पुलिस फाइलें, पंचकुला – 12 दिसंबर

पंचकुला 12.12.2020 :

महिला की गाडी के साथ एक्सीडैन्ट करके गाडी का रास्ता रोककर बतमीजी (छेडछाड) करने के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार करके भेजा जेल

                               पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 10.12.2020 को पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला की टीम ने महिला के साथ छेडछाड के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो गिरप्तार किये गये आरोपियो की पहचान कुलजीत सिह पुत्र बलवन्त सिह वासी डकौली पजांब तथा मन्जीत सिह पुत्र महावीर सिह वासी जीन्द हरियाणा को रुप में हुई । जो उपरोक्त आरोपियो को विधिनुसार गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।

                          दिनाक 10.12.2020 एक महिला वासी सैक्टर 20 पचंकूला ने शिकायत दी कुछ युवको ने एक महिला की गाडी के साथ एक्सीडैन्ट करके फिर महिला की कार को रोककर महिला के साथ बतमीजी करने के मामलें व गाडी के साथ एक्सीडैन्ट करने के मामलें में प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर 20 पचंकूला मे धारा 279/336/341/354 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके आगामी कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 11.12.2020 को आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया  । जो उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

लाखों रुपये छीननें कें मामलें में क्राईम ब्रांच पचंकूला ने किया आरोपियो को गिरफ्तार ।

                        पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 08.12.2020 को “पुलिस द्वारा धोखे से 55.50000 रूपये छीनने बारे” शिकायत प्राप्त हुई । जिस पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में अभियोग दर्ज करके आगामी तफतीश करते हुए दिनाक 11.12.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान खुशविन्दिर शर्मा पुत्र किशोरी लाल वासी दिल्ली तथा आशिश अन्नत पुत्र सुमन सिहं वासी उतम नगर दिल्ली के रुप में हुई ।  दिनाकं 08.12.2020 को कुनाल चोपडा पुत्र सुरेन्द्र चोपडा वासी नीलोखेडी करनाल ने शिकायत दर्ज करवाई थी । कि कुश्वीनदर शर्मा नामक व्यकित और अन्य 5 नामालूम व्यक्तियो ने पैसो से भरा बैग उठाया और चल दिये औऱ जिस बारे पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में प्राप्त होने पर धारा 384,420,120बी भा0द0स0 के तहत पुलिस थाना सैक्टर 5 पचंकुला में अभियोग रजिस्टर करके आगामी तफतीश करते हुए क्राईम ब्रांच पचंकूला ने आरोपियो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

ट्रक चालक के साथ मारपिटाई करने के मामलें पुलिस ने किया आरोपियों गिरफ्तार

                                पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 09.12.2020 को शिकायतकर्ता ने राजिन्द्र कुमार पुत्र सीता राम वासी गाँव चिलड नालागड हिमाचल प्रदेश ने शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह 09.12.2020 को समय 9 बजे के करीब  महादेव कालौनी सुरजपुर नीयर अमरावती के पास पहुँचा तभी एक मारुती कार ने ट्रक के आगे कार रोककर  कार के अन्दर से तीन व्यकित उतरे व ट्रक की खिडकी खोलकर अन्दर घुस गये व ट्रक चालक पर हथियार के साथ वार किये गये व मारपिटाई करने लगे जो ट्रक चालक  आँख पर वार करने स चोट लगी है जो तभी आरोपियान मौका से फरार हो गये जो वह पर इकटठे हुए लोगो ने घायल ट्रक चालक को अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती करवाया गया जिस बारे पुलिस चौकी अमरावती में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस शिकायत पर आगामी कार्यवाही करते हुए धारा 323,341,427,506,34 IPC का जुर्म पाया जाने पर पुलिस थाना पिन्जौर में अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग में पुलिस चौकी अमरावती की टीम ने गहनता से छानबीन करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया ।

   (गिरफ्तारी)  जो गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान सन्दीप पुत्र महिन्द्र सिह वासी बी.एस.डबल्यू सुरजपुर पिन्जौर तथा रविन्द्र कुमार पुत्र दत्ता राम वासी टँगरा कालका के रुप में हुई । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो को माननीय पेश अदालत कार्यवाही की गई ।.

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply