सहारनपुर मे अपराध की रोकथाम हेतु एक बार फिर कप्तान साहब शहर की सडको पर

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

रात्रि सडको पर पेदल मार्च के दोरान एस,एस,पी,सहारनपुर की देखरेख मे की गई शराब की दुकानों चैकिंग

सहारनपुर मे अपराधो की रोकथाम हेतु तथा कोविड-19 के चलते एक बार फिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस दल-बल के साथ शहर की सडको पर पेदल मार्च किया गया।इतना ही नही कप्तान साहब की देखरेख मे शहर के अधिकांश इंग्लिश वाइन शाँप तथा देशी शराब के ठेको की दबाकर चैकिंग की गई।यही नही बिना मास्क के सडको पर घूम रहे लोगों तथा दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।आपको बता दे,कि इससे पहले भी अनेको बार कप्तान साहब शहर की सडको पर पेदल मार्च कर चुके हे,तथा कोविड-19 कै चलते बिना मास्क पहने सडको पर अपने वाहन दोडा रहे कई वाहन चालकों के पुलिस बल द्वारा चालान भी काटे,तो कई को चेतावनी देकर छोड़ा भी गया।यही नही एस,एस,पी,डा,एस,चन्नप्पा के साथ पेदल मार्च करने वाले पुलिस बल ने संदिग्धो पर भी अपनी पेनी नजर रखी।कल शाम से ही एस,एस,पी,महोदय पेदल मार्च के लिए शहर की सडको पर निकल पडे।पेदल मार्च के दोरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने बिना मास्क पहने सडको पर घूम रहे लोगों को कोविड-19 का हवाला देते हुए चेतावनी देकर छोडा।इतना ही नही कप्तान साहब के साथ पुलिस टीम ने बिना मास्क के बेठे कई दुकानदारों को मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने की बात कही।इसके बाद एस,एस,पी,डा,एस,चन्नप्पा की देखरेख में पुलिस दल द्वारा शहर की इंग्लिश वाइन शाँप तथा देशी शराब के ठेको को भी चेक किया गया।

हम आपको यह भी बता दे,कि सहारनपुर मे कोरोना को मात देने मे सबसे बड़ा हाथ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय का ही है,क्योंकि जिस वक्त कोरोना महामारी अपने चरम पर थी,तभी से ही कप्तान साहब ने सहारनपुर वासियो पर जबरदस्त सख्ताई बरतते हुए इस महामारी से लोगों को निजात दिलाई,ओर आज यह उन्हीं की सख्ताई की देन है,जो सहारनपुर मे कोरोना मरीजों की  संख्या केवल नाम माञ को ही है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर डा,एस,चन्नप्पा द्वारा अपराध की रोकथाम व कानून सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त की गई तथा शराब की दुकानों की चैकिंग कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।हम आपको पहले भी अपनी लेखनी के माध्यम से अवगत करा चुके है,कि सहारनपुर की बागडोर सम्भालते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा की पहली प्राथमिकता यही थी,कि सहारनपुर से अपराधों का खात्मा हो,ओर वह अपनी उस प्राथमिकता पर आज सहारनपुर वासियो के लिये खरे भी उतरे है।सहारनपुर आज की तारिख में लगभग अपराध मुक्त श्रेणी आता है।उनकी सख्ताई से आज बडे-बड़े अपराधी जेल की सलाखो के पीछे है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply