पूलिस फाइलें, पंचकुला – 04 दिसंबर

 04 दिसम्बर 2020

अवैध शराब सहित आरोपीयों को किया गिरफ्तार

                   प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 02.12.2020 को पुलिस थाना पिन्जौर की टीम तथा डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम ने अवैध शराब के मामलें में आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपीयों की पहचान जसबीर सिह पुत्र गुरदेव सिह वासी लोहगढ पिन्जौर तथा उग्रसैन पुत्र ध्रव प्रशाद वासी बिहार हाल रामनगर पिन्जौर के रुप में हुई । जो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में अलग अलग अभियोग दर्ज किये गये ।

                 पिन्जौर पुलिस थाना की टीम ने दिनाक 03.12.2020 को गस्त पड़ताल गांव रामनगर खोली बस अड्डा के पास करते हुए एक आरोपी को सिर पर कट्टा रखे आ रहा था । जिसको पुलिस की टीम नें व्यक्ति को काबू करके पुछताछ की गई जिस आरोपी से कट्टा चैक करने पर कट्टा के अन्दर से 09 बोतल शराब मार्का रसीला माल्टा पाई गयी जिस आरोपी के पास से अवैध देस्सी शराबी सहित आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में अभियोग दर्ज किया जाकर कार्यवाही की गई तथा इसके अलावा पचंकूला पुलिस की डिटैक्टिव स्टाफ पचंकूला की टीम ने गस्त करते हुए आरोपी को अवैध 12 बोतल देसी शराबी सहित गिरप्तार किया गया जो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना पिन्जौर में अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । इस मामलें में आरोपी जसबीर सिह से अवैध 12 बोतल देस्सी शराबा तथा आरोपी इग्रसैन से 9 अवैध देस्सी बोतल सहित गिरप्तार किया गया ।

तीन साल से फरार उदघोषित अपराधी  (PO) को किया गिरफ्तार

                   प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 03.12.2020 को पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला की टीम ने मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए तीन साल से फरार उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार कर किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मुनीश पुत्र सत्या नारायण वासी फेस-2 बलटाना जिला मौहीली के रुप में हुई ।

                   वर्ष 2017 में उपरोक्त आरोपी को श्री आशमिता देशवाल जे.एम.आई.सी. पचंकूला की माननीय अदालत से दोषी उपरोक्त को अदालत की आदेशो की पालना ना करने पर पुलिस थाना सैक्टर 05 पचंकूला में उपरोक्त आरोपी के खिलाफ धारा 174-ए भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज किया गया था । जिस अभियोग में आगामी तफतीश हेतु कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 21 पचंकूला की टीम मेहनत से कार्य करते हुए तीन साल से फरार उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

क्राईंम ब्राचं पचंकूला ने भैसं चोर को लिया पुलिस रिमाण्ड पर

                               प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि आज दिनाक 04.12.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम नें भैसे चोरी होने की वारदातो पर कडी कार्यवाही करते हुए । भैंस चोरी करने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जान मौहम्मद पुत्र रहिस मौहम्मद वासी छोटा लापरा जिला यमुनानगर के रुप में हुई ।

                         माह सितम्बर 2020 में गाँव भानु पचंकूला में भैंसे चोरी हो गई थी जिस पर पचंकूला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करके धारा 379 भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज करके आगामी तफतीश हेतु क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में गहनता से तफतीश करते हुए आरोपी को भैंस चोरी करने के मामलें में गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । ताकि मामलें में अन्य सलिप्त चोरीयो व अन्य आरोपियो का खुलासा हो सके । क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला नें भैसं चोरी करने की वारदातों पर कार्यवाही करते हुए पहले भी आरोपियो को गिरफ्तार कर चुकी है व आरोपियो से चोरी की गई भैसों बरामद करके मालिको को बरांमद की चुकी है ।

गन प्वांइट पर फॉर्च्यूनर कार लूटने वालें आरोपियो को भेजा जेल

                               प्राप्त जानकारी के पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनाक 11.09.2020 को  समय 3.30 पी.एम रैली मार्किट के बाहर सडक के पास गन प्वांइट पर अज्ञात व्यक्तियों नें ड्राईवर की कनपटी पर माऊसर लगाकर ड्राईवर को बाहर धकेल कर कार फॉर्च्यूनर छीनकर लेकर भाग गये थे जिस पर पुलिस नें अज्ञात आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर 14 पचंकूला में धारा 392 भा0द0स0 एवं 25-54-59 आर्मस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया था । जो आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचंकूला के द्वारा अमल में लाई गई थी । जिस अभियोग में क्राईम बांच सैक्टर 26 पचंकूला की टीम ने मुस्तैदी से कार्यवाही करते हुए दिनाक 03.12.2020 आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था । जो बाद प्राप्त रिमाण्ड माननीय पेश अदालत आज दिनाक 04.12.2020 को आरोपियो को माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

 गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान :- 1.अजय कुमार उर्फ मत्रीं पुत्र मनजीत पाल उर्फ नत्थू राम वासी गाँव पटवारियो वाला मौहल्ला जिला फरीदकोट  2. अमृतपाल सिह पुत्र जगजीत सिहँ वासी गाँव पिन्डर कला जिला मोगा पन्जाब 3. हरमनजीत सिह उर्फ हरमन उर्फ भाऊ पुत्र जसंवत सिहँ वासी गाँव चीमा कलां जिला तरणतारण पंजाब के रुप में हुई ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply