11 दिसम्बर 2020
आनलाईन कैमरो के द्वारा किये जा रहे है चालान ,क्योकि पचंकूला क्षेत्र में लगे कैमरो की निगरानी में है आप (अपनाये ट्रैफिक नियम)
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा ट्रैफिक के नियमो की पालना ना करने वालो पर रखी जा रही है नजर । पचंकूला क्षेत्र में ट्रैफिक नाके पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा निगरानी करते हुए ट्रैफिक के नियमो की पालना ना करने वालो के खिलाफ चालान करके सीधे घर पर भेजे जा रहे है कृपा आप भी सर्तक रहें । ट्रैफिक पुलिस पचंकूला ने यातायात के नियमो की पालना ना करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस पचंकूला यातायात को सुचारु रुप से चलाते हुए रोड,सडक व सवेदनशील इलाको में ट्रैफिक के नियमो बार साईन बोर्ड लगाकर लोगो को जागरुक किया जा रहा है ताकि पचंकूला में किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो सकें ।
ट्रैफिक के दौरान वाहन चलाते समय अपने जरूरी कागजात साथ रखें तथा दो पहिया वाहन पर हैल्मैट का प्रयोग करे व चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट का प्रयोग करें । तथा इस बढती सर्दी में वाहन चलाते समय कम स्पीड में वाहन चलाये । इस बढती धुन्ध में अपने वाहनों के डिप्पर का प्रयोग करें । इसके तहत सी0सी0टी0वी0 पुलिस की टीम ने आज आनलाईन सी0सी0टी0वी कैमरो के द्वारा Without Seatbelt, without helmet, Wrong side driving वालो के चालान किये जा रहे है । आप अपने वाहन को चलाते समय ट्रैफिक के नियमो की पालना करे । खुद भी बचें व दुसरो का भी बचायें ।
राजीव कालोनी पचंकूला में मर्डर केस में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार । पचंकूला पुलिस
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 10.12.2020 को राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला में लडाई-झगडा मे शामिल मन्नू पुत्र मुलखराज व सागर के साथ अरुण,राहुल,मुन्ना के द्वारा बोतल सिर पर वार करने व चाकू से सागर पर वार किया गया । जिस घटना के दौरान सागर की मौत हो गई । जिस पर पुलिस आरोपियो के खिलाफ धारा 323/302/34 भा.द.स. के तहत अभियोग दर्ज किया गया । अभियोग में आगामी तफतीश करते हुए पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला की टीम ने आज दिनाकं 11.12.2020 को आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राहूल पुत्र शिवनाथ वासी राजीव कालौनी,अरुण पुत्र मीरचन्द वासी सहारनपुर उतर प्रदेश हाल मौली जाँगरा चण्डीगढ तथा मुकेश यादव उर्फ मुन्ना पुत्र रमेश यादव वासी इन्द्रा कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो को कल माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा ।
कोरोना महामारी से बचने के लिए अपनायें कुछ जरुरी सुझाव, मास्क ही अपनी सुरक्षा है अधिक सर्तकता ही बचाव है.
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पचंकूला पुलिस कोरोना महामारी से बचने के लिए आपको समय समय पर जागरुक कर रही है ताकि आप लोग इस महामारी के सक्रमणँ में आने से बचे । पचंकूला पुलिस ने कहा कि मास्क ही अपनी सुरक्षा है और अधिक सर्तकता ही अपना बचाव है । पचंकूला पुलिस आप से अपील कर रही है कि कृपा मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें तथा कुछ जरुरी सुझाव भी आपको इस महामारी के सक्रमण में आने से बचा सकते है क्योकि अभी कोरोना महामारीखतरनाक चरण में है
कोरोना वायरस (COVID19) की रोकथाम के लिए
कोरोना से बचाव के लिए क्या करे
1. बार-बार हाथ धोएं, अपने हाथों को अल्कोहल-आधारित हैंड वाश या साबुन से हाथो को साफ करें या हाथो को सैनेटाईज करें ।
2. घर से बाहर निकलते ही अच्छे तरीके से अपने मास्क का प्रयोग करें ।
4. लक्षणहीन व्यक्ति छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह ढक कर रखें और मास्क लगाएं ।
5. यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें । तथा सामाजिक दुरी बनांये रखें ।
कोरोना से बचाव के लिए क्या ना करे?
1. निकट संपर्क से बचें । समूहों में इकट्ठा न हों ।
2. यदि आप खांसी और बुखार का अनुभव कर रहे हैं तो किसी के संपर्क में न आएं
3. चेहरे को बार-बार छूने से बचें
4. अपनी आँखें, नाक या मुँह न छुएँ। सार्वजनिक स्थानों पर थूकें नहीं ।
5. दूषित वस्तुओं के संपर्क से बचें । भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें ।
6. हाथ न मिलाएं (नमस्ते का उपयोग करें)
पचंकूला पुलिस जागरुक व फ्री मास्क विस्तरित करके कोरोना महामारी से बचने के लिये जागरुकर करने के साथ साथ सरकार के द्वारा दिये नियमो की पालना ना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही अभी जारी है जो पंचकूला पुलिस मास्क पहनने पर 500 रुपये जुर्माना वसूला किया जा रहा है जो पचंकूला पुलिस मास्क ना पहनने वालो पर जुर्माना कर रही है जो पचंकूला पुलिस अब तक 17032 लोगो पर मास्क ना पहनने पर जुर्माना कर चुकी है । जो जुर्माना राशि अब तक 8516000/- रुपये हुई है ।