पंचकूला 16 दिसंबर:
पंचकूला नगर निगम के आयुक्त आर के सिंह ने समस्त अधिकारियों की अपने कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विशेष तौर पर निर्देश दिए कि वे अपने संबंधित विकास कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें यदि उनकी कोई मांग है या कार्य करने में कोई दिक्कत आ रही है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर संयुक्त आयुक्त को प्रस्तुत करें ,ताकि उनकी मांग को पूरा किया जा सके!
सिंह ने बैठक में स्वच्छ भारत मिशन सर्वेक्षण 2021 के संबंध में विस्तार से महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की! शहर में पेड़ों की कटाई के प्रबंधन, बागवानी वेस्ट प्रबंधन, डंपिंग ग्राउंड, सूखे कूड़े से खाद बनाना व जिले में चल रहे अन्य विकास कार्यों के साथ-साथ अन्य कार्यों में गहन रुचि लेकर समीक्षा की! इसके साथ-साथ उन्होंने उन्होंने शहर के सौंदर्यीकरण, चौराहों व शहर के प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण ,स्ट्रीट लाइट्स के बारे में संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की।
इस मौके पर निगम के ज्वाइंट आयुक्त संयम गर्ग, डिप्टी आयुक्त दीपक सूरा, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, एक्सईएन अंकित लोहान, एक्सीयन संजीव गुप्ता, मुख्य सफाई निरीक्षक साधुराम, एसडीओ राजकुमार, अशोक गुप्ता, हरिंदर सेठी बागवानी एस डी ओ के एस कटारिया, राजवीर दलाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे!