राहुल भारद्वाज सहारनपुर:
पाॅलीथिन के लिए निगम का 40 दुकानों पर छापा, अतिक्रमण व पाॅलीथिन के खिलाफ ब्रहस्पतिवार को भी चला अभियान।
सहारनपुर नगर निगम के प्रवर्तन दल ने ब्रहस्पतिवार को शहर में अतिक्रमण व पाॅलीथिन के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया। प्रतिबंधित पाॅलीथिन के लिए महानगर की करीब 40 दुकानों पर छापे मारी की गयी। अनेक दुकानों से पाॅलीथिन जब्त करते हुए 30 हजार का जुर्माना लगाया गया। कई दुकानदारों पर अतिक्रमण करने के आरोप में कार्रवाई करते हुए करीब पांच हजार का जुर्माना वसूला गया।
नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के निर्देश पर प्रवर्तन दल ने कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में ब्रहस्पतिवार को दयाल काॅलोनी, रेलवे काॅलोनी व नवीन नगर में करीब दो दर्जन दुकानों पर पाॅलीथिन की जांच की। नवीननगर में दो प्रोविजन स्टोर पर पाॅलीथिन का उपयोग पाया गया। दोनों पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया और पाॅलीथिन जब्त की गयी। इसके अलावा जामा मस्जिद के पास सब्जी मंडी व कक्कड़ गंज में भी करीब बीस दुकानों पर पाॅलीथिन की जांच की गयी। तीन दुकानों पर पाॅलीथिन का उपयोग पाया गया। तीनों से पाॅलीथिन जब्त कर 8 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।प्रवर्तन दल ने अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत सड़क दूधली देहरादून रोड़ पर अतिक्रमण करने वाले एक ढ़ाबा स्वामी पर पांच हजार का जुर्माना लगाया गया। कोर्ट रोड पर कचहरी पुल के निकट फास्ट फूड की तीन दुकानों ने भी सड़क पर सामान फैला कर अतिक्रमण कर रखा था। इन तीनों दुकानों पर भी 1700 रुपये जुर्माना लगाया गया।
कार्रवाई के दौरान कर्नल नेगी के अतिरिक्त नरेश चंद, विक्रम, नवाबुद्दीन, सैनेटरी इंस्पैक्टर चंद्रपाल, प्रकाश, आशीष, राजबीर व शिवकुमार आदि मौजूद रहे।