एस.एस.पी.के निर्देशो का कड़ाई से पालन कर रहे है,खलासी लाइन चौकी इंचार्ज अशोक यादव

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर जहाँ एक ओर जनपद पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों का कड़ाई से पालन कर,अपनी डियूटी को बखूबी अंजाम दे रही है,वही थाना सदर बाजार के अन्तर्गत पड़ने वाली खलासी लाइन चौकी इंचार्ज अशोक यादव भी रात-दिन अपने क्षेत्र में गश्त कर तथा वाहनों की चैकिंग कर अपनी डियूटी को ब-खूबी अंजाम देने में लगे है।

हम आपको बता दे, कि कल रात्रि जब हमारी पत्रकारों की एक टीम खलासी लाइन क्षेत्र से गुजर रही थी, हमारी नजर क्षेत्र में अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त कर दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की चैकिग कर रहे खलासी लाइन चौकी इंचार्ज अशोक यादव पर पड़ी तो हमारी गाड़ी का पहिया वही पर रूक गया,तो हम उनसे पुछ बेठे इतनी रात को वाहन चैकिंग अभियान,तो उनका यही कहना था, कि कप्तान साहब के आदेश है।क्षेत्र में कोई अपराधिक घटना घटित ना हो,इसलिए उनके द्वारा कप्तान साहब के आदेशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।

उन्होंने साथ ही यह भी कहा,कि अपने क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिये ही वह वाहनों की चैकिंग के साथ-साथ रात दिन क्षेत्र में गश्त पर ही रहते है।हम आपको यह भी बता देते है,कि सर्दीया शुरू है, आजकल चोरी की घटनाये घटित होने का भी एक बड़ा खतरा बना रहता है, ऐसे में पुलिस ही इन चोरी की घटनाओं को रोकने में जनता की नजरों में कारगर साबित होती है।वैसे तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा के निर्देशों का जनपद के सभी थाना प्रभारियो एवम चौकी इंचार्जो द्वारा कड़ाई से पालन कर बडे-बड़े कुख्यात अपराधियों को जेल का रास्ता दिखाया जा रहा है।यही वजह हे,जो आज की तारिख में जनपद से अपराध लगभग खात्मे की ओर ही है। जबकि उक्त खलासी लाइन चौकी इंचार्ज अशोक यादव भी हमें यही बता रहे थे, कि उनका सर्वप्रथम कर्तव्य क्षेत्र मे संदिग्ध लोगों पर नजर रख अपराधो पर नियंत्रण रखना,तथा कप्तान साहब के आदेशों का कड़ाई से पालन करना है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply