राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
शासन की मंशा के अनुरूप शहर का सुनियोजित विकास करें: मण्डलायुक्त
सहारनपुर मण्डलायुक्त ए0वी0राजमौलि ने सहारनपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शासन की मंशा के अनुरूप शहर का सुनियोजित विकास किया जाए। उन्होंने कहा कि आवासीय और व्यवसाययिक भवनों के मानचित्र स्वीकृत करने में दिशा निर्देशों का पालन एवं निर्धारित नियमों तथा समय सीमा के भीतर किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अवैध भवनों के ध्वस्तीकरण एवं सील लगाये जाने की कार्रवाही की पत्रवालियों को सुरक्षित रखने के साथ ही कार्रवाही की वीडियों रिकार्डिंग भी की जाए। उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति नियमों से ऊपर नही हो सकता। नियमों की अनदेखी करने वालों को चिन्हित कर दण्ड़ित किया जायेंगा।
मंडलायुक्त ए॰वी॰राजमौलि आज यहां अपने कैम्प कार्यालय में सहारनपुर विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए यह बात कही।उन्होने कहा कि नक्शों को समय सीमा के अन्दर स्वीकृत किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि प्राधिकरण की आय के स्त्रोत बढाए जाने की दिशा में कार्य किये जाए। उन्होंने कहा कि बिना किसी औचित्य के कोई भी पत्रवाली किसी भी पटल पर रोक कर नहीं रखी जाए। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत रूप से निर्मित भवनों को चिन्हित कर कार्रवाही सुनिश्चित की जाए।
मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर मामले लम्बित न रखेें जाए। आईजीआरएस पोर्टल के सभी प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित किया जाए। उन्होने कहा कि प्राधिकरण द्वारा कितनी अवैध कालोनियां धवस्त करायी गयी और कितने अवैध निर्माण सील किये गये इनका भी फोटोग्राफ के साथ रिकार्ड होना चाहिए। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि प्राधिकरण द्वारा निर्मित पार्कों की व्यवस्था से कितने लोग लाभान्वित हो रहे है। इसकी जांच कर सूची भी बनायी जाये। ए0वी0 राजमौलि ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव लाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकाय कार्यों को पूरा किया जाए। उन्होने कहा कि यदि कोई अधिकारी छुट्टी पर जाता है तो वह अपने प्रभारी को जिम्मेदारी सौैंप कर जाये। कार्य किसी भी स्थिति में रूकना नही चाहिए। उन्होने प्राधिकरण की सीमा के विस्तार की भी बात कही।
उन्होने कहा कि यदि कोई मामला शासन स्तर पर लम्बित है तो उसका पुनः अनुस्मारक पत्र उनके स्तर से भिजवा कर समुचित कार्यवाही की जाए।
बैठक में सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन डी0पी0सिंह, अधिशासी अभियन्ता विकास प्राधिकरण अनिल कुमार मिश्रा, सहायक अभियन्ता विकास प्राधिकरण, प्रदीप कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।