भूमाफियाओं व जनसमस्याओं को लेकर तहसील दिवस पहुंची पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर, बोली अपराधी दलाल व प्रशासन मिलकर कर रहे है जनता का शोषण

राहुल भारद्वाज, देवबन्द सहारनपुर:

सपा नेत्री एवं पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर ने कहा कि अपराधी दलाल अवैध धन्धे वाले प्रशाशन से मिलकर चला रहे है गठबंधन और जनता इस गठबंधन से त्रस्त है और मजबूरी में जनता इस शोषण का शिकार हो रही है अवैध धन्धे वालो के हौसले बुलंद है सरकार के प्रतिनिधि अपनी मस्ती में मस्त है।श्रीमती पुण्डीर आज दलबल व सपा कार्यकर्ताओं के साथ तहसील दिवस में पहुंची थी और जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से बात कर बताया कि नगर में कुछ लोग प्रशासन के साथ मिलकर अवैध रूप से जमीन कब्जाकर बेच रहे है और पीड़ितों की कोई सुनवाई नही हो पा रही है वही कुछ लोग बिजली पानी सड़क ना होने के कारण नरकीय जीवन जीवन जीने को मजबूर है वही बिजली विभाग दुवारा भी जनता का जो शोषण किया जा रहा है कोहला बस्ती में नाला खुलवाने खम्भे लगवाने व भूमिया खेड़ा मंदिर की शिफ्टिंग के बारे में भी जिलाधिकारी को अवगत कराया जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर सभी के निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश दिए इस दौरान पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर ने एसडीएम राकेश सिंह से नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी से शिकायत भी की।

इस दौरान सपा के पूर्व जिला महामंत्री सिकन्दर अली, सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एड.रामकिशन सैनी, वीरेंद्र यादव, अनिता पुण्डीर,मंजू सिंह, राहुल मित्तल, कलीम कुरैशी, इस्लाम कुरैशी, बबलू अंसारी, दिलशाद चार्ली, रोहित शर्मा, राजेन्द्र राणा, कादिर खान, हाजी जिंदा हसन, लच्छीराम कश्यप, जय प्रकाश पाल, वसीम अहमद, टोनी गुर्जर, सत्यम जाटव, मुर्शीदा बेगम, नईम गौड़, महताब गौड़, गय्यूर गौड़, तालिब गौड़ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply