पुलिस फाइलें, पंचकुला – 07 दिसंबर

पंचकुला, 07 दिसम्बर

घर का ताला तोडकर घर से स्मार्ट मोबाइल चोरी करने के मामलें में आरोपी को किया काबू

               प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कालका पचंकूला की टीम नें मार्च 2019 को भैरो की सैर कालका से घऱ से स्मार्ट फोन चोरी करने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान चिराग कौशल उर्फ चारु पुत्र अजय कौशल वासी आँचल विहार लौहगढ पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई।

                 दिनाक 20.03.2020 को शिकायतकर्ता विशन चन्द शर्मा उर्फ विक्की पुत्र श्री रणजीत सिह शर्मा वासी नजदीक शनि देव कालोनी भैरों की सैर कालका ने शिकायत दर्ज करवाई कि 20.03.2020 को वह अपने परिवार सहित अपने चाचा के पास दिल्ली गया था जो आज दिनांक 23.03.2019 को जब मै अपने परिवार सहित दिल्ली से अपने घर वापिस आया तो मैने देखा की मेरे घर का सामान बिखरा पडा था जब मैने इस बारे अपने किरायदारो से पुछा तो उन्होने बतलाया की कल हम दवाई लेने के लिए PGI चण्डीगढ चले गए थे जब हम शाम को वापिस अपने घर आए तो आकर देखा तो उपर मोन्टी का दरवाजा खुला पडा था जो मैने घर को चैक किया तो घर के बैडरुम का दरवाजे का ताला टुटा पडा था जो मेरे घर पर एक मोबाईल फोन LTV कम्पनी चोरी हुआ है जिस बारे पुलिस थाना कालका में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस पर पुलिस थाना कालका ने 454,380 IPC के तहत अभियोग अकितं करके तफतीश करते हुए पुलिस थाना कालका की टीम नें 06.12.2020 आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत चोरी किये गये सामान की बरामदगी करवाकर न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के मामलें में आरोपी को 4570 रुपये सहित आरोपी को किया काबू ।

                प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच पचंकूला सैक्टर 26 की टीम ने गस्त पडताल के दौरान अवैध सट्टा खाईवाला जुआ खेलने के मामलें में आरोपी को गिरप्तार किया गया जो गिरफ्तार किये गये आरोपी  की पहचान सन्दीप कुमार पुत्र जयपाल वासी नानकपुर खेडा पिन्जौर पंचकूला के रुप में हुई ।

                दिनाक 06.12.2020 क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए पिन्जौर बद्दी रोड मौजूद थी जो मुखबर खास ने सूचना दी कि उपरोक्त आरोपी सदींप कुमार वासी गाँव नानकपुर खेडा गाँव जौलूवाल के सामने लाईट की रोशनी में सट्टा खाईवाली कर रहा है और ऊंची-2 आवाज में कह रहा है कि आओ सट्टा लगाओ सट्टा किस्मत का खेल है जिस पर क्राईम ब्राचं की टीम बोगस ग्राहक तैयार करके मौका पर जाकर रेड की गई । जो मौका पर उपरोक्त आरोपी को सरेआम जुआ खेलने के मामलें में आरोपी संदीप उपरोक्त ने जगह सरेआम पर सट्टा खाईवाली करते हुए गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी से जुआ से 4570 रुपये बरामद किये गये । तथा गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ 13A-3-67 जुआ अधिनियम के अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । पचंकूला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ के खिलाफ कडी सख्ताई की जा रही है जो पचंकूला पुलिस ने कडी सख्ताई करते हुए गस्त पडताल के दौरान अवैधता पाई जाने पर कार्यवाही की जायेगी ।

अवैध नशीला पदार्थ व शराब की तस्करी करने के मामलें में पचंकूला पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार करके लिया रिमाण्ड पर

                प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच पचंकूला सैक्टर 19 पचंकूला की टीम व सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला की टीम ने कल दिनाक 06.12.2020 को अवैध नशीला पदार्थ 56 ग्राम हिरोईन व अवैध शराब 48 देस्सी बोतल सहित आरोपी को तशकरी करने के मामलें में गिरफ्तार किया गया । जो गिरप्तार किये गये आरोपीयों की पहचान दे । आरोपियो की पहचान देवेन्द्र सिह पुत्र राम सिह वासी मानकपुर पिन्जौर तथा गुरजीत सिह पुत्र उदम सिह वासी पिन्जौर के रुप में हुई । जो दिनाकं आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

                  दिनाक 06.12.2020 को क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 पचंकूला की टीम तथा सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला की टीम ने अवैध शराब व नशीला पदार्थ की तस्करी के मामलें में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । कल दिनाक 06.12.2020 को मुखबर खास ने सूचना ए0सी0पी0 पंचकूला को सूचना दी कि कि देवेन्द्र सिंह वासी मानकपुर नानकचंद वा गुरजीत सिंह वासी सुरजपुर जो हुडडा सैक्टर 27/28 पिन्जौर वा गाव मानकपुर नानकचंद के साथ झाडियो मे अवैध शराब बेचने का कारोबार करते है । जो सैक्टर के घरो के साथ लगती झाडियो वा पराली के नीचे शराब छुपाकर रखते है। जो इन दोनो को लोकल पुलिस वा वहीकल की पहचान होने के कारण पकडे नही जाते अगर आप फोरी तौर पर रेड करे तो देवेन्द्र सिंह वा गुरजीत सिंह को अवैध शराब सहित गांव नानकपुर नानकचंद से काबू कर सकते है ए0सी0पी0 पचंकूला नें पुलिस की टीम तैयार करके  मुखबरखास के द्वारा बतलायी गई जगह पर जहा पर तस्करी करते है वहा पर रेड की गई जो देखा कि उपरोक्त आरोपी घर के बाहर खाली जगह मे देवेन्द्र सिंह वा गुरजीत सिंह अवैध तौर से शराब बेच रहे है । जिनको पुलिस की टीम ने साथी मुलाजमान की सहायता से आरोपियो को काबू करके पुछताछ की गई । जिन्होने ने अपना नाम देवेन्द्र सिंह पुत्र राम सिंह वासी गांव मानकपुर नानकचंद थाना पिन्जौर जिला पंचकूला वा दसरे लडके ने अपना नाम गुरजीत सिंह पुत्र उदम सिंह वासी मकान न0 198 नजदीक एच0एम0टी0 पावर हाउस थाना पिन्जौर जिला पंचकूला बतलाया ।  जैसे ही पुलिस की टीम आरोपियो से पुछताछ कर रही थी दौराने पुछताछ आरोपी देवेन्द्र सिंह ने अपनी पहनी पेन्ट की दाहनी जेब से कुछ सामान फैकने की कौशिश की जिसको काबू करके चैक किया एक मोमी पन्नी पारदर्शी जिसके अन्दर हलके भूरे रंग का पदार्थ मिला जो मोमी पन्नी को खोलकर चैक करने पर भूरे रंग का पदार्थ जिसको सूघने वा अनुभव के आधार पर नशीला पदार्थ हेरोईन मालूम हुआ । जिसका इलैक्ट्रानिक कांटा से वजन करने पर कुल वजन 30 ग्राम हुआ वा आरोपी गुरजीत सिंह से बरामदा हैरोईन का मोमी पन्नी सहित इलैक्ट्रानिक कांटा से वजन करने पर कुल वजन 26 ग्राम हुआ वा आरोपी देवेन्द्र सिंह की तलाशी लेने पर पहनी पेन्ट की दाहनी जेब से एक छोटा इलैक्ट्रानिक कांटा वा बाई जेब से राशि 40,100 रू0 भारतीय कंरसी बरामद हुई तथा आरोपी गुरजीत सिंह की तलाशी लेने पर बाई जेब से एक छोटा इलैकट्रानिक कांटा बरामद हुआ वा घर के आंगन मे से चार पेटी देसी शराब मार्का संतरा कुल 48 बोतल बरामद हुई । जिन आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में धारा 21-61-85 NDPS ACT वा 61-04-2020 (Haryana Amendment Act.) का पाया जाने पर अभियोग दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार माननीय पेश अदालत तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि मामलें में अन्य सलिप्त तशकरो बारे पुछताछ की जा सके

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply