मौजूदगी में 14 सूत्रीय वायदों के साथ घोषणा पत्र भी जारी किया है।वार्ड 13 में चुनावी माहौल शुरू होते ही कांग्रेस प्रत्याशी नवीन बंसल ने प्रचार तेज कर दिया है और उनका कहना है कि हर हाल में यह सीट कांग्रेस पार्टी जितने का काम करेगी।चुनावी कार्यालय के शुभारंभ में पूर्व पार्षद शमशेर सिंह,पाला राम पंच,सजन सिंह,कृष्ण मद्रासी कालोनी,अनिल मलिक,सतपाल प्रधान,मनजीत नेगी, अनिल महाजन समेत सेकड़ो की संख्या में स्थानीय वार्ड वासियों की मौजूदगी ने जाहिर कर दिया है कि नवीन एकतरफा जीत हासिल करेंगे वही मेयर प्रत्याशी उपिंदर आहलुवालिया भी इस वार्ड से एकतरफा जीत हासिल करेगी।
चुनावी घोषणा पत्र में नवीन बंसल ने 14 सूत्रीय वायदे किए है जिसमे प्रमुख रूप से वार्डवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जगह जगह सीसीटीवी कैमरे,निर्मित पार्को की प्रॉपर तरीके से साफ सफाई व आधुनिक उपकरणों के साथ बेहतरी, खाली प्लॉटों की साफ सफाई,जरूरतमंद नौजवान व अन्य साथियो को अपने स्तर पर निजी व अन्य सेक्टरों में नौकरी,हर जगह प्रॉपर तरीके से सिक्युरिटी गेट्स मेंटेन कर इलाके में प्रॉपर स्ट्रीट लाइट लगवाना जैसा है। वही,वार्ड की साफ सफाई के लिए हर सप्ताह प्रॉपर तरीके से प्रशासन द्वारा साफ सफाई करवाना,वार्ड की सड़कों का प्रॉपर तरीके से निर्माण करवाना व निर्मित सड़को की देखबाल सुनिश्चित करना है।नवीन बंसल ने कहा कि वार्ड में बच्चो के लिए अलग से मिनी पार्क्स का निर्माण कर चाइल्ड व ओल्ड एज फ्रेंडली बेहतरीन उपकरण लगवाए जाएगे।
इसके साथ ही कम्युनिटी सेंटर्स का रखरखाव कर बेहतरीन व आधुनिक सुविधाए उपलब्ध करवाई जाएगी।ग्रीनरी को प्रोमोट कर इको फ्रेंडली माहौल बनाने के लिए वार्ड में समय समय पर जगह जगह पौधरोपण कार्यक्रमो का आयोजन समेत आवारा पशुओं व स्ट्रे डॉग्स की समस्या से निजात पाने के लिए पुख्ता प्रबंध करवाना भी वार्ड 13 से कांग्रेस प्रत्याशी नवीन बंसल के घोषणा पत्र में शामिल है।प्रमुख रूप से मद्रासी कालोनी के लोगो को आइशियाना मकान दिलवाना भी उनकी प्राथमिकता है।