पुलिस फाइलें, पंचकुला – 17 दिसंबर

प्रैस नोट 17.12 2020

क्राईम ब्रांच पचंकूला नें  भैंस चोर को गिरफ्तार करके भेजा जेल ।

                             पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला नें भैसं चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मुख्तयार उर्फ कल्लू पुत्र शकूर वासी जिला सहारनपुर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक थाना चण्डीमन्दिर अधिकार क्षेत्र में भैसं चोरी करने बारे वारदात दर्ज की गई थी । जो भैसं चोरी करने वाले आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में अभियोग दर्ज किये गये थे । जिन अभियोग में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाते हुए भैसं चोरी की वारदातो के मामलो में अपराधियो को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त आरोपी ने अभियोग न.315 दिंनाक 10.09.2020 धारा 379,411,120-B भा0द0स0, थाना चण्डीमन्दिर तथा अभियोग न. 308 दिनाक 07.09.2020 धारा 457/380/411 भा0द0स0 थाना चण्डीमन्दिर , वारदातो को अन्जाम दिया है जो उपरोक्त गिरफ्तार किये गये आरोपी को माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

सार्वजनिक स्थान जुआ खेलने वालो चार आरोपियो को किया काबू

                        पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूलाक पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ व सट्टा खेलने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने बारे कडी कार्यावाही की जा रही है जिसके तहत पचंकूला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 16.12.2020 को कार्यवाही करते हुए दिनांक चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान महेश कुमार पुत्र रमेश कुमार वासी इन्दिरा कालौनी पचंकूला , सुनील कुमार पुत्र काकू राम वासी मढावाला पिन्जौर, अमित पुत्र रामफल वासी राजीव कालौनी पचंकूला तथा दीपु पुत्र ईशवर वासी इन्द्रा कालौनी पचंकूला के रुप में हुई ।

                        जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 16.12.2020 को पुलिस थाना सैक्टर 14 पचकूला की टीम गस्त पडताल के दौरान थाना क्षेत्राधिकार में गस्त पडताल के दौरान मौजूद थी जो पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम ने गस्त पडताल करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले चार उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो चारो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में  जुआ अधिनियम की धारा 13ए-3-1967 के तहत अलग अलग अभियोग दर्ज करके कार्यवाही अमल में लाई गई । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो से 10700 रुपये की राशि बरामद की गई ।

क्राईम ब्रांच पचंकूला ने इनोवा कार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए आरोपियो को लिया 10 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर

                    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया की कल दिनांक क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने सैक्टर 25 से इनोवा कार चोरी करने के मामलें  में आरोपीयो को दिनाक 14.12.2020 को गिरफ्तार माननीय पेश अदालत  3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर प्राप्त किया था । जो दौराने पुलिस रिमाण्ड पुछताछ पर आरोपियो ने सैक्टर 21 पचंकूला में भी दिनाक 09.10.2020 को इनोवा कार चोरी की थी । जिस पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग दर्ज है जो अभियोग की सख्या 521 दिनाक 09.1.02020, धारा 379 भा.द.स. दर्ज है जो आरोपियो आज फिर से पुलिस रिमाण्ड खत्म होने पर माननीय पेश अदालत 10 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि गिरफ्तार किये गये आरोपियो से गहनता से पुछताछ की जायेगी ताकि पचंकूला क्षेत्र में  या अन्य चोरी किये गये वाहनो की वारदातों का पता लगाया जा सके ।

(गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान) 1. दीपक खन्ना उर्फ तुसार पुत्र चमन लाल खन्ना वासी उतम नगर नई-दिल्ली 2.  मन्जीत सिह मर्वा उर्फ बाबा पुत्र जोगिन्द्र सिह मरवा वासी नई-दिल्ली हाल महाराष्ट्र के रुप में हुई ।

 (इनोवा कार चोरी की वारदात सैक्टर 21 पचंकूला )  शिकायतकर्ता शेखर वर्मा पुत्र LATE श्री फकीर चन्द वर्मा वासी सैक्टर 21 पचंकूला ने पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला मे दिनाक 09.10.2020 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि 09.10.2020 को शिकायतकर्ता के घर से इनोवा कार को चोरी किया गया है जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग दर्ज किया गया है अभियोग सख्या 521 दिनांक 10.10.2020 धारा 379 IPC थाना सैक्टर 5 पचंकुला

 (इनोवा कार चोरी की वारदात सैक्टर 25 पचंकूला ) शिकायतकर्ता सन्जय छाबरा वासी सैक्टर 25 पचंकूला ने पुलिस थाना चण्डमन्दिर में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 10.10.2020 को उसकी इनोवा कार को नामालूम व्यकित ने चोरी कर ली है जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में अभियोग न0 366 दिनांक 11/10/2020 धारा 379 भा0द0स0 थाना चण्डीमंदिर किया गया है ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply