पंचकुला, 05 दिसम्बर 2020 :
गुमशुदा की तलाश बारे पत्राचार
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि गुमशुदा व्यकित सलीम पुत्र नेकी राम, वासी हनुमान मन्दिर, भादु-कालौनी आदमपुर हिसार, उम्र करीब 33 वर्ष जो कि सरकारी अस्पताल सैक्टर -06 पचंकूला में क्लर्क के पद पर कार्यक्रत था । जिसकी तलाश करने पर नही पाया गया । जो कि दिमागी परेशानी के कारण कही चला गया है जिसको काफी तलाश आस पास या रिशतेदारो में की गई जो अभी तक उस बारे कुछ भी नही पता चला जो अगस्त 2019 से घर से बिना किसी को बतलाये नामपता नामालूम स्थान पर कहीं चली गई है । जो अब तक घर वापिस नही आया । जिसका अब तक कोई सुराग नही पता चला है । जिसका हुलिया इस प्रकार से है ।
हुलिया गुमशुदा व्यक्त :- रंग गौरा, सामान्य शरीर, पैन्ट कमीज पहने हुए है ,पैरो में जुते तथा बाएं कंदे पर तिल का निशान है ,कद 5 फुट 2 इन्च, उम्र करीब 33 साल, जिसने सफेद रंग की सलवार-कमीज, पैरो मे लेडीज चप्पल पहने हुए है । जिस किसी व्यक्ति को भी इस व्यकित के बारे कुछ जानकारी मिले तो कृप्या निम्नलिखित पते व फोन नम्बर पर सूचित करे ।
सिर पर डण्डे वार करने वाले आरोपी को पचंकूला पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 30.11.2020 को पुलिस चौकी बरवाला में डण्डे से वार करने वाले व धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान सतबीर सिह उर्फ गोनी वासी छोटा खेडा चौक बरवाला पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के अनुसार दिनाक 30.11.2020 को नीटू पुत्र सोहन लाल वासी गांव बरवाला नें पुलिस चौकी बरवाला पचंकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह अपने घर के गेट पर खडा था । तभी उसके पडौसी सतबीर उर्फ गोनी पुत्र चन्दन सिह वासी गांव बरवाला ने एक अपने हाथ मे लिया बछडा पकडा हमारे घर के पास छोड दिया मैने उसे सतबीर उर्फ गोनी को मना किया तो उसने अपने हाथ मे लिया डन्डा मेरे सिर पर मारा और वहा फिर चिल्लाते हुय़े । अपने बाडा की तरफ चला गया और कहने लगा जो करना है कर लो मेरे माता पिता से भी बहस करते हुये कहता हुये गया की जो करना है कर लो मारने की धमकी देकर गया मेरे सिर से खून आने के कारण मे PHC बरवाला मे इलाज के लिए गया तो वहा पर डाक्टर साहब ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सरकारी हस्पताल रायपुररानी एम्बुलेस मे भेज दिया । जहा पर डाक्टर साहब ने मेरे प्राथमिक उपचार करने के बाद मेरे को छुट्टी कर दी । जो शिकायतकर्ता ने पुलिस चौकी बरवाला में प्राप्त शिकायत पर अभियोग दर्ज करके कार्यवाही करते धारा 323,506 भा0द0स0 का पाया जाने पर अभियोग अकिंत करके कल दिनाक 04.12.2020 को पुलिस चौकी बरवाला की टीम नें आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।
लडाई-झगडा मारपिटाई करने के आरोप में आरोपी को किया गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 26.11.2020 को बरवाला में लडाई-झगडा करने के आरोप में सलिप्त आरोपी को पचंकूला पुलिस ने आरोपी को गिरप्तार कर लिया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रवीन्द्र उर्फ पन्छी पुत्र मोहन सिह वासी रायपुररानी पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के अनुसार दिनाक 29.11.2020 को शिकायतकर्ता साहिल पुत्र राजेश ने लडाई-झगडा मार पिटाई करने बारे पुलिस चौकी बरवाला में शिकायत दर्ज करवाई थी । जिस शिकायत पर पुलिस चौकी बरवाला ने ततपर्ता से कार्यावाही करते हुए आरोपीयो के खिलाफ अभियोग अकिंत करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।
शिकायत का सार :- शिकायतकर्ता साहिल पुत्र राजेश कुमार बरवाला जो एक बरवाला में दुकान चलाते है दिनाक 26.11.2020 को जब शिकायकर्ता बन्द कर रहा वह अपने दोस्त रमन पुत्र राम कुमार वासी बरवाला दोनो ने शादी में जाने के लिए तैयार हुए थे । जब शिकायतकर्ता का दोस्त रमन अपना कुछ समान लेने के लिए साथ मे ही करियाना की दुकान पर चला गया औऱ तभी 10-15 कदम की दुरी पर बस स्टैण्ड की तरफ सडक पर खडा था तो तभी अमीर खान पुत्र यामीन खान, सोयब उर्फ सोभी वासीयान जलौली वा उसके साथ तीन लडके और थे जो इन सभी के हाथ मे लकडी के बिन्डे थे जो इन्होने एक दम से ललकारा मार कर अपने हाथ मे लिये डण्डो का वार मेरे सिर वा मुंह पर किया जो मैने बचाओ-बचाओ का शोर किया तो तभी मेरा दोस्त रमन मौका पर आ गया जो मै ज्यादा चोट लगने के कारण सडक पर गिर गया था । जो घायल व्यक्ति का इलाज पी.जी,आई चण्डीगढ से चल रहा है जिस प्राप्त शिकायत पर धारा 148,149,323,506 भा0द0स0 का पाया जाने पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमंदिर में अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।
क्राईम ब्रांच पचंकूला ने जुआ खेलने के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 04.12.2020 को गस्त पडताल करते हुए क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 पचंकूला की टीम नें आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान ब्रहम प्रकाश पुत्र कबूल सिह वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए सैक्टर 14 पचंकूला में मौजूद थी जो मुखबर खास ने सूचना दी की उपरोक्त आरोपी सैक्टर 17 पचंकूला में सट्टा खाईवाला का काम करता है जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 की टीम ने प्राप्त सूचना पर मौका पर जाकर रेड की गई जो उपरोक्त आरोपी को सरेआम सट्टा खाई वाला करते हुए आरोपी को गिरप्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी से सट्टा खाई वाला में खेलने में 1950 रुपये सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरप्तार किये गये आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो पचंकूला पुलिस ने सार्वजनकि स्थान पर जुआ खेलना तथा सार्वजनिक स्थान पर शराबी पीने वालो व हगामां करने वालो के खिलाफ शिकंजा कसा हुआ है ताकि आमजन की शान्ति भंग ना हो व इस प्रकार के जुर्म करने वाले आरोपीयो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी ।