पुलिस फाइलें, पंचकुला -16 दिसंबर
पंचकुला, 16 दिसंबर :
ताश जुआ खेलने के मामलें में दो आरोपियो को किया काबू ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के अनुसार पचंकूला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर गैम्बलिंग करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने बारे अभियान चलाया हुआ है । जो कल दिनाक 16.12.2020 को पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दिनेश कुमार पुत्र उदयराज वासी नाडा साहिब पचंकूला तथा यामिन पुत्र हस्सु वासी झुग्गी नाडा साहिब पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनाक 15.12.2020 को पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम गस्त पडताल के दौरान T.POINT नाडा साहिब पंचकुला के पास मौजुद थी । जो दौराने गस्त पडलात मुखबर खास ने जानकारी दी की दिनेश कुमार पुत्र श्री उदयराज वासी गाँव उगेंती जिला बदायु हाल जस्सी सर्विश स्टेशन नाडा साहिब पंचकुला तथा यामीन पुत्र हस्सु वासी गाँव पडरिया जिला बदायु सिरसा खुर्द उत्तर प्रदेश हाल झुग्गी नाडा साहिब पंचकुला जो सार्वजनिक स्थान पर नाडा साहिब के पीछे जगह सरेआम पर स्ट्रीट लाईट की रोशनी मे ताश के पत्तो पर दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे हैं । जो पुलिस थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने आगामी कार्यवाही करते हुए मौका पर जाकर रेड करके जुआ खेलने के आरोप में दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से 1000 रुपये बरामद करके आरोपियो के खिलाफ धारा 13-3-67 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया करके कार्यवाही की गई ।
एक्सीडैन्ट करके फरार कार चालक को किया गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी मढावाला की टीम ने एक्सीडैन्ट करने वाले कार चालक को गिरप्तार किया गया है । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पीयुष वासी सुरजपुर पिन्जौर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता वासी नवानगर पिन्जौर नें दिनाक 24.11.2020 को शिकायत दर्ज करवाई कि जो मजदूरी का काम करता है जो दिनाक 23.11.2020 को अपने बेटे के साथ शाम 8.30 पी0एम0 बजे के करीब पैसे निकलवाने के लिये मढावाला गये थे । जो करीब 9 बजे सड़क के किनारे कच्चे रास्ता मे पैदल-2 जा रहे थे तो सामने बद्दी की तरफ से आने वाली एक कार चालक तेज रफतारी से ओवर टेक करते हुये आई जिसने मेरे लड़के को सीधी टक्कर मारी जो टक्कर लगने के बाद कार को उसके चालक ने रोका और नीचे उतरा और थोड़ी देर वहाँ रुकने के बाद अपनी कार को लेकर वहाँ भाग गया । जो इस एक्सीडैण्ट मे शिकायतकर्ता के लड़के को गभींर चोटे आई जिसको लेकर मौका से PCR की सहायता से CHC नानकपुर लेकर गया जहाँ से डा0 साहब ने सरकारी हस्पताल सै06 पचंकुला का रैफर कर दिया जो शिकायतकर्ता के बेटे डा0 साहब ने मृत घोषित कर दिया । जिस प्राप्त शिकायत पर कार चालक के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा धारा 279,337,304 A भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज करके पुलिस चौकी मढावाला की टीम ने आगामी कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 15.12.2020 को कार चालक आरोपी को गिरफ्तार कार्यवाही की गई ।
क्राईम ब्राचं पचंकूला ने हिरोईन की तशकरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 13.12.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने नशे पर रोकथाम लगानें हेतु तथा तशकरो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नशीला पदार्थ हिरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में खिलाफ धारा 21-61-1985 N.D.P.S. ACT के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला ने इस अभियोग में आगामी छानबीन करते सलिप्त आरोपी को नशीला पदार्थ की तशकरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । जो क्राईम ब्राच ने पुछताछ पर बतलाया कि आरोपी सन्दीप कुमार उर्फ अकिंत जिसको दिनाक 13.12.2020 को गिरफ्तार किया गया था तथा आरोपी से 6 gm 30 mg हिरोईन बरामद की गई थी । जो आरोपी से पुछताछ पर बतलाया कि वह आरोपी तमकीन से नशीला पदार्थ हिरोईन खरीदता था । जिसको क्राईम ब्राचं सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने कल दिंनाक 15.12.2020 नशीला पदार्थ की तशकरी करने के मामलें में गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान तमकीन पुत्र शराफत वासी सलेमपुर जिला हरिद्वार उतराखण्ड के रुप में हुई । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी को माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!