महबूबा के बिगड़े बोल अब उन्होने मुस्लिम गुज्जरों की जताई चिंता

महबूबा मुफ़्ती के बोल लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। उनके बिगड़े बोलों में उनकी ज़िद भरी हताशा नज़र आ रही है। अलगाव वाद की मुखर आवाज़ हैं महबूबा। पहले उनके झंडे को कांधा नहीं मिलेगा वाला ब्यान आया फिर वह काश्मीरी युवकों को भारत सरकार के खिलाफ हथियार उठाए हुए देखना चाहतीं हैं। अब उन्होने मुस्लिम कार्ड खेला है।

  • जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
  • केंद्र पर जम्मू कश्मीर में बंटवारे की सियासत करने का आरोप लगाया
  • जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करेंगी महबूबा

कश्मीर: 

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर भड़काऊ बयान दिया है. महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि कश्मीरियों को उनकी जगहों से निकाला जा रहा है और बाहर के लोगों को यहां बसाया जा रहा है. महबूूबा मुफ्ती ने इसका अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है.

‘खतरनाक अंजाम भुगतने पड़ सकते हैं’

महबूबा मुफ्ती ने कहा है, सरकार गुज्जर बकरवाल समुदाय को खदेड़ रही है और भारत के अन्य लोगों को यहां बसाना चाहती है. महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि सरकार यहां के लोगों को भागना चाहती है. विवादित बयान देते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा है, ‘इन अमन पसंद लोगों को जबरदस्ती धकेला जा रहा है. इनके साथ छेड़छाड़ मत कीजिये, इसके बहुत खतरनाक अंजाम भुगतने पड़ सकते हैं.

‘मुसलमानों को बनाया जा रहा निशाना’

महबूबा मुफ्ती ने कहा है, ‘जम्मू कश्मीर में एक नाजायज करवाई शुरू की गई है. इसी कार्रवाई के तहत गुज्जर बकरवाल को खदेड़ा जा रहा है. उन्होंने सरकार के नए लैंड बिल पर सवाल उठाए हैं. सरकार पर मुसलमानों को जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप लगाया है.

‘उद्योगपतियों को जमीन देना चाहती है सरकार’

मुफ्ती ने कहा है, सरकार जम्मू कश्मीर की जमीन की बिक्री करना चाहती है. पहले ही सरकार 24 हजार कनाल जमीन इंडस्ट्री को दे चुकी है. अब सरकार जंगलों से यहां के स्थानीय लोगों को खदेड़ कर और जमीन बड़े उद्योगपतियों को देना चाहती है, जिनसे इन्हें फंड्स मिलते हैं. मुफ्ती ने दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम इलाके में गुज्जर समुदाय से मुलाकात भी की.

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 16 नवंबर

पंचकूला 16  नवम्बर :

पुलिस कमिश्नरेट पचंकूला

पुलिस कर्मचारियो के कोरोना टैस्ट करवाये गये  ।

                           प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार जिला पचंकूला में निरिक्षक इन्चार्ज पुलिस कल्याण शाखा श्रीमति नेहा चौहान ने निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए । आज दिनाक 16 नवम्बर 2020 को  पुलिस कार्यालय उपायुक्त पचंकूला में पी.सी.आर व कार्यालय पुलिस कर्मयारियो का कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में डाक्टरो की टीम को बुलाकर कोरोना के टैस्ट करवाये गये ताकि पुलिस कर्मचारियो भी इस महामारी के चपेट से बच सकें । जो आज कार्यालय पुलिस उपायुक्त पचंकूला में 81 पुलिस कर्मचारियो के टैस्ट करवाये गयें ।

यातायात पचंकूला पुलिस ने ट्रैफिक  के नियमो की उल्लघना करने वालो के खिलाफ हुई सख्त ।

                           प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त पचंकूला के निर्देशानुसार जिला पचंकूला यातायात पुलिस पचंकूला ने कार्यवाही करते हुए भी अपनी डयूटी को ईमानदारी व सहयोगिता के साथ अपने कर्तव्य पर तैनात है । यातायात पुलिस पचंकूला अपने अधिकार क्षेत्र मे होने वाली किसी भा गतिविधि पर काबू पाने के लिए हर पल तैनात है । जैसे होने वाली किसी दुर्घटनाओ पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए । तथा यातायात पुलिस पचंकुला ने यातायात के नियमो बारे साईन बोर्ड लगवाकर व पुलिस नाको पर पुलिस के साथ मार्शलो के यातायात में होने वाली परेशानियो को दुर करके पचंकूला क्षेत्र में ट्रैफिक को सुचारु रुप से चलाया जा रहा है । पचंकूला पुलिस हर पल आमजन की सेवा के लिए तैनात है कभी अभियान के तहत कभी हर लक्ष्मी अभियान के तहत कभी नाईट डोमिनेशन के वक्त पंचकूला पुलिस आमजन की सुरक्षा बखूबी से कर रही है । पचंकूला पुलिस ट्रैफिक ने नियमो की उल्लघना करने वालो पर कडी कार्यवाही कर रही है इसके अलावा सी0सी0टी0वी0 कैमरो के द्वारा भी निगरानी करके यातायात के नियमों की उल्लघना करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है परन्तु पचंकूला पुलिस गल्त रास्ते पर चलने वाले व गल्त रास्तो का प्रयोग करने वाले के साथ कडी सख्ताई से बर्त रही है ।  

  लापरवाही से ट्रक चलाकर मोबाईल की दुकान में ट्रक मारने वाले ड्राईवर को किया गिरफ्तार ।

                           प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त पचंकूला के द्वारा अपराधो पर रोकथाम व अपरराधियों पर नकल कस्ते हुए कल दिनाकं 15 नवम्बर 2020 को शिकायतकर्ता अमृत पाल शर्मा पुत्र श्री बेनी प्रशाद शर्मा वासी मढावाला पिन्जौर ने शिकायत दर्ज करवाई कि शिकायतकर्ता की जय महालक्ष्मी कम्यूनिकेशन के नाम से बस स्टैण्ड पर दुकान है जो आज सुबह शिकायतकर्ता के पडौसी ने फोन करके बतलाया कि उसकी दुकान में किसी नें गाडी को तेज रफ्तार व लापरवाही तरीके से चलाकर  गाडी को दुकान मे दुकान का शटर तोड कर घुस गई है जब वह मौका पर पहुंचा तो पाया कि ड्राईवर ने बहुत ड्रिन्क कर रखी थी ( शराब पी हुई थी) जब ड्राईवर से उसका नाम पता पुछा उसने अपना नाम रितेश बतलाया जो कि अपनी कार को लापरवाही से चला कर जो नुकसान किया वो इस तरह है दुकान का शटर एल्मुनियम दरवाजा व मोबाइल का काँच का काउन्टर तथा लैपटाप व फ्रिज तथा फोटोस्टेट की मशीन तथा नई इलक्ट्रोनिक्स आईटम जिन सब को मुल्य करीब 1.70 लाख रुपये से 2.00 लाख रुपये के बीच होगा ।  जिस बारे पुलिस चौकी मढावाल मे सूचना प्राप्त होने पर  पुलिस चौकी मढावाला की टीम ने मौका पर पहुँचा तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त ट्रक ड्राईवर के खिलाफ धारा 279 व 427 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस अभियोग में आगामी कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 15.11.2020 को उपरोक्त आरोपी रितेश कुमार सिह पुत्र अन्नत लाल सिह वासी शेरपुर रामनाथ जिला मुजफ्फरनगर बिहार को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई।

Police Files, Chandigarh – 16 October

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH16.11.2020

Action against gambling

Chandigarh Police arrested Kanta Parshad Gupta R/o # 1021, Gas Colony, Village-Daria, Chandigarh, Vinod Chaudhary R/o # 203, Poultry Farm, Dariya, Chandigarh, Mohit Kumar R/o # 1064, Village-Dariya, Chandigarh, Niranjan @ Chitranjan Kumar R/o # 208, Village-Daria, Chandigarh, while playing gambling near Gorakh Nath Mandir near Raja Ka Bagh, Dariya, Chandigarh on 15.11.2020 and recovered cash Rs. 5800/- from their possession. A case FIR No. 209, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Three arrested for bursting fire crackers

A case FIR No. 354, U/S 188 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a lady R/o # 3097, Sector-38/D, Chandigarh against Rakesh Mehta, Arun Mehta & other R/o # 3096, Sector-38/D, Chandigarh who burst fire crackers near their residence on 15.11.2020. All arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested for theft

Vishal Bhushan R/o # 4124, Sector-56, Chandigarh alleged that Ravi Kumar @ Cheepu R/o # 3698, Sector-56, Chandigarh (age 25 years) was caught red while stealing LPG gas cylinder from 2nd floor of complainant’s residence on 15.11.2020. A case FIR No. 355, U/S 380, 411 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Amit Shah directs slew of measures for controlling Covid 19

  • RT-PCR testing capacity in Delhi to be doubled
  • House-to-house survey in the entire Delhi by AIIMS
  • More ICU beds to be added
  • Dedicated multi-departmental teams to visit all the private hospitals

Union Home Minister Amit Shah directs slew of measures for controlling the spread of Covid-19 in Delhi at a review meeting




In view of the shortage of medical staff in Delhi, it was decided to provide additional doctors and paramedical staff from the CAPFs and they would soon be airlifted to Delhi

Shri Amit Shah directs Ministry of Health & Family Welfare to make arrangements for requisite numbers of BIPAP machines and high flow nasal canulas to the Delhi Government within the next 48 hours

House-to-house survey in the entire Delhi to be conducted by the teams of AIMS, Government of NCT of Delhi andM MCDs

MOHF&W to issue a standard protocol for plasma therapy and plasma administration for treatment of COVID-19 patients immediately

Mobile testing labs to be deployed by the Ministry of Health & Family Welfare and ICMR in areas where poor and vulnerable sections of the society reside

250-300 beds with ICUs to be added to the existing medical facility of DRDO at Dhaula Kuan

The 10,000 bed Covid Care Centre established at Chattarpur will also be strengthened with a view to enhance availability of beds with oxygen capacity

Dedicated multi-departmental teams to visit all the private hospitals in Delhi to physically check the availability of Covid-19 medical infrastructure vis-a-vis the admission status

Union Home Minister specifically emphasized the need to keep track of Covid-19 patients who are in home isolation and ensure that they are shifted to regular hospitals as soon as urgent medical attention is deemed necessary

Authorities of Delhi Government and Commissioner of Police, Delhi, to strictly enforce the necessary measures, especially wearing of face masks, so that there is no laxity in observance of Covid-19 appropriate behaviorPosted Date:- Nov 15, 2020

Union Home Minister Shri Amit Shah today reviewed the Covid-19 situation in Delhi, in the backdrop of rising number of cases and the increasing strain on the capacity of medical infrastructure in the hospitals of the Capital. The meeting was attended by Union Health Minister, Lt. Governor, Delhi; Chief Minister, Delhi; Health Minister, Delhi; Home Secretary; Secretary, Ministry of Health & Family Welfare (MoHFW); Dr. V.K Paul; Director, AIIMS; Director General, ICMR; Secretary, DRDO; Director General, Armed Forces Medical Services (DGAFMS) and other senior officials.

            At the outset, Dr VK Paul made a presentation, which highlighted the deteriorating situation of Covid-19 in Delhi. It was pointed out that the number of active cases per day has increased substantially. While the Case Fatality Rate (CFR) continues to remain in control, the health and medical infrastructure, such as dedicated Covid-19 beds, beds with ventilators, and ICUs, is already showing signs of strain. Accordingly, it is essential to enhance surveillance, strictly enforce containment measures, increase testing, and rapidly build up the requisite medical infrastructure.

            The Union Home Minister issued a number of directions in the meeting. First, it was directed that the testing capacity for RT-PCR tests would be doubled in Delhi, by optimally utilizing the lab capacity within Delhi itself; through mobile testing labs, to be deployed by the Ministry of Health & Family Welfare (MoH&FW) and ICMR, in areas where poor and vulnerable sections of the society reside; by temporarily shifting some testing labs from other parts of the country, where they are unutilized, to Delhi; and, by utilizing spare capacity in neighboring regions of Delhi. This was considered essential in order to bring down the positivity rate in Delhi, which has gone up substantially in recent weeks.

            Shri Amit Shah also directed that the hospital capacity and availability of other medical infrastructure should be ramped up considerably. It was decided that 250-300 additional beds with ICUs would be added to the existing medical facility of DRDO at Dhaula Kuan, where, presently, around 250 beds have been provided with ICUs, out of the total available 1000 Covid-19 beds. The 10,000 bed Covid Care Centre established at Chattarpur would also be strengthened, with a view to enhance availability of beds with oxygen capacity. Home Minister directed MOHF&W to make arrangements for requisite numbers of BIPAP machines and high flow nasal canulas to the Delhi Government within the next 48 hours.

            In view of the shortage of medical staff in Delhi, the Modi Government has decided to provide additional doctors and paramedical staff from the CAPFs and they would soon be airlifted to Delhi. It was also decided that dedicated multi-departmental teams would visit all the private hospitals in Delhi, to physically check the availability of Covid-19 medical infrastructure vis-a-vis the admission status, and to ensure that the correct position of availability was displayed prominently, as had been decided earlier. A few identified hospitals of the Municipal Corporations of Delhi (MCD) would also be converted as dedicated hospitals for Covid-19 treatment, especially for accommodating patients with milder symptoms. The strengthening of medical infrastructure should ensure that sufficient number of beds/ventilators/ICUs are available to take care of the rising number of cases in Delhi. It was also decided that MOHF&W will issue a standard protocol for plasma therapy and plasma administration for treatment of COVID-19 patients immediately.

            The Home Minister also emphasized that the entire set of containment measures instituted earlier, such as establishment of containment zones, contact tracing and quarantining, and screening, particularly of vulnerable sections of society, should be reviewed continuously, so that there are no gaps in implementing these measures. There should be no letup in strictly enforcing these containment strategies. The concerned officers, particularly those at District levels, would be personally responsible for ensuring compliance in this regard, and any deviation observed in this regard would be viewed seriously.  Home Minister, specifically emphasized the need to keep track of Covid-19 patients, who are in home isolation, and to ensure that they are shifted to regular hospitals, as soon as urgent medical attention is deemed necessary. It was also decided that house-to-house survey in the entire Delhi will be conducted by the teams of AIIMS, Government of NCT of Delhi and Municipal Corporations (MCDs) of Delhi; thereafter, all the symptomatic persons found in the survey would be tested and provided the necessary treatment.

 Home Minister directed that there should be a strong communication strategy to educate people on Covid-19 appropriate behavior, and inform them about the negative impact of the disease on long term medical and health parameters. He also directed the authorities of Delhi Government and Commissioner of police (CP), Delhi, to strictly enforce the necessary measures, especially wearing of face masks, so that there is no laxity in observance of Covid-19 appropriate behavior.

In the end, Home Minister reiterated the urgent need to bring down the incidence of Covid-19 in Delhi, and also ensure that there were no gaps in providing timely requisite medical treatment to the affected persons, particularly those who are poor and vulnerable. He informed that the situation of Covid-19 in Delhi, as also in the neighboring areas of the National Capital Region (NCR), would be reviewed on a continuous basis over the coming weeks.

Amit Shah directs slew of measures for controlling Covid 19

  • RT-PCR testing capacity in Delhi to be doubled
  • House-to-house survey in the entire Delhi by AIIMS
  • More ICU beds to be added
  • Dedicated multi-departmental teams to visit all the private hospitals

Union Home Minister Amit Shah directs slew of measures for controlling the spread of Covid-19 in Delhi at a review meeting




In view of the shortage of medical staff in Delhi, it was decided to provide additional doctors and paramedical staff from the CAPFs and they would soon be airlifted to Delhi

Shri Amit Shah directs Ministry of Health & Family Welfare to make arrangements for requisite numbers of BIPAP machines and high flow nasal canulas to the Delhi Government within the next 48 hours

House-to-house survey in the entire Delhi to be conducted by the teams of AIIMS, Government of NCT of Delhi and MCDs

MOHF&W to issue a standard protocol for plasma therapy and plasma administration for treatment of COVID-19 patients immediately

Mobile testing labs to be deployed by the Ministry of Health & Family Welfare and ICMR in areas where poor and vulnerable sections of the society reside

250-300 beds with ICUs to be added to the existing medical facility of DRDO at Dhaula Kuan

The 10,000 bed Covid Care Centre established at Chattarpur will also be strengthened with a view to enhance availability of beds with oxygen capacity

Dedicated multi-departmental teams to visit all the private hospitals in Delhi to physically check the availability of Covid-19 medical infrastructure vis-a-vis the admission status

Union Home Minister specifically emphasized the need to keep track of Covid-19 patients who are in home isolation and ensure that they are shifted to regular hospitals as soon as urgent medical attention is deemed necessary

Authorities of Delhi Government and Commissioner of Police, Delhi, to strictly enforce the necessary measures, especially wearing of face masks, so that there is no laxity in observance of Covid-19 appropriate behaviorPosted Date:- Nov 15, 2020

Union Home Minister Shri Amit Shah today reviewed the Covid-19 situation in Delhi, in the backdrop of rising number of cases and the increasing strain on the capacity of medical infrastructure in the hospitals of the Capital. The meeting was attended by Union Health Minister, Lt. Governor, Delhi; Chief Minister, Delhi; Health Minister, Delhi; Home Secretary; Secretary, Ministry of Health & Family Welfare (MoHFW); Dr. V.K Paul; Director, AIIMS; Director General, ICMR; Secretary, DRDO; Director General, Armed Forces Medical Services (DGAFMS) and other senior officials.

            At the outset, Dr VK Paul made a presentation, which highlighted the deteriorating situation of Covid-19 in Delhi. It was pointed out that the number of active cases per day has increased substantially. While the Case Fatality Rate (CFR) continues to remain in control, the health and medical infrastructure, such as dedicated Covid-19 beds, beds with ventilators, and ICUs, is already showing signs of strain. Accordingly, it is essential to enhance surveillance, strictly enforce containment measures, increase testing, and rapidly build up the requisite medical infrastructure.

            The Union Home Minister issued a number of directions in the meeting. First, it was directed that the testing capacity for RT-PCR tests would be doubled in Delhi, by optimally utilizing the lab capacity within Delhi itself; through mobile testing labs, to be deployed by the Ministry of Health & Family Welfare (MoH&FW) and ICMR, in areas where poor and vulnerable sections of the society reside; by temporarily shifting some testing labs from other parts of the country, where they are unutilized, to Delhi; and, by utilizing spare capacity in neighboring regions of Delhi. This was considered essential in order to bring down the positivity rate in Delhi, which has gone up substantially in recent weeks.

            Shri Amit Shah also directed that the hospital capacity and availability of other medical infrastructure should be ramped up considerably. It was decided that 250-300 additional beds with ICUs would be added to the existing medical facility of DRDO at Dhaula Kuan, where, presently, around 250 beds have been provided with ICUs, out of the total available 1000 Covid-19 beds. The 10,000 bed Covid Care Centre established at Chattarpur would also be strengthened, with a view to enhance availability of beds with oxygen capacity. Home Minister directed MOHF&W to make arrangements for requisite numbers of BIPAP machines and high flow nasal canulas to the Delhi Government within the next 48 hours.

            In view of the shortage of medical staff in Delhi, the Modi Government has decided to provide additional doctors and paramedical staff from the CAPFs and they would soon be airlifted to Delhi. It was also decided that dedicated multi-departmental teams would visit all the private hospitals in Delhi, to physically check the availability of Covid-19 medical infrastructure vis-a-vis the admission status, and to ensure that the correct position of availability was displayed prominently, as had been decided earlier. A few identified hospitals of the Municipal Corporations of Delhi (MCD) would also be converted as dedicated hospitals for Covid-19 treatment, especially for accommodating patients with milder symptoms. The strengthening of medical infrastructure should ensure that sufficient number of beds/ventilators/ICUs are available to take care of the rising number of cases in Delhi. It was also decided that MOHF&W will issue a standard protocol for plasma therapy and plasma administration for treatment of COVID-19 patients immediately.

            The Home Minister also emphasized that the entire set of containment measures instituted earlier, such as establishment of containment zones, contact tracing and quarantining, and screening, particularly of vulnerable sections of society, should be reviewed continuously, so that there are no gaps in implementing these measures. There should be no letup in strictly enforcing these containment strategies. The concerned officers, particularly those at District levels, would be personally responsible for ensuring compliance in this regard, and any deviation observed in this regard would be viewed seriously.  Home Minister, specifically emphasized the need to keep track of Covid-19 patients, who are in home isolation, and to ensure that they are shifted to regular hospitals, as soon as urgent medical attention is deemed necessary. It was also decided that house-to-house survey in the entire Delhi will be conducted by the teams of AIIMS, Government of NCT of Delhi and Municipal Corporations (MCDs) of Delhi; thereafter, all the symptomatic persons found in the survey would be tested and provided the necessary treatment.

 Home Minister directed that there should be a strong communication strategy to educate people on Covid-19 appropriate behavior, and inform them about the negative impact of the disease on long term medical and health parameters. He also directed the authorities of Delhi Government and Commissioner of police (CP), Delhi, to strictly enforce the necessary measures, especially wearing of face masks, so that there is no laxity in observance of Covid-19 appropriate behavior.

In the end, Home Minister reiterated the urgent need to bring down the incidence of Covid-19 in Delhi, and also ensure that there were no gaps in providing timely requisite medical treatment to the affected persons, particularly those who are poor and vulnerable. He informed that the situation of Covid-19 in Delhi, as also in the neighboring areas of the National Capital Region (NCR), would be reviewed on a continuous basis over the coming weeks.

“मेवात विकास प्राधिकरण क्या मुस्लिम विकास प्राधिकरण है : विनोद बंसल

  • मेवात में अल्पसंख्यकों के साथ नया भेदभाव
  • मेवात में अल्पसंख्यक हिन्दू आबादी के साथ खट्टर सरकार का भेदभाव

सारिका तिवारी, चंडीगढ़:

हरियाणा के मेवात में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार सिर्फ़ वहाँ की बहुसंख्यक आबादी का नहीं है बल्कि प्रशासन भी उन्हें उनका हक देने में और उनके साथ सौतेला व्यवहार कर उन्हें पीछे ढकेले जा रहा है। ऐसे ही एक ताजा मामला एक विज्ञापन से उजागर हुआ है। ये विज्ञापन D.ed यानी ‘डिप्लोपा इन एजुकेशन’ कोर्स में एडमिशन हेतु मेवात विकास अभिकरण द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी की ओर से निकाला गया है।

यह भी पढ़ें: मेवात में किसी खास ढ़ोल नगाड़े के बाद ही जागेगी खट्टर सरकार

यह विज्ञापन विवादस्पद इस कारण है कि इसमें 50 सीटों के लिए आवेदन माँगे गए हैं। इनमें 25, यानी कुल सीटों का 50% प्रतिशत मेव मुस्लिम महिलाओं/लड़कियों के लिए आरक्षित है। बाकी बची 25 सीटों को लेकर निर्देश दिए गए हैं कि उन पर आरक्षण हिदायतानुसार होगा और अभ्यर्थी का चयन का आधार मेरिट होगा।

क्या यह विज्ञापन असंवैधानिक, अनैतिक और हिंदू विरोधी नहीं- VHP

इस विज्ञापन को विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने इस विज्ञापन पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा, “मेवात में D.Ed प्रवेश में 50% सीटें ‘मुस्लिम अल्पसंख्यक’ के लिए आरक्षित? माननीय मनोहर लाल खट्टर जी, हद हो गई! बहुसंख्यक भी अल्पसंख्यक होते हैं? हिन्दू उत्पीड़कों को धर्माधारित आरक्षण और वह भी भाजपा के शासन काल में।”

यह भी पढ़ें : मेवात से हिंदुओं का पलायन, गहरी नींद में खट्टर

वह नूँह के डिप्टी कमीशनर से पूछते हैं, “मेवात विकास प्राधिकरण क्या मुस्लिम विकास प्राधिकरण है @Districtnuh जी। सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों का विकास? क्या यह विज्ञापन असंवैधानिक, अनैतिक और हिंदूद्रोही नहीं लगता आपको? जिले में पहले से ही पीड़ित हिंदू समाज पर क्या यह एक सरकारी हमला नहीं?

विनोद बंसल ने खट्टर को भेजा नोटिस

यह भी पढ़ें : निकिता के परिजनो को मिले एक करोड का मुआवजा -विहिप

हरियाणा का मेवात एक मिनी पाकिस्तान के रूप में उभर रहा है। मुसलमानों क दबंगई के चलते वहाँ के 105 गांवों से हिन्दू समुदाय पलायन कर चुका है। मेवात की यह स्थिति कोई एक दो साल में नहीं हुई इस के लिए हरियाणा की पूर्ववर्ती कॉंग्रेस सरकार की मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति बहुत हद तक जिम्मेदार है। अब भाजपा की खट्टर सरकार भी मुस्लिम तुष्टीकरण के मार्ग पर दौड़ती नज़र आ रही है। अभी हाल ही में वहाँ कॉंग्रेस के पूर्व विधायक के परिवार के लड़के ने एक राजपूत लड़की की दिन दिहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी,घटना की वीडियो एक सीसीटीवी केमरा में कैद हो गयी, जिसमें उस लड़की को क़तल होते साफ देखा जा सकता है। खट्टर सरकार ने एक एसआईटी बना जांच शुरू कर दी और सूत्रों की मानें तो गुपचुप चार्जशीट दाखिल भी कर दी है।

यह भी पढ़ें : मेवात में सरेआम लड़की के हत्या के आरोपी तौफीक ने पहले भी किया था इसी लड़की का अपहरण

Police Files, Chandigarh

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 12.11.2020

Burglary

          A lady resident of Sector 21/D, Chandigarh reported that unknown person committed theft at her house and stole away gold chain, ear ring, silver utensils, watches, 25/30 pairs of shoes, imported cosmetic items, perfume, kit clothes, 2 TV, some sari and suit and cash Rs. 40/50 thousand from her house after breaking the lock of house between 31-10-2020 to 11-11-2020. A case FIR No. 84, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे के अन्वय नायक की पत्नी के साथ थे व्यापारिक संबंध : किरीट सोमैया

रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल, महाराष्ट्र भाजपा के तेज-तर्रार नेता किरीट सोमैया ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के परिवार का स्वर्गीय अन्वय नाइक के परिवार के साथ जमीन की लेनदेन का मामला था। भाजपा नेता सोमैया ने कहा कि उनके पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं, जो ठाकरे और नाइक परिवार के बीच हुए जमीन के सौदे को साबित करते हैं। उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने मनीषा रविंद्र वायकर के साथ मिलकर दिवंगत अन्वय नाइक और अक्षिता नाइक से 2.20 करोड़ रुपए की जमीन खरीदी। क्या यह अर्णब गोस्वामी को फँसाने की वजह हो सकती है?”

मुंबई/ नयी दिल्ली:

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र सरकार और रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी के विवाद के बीच एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल भाजपा नेता ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के परिवार का स्वर्गीय अन्वय नाइक के परिवार के साथ भूमि के लेनदेन का मामला था। सोमैया ने कहा कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं, जो ठाकरे और नाइक परिवार के बीच हुए जमीन के सौदे को साबित करते हैं।

सोमैया ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की वेबसाइट में मौजूद मुरुद रायगढ़ के भूमि रिकॉर्ड के अनुसार उद्धव ठाकरे की पत्नी का स्वर्गीय अन्वय नाइक के परिवार के साथ भूमि का लेनदेन हुआ था। इस मामले में उन्होंने संबंधित दस्तावेज एसपी और कलेक्टर को भेज दिए हैं।

भाजपा नेता व सांसद किरीट सोमैया ने यह सारी जानकारी ट्विटर के माध्यम से साझा की है। उन्होंने लिखा कि उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने मनीषा रविंद्र वायकर के साथ मिलकर दिवंगत अन्वय नाइक और अक्षिता नाइक से मार्च 2014 में 2.20 करोड़ रुपए की जमीन खरीदी थीं। बता दें कि अक्षिता नाइक स्वर्गीय अन्वय नाइक की पत्नी हैं।

यही नहीं, किरीट सोमैया ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाते हुए यह भी पूछा कि क्या यह रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी को फँसाने की वजह भी हो सकती है? साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कुछ दस्तावेज शेयर करते हुए उन्हें जमीन सौदे से संबंधित बताया।

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा, “मैंने इन सभी दस्तावेजों की जाँच पड़ताल कर इसे कलेक्टर और एसपी को भेज दिया है।” उन्होंने बताया कि यह जानकारी उन्हें महाराष्ट्र सरकार की भूमि रिकॉर्ड के जरिए मिली है।

बहरहाल, बीजेपी नेता द्वारा किए गए इस खुलासे को उस संदर्भ को फिर से देखना अनिवार्य है, जिसके आधार पर रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया था।

अर्णब की गिरफ्तारी

गौरतलब है कि रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी को चार नवंबर की सुबह उनके घर से पुलिस ने बिना किसी सूचना के गिरफ्तार कर लिया था। अर्णब को दो साल पुराने केस में गिरफ्तार किया गया, जो पहले ही बंद हो गया था। गिरफ्तारी के दौरान मुंबई पुलिस ने अर्णब के अलावा उसके परिजनों से भी बद्तमीजी की थी।

गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने अर्णब गोस्वामी को अलीबाग कोर्ट में पेश किया गया था, जहाँ पर पुलिस कस्टडी की माँग की गई थी, हालाँकि कोर्ट ने पुलिस कस्टडी देने से इनकार कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि यह मामला एक इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक की मृत्यु से संबंधित है, जिन्होंने मई 2018 में आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया था। जिसमें आरोप लगाया गया कि अर्णब गोस्वामी ने उनको 83 लाख का बकाया राशि नहीं दिया था।

अन्वय नाइक और उनकी माँ कुमुद अपने अलीबाग फार्महाउस में मृत पाए गए। सुसाइड नोट में दो अन्य लोगों के नाम भी थे, जिनका नाम फ़िरोज़ शेख और नितेश सारदा था। इन पर भी 4 करोड़ और 55 लाख नहीं देने का आरोप था। वहीं अप्रैल 2019 में मामला बंद कर दिया गया था लेकिन राज्य सरकार के कथित प्रतिशोध की भावना के चलते इसे दोबारा से खोला गया है।

एक दैनिक समाचार पत्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, उस समय अन्वय नाइक आत्महत्या मामले की जाँच कर रहे अधिकारियों को रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी, नितेश सारदा और फ़िरोज़ शेख के बीच कोई संबंध नहीं मिला था। हत्या के लिए उकसाने वाला मामले में पर्याप्त सबूत नहीं होने की वजह से पुलिस ने इसे खारिज कर दिया था। साथ ही मामले की जाँच कर रही रायगढ़ पुलिस ने अप्रैल 2019 में मजिस्ट्रेट के सामने अपनी क्लोजर रिपोर्ट भी दायर की थी।

10वीं और 12वीं परीक्षा की 2021 की देट शीट दिसंबर 2020 में

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा 2021 (सिद्धांत) के लिए दिसंबर, 2020 के महीने में तारीख पत्र जारी कर सकता है। लेकिन प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए, समय सारणी नवंबर, 2020 में जारी की जाएगी। कक्षा 10 वीं के लिए तारीख शीट सीबीएसई बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट – www.cbse.nic.in पर पीडीएफ प्रारूप में जारी की जाएगी। CBSE 10 वीं की परीक्षा फरवरी या मार्च 2021 के महीने में आयोजित की जाएगी।

नयी दिल्ली/ चंडीगढ़:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाल ही में मार्किंग स्कीम के साथ लेटेस्ट सैंपल पेपर (Latest sample papers) जारी किए हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड समय पर परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहा है. बोर्ड ने ये पेपर्स सीबीएसई के सिलेबस के अनुसार तैयार किए हैं.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कुछ दिनों में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2021 जारी कर सकता है. बोर्ड तीनों स्ट्रीम- साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के लिए 12वीं डेटशीट 2021 जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं के लिए पहले प्रैक्टिकल परीक्षाओं का कार्यक्रम (टाइम टेबल) जारी करेगा और इसके बाद 12वीं कक्षा डेटशीट 2021 की घोषणा की जाएगी.

लगभग 12 लाख छात्रों को शैक्षणिक सत्र (Academic session) 2020-21 के लिए कक्षा 12 की डेटशीट का इंतजार है. ये स्टूडेंट्स CBSE बोर्ड डेटशीट 2021 के जरिए अलग-अलग विषयों के अनुसार, परीक्षा की तारीख और समय की जानकारी लेने के साथ अलग-अलग विषयों की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए जरूरी निर्देश भी देख पाएंगे.

CBSE ने किए सैंपल पेपर जारी

सीबीएसई ने हाल ही में मार्किंग स्कीम के साथ लेटेस्ट सैंपल पेपर जारी किए हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड समय पर परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहा है. बोर्ड ने ये पेपर्स सीबीएसई के सिलेबस के अनुसार तैयार किए हैं. ये सैंपल पेपर्स बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को प्रश्नों को समझने में उनकी काफी मदद कर सकते हैं.

CBSE हर साल मार्च के महीने में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं और जनवरी या फरवरी में प्रैक्टिकल एग्जाम्स आयोजित करता है. लेकिन इस साल कोरोनावायरस महामारी (Corona Pandemic) के चलते इन कार्यक्रमों में देरी हुई है.

CBSE कक्षा 12 डेटशीट 2021 को डाउनलोड करने के लिए क्या करें-

इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट- cbse.nic.in पर जाकर होम पेज पर 12वीं क्लास 2021 की डेट शीट के लिंक पर क्लिक करें. आपकी स्क्रीन पर सीबीएसई 12वीं क्लास की डेट शीट 2021 की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. आप डेटशीट की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

उल्फा (आई) के शीर्ष कमांडर दृष्टि राजखोवा ने भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया

12 नवंबर:

भारतीय सेना की खुफिया एजेंसियों द्वारा मेघालय-असम-बांग्लादेश सीमा पर चलाए जा रहे तीव्र और सुनियोजित एक ऑपरेशन के दौरान ख़तरनाक कट्टर उल्फा (आई) कमांडर एस एस कर्नल दृष्टि राजखोवा ने अपने चार साथियों के साथ सेना के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। उसके चारों साथी एस एस कॉर्पोरल वेदांता, यासीन असोम, रूपज्योति असोम और मिथुन असोम हैं। इन सभी के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।

यह ऑपरेशन एजेंसियों को प्राप्त पुष्ट जानकारियों पर आधारित था, जो पिछले नौ महीनों की अथक खोज और प्रयासों का परिणाम है।

दृष्टि राजखोवा लंबे समय तक उल्फा विद्रोहियों की वांछित सूची में रहा है और वह असम के निचले हिस्सों में उल्फा गतिविधियों में संलिप्त था। उसका आत्मसमर्पण करना अब इस भूमिगत संगठन के लिए एक बड़ा झटका है और इससे क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में एक नई शुरुआत हुई है। इस सफल ऑपरेशन के द्वारा भारतीय सेना ने फिर से पुष्टि की है कि, वह हर समय इन इलाकों में शांति और सामान्य स्थिति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।