Saturday, February 1

भाकियू तोमर के महानगर मिडिया प्रभारी सैय्यद ज़ायर हुसैन ने श्याम सिंह राणा को ज़िला अध्यक्ष बनने पर दी  बधाई और कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी सूरत मै बर्दाश्त नहीं होगा आंदोलन भी करना पड़े  करेंगे

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

भारतीय किसान यूनियन तोमर के श्याम सिंह राणा ज़िलाध्यक्ष  बनने पर हार्दिक शुभकामनायें दी, और  ईश्वर से प्राथना की श्याम सिंह राणा  सदैव ऐसे ही कामयाबी हासिल करें और बुलंदियों पर जाये।

भारतीय किसान यूनियन तोमर के महानगर मिडिया प्रभारी सैय्यद ज़ायर हुसैन ने किसानों पर हो रहे ज़ुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए कहा भाजपा सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही हैँ! किसानों के बिजली के बिल से लेकर फ़र्ज़ी मुक़दमे तक भाजपा सरकार हर तरह किसानों का उत्पीड़न कर रही हैँ, काले क़ानून के खिलाफ हरियाणा, पंजाब, दिल्ली तक के किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी हैँ। भारतीय किसान यूनियन तोमर  किसानों के साथ खड़ी हैँ और इसके लिए अगर हमें दिल्ली जाकर आंदोलन करना पड़ा करेंगे जब तक सरकार क़ानून वापस नहीं ले लेती तब तक  करेंगे लेकिन हर क़ीमत पर काले क़ानून को वापिस कराकर ही दम लेंगे।

महानगर अध्यक्ष शाहनवाज़ खान व महानगर उपाध्यक्ष शाहनवाज़ चाँद ने कहा पहली बार किसानों पर इस सरकार मै बहुत ज़ुल्म हो रहा हैँ कभी बिजली के बिल को लेकर कभी बकाया गन्ना भुकतान को लेकर हर तरह किसानों का उत्पीड़न हो रहा हैँ। अब काले क़ानून को लेकर भारत मै जगह किसान प्रदर्शन कर रहे हैँ अपना हक़ व अधिकार के लिए लड़ रहे हैँ और सिर्फ किसानों के लिए ही नहीं पुरे भारत के लिए हैँ और इस देश की जनता के लिए हैँ उनका भी हक़ व अधिकार हैँ जिसके लिए हम किसान आंदोलन कर रहे हैँ।

भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी महानगर अध्यक्ष शाहनवाज़ खान, महानगर उपाध्यक्ष शाहनवाज़ चाँद, आरिफ मलिक ज़िला मिडिया प्रभारी , शाबान मलिक, उस्मान मालिक अनिल राणा की तरफ से हार्दिक शुभकामनायें दी और आशा करते हैँ इसी तरह भारतीय किसान यूनियन को हमेशा ऊँची बुलंदी और मज़बूती देने का कार्य करेंगे।