Thursday, January 16

चंडीगढ़, 05 दिसंबर

पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित अंकुर स्कूल की एंट्री लेवल   नर्सरी की   ई डब्ल्यू एस की तीस व 90 जनरल सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म 16  दिसम्बर तक सुबह  9.30 से 3.30 तक स्कूल से लिये जा सकते हैं या फिर वेबसाइट से डाऊनलोड किए जा सकते हैं, जानकारी दी प्रिंसिपल परमिंदर दुग्गल ने । दुग्गल ने बताया कि नर्सरी की  कुल 120 सीटों मे से  नियमानुसार 30 ई डब्ल्यू एस , 10 सीट्स अंकुर के स्टाफ,मैनेजमेंट , 48 सीट्स यूनिवर्सिटी एम्प्लाइज व 32 सीट्स ओपन कैटेगरी की है। ड्रा 23 जनवरी को निकाला जाएगा