नवोदय विद्यालय में दाखिले की अंतिम तिथि बढाई-उपायुक्त
पंचकूला, 15 दिसंबर:
उपायुक्त एवं नवोदय विद्यालय के चेयरमेन मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि नवोदय विद्यालय में छठी व नौंवी कक्षा में प्रवेश एवं चयन परीक्षा के लिये आवेदन भरें जा रहे है। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिये आवेदन आॅन लाईन ही किये जा सकते है। क्लास छटी में दाखिला लेने के लिए आॅन लाईन आवेदन भरने की तिथि 15 दिसम्बर से बढ़ाकर 29 दिसम्बर कर दी गई है। इसके अलावा नवमी कक्षा में प्रवेश लेने के लिये 31.12.20 तक आवेदन कर सकते है आॅन लाईन आवेदन के लिये आवेदन विभाग की वेबसाईट navodaya.gov.in अथवा navodaya.gov.in/nvs/en/admission-jnvst/jnvt-class पर जाकर भरें जा सकते है। अधिक जानकारी के लिये स्कूल के नंबर 01734-258450 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रवेश संबंधी किसी प्रकार की जानकारी हेतू विभाग की वेबसाईट और जवाहर नवोदय विद्यालय में संपर्क कर सकते है।
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रंसीपल संजु जोशी ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग एवं भारत सरकार ने जवाहर नवोदय विद्यालयों का आरम्भ गांव के बच्चों की शिक्षा में सुधार को लेकर इनकी शुरूआत की। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग एवं भारत सरकार का एक स्वायत्त संगठन हैं।
उन्होंने बताय कि जिला के मौली गांव में मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग एवं भारत सरकार का एक स्वायत्त संगठन हैं। विद्यालय में अनुभवी व योग्य अध्यापक है। लड़के एवं लड़कियों के लिये अलग अलग छात्रावास की व्यवस्था है। कक्षा दसवीं एवं बाहरवीं का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम आता है। विद्यार्थियों के सर्वांगाीण विकास के लिये खेल कूद, व्यायाम, नेशनल कैडिट काॅट, स्काउट एंड गाईड, योग, जिम एवं सहशैक्षिणक गतिविधियों की सामूहिक व्यवस्था है। नई शिक्षा नीति के तहत त्रिमासीय अध्ययन, इंटनेट एवं बा्रॅडबैंड की सुविधा, विद्यालय पूरी तरह रेजिडेंसियल है। इसमें भारत सरकार द्वारा बच्चों के लिये शिक्षा, सभी विद्यार्थियों के लिये वर्दियां और किताबें, भोजन, आवास निशुल्क दी जाती है। विद्यालय में 75 प्रतिशत सीटें गा्रमीण आंचल के विद्यार्थियों के लिये रिजर्व है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग हेतू भारत सरकार के नियमानुसार 13 स्थान आरक्षित है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!