Saturday, February 1

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

नगरायुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल द्वारा महानगर मंे गंदगी, पाॅलीथिन व अतिक्रमण के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत दर्जनों दुकानदारों पर भारी जुर्माना किया गया।

नगरायुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल द्वारा बुधवार को बासठ फुटा रोड, चिलकाना रोड, सब्जी मंडी, मंडी समिति में गंदगी फैलाने वाली पांच डेरियों पर पांच हजार रुपये जुर्माना करते हुए उन्हें भविष्य में गंदगी न फैलाने की चेतावनी दी गयी। चिलकाना रोड पर भी तीन दुकानदारों पर तीन हजार रुपये का जुर्माना किया गया। इसके अलावा मंडी समिति में तीन दुकानदारों पर 5300 रुपये का जुर्माना किया गया। इस कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी  कर्नल बी एस नेगी के अलावा नरेश चंद, हेमराज, रणदीप, सिपाही नबाबुद्दीन, लोकेश पंवार, सैनेटरी इंस्पैक्टर मनोज व महेश चंद राणा आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा राघंड़ों की पुलिया से बंजारों की पुलिया तक गंदगी के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत अनेक दुकानदारों पर 5900 का जुर्माना किया गया। दो दुकानदारों को प्रतिबंधित पाॅलीथिन का उपयोग करने पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर, प्रकाश चंद, व सफाई निरीक्षक अनवर शामिल रहे। गोलकोठी के निकट पार्षद मनोज की मौजूदगी में बहुत पुराना व जर्जर हुआ रिक्शा स्टैंड तथा चार दुकानदारों का अतिक्रमण भी हटवाया गया।