आधी रात को डी॰एम॰ एवम एस॰एस॰पी॰ के दोरे के बाद खनन माफियाओ की आई शामत

आधी रात को डी,एम,एवम एस,एस,पी,के दोरे के बाद खनन माफियाओ की आई शामत, थाना बेहट पुलिस ने पकड़े अवैध खनन से ओवरलोड दो वाहन दो गिरफ्तार,गाड़ी मालिकों पर भी कार्रवाई

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा का आधी रात को सडको पर निकलना,मानो अवैध खनन माफियाओ की सामत सी आ गई हो।जनपद पुलिस अब तक खनन माफियाओ के खिलाफ कई कार्रवाई को अंजाम दे चुकि है तथा अवैध खनन से भरे कई वाहनों को पकड़ भी  चुकि है,ओर तो ओर कई खनन माफियाओ के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी कर चुकि है।बिहारीगढ पुलिस के बाद आज थाना बेहट पुलिस ने भी अवैध खनन से ओवरलोड दो वाहनो को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है।आपको बता दे,कि डी,एम,एवम एस,एस,पी,सहारनपुर के निर्देश पर पुलिस खनन माफियाओ के विरुद्ध दबाकर कार्रवाई करने मे लगी है।थाना बेहट प्रभारी के निर्देशन मे बेहट पुलिस ने आज अवैध खनन से भरे दो वाहनों  जिनका नम्बर यू,पी,-19 टी,3456 तथा यू,पी,15-13 ए,टी,5192 को पकडा।

मोके से दो लोगों शाहरुख पुत्र युनुस निवासी हरिओम नगर थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर एवम सलीम पुत्र कामिल निवासी कस्बा एवम थाना कांधला शामली को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।यही नही जहाँ से ओवरलोड होकर खनन से भरे यह दोनों वाहन चले, उन गाडी मालिको विपिन कुमार पुत्र वीरेन्द्र सिह निवासी सुभाष नगर बडौत तथा विपिन पुत्र महिपाल निवासी भराडी शाहपुर झिंझाना शामली के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।बेहट पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को सीज कर दोनों अभियुक्तों को ढजेल भेज दिया है।

आपको बता दे, कि इससे पहले भी बिहारीगढ पुलिस कई खनन माफियाओ पर अपनी जबरदस्त कार्रवाई कर चुकि है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply