आज 5 दिसंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार शनिवार है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना जाता है. इस दिन शनिदेव का खास तरह से पूजा करने पर व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते है. वहीं जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही होती है वह भी खत्म हो जाती है. माना जाता है कि शनिदोष से मुक्ति के लिए मूल नक्षत्रयुक्त शनिवार से आरंभ करके सात शनिवार तक शनिदेव की पूजा करने के साथ साथ व्रत रखना चाहिए.
विक्रमी संवत्ः 2077,
शक संवत्ः 1942,
मासः मार्गशीर्ष,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः पंचमी रात्रि 08.11 तक है
वारः शनिवार,
नक्षत्रः पुष्य दोपहर 04.28 तक है,
योगः ब्रह्म प्रातः 09.33 तक,
करणः कौलव,
सूर्य राशिः वृश्चिक,
चंद्र राशिः कर्क,
राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 07.03,
सूर्यास्तः 05.20 बजे।
नोटः आज दोपहर 02.28 के बाद गण्डमूल विचार होगा।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।